Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भारतीय सेना ने गेजurr घाटी में युवाओं के साथ संवाद पंचायत बैठक आयोजित की
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 29, 2025 06:47:32
An Indian Army youth panchayat meeting was held today at the Youth Centre in Bagtore, near the Line of Control in the Gurez valley of Bandipora district, under the initiative of the Indian Army’s Rana Battalion. The programme aimed to engage local youth, encourage constructive dialogue, and strengthen cooperation between the community and the armed forces. A large number of young people from nearby areas participated in the meeting. During the interaction, officers of the Rana Battalion highlighted the importance of education, skill development, and the active role of youth in nation building. The participants were encouraged to openly share their concerns, aspirations, and suggestions related to development, employment opportunities, and public welfare in the region. The Army officials assured the youth of continued support for initiatives related to sports, education, and vocational training, with special focus on remote border areas like Gurez. They emphasized that such engagements help build trust, improve mutual understanding, and address local issues through positive and inclusive approaches. He said such programmes provide a rare and valuable platform for young people from border areas to voice their problems and interact with officials in a healthy and open environment. He further added that the youth of Gurez are eager to contribute positively to society but often lack adequate facilities and exposure. He said the assurance given by the Army regarding sports activities, educational support, and skill-based training has boosted the morale of the youth and strengthened their confidence about a better future in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Dec 29, 2025 08:20:35
Kawardha, Chhattisgarh:नए साल के पहले दिन भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. 01 जनवरी 2026 को भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. यह परियोजना छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और पर्यटन स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय तक विस्तारित होगी. परियोजना की कुल लागत 146 करोड़ रुपये है, और इसे पूरी तरह से भव्य रूप में विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर परिसर और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का समग्र विकास किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन और स्थानीय समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा तैयारी का जायजा ले रहे हैं. इससे भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर छत्तीसगढ़ और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 29, 2025 08:19:54
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास। भाजपा समर्थित चेयरपर्सन वर्षा गौतम को पद से हटाने के लिए बुलाई गई बैठक में हुआ अविश्वास प्रस्ताव पास। बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के 29 में से 20 पार्षदों की मौजूदगी में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव। 20 पार्षदों ने दिया चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ वोट। झज्जर जिले के एडीसी जगनिवास की देखरेख में हुई कार्रवाई। पार्षद बोले- भ्रष्टाचार और राजनीतिक मतभेदों के चलते चेयरपर्सन को हटाया पद से। 8-9 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद पिछले लंबे समय से अटके पड़े हैं गांवों में विकास कार्य। नए साल में नया चेयरमैन बना कर किये जायेंगे काम पूरे। कहा- बहादुरगढ़ के गांवों में बहेगी विकास को बयार।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 29, 2025 08:18:48
Deoghar, Jharkhand:कुण्डा तालाब में डूबने से किशोर की मौत देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा पेट्रोल पंप के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है。 मिली जानकारी के अनुसार, शुभ कुमार सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। खेल के दौरान गेंद तालाब में चली गई। गेंद निकालने के प्रयास में शुभ तालाब में उतर गया, लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया। शुभ को डूबता देख उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कुंडा थाना पुलिस को दी。 सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है。
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 29, 2025 08:18:32
Hazaribagh, Jharkhand:Anchor पुराने साल के समापन और नए साल के आगमन को लेकर हजारीबाग जिले में उत्साह का माहौल है। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले के विभिन्न प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों पर पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि जिले के सभी चिन्हित पिकनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष नजर है। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की विशेष नजर रहेगी। साथ ही स्थानीय वालंटियरों के सहयोग से सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसपी अंजनी अंजन ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि पिकनिक और जश्न शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी माहौल बिगड़ने की आशंका हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर व्यवस्था बनाए रखी जा सके。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 29, 2025 08:18:06
Muzaffarpur, Bihar:मिज़ापुर के पारु में 700 एकड़ जमीन चिन्हित कर उसे अधिग्रहण किया जा रहा है. ये जमीन पटना से बेतिया के फोर लेन के किनारे है, जिससे आवागमन में आसानी होगी. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि चुनाव से पहले ही इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, अब SIA यानी सोशल इम्पैक्ट एससमेंट की प्रक्रिया पटना के चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट द्वारा की जा रही है. दरअसल बिहार में नई साकार बनने के बाद से बेरोजगारी और पलायन को दूर करने के लिए उद्योग धंधे पर ज्यादा जोर दे रही है ताकि बेरोजगारी और पलायन को रोका जा सके और यहीं पर उद्योग लगने से जो रोजगार के लिए बाहर जाते हैं उन्हें यही रोजगार मिल सके. इसके लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. मुजफ्फरपुर में बेला और मोतीपुर के बाद पारु में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. पंचिसंख्या के अनुसार यहाँ 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर से संवाददाता मणितोष कुमार की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 29, 2025 08:17:04
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में उनके पिता तरुण प्रसाद चकमा से बात की। फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "यह एक दुखद घटना थी। इस घटना से सभी बहुत दुखी हैं। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस अपराध को करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक व्यक्ति नेपाल का था; वह फरार है। हमने उसे पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम भेजी है... एक माता-पिता के लिए इससे ज़्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है?... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले... मैंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से भी बात की है। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने इस बारे में बात की है... ऐसी घटनाएं यहां नहीं होती हैं। यहां ऐसा माहौल नहीं है... हम इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं। हम यहां से आपको हर संभव मदद देंगे..." (सोर्स: CMO)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 29, 2025 08:16:45
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आईफोन न दिलाने पर नाराज छात्रा ने जहर खा कर अपनी जान दी है। जहर निगल जान पर अचेत हालत में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा माया की मौत के बाद परिवार में रोना पिटना मचा हुआ है। वी/ओ.1- जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के कुश मिलिया गांव निवासी तुलसीराम खेती-किसानी करते हैं। छोटी बेटी माया राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक पिछले महीने माया का मोबाइल टूट गया। इसके बाद से वह नया मोबाइल मांग रही थी। उसे आईफोन चाहिए था। पिता तुलसी ने उसे समझाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यह फोन उसे दिला देंगे लेकिन माया जिद पर अड़ी थी। पिता ने मंडी में मटर बिकने के बाद नया फोन दिलाने का वादा किया लेकिन माया को उनकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। शुक्रवार को माया ने दो दिन में फोन दिला देने की बात कही थी। शनिवार सुबह पिता काम के लिए घर चला गया। पत्नी बबली खेत में मटर तोड़ने गई थी। माया घर पर अकेली थी। उसी दौरान माया ने जहर खा लिया। परिजनों के घर पहुंचने पर माया अचेत हाल में बिस्तर पर पड़ी थी। उसे लेकर वे लोग मेडिकल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसके जहर निगलने की पुष्टि की। छात्रा की मौत के बाद नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 29, 2025 08:16:21
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी ऋषभ चतुर्वेदी ने राजधानी जयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संसद में भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की भूमिका निभाते हुए प्रतिनिधित्व किया। मुख्य काउंसिल हॉल में आयोजित इस युवा संसद में देशभर के 13 राज्यों से चयनित 152 युवाओं ने भाग लिया। एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान ऋषभ चतुर्वेदी ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। चुनावी खर्च, नीति गतिरोध और अरावली संरक्षण जैसे मुद्दों पर उनके तर्कों को सदन में सराहना मिली। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक सोच और राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 29, 2025 08:15:20
Patna, Bihar:Patna पटना के बेली रोड स्थित विश्वेश्वरैया भवन के गेट को बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों ने जाम कर दिया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की दरअसल इंजीनियरिंग छात्र आज पटना में सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे जिसमें संविदा पर बहाल कर्मी को परमानेंट कर इंजीनियरों विभाग परीक्षा में 130 नंबर का वेयटेज दिया जा रहा था छात्रों की मांग है कि संविदा पर बहाल होकर वह परमानेंट हो जा रहे हैं और उसके बाद उन्हें 130 नंबर वेयटेज दिया जा रहा है इसकी वजह से 400 में 300 नंबर लाने वाले नए छात्र नौकरी नहीं ले पा रहे हैं और एक्सपीरियंस के आधार पर उन संविदा कर्मियों को जगह मिल जा रही है... बार-बार इस तरह का वेतेज और सुविधा देकर वह अपना विभाग बदल लेते हैं जिसकी वजह से सरकार के द्वारा सृजित पद भी खराब हो जाता है और नए लोगों को मौका नहीं मिल पाता है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top