गंगोलीहाट स्थित पाताल भुवनेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मुख्य पुजारी नीलम सिंह भंडारी से सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, विद्युत, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, और ऑक्सीजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह को एसडीआरएफ, मंदिर समिति और गाइड्स के साथ मिलकर सुरक्षात्मक गतिविधियाँ करने और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।