Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bageshwar263642

बागेश्वर में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया याद, परिजनों का सम्मान

Jul 26, 2024 10:50:17
Bageshwar, Uttarakhand

भारत-पाकिस्तान की सैन्य जंग की विजय के प्रतीक कारगिल विजय दिवस को हर साल देशभर में मनाया जाता है। इस दिन भारत वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की। बागेश्वर में भी इस दिन को वीर सपूतों को याद किया गया। करगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Dec 28, 2025 08:54:54
Srinagar, :इल्तिजा मुफ्ती, वहीद पारा को हिरासत में लिया गया, आरक्षण मुद्दे पर अधिकारियों ने पाबंदियां बढ़ाईं श्रीनगर, 28 दिसंबर, मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ प्रस्तावित छात्र विरोध प्रदर्शन से पहले अधिकारियों ने श्रीनगर में वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों को नज़रबंद कर दिया है। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें श्रीनगर में उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया है, और दावा किया कि उनकी आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। X पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों की तरह उन्हें भी नज़रबंद कर दिया गया है और उन्होंने सवाल किया कि ये पाबंदियां किस आधार पर लगाई गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शारीरिक रूप से बाहर निकलने से रोकने के लिए उनके गेट पर महिला पुलिसकर्मियों का एक दस्ता तैनात किया गया था, और इस कदम को उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से असुरक्षा और पागलपन बताया। स्थिति को 'नया कश्मीर' में "सामान्य स्थिति" बताते हुए, मुफ्ती ने अधिकारियों से उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि विधायक वहीद पारा को भी नज़रबंद कर दिया गया है। दोनों नेताओं को केंद्र शासित प्रदेश में आरक्षण नीतियों के खिलाफ छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेना था। यह विरोध प्रदर्शन ओपन मेरिट श्रेणी के छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा था, जो आरक्षण ढांचे के युक्तिकरण की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि मौजूदा प्रणाली से असंतुलन पैदा हुआ है और योग्यता-आधारित अवसरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं और दाखिलों में। इससे पहले दिन में, संसद सदस्य आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को भी घर में नज़रबंद कर दिया गया था, जिससे उन्हें प्रस्तावित मार्च का नेतृत्व करने से रोका गया। छात्रों ने श्रीनगर में इकट्ठा होने और अपनी मांगों को उजागर करने के लिए शांतिपूर्ण मार्च निकालने की योजना बनाई थी। अधिकारियों ने कहा है कि आरक्षण से संबंधित मामला विचाराधीन है, जबकि छात्रों का दावा है कि उन्हें बताया गया है कि फाइल फिलहाल उपराज्यपाल के कार्यालय में है। किसी भी तरह की सभा को रोकने के लिए श्रीनगर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, जबकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई。
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 28, 2025 08:53:53
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान कहा कांग्रेस राज में अरावली को खोखला किया गया अरावली क्षेत्र में लीज दे देकर खोखला स्थानीय सांसद ने अरावली को खोदकर मकान बना लिया दूसरे पर आक्षेप लगाने से पहले खुद की तरफ देखना चाहिए जबकि केंद्र सरकार ने पहले ही बयान दे दिया अरावली को उजड़ने नहीं देंगे हमारी सरकार में वन और पर्यावरण प्राथमिकता है दो साल में बीस करोड़ पेड़ लगाए गए हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कहा अरावली को आंच नहीं आने दी जाएगी अरावली मामले पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने हमला बोला कहा कांग्रेस राज में अरावली क्षेत्र में लीज दे देकर अरावली को खोखला किया गया स्थानीय सांसद ने अरावली खोदकर मकान बना लिया दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद की तरफ देखना चाहिए किरोड़ी ने कहा केंद्रीय सरकार ने अरावली को लेकर स्पष्ट कर दिया फिर उसके बावजूद कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कहा प्रदेश में अरावली क्षेत्र को आंच नहीं आने दी जाएगी किरोड़ी ने कहा हमारी सरकार वन और पर्यावरण को प्राथमिकता दे रही है और पिछले 2 साल में प्रदेश में 20 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं जबकि कांग्रेस ने अपने 60 साल के राज में अरावली को बर्बाद किया।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 28, 2025 08:53:34
Bagheri Kalan, Rajasthan:देश में अरावली संरक्षण को लेकर सियासी और प्रशासनिक गलियारों में बहस चल रही है। केंद्र और प्रदेश सरकारें अरावली को बचाने के अपने-अपने दावे पेश कर रही हैं। लेकिन इन दावों की सच्चाई जानने के लिए जी मीडिया की टीम राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की औद्योगिक नगरी भिवाड़ी के कहरानी गांव पहुंची, तो जमीन पर जो नजारा दिखा, वह चौंकाने वाला था। मेवात बेल्ट के इस इलाके में ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अरावली के पहाड़ आज इतिहास बन चुके हैं—जहां कभी पहाड़ों की लंबी श्रृंखलाएं दिखती थीं, वहां अब पानी से भरी विशाल झीलें नजर आने लगी हैं। अरावली का सीना छलनी हो चुका है, बड़े-बड़े पर्वत समतल हो गए हैं और बची चट्टानें दूर से मोबाइल टावर जैसे खड़े दिखते हैं। इस क्षेत्र से निकला करोड़ों रुपए का पत्थर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की इमारतों में जा बसा है, जबकि मेवात की अरावली इसकी कीमत चुकाती रही है। अरावली को प्राकृतिक ढाल कहा जाता था, पर आज वह गड्ढों, झीलों और उजाड़ में बदली दिख रही है। कहरानी गांव पहले भी अवैध खनन के कारण सुर्खियों में रहा है। लोगों की मानें तो पहले यहां बड़े पहाड़ नहीं बल्कि पर्वत मालाएं थे, जिन्हें आज पहचानना मुश्किल है। ग्राउंड टीम को खतरनाक पथरीले रास्तों से गुजरना पड़ा और एक स्थानीय ग्रामीण की मदद से ट्रैक्टर के जरिए आगे बढ़ना संभव हुआ, ताकि उन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया जा सके जिन्हें देखकर रूह काँप उठती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ों की खुदाई और लगातार blasting से पूरे इलाके में डर का माहौल बना रहता था; ब्लास्टिंग के दौरान बड़े पत्थर उनकी रोक-टोक के बिना घरों तक आ गिरते थे। खेत, मकान और रास्ते खतरे में रहते थे, लेकिन अवैध खनन का खेल बेरोकटोक चलता रहा। आज स्थिति यह है कि अरावली की जगह गहरे गड्ढे और पानी से भरी झीलें बची हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन पर सीधा असर पड़ रहा है। जी मीडिया की यह रिपोर्टिंग सिस्टम से सवाल पूछती है।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 28, 2025 08:48:41
New Delhi, Delhi:भारतीय रेल में किराया बढ़ोतरी के बाद यात्रियों ने कहा पैसे बढ़े हैं तो सुविधा भी बढ़नी चाहिए देश में भारतीय रेल ने सभी ट्रेनों में अपने टिकट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है वहीं अब ट्रेड के सभी क्लास की टिकटों पर लोगों को अपना किराया पहले से बड़ा कर देना होगा. भारतीय रेल के द्वारा टिकट में बढ़ोतरी 26 दिसंबर शुक्रवार से कर दिया गया. 215 किमी से ज्यादा दूरी पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ेगा. इससे 500 किमी की यात्रा पर नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस टिकट करीब 10 रुपये महंगा होगा. भारतीय रेल के द्वारा किराया बढ़ाया जाने के बाद आम लोगों के पैकेट पर भी इसका असर पड़ा है जहाँ सेकंड श्रेणी यानी कि जनरल में 215 किलोमीटर तक कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है तो वहीं 216 किलोमीटर से लेकर 750 किलोमीटर तक किराए में ₹5 की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं 751 किलोमीटर से लेकर 1250 किलोमीटर तक ₹10 किराया बढ़ाया गया है, 1251 किलोमीटर से लेकर 1750 किलोमीटर तक किराया ₹15 बढ़ाया गया है और 1751 किलोमीटर से लेकर 2250 किलोमीटर तक ₹20 किराया बढ़ाया गया है. वहीं, नॉन-एसी में स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। वही स्लीपर क्लास, AC थर्ड क्लास, AC सेकंड क्लास और AC फर्स्‍ट क्लास के टिकट पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है. जहां भारतीय रेलवे में किराया बढ़ाया जाने के बाद निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ईटीवी संवाददाता ने जब हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बात किया तो यात्रियों ने कहा कि सरकार ने रेलवे में अगर किराया बढ़ाया है तो सरकार को रेल के अंदर सुविधा भी बढ़ानी चाहिए क्योंकि आप एक तरफ किराए में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं तो वहीं अभी भी ट्रेनों के अंदर अच्छी सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ट्रेन में साफ सफाई की कमी नजर आती है ट्रेन का शौचालय अभी भी पूरा गंदा रहता है तो इसलिए अगर हमारे ऊपर यात्रा के दौरान किराया बढ़ाया जा रहा है तो सरकार को सुविधा भी बढ़ानी चाहिए वहीं कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया है और कहा कि ट्रेन से यात्रा सबसे ज्यादा लोअर क्लास और मध्यम वर्ग के लोग करते हैं ऐसे में सरकार अगर किराया बढ़ा रही है तो इसका असर हमारे जीवनचर्या पर पड़ेगा देश पर महंगाई पहले से ही बढ़ी हुई है और ऐसे में अगर रेल का किराया बढ़ गया है तो महंगाई की दोहरी मार हमें झेलनी पड़ेगी. बाइट : रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने पहुंचे यात्रियों की
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 28, 2025 08:48:06
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय नूंह में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इतिहास, सिद्धांतों और लोकतंत्र में उसके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शाहिदा खान, नूंह से विधायक एवं पूर्व मंत्री आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। पूर्व मंत्री व नूंह से विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई आज 28 दिसंबर 2025 को कांग्रेस पार्टी ने अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आज भी पार्टी आम जनता की आवाज़ बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शाहिदा खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के हितों के लिए काम करती रही है। स्थापना दिवस हमें पार्टी के मूल्यों और विचारधारा पर चलते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। वहीं फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान सहित अन्य नेताओं और पूर्व विधायकों ने भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास बलिदान, संघर्ष और जनसेवा से भरा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की एकता और मजबूती के लिए संकल्प लिया और कांग्रेस के झंडे तले जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 28, 2025 08:47:49
Kaithal, Haryana:Kaithal News बट्टा गांव में कश्मीरी युवक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के आधार पर कन्ने के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी कलायत ललित यादव के अनुसार वीडियो से पता चला है कि घटना कलायत क्षेत्र के बट्टा गांव में हुई थी। वीडियो बनाने वाले और अभद्रता करने वाले व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कश्मीरी युवक शॉल और कंबल बेचने आया हुआ था और उसे 'वंदे मातरम' कहने के लिए मजबूर किया गया, इंकार करने पर उसे अपमानित कर गांव से निकाला गया। पुलिस ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की बात कही।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Dec 28, 2025 08:47:26
Bihar:दरअसल गोपालगंज में प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी और उसे बिजली के खंबे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के मठिया का है जहाँ बीते कल एक बाइक सवार महमद आजाद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया; उसके पास बॉक्स में प्रतिबंधित मांस था और इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उसे बिजली के खंबे में बाँध दिया गया। गिरफ्तार तस्कर सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और प्रतिबंधित मांस घूमकर बेच रहा था। नगर थाना पुलिस ने तस्कर को ग्रामीणों से मुक्त कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया और मौके से प्रतिबंधित मांस व उसकी बाइक बरामद कर ली गई है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 28, 2025 08:47:12
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के यूपी कॉलेज गेट के पास शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फॉर्चूनर कार सवार युवक टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल को अपनी गाड़ी के नीचे फंसाकर 700 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना से सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। बीते शाम शाम करीब 4:00 बजे यूपी कॉलेज गेट के पास बाइक सवार आशुतोष को फॉर्चूनर ने टक्कर मार सैकड़ों मीटर तक घसीटा। टक्कर के बाद दोनों चालकों के बीच तीखी बहस और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि फॉर्चूनर चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और बाइक को महावीर मंदिर से लेकर अरदली बाजार चौकी तक करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले आया। पुलिस चौकी के सामने थमा हंगामा :- सड़क पर बाइक को घिसटते देख लोगों की रूह कांप गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अरदली बाजार पुलिस चौकी के सामने मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर फॉर्चूनर को रोका। बीच सड़क पर हुए इस ड्रामे के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिसे बाद में पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर और वाहनों को थाने भेजकर सुचारू कराया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं, परिजनों के बीच हुआ समझौता पुलिस जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर चला रहा युवक वाराणसी के ही ब्लाक प्रमुख का बेटा है। राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 28, 2025 08:46:43
Chatra, Jharkhand:Chhatra : Bharat ki bahadur parvat-arthi aur vishva prasidh cyclelist Seemira Khan Jharkhand ke Chhatra jile ke Hunterganj pahunchi. Jaise hi unki cycle yatra pradhn ki seema mein dakhil hui, sthaniya police prashasan ne unka swagat kiya. Thana prabhari Prabhat Kumar ne pushpaguchh aur angvastr pradan kar sammanit kiya tathā ratri vishram sahit sabhi avashyak vyavasthayein sunishchit ki. Madhya Pradesh ke ek chhote se gaon se nikal kar vishva patal par apni pehchan banane wali Seemira Khan ka safar kisee prerana katha se kam nahin hai. 37 deshon ki cycle yatra aur 11 parvat chotiyon par aarohaṇ kar unhone Bharatiya mahila shakti ko naya aayam diya hai. Bihar hote hue Jharkhand mein pravesh karne par police adhikaariyon ne unhe samman diya. Thana prabhari Prabhat Kumar ne kaha, “Seemira poore vishv ke liye prerana hain. Unka sahas yuvaayon ko nai disha dega.” Unki uplabdhiyaan adbhut hain—37 deshon ki cycle yatra 11 parvat chotiyon par chadhai, jismen 7 par safal fat, Nepal ki 6,859 meter oonchi Ama Dabliyam choti ka aarohan duniya ki kathin parvatmalaon mein shamil biyaf0 glaceae par cycle chalane wali pehli mahila ke uruha pich aur Kilimanjaro par cycle chalane wali pehli Bharatiya mahila. Lekin in uplabdhiiyo ke peeche sangharshon ki lambi kahani bhi hai. Mahaj 9 varsh ki umar mein maan ka nidhan aur kuch saal baad pita ka bhi saaya uṭh gaya. Kathin paristhitiyon ne unhe toda nahin, balki majboot banaya. Sansadhano ki kami ke bawajood unhone cycle ko apna saathi bana ya aur duniya dekhne ke apne sapne ko haqiqat mein badla. Apni yatarayon ke saath-saath Seemira ab desh-bhar ke schoolon mein jaakar chhatron ko prerith karti hain. Chhatron ko sambodhit karte hue Seemira ne kaha, “Sapna bada rakho, duniya tumhari hai. Pehla kadam himmat se uthana hai.” Bharat ki yeh sahasi beti aaj laakhon yuvayon ke liye asha aur prerana ka srot ban chuki hai. Unka safar abhi jari hai aur unke kadam duniya ko prerit karte hue aage badh rahe hain.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 28, 2025 08:46:23
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 28, 2025 08:45:49
Noida, Uttar Pradesh:प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में युवाओं, स्वास्थ्य और सौर ऊर्जा पर विशेष फोकस - ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ‘मन की बात’ पर बोले ऊर्जा मंत्री अनिल विज-अनावश्यक एंटीबायोटिक से बचें, सूर्य घर योजना अपनाएँ ‘मन की बात’ से देश को जागरूक करते हैं प्रधानमंत्री मोदी- विज चंडीगढ़, 28 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2025 का अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम आज प्रसारित हुआ, जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को जागरूक करने के लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक जानकारियाँ साझा करते हैं। श्री अनिल विज आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने एवं देखने के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया और उनकी मेहनत, नवाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में हो रही उपलब्धियों की सराहना की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एडवाइजरी का उल्लेख करते हुए अनावश्यक एंटीबायोटिक के प्रयोग से बचने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना जांच-परीक्षण और चिकित्सकीय सलाह के एंटीबायोटिक का सेवन भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है, क्योंकि इससे दवाओं का प्रभाव कम हो जाता है। श्री विज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 1.10 लाख की अनुदान राशि दी जा रही है और लगभग इतनी ही लागत में सोलर सिस्टम स्थापित हो जाता है। एक बार सिस्टम लगने के बाद घर के बिजली बिल से लगभग मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने पात्र नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में श्रीनगर में हुई पुरातात्विक खुदाई के ऐतिहासिक साक्ष्यों का भी उल्लेख किया, जिनके अवशेष फ्रांस में संरक्षित हैं और जो लगभग 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता की ओर संकेत करते हैं।
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 08:45:44
Madhubani, Bihar:ROAD BLOCK,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में शराब माफिया पर रोड ब्लॉक करने का आरोप,मामला नगर थाना के किशोरी लाल चौक मुहल्ले की है।आवेदक ने शहर के प्रतिष्ठित प्राइड हॉस्पिटल के पास मुख्य सड़क को ब्लॉक कर देने का आरोप लगाया है जिससे एम्बुलेंश और मरीजों के आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।सड़क से जाम हटाने के लिए बोलने पर शराब तस्कर द्वारा चिकित्सक डॉ रौशन कुमार सहित अन्य के साथ गाली गलौज किया गया।पीड़ित ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है और प्रशासन से जाम हटाने सहित शराब कारोबारी पर कार्रवाई की मांग की है।बहरहाल सड़क जाम से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना शिकार भी हो सकते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top