
गंगोलीहाट में स्थित पाताल भुवनेश्वर में सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर हुई बैठक
गंगोलीहाट स्थित पाताल भुवनेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मुख्य पुजारी नीलम सिंह भंडारी से सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, विद्युत, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, और ऑक्सीजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह को एसडीआरएफ, मंदिर समिति और गाइड्स के साथ मिलकर सुरक्षात्मक गतिविधियाँ करने और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
नेपाली युवक ने स्टेट बैंक मुवानी से चुराए थे 22 लाख रुपए
धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर SSB द्वारा नेपाली युवक से पकड़े गए 22 लाख रुपयों के मामले का खुलासा हो गया। प्रेस की माने तो नेपाली युवक SBI की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में थे। बता दें कि मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जब धारचूला में पूछताछ की गई तो युवक ने 22 लाख की धनराशि मुवानी स्थित SBI से चोरी कर लाने की बात कही। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने पीछे की खिड़की तोड़कर पैसे चुराए थे लेकिन SSB की सक्रियता के कारण पकड़े गए।
पिथौरागढ़ में लगातार बारिश से ऐतिहासिक शिव मंदिर और आसपास के परिवारों को खतरा
पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में लगातार बारिश के कारण ऐतिहासिक शिव मंदिर में आपदा आ गई है। राम गंगा नदी मंदिर की ओर कटान कर रही है जिससे मंदिर से लगे करीब 10 परिवारों को भी खतरा हो गया है। कल रात की भारी बारिश के कारण मंदिर की चहारदीवारी का एक हिस्सा नदी में समा गया। प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे रात भर जागे रहे क्योंकि नदी कभी भी और कटान कर सकती है। इस आपदा ने यह संकेत दिया है कि प्राकृतिक आपदाएं इंसान और भगवान को भी नहीं छोड़तीं।
एसएसबी का चेकिंग अभियान, नेपाली युवक के पास मिले लाखों रुपये
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय पुल पर चेकिंग के दौरान SSB द्वारा एक नेपाली नागरिक से 22,45,000 लाख नगदी मिले हैं। पुल से नेपाल जाने के प्रयास कर रहे युवक के पास पैसे भरा बक्सा था। बीती सुबह 11वीं वाहिनी SSB डीडीहाट जवानों ने भारत-नेपाल की ओर आवागमन कर रहे लोगों के सामानों की चेकिंग की। इसी दौरान नेपाल जा रहे युवक के बक्से से 22,45,000 लाख नगदी जब्त हुए। जब SSB ने पूछताछ की तो बार-बार नाम व पता अलग बताने के चलते वह पकड़ा गया। जिसकी सूचना SSB ने कस्टम, पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को भी दी।
जान हथेली में रखकर आवागमन करने को मजबूर हैं स्कूली बच्चे
मुनस्यारी के दूरस्थ समकोट में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जहां गांव में स्कूल वाले रास्ते पर बनी पुलिया आपदा के भेट चढ़ गई। जिसके चलते स्कूली छात्रों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सभी बड़े-छोटे बच्चे जान हथेली में रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। साथ ही विद्यालय के अध्यापक भी बच्चों को सुरक्षित नाला पार कराने में जुटे रहते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।