Back
रोहनिया की रामलीला में धनुष यज्ञ लीला का शानदार मंचन, रावण-वाणासुर संवाद ने दर्शकों को किया रोमांचित
Varanasi, Uttar Pradesh
रोहनिया में रामलीला के मंच पर कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का शानदार प्रदर्शन किया। रावण और वाणासुर के बीच हुए संवाद ने दर्शकों को बेहद रोमांचित किया। माता गौरी की पूजा के बाद सीता अपने मनवांछित वर का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। राजा जनक अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा करते हैं, जिसमें शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त रखी जाती है। दरबार में कई राजा-महाराजाओं ने प्रयास किया लेकिन कोई भी धनुष को हिला नहीं सका।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- सदिग्ध परिस्थितियों में रेलवें ट्रैक किनारे झाड़ी मे मिला शव
- महिला का शव मिलने पुरे इलाके में मचा हड़कंप
- सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी
- मृतका की पहचान वाराणसी के रामनगर थाना के सुजाबाद गांव निवासी बंसी लाल की पत्नी के रूप में हुई
- मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के पास वाराणसी मुग़लसराय रेलवे रुट के समीप की घटना.
Byte : परिजन
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर एक बार फिर छात्र संगठन के बैनर तले, छात्राओं का डीएसी कार्यालय का घेराव साथ ही छात्राओं ने शिक्षा विभाग के कार्यालय मे ताला बंदी कर दी, छात्राओं ने इस दौरान शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की, जिसका नेतृत्व जदयू नेता हेमंत पाठक कर रहें थे, शिक्षा पदाधिकारी ने समझाने का प्रयास किया, मगर ना तो नेता और ना ही छात्राएं मानने को तैयार हुई, जदयू नेता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ राज्य सरकार का ढुलमूल रवाइये के कारण आज छात्राओं का भविष्य अधर मे लटक गया है, उनका साफ कहना है कि छात्राएं या फिर छात्र जिस कॉलेज से 11 वी की पढ़ाई कर रहें है, उनका कॉलेज बदला नहीं जाए, उन्होंने कहा कि जंहा छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे उन्हें 12 वी कि भी पढ़ाई करने दिया जाए, ताकि छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, वंही छात्रा का भी कहना है कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री उनका दर्द को नहीं समझ रहें है, जो छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे रहें ताकि उनके पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, कॉलेज बदलने से छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वंही जदयू नेता ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो कोल्हान के सभी कॉलेजो मे तालाबंदी करने का काम करेंगे।
बाईट.... हेमंत पाठक, जदयू, नेता।
बाईट.... पूजा महतो, छात्रा।
0
Share
Report
Jind, Haryana:
जींद के खोखरी गांव में गड्डो की सड़क
लगभग दर्जनों गांवों को जीन्द से जोड़ती है मुख्य सड़क
खोखरी गांव के एक व्यक्ति की नाला न निकलने की जिद्द ने गांव गुहाण्ड के लिए पैदा की समस्या
गांव खोखरी में जल निकासी की समस्या गांव-गुहाण्ड के लिए बनी नासूर
गांव का पानी जमा हो रहा सड़क पर, जिसकी वजह से सड़क ने लिया तालाब का रूप
गांव में आते-जाते समय रोजाना हो रही हैं दुर्घटनाएं
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर जींद के खोखरी गाँव में जल निकासी की समस्या ने मुख्य सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है और यह सड़क आसपास के गांव के लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गयी है । जिसको लेकर लोगो मे काफी रोष है । इस सड़क पर कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके है । टूटी सड़क के कारण गांव अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा हूं ।
वीओ---–- जींद से नगुरा रोड़ पर खोखरी गांव की मुख्य सड़क लगभग दर्ज़नो गावो को जोड़ती है लेकिन टूटी सड़क होने के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है इस सड़क को गड्डो की सड़क कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी ।
वीओ----- एक व्यक्ति की नाला निर्माण में जिद के चलते गाँव का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे सड़क ने ले लिया तालाब का रूप। इस जलभराव के कारण रोज़ाना हो रही हैं दुर्घटनाएँ।
वीओ। बरसाना गाँव के चमन ने बताया कि पिछले चार महीनों से खोखरी की सड़क की हालत बदतर है। आज सुबह वे स्वयं जींद जाते वक्त बाइक से गिर गए। सौभाग्यवश, कच्ची ज़मीन पर गिरने से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। चमन ने एक अन्य घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक बार रात आठ बजे खोखरी का एक व्यक्ति स्कूटी से गिर गया था, जिसे मैंने घर छोड़ा।" उन्होंने माँग की कि गाँव के बाहर की सड़क को तुरंत ठीक किया जाए।
वीओ। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे चमन खोखरी गाँव की सड़क पर फिसलकर गिर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद नाले का निर्माण और सड़क की मरम्मत नहीं हो रही। तत्काल कार्रवाई न हुई तो दुर्घटनाओं और बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।
विजवल,---- गांव में टूटी हुई सड़क, सड़क में गड्ढे,
बाईट : चमन (गांव बरसाना, दैनिक यात्री)
बाईट। ग्रामीण
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
करछना बवाल में बड़ा खुलासा,
बवाल से पहले आजाद समाज पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में थे उपद्रवी,
गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन से पुलिस को मिले हैं अहम साक्ष्य,
आजाद समाज पार्टी के कई बड़े नेता सीधे उपद्रवियों के संपर्क में थे,
गिरफ्तार अभियुक्तों के फोन से एएसपी नेताओं की बातचीत के मिले हैं साक्ष्य,
पुलिस अब हिंसा और उपद्रव में आजाद समाज पार्टी के बड़े नेताओं की भूमिका की भी जांच करेगी,
यह पता लगाया जाएगा कि कहीं एएसपी के नेताओं ने तो भीड़ को नहीं उकसाया,
ठोस साक्ष्य मिलने पर एएसपी के कई बड़े नेताओं पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा,
रविवार को करछना में आगजनी और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ हुआ था,
पुलिस के साथ साथ राजगीरों को भी निशाना बनाकर पथराव किया गया था।
वॉक थ्रू...
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ऑटो चालक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान मो. शहंशाह के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक है और जुगसलाई क्षेत्र का ही रहने वाला है।
मो. शहंशाह का किसी युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दूसरे युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाल कर शहंशाह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के वार से शहंशाह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था मे टएमएच मे भर्ती करवाया,
घटना के समय वहां मौजूद एक अन्य ऑटो चालक ने बताया कि विवाद किसी मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। घायल शहंशाह को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। बताया जा रहा है कि चाकू उसके पेट और सीने के आसपास लगा है, जिससे भारी मात्रा में खून बह गया है,
घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूसरी ओर जुगसलाई थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बाईट..... सहयोगी।
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL RESCUE VIDEO OF KING COBRA SNAKE
0207ZBJ_BAGA_KING_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ मानसून की बारिश शुरू होने के बाद रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की चहलकदमी काफ़ी बढ़ गई है। इसी क्रम में VTR से सटे वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अशोक राम के घर में बुधवार को वन कर्मियों ने एक 15 फीट लंबे विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया ।
दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में किंग कोबरा की अच्छी संख्या है लिहाजा गेहूँअन/कोबरा को खड़ा निगल जाने वाला किंग कोबरा VTR से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया हालांकि सूचना पाकर फ़ौरन पहुंची वन कर्मियों की टीम ने इस खतरनाक सांप का कड़ी मशक़्क़त के बाद सफ़ल रेस्क्यू किया जिसे सुरक्षित VTR स्थित जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि किंग कोबरा घर में घुसकर लगातार अपना जगह बदल रहा था जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद वनकर्मी शंकर यादव व धर्मेंद्र कुमार ने बड़ी मुश्किल से किंग कोबरा को काबू में किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
इस संबंध में वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि अशोक राम लक्ष्मीपुर निवासी के घर में विशालकाय 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया था। जो घंटों तक घर में इधर-उधर जगह बदलता रहा । सूचना मिलने पर वन कर्मियों की टीम को वहां भेजा गया। किंग कोबरा इतना विशाल था कि उसका रेस्क्यू करने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। लेकिन अब सफल रेस्क्यू कर किंग कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया है।
बता दें की किंग कोबरा एक बहुत जहरीला सांप होता है। लेकिन उसमें खासियत है कि वह बिना छेड़छाड़ किए किसी पर भी हमला नहीं करता है। जिसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है ।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर में मंगलवार रात को शुरू हुई मानसून की पहली बरसात बुधवार सुबह तक जारी रही है। कभी रूरक-रूककर तो कभी तेज गति से हुई बरसात के कारण शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। लगातार हुई बरसात के कारण शहर के कई चौराहे तथा नीचली बस्तियां जलमग्न हो गई। सडक़ों पर जल भराव के कारण वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून की पहली बरसात में ही नगर परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नालो की सफाई के अभाव में नालों का पानी ओवरफलो होकर सडक़ों पर बहने लगा जिसके कारण सडक़ों पर गंदगी फैल गई। बरसात के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक शहर की विद्युत आपूर्ति बंद रही जिसके कारण शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बरसात के कारण डिग्गी मौहल्ला, मानगंज मौहल्ला, चांग चितार रोड, मिल रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों का घरों से निकला भी मुश्किल हो गया। बुधवार सुबह तक जारी रही बरसात के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर नगर परिषद तथा अजमेर रोड स्थित सहायक कृषि निदेशक कार्यालय जलमग्न हो गए जिसके चलते कर्मचारियों तथा अधिकारियों को आफिस जाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण मसूदा रोड मसानिया नदीं पुलिया, मिल रोड पुलिया ओवरफलो होकर बहने लगे। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले पैदल राहगिरों तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून की पहली बरसात के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है, जिसके कारण जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। राजियावास प्रशासक बृजपालसिंह रावत के अनुसार पहली बरसात के चलते राजियावास तालाब में डेढ़ फीट पानी की आवक हुई है जिसके कारण तालाब का जलस्तर बढक़र 9 से साढ़े दस फीट हो गया है।
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी का मानवीय चेहरा सामने आया है।जहां सड़क दुर्घटना में घायल को एसपी अपनी गाड़ी में बिठाकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा इस दौरान करीब एक घंटे से एसपी सड़क पर गाड़ी का इंतजार करते रहे।सड़क दुर्घटना की घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र की है। जहां अरियरी थाना क्षेत्र के रौंदी गांव के पास दो ई रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई।इस हादसे में तीन सहित 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर तड़प रहे थे।इसी बीच शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी कसार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लौट रहे थे।इसी बीच सड़क दुर्घटना में घायल बीच सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे थे।जिसके बाद एसपी फौरन अपनी गाड़ी से उतर अपने बॉडीगार्ड की मदद से अपने ही गाड़ी में सभी घायल को बिठाकर बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया।इस दौरान एसपी करीब एक घंटा सड़क पर खड़े रहे।घटना में घायल की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के टाडापर गांव निवासी रौशन कुमार के अलावे रिंकी कुमारी,सीता कुमारी,जयमती देवी सहित 5 लोग घायल हुए है।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
भाजपा विधायक संजीव शर्मा शांतिपूर्वक कावड़ मोहर्रम आदी मनाए जाने को लेकर जो निर्देश जारी किए हैं उसको लेकर भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने कहा सरकार के अपने मानक और नियम होते हैं ऐसे में जो निर्देश सरकार की तरफ से जारी किए जाते हैं उनको मानने से किसी को ऐतराज नहीं करना चाहिए कर रोड पर नाम लिखे जाने का विरोध करने वाले लोग देशभक्त नहीं है देश विरोधी लोग हैं, जब रोटी पर थूक लगाकर बनाई जाता है सब्जियों में थूक मिलकर खिलाया जाता है और जूस में गंदी चीज मिलाकर पिला दिया जाता है तब यह लोग कहां चले जाते हैं, ऐसे में कई सौ किलोमीटर दूर से कावड़ लेकर आने वाले लोगों की ऐसी हरकतों से आस्था खंडित होगी तो जो सरकार ने निर्देश जारी की है उनका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। एच टी हसन पर बोले यह लोग राष्ट्र विरोधी लोग हैं उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए यह वह लोग हैं जिन्हें राष्ट्रगान तक सही से नहीं आता। वहीं दिग्विजय सिंह के कावड़ यात्रा के द्वारा सरकार नफरत फैला रही है के बयान पर संजीव शर्मा ने कहा कांग्रेस ने तीन चार ऐसे नेताओं को छोड़ रखा है जो ऐसे मामलों पर उल्टे सीधे बयान देते हैं फिर बाद में कांग्रेसी उनसे पल्ला झाड़ लेती है कि यह उनका निजी बयान है जब कांग्रेसियों ने सीरियसली नहीं लेती है तो हमें उन्हें सीरियसली नहीं लेना चाहिए।
वही डीजे की ऊंचाई और ताजा की ऊंचाई को लेकर सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं वह दोनों धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं ऐसे में प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करवाना चाहिए।
121 भाजपा विधायक से बातचीत करते हुए
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
अपडेट वॉक थू। और विजुअल ।
प्रयागराज के करछना बवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने लगाए आरोप,
भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को अधमरा कर खेत में फेंकने का लगाया आरोप,
इलाज के दौरान सुनील की हुई मौत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है,
चंद्रशेखर आजाद के आरोपों को पुलिस ने निराधार और भ्रामक बताया।
एंकर --
प्रयागराज के करछना में 29 जून को हुए बवाल के बाद एक तरफ पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 जून की घटना में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीट कर खेत में फेंक दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है। चंद्रशेखर आजाद के आरोपों का प्रयागराज पुलिस ने खंडन किया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद और निराधार हैं। सुनील कुमार करछना की घटना में शामिल नहीं था, जो लोग भी उसको लेकर भ्रामक सूचना फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चंद्रशेखर आजाद के आरोपों के बाद करछना इलाके में पुलिस सतर्क है। 29 जून की उपद्रव वाली जगह पर एहतियातन पुलिस फोर्स का पहरा बढ़ा दिया गया है।
वॉक थ्रू...
बाइट -- विवेक चंद्र, डीसीपी यमुना नगर, प्रयागराज
0
Share
Report