Back
Govind
Pithoragarh10100

गंगोलीहाट में स्थित पाताल भुवनेश्वर में सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर हुई बैठक

GGovindAug 11, 2024 18:16:22
Dharchula, Uttarakhand:

गंगोलीहाट स्थित पाताल भुवनेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मुख्य पुजारी नीलम सिंह भंडारी से सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, विद्युत, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, और ऑक्सीजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह को एसडीआरएफ, मंदिर समिति और गाइड्स के साथ मिलकर सुरक्षात्मक गतिविधियाँ करने और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

1
Report
Pithoragarh262545

नेपाली युवक ने स्टेट बैंक मुवानी से चुराए थे 22 लाख रुपए

GGovindJul 27, 2024 12:39:42
Dharchula, Uttarakhand:

धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर SSB द्वारा नेपाली युवक से पकड़े गए 22 लाख रुपयों के मामले का खुलासा हो गया। प्रेस की माने तो नेपाली युवक SBI की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में थे। बता दें कि मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जब धारचूला में पूछताछ की गई तो युवक ने 22 लाख की धनराशि मुवानी स्थित SBI से चोरी कर लाने की बात कही। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने पीछे की खिड़की तोड़कर पैसे चुराए थे लेकिन SSB की सक्रियता के कारण पकड़े गए।

1
Report
Pithoragarh262501

पिथौरागढ़ में लगातार बारिश से ऐतिहासिक शिव मंदिर और आसपास के परिवारों को खतरा

GGovindJul 26, 2024 07:34:08
Pithoragarh, Uttarakhand:

पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में लगातार बारिश के कारण ऐतिहासिक शिव मंदिर में आपदा आ गई है। राम गंगा नदी मंदिर की ओर कटान कर रही है जिससे मंदिर से लगे करीब 10 परिवारों को भी खतरा हो गया है। कल रात की भारी बारिश के कारण मंदिर की चहारदीवारी का एक हिस्सा नदी में समा गया। प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे रात भर जागे रहे क्योंकि नदी कभी भी और कटान कर सकती है। इस आपदा ने यह संकेत दिया है कि प्राकृतिक आपदाएं इंसान और भगवान को भी नहीं छोड़तीं।

0
Report
Pithoragarh10100

एसएसबी का चेकिंग अभियान, नेपाली युवक के पास मिले लाखों रुपये

GGovindJul 26, 2024 04:08:25
Dharchula, Uttarakhand:

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय पुल पर चेकिंग के दौरान SSB द्वारा एक नेपाली नागरिक से 22,45,000 लाख नगदी मिले हैं। पुल से नेपाल जाने के प्रयास कर रहे युवक के पास पैसे भरा बक्सा था। बीती सुबह 11वीं वाहिनी SSB डीडीहाट जवानों ने भारत-नेपाल की ओर आवागमन कर रहे लोगों के सामानों की चेकिंग की। इसी दौरान नेपाल जा रहे युवक के बक्से से 22,45,000 लाख नगदी जब्त हुए। जब SSB ने पूछताछ की तो बार-बार नाम व पता अलग बताने के चलते वह पकड़ा गया। जिसकी सूचना SSB ने कस्टम, पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को भी दी।

0
Report
Advertisement
Pithoragarh10100

जान हथेली में रखकर आवागमन करने को मजबूर हैं स्कूली बच्चे

GGovindJul 25, 2024 10:11:10
Dharchula, Uttarakhand:

मुनस्यारी के दूरस्थ समकोट में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जहां गांव में स्कूल वाले रास्ते पर बनी पुलिया आपदा के भेट चढ़ गई। जिसके चलते स्कूली छात्रों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सभी बड़े-छोटे बच्चे जान हथेली में रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। साथ ही विद्यालय के अध्यापक भी बच्चों को सुरक्षित नाला पार कराने में जुटे रहते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

0
Report
Pithoragarh10100

बंद सड़क ने बढ़ाई महिला मरीज की पीड़ा

GGovindJul 25, 2024 09:44:24
Dharchula, Uttarakhand:

बंगापानी से जारा जिबली को जाने वाली सड़क रोज रात में बंद हो रही है। सड़क बंद होने से रात में बीमार महिला को अस्पताल ले जा रही जीप रास्ते में फंस गई। ग्रामीणों ने रात में ही मलबा साफ कर बीमार महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। लगातार बारिश होने से देवीधार, खडगाड़, हरमटियाधार और हुमकट्टया में रोज सड़क बंद हो रही है। PMGSY की ओर से दिन में सड़क को खोल दिया जाता है लेकिन रात में भारी बारिश से सड़क पर मलबा आ जाता है। इसके चलते आपात स्थिति में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report
Pithoragarh10100

काली नदी में एक युवक हुआ लापता, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान

GGovindJul 25, 2024 09:35:13
Dharchula, Uttarakhand:
धारचूला के कालिका घोच्यां में काली नदी में नहाते समय बहा युवक धारचूला कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि सूचना के अनुसार तीन युवक कालिका घोच्या बैंड के पास काली नदी में नहा रहे थे। अचानक तीनों युवा बहने लगे सूचना पर पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को सकुशल बचा लिया। जबकि तीसरा 24 वर्षीय देवेश लापता चल रहा है। उन्होंने बताया कि कल भी सर्च रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा।
0
Report
Pithoragarh262545

डीएम ने आपदा प्रभावितों की सुनीं समस्याएं

GGovindJul 24, 2024 10:12:15
Dharchula, Uttarakhand:

DM रीना जोशी ने विगत दिनों तहसील धारचूला बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भैरव बगड़ में मंदाकिनी नदी के चलते सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त एवं प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन कार्यो के संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की समस्या सुनी व अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए हर संभव तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम को स्थानीय लोगों से भी सुझाव मिले कि तात्कालिक समस्या के समाधान हेतु हर समय मौके पर JCB मशीन तैनात रहे।

0
Report
Pithoragarh262545

मुनस्यारी के हररिया में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग किया गया बाधित

GGovindJul 24, 2024 09:44:24
Dharchula, Uttarakhand:

मुनस्यारी के थल-मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हररिया में लगातार भूस्खलन हो रहा है। जहां एक युवक ने घटनास्थल से लाइव वीडियो बनाया, जिसमें पहाड़ दरकते हुए नजर आ रहा है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही थप्प पड़ी है। विभाग द्वारा समय-समय पर मलवा हटाया जा रहा है लेकिन बार-बार भूस्खलन होने से सड़क अवरुद्ध हो जाती है। हाल यह है कि हररिया में मलवा आने और सड़क बंद होने से कई वाहनों की लंबी कतार लग गई है, जिसके कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है और यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report