Varanasi - प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के मजदूरों ने भरी हुनकर,मांगा काम व सम्मान
वाराणसी में एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत मरुई में मजदूरों के हक अधिकारों पर बातचीत हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन से जुड़े करीब दो दर्जन गाँवों के पाँच सौ मजदूरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मजदूरों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि दुनियाँ का सभी निर्माण कार्य मजदूर करते है परन्तु यही मजदूर सड़कों पर सोने को बाध्य है। कपड़े से लेकर, ईंटो की पथाई, चावल से लेकर ट्रेन की लाइन बिछाने का काम मजदूर करते है परन्तु मजदूरों के हाँथ धीरे धीरे खाली होते जा रहे है क्योंकि इनके लिए काम नही है। अतः मजदूरों ने प्रधानमंत्री से काम की मांग करते हुए अपने लिए सामाजिक सुरक्षा की मांग भी की है ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|