रामनगर-हलद्वानी रोड पर बस और कार में टक्कर, कई घायल
रामनगर-हल्द्वानी रोड पर धमोला क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। एक बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और कार की तेज रफ्तार और सीमित विजिबिलिटी हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। लोगों से रोड पर सावधानी बरतने की अपील की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|