जान हथेली में रखकर आवागमन करने को मजबूर हैं स्कूली बच्चे
मुनस्यारी के दूरस्थ समकोट में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जहां गांव में स्कूल वाले रास्ते पर बनी पुलिया आपदा के भेट चढ़ गई। जिसके चलते स्कूली छात्रों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सभी बड़े-छोटे बच्चे जान हथेली में रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। साथ ही विद्यालय के अध्यापक भी बच्चों को सुरक्षित नाला पार कराने में जुटे रहते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|