Back
सहारनपुर में मुस्लिम कारीगरों की अनोखी पहल: कांवड़ियों के लिए ड्रेस तैयार!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....2.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor...सहारनपुर में गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम कारीगर बना रहे कांवड़ियों की ड्रेस, मजहब की दीवारें ढहाकर मुस्लिम कारीगर कर रहे भोलेनाथ की सेवा
सहारनपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम कारीगर सावन के महीने में कांवड़ियों की ड्रेस तैयार कर रहे हैं। ये ड्रेस कई डिजाइनों में बनाकर उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जा रही हैं।कारीगर फरमान अहमद ने बताया कि उनकी होजरी की फैक्ट्री में सावन का माल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम लोग कई सालों से लगातार कांवड़ियों की ड्रेस और महाकाल की ड्रेस बना रहे हैं। लगभग 12 रंगों में ये ड्रेस तैयार होती हैं और लगातार इनकी डिमांड बढ़ रही है। 11 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और हमारी समिति चार राज्यों में माल सप्लाई कर रही है। मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे कांवड़ियों की ड्रेस बनाना बहुत अच्छा लगता है। भोले की सेवा कर रहे हैं और आज तक हमें किसी ने कोई फतवा जारी नहीं किया और न ही किसी ने आपत्ति की है। हम 12 साल से ये काम लगातार कर रहे हैं।”कारीगर वाजिद ने बताया कि कांवड़ियों की ड्रेस की कटिंग का काम भी वे लोग खुद करते हैं। उन्होंने कहा, “हम कई सालों से महाकाल ड्रेस और कांवड़ियों की ड्रेस बना रहे हैं। इस समय प्रतिदिन हजारों की तादाद में माल तैयार कर रहे हैं। कांवड़ियों की ड्रेस की काफी डिमांड रहती है
बाइट... मुस्लिम कारीगर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई पहुंचे महंत राजूदास बोले पूर्व सपा सांसद एसटी हसन का हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से तुलना करना गलत,इनका बयान आतंकवाद को जोड़ना और सनातन को गाली देना
एंकर--हरदोई पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों की तुलना पहलगाम से घटना से करना गलत है। 160 करोड़ की आबादी में पूरे देश में एक आध घटना को हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से आप जोड़ दोगे इसका मतलब आप पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हो और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।संत राजू दास ने कहा कि एक मजहब को खुश करने के लिए अखिलेश यादव ऐसी बात करते हैं वह अभी तक अयोध्या नहीं आ पाए अगर वाकई में भगवान कृष्ण के वंशज हैं तो डंके की चोट पर कहें कि कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हम करेंगे वह सिर्फ चिकनी चुपड़ी बात करके हिंदुओं को बड़ा लालच देकर वोट लेते हैं और तुरंत सनातन और हिंदुओं को गाली देते हैं।
Vo--1--हरदोई के आर आर इंटर कालेज मैदान में रामकथा के अवसर पर पहुंचे अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने --मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी के कपड़े उतार कर चेकिंग करने के मामले में सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन के ऐसा करने वालों की तुलना पुलवामा की घटना के आतंकियों से करने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए महंत राजूदास ने कहा कि
--एसटी हसन जी डॉक्टर रहे हैं सांसद भी रहे हैं नेता भी हैं कुल मिलाकर कहने का मतलब उनकी मानसिकता देखें किस प्रकार की है उन्होंने मैं पूछना चाहता हूं एसटी हसन जी से लमसम 160 करोड़ की आबादी है और 160 करोड़ की आबादी में मुश्किल से ऐसी घटना एक आध तो पूरे देश में 160 करोड़ में तो क्या आप आतंकवादी कह दोगे हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से आप जोड़ दोगे आप क्या कहना चाह रहे हो पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हो और क्या कर रहे हो यह शुद्ध रूप से आतंक को और सनातन पर टिप्पणी करने का समाजवादी ने ठेका ले रखा है और लगातार समाजवादी नेता बार-बार एक नहीं अनेक नेता चाहे वह अखिलेश यादव हों चाहे वह पूर्व में स्वामी प्रसाद मौर्य हों चाहे एसटी हसन तमाम ऐसे नेता हैं जो सनातन के ऊपर टिप्पणी करते हैं इससे आतंकवाद को जोड़ना और सनातन को गाली देना हो गया।
Vo --2-- महंत राजूदास से सवाल किया कि ब्राह्मणों के पूजा पाठ को लेकर अखिलेश यादव का बयान आया है कि कई ऐप है ऐप के माध्यम से भी पूजा कर सकते हैं इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि---- देखिए मैं पूछना चाहता हूं माननीय मुलायम सिंह यादव जी जब खत्म हुए थे तो क्या ऐप से उन्होंने पूजा कराया था या किसी ब्राह्मण को बुलाया था क्यों ब्राह्मण को बुलाया था उनको नहीं बुलाना चाहिए था ऐसे तो उन्होंने पूजा नहीं किया देखिए वैदिक परंपरा में सनातन पद्धति में एक जो विद्वान है ब्राह्मण है वह वेद पुराण शास्त्र उपनिषद के ज्ञाता होते हैं जैसे हम साधु हैं हवन कर सकते हैं पूजन कर सकते हैं ठाकुर जी की सेवा कर सकते हैं आप कह दो कि बाबा जी चैनल पर आकर बैठकर एंकरिंग करो तो क्या कर पाएंगे नहीं कर सकते उतना अच्छा उसके लिए हमको आप उतना सिखाओगे पढ़ाओगे तब कर पाएंगे यह उनकी बातें हैं जो हम लोगों के दिमाग में आता नहीं है वह लगातार सनातन पर टिप्पणी कर देते हैं सिर्फ एक को एक मजहब को संप्रदाय को खुश करने के लिए ऐसी बात करते हैं और कोई बात नहीं है सिर्फ टोपी की बात करना है इस्लाम को आगे करना सनातन को गाली देना यह उनका अध्याय लक्ष्य है अभी तक अयोध्या नहीं आ पाए अगर वाकई में भगवान कृष्ण के वंशज हैं डंकी की चोट पर कहें हां कृष्ण की जन्मभूमि मंदिर निर्माण हम कराएंगे हम उनके साथ हैं नहीं बोल सकते दम है क्या सिर्फ चिकनी चुपड़ी बात करके हिंदुओं को बरगलाकर वोट लेते हैं और तुरंत सनातन और हिंदुओं को गाली देते हैं।
Vo --3--इटावा की घटना जातीय रंग लेती जा रही है अखिलेश यादव ब्राह्मणों के लिए कह रहे हैं कि प्रभुत्ववादी और वर्चस्ववादी लोग यह घोषित करें कि पीडीए की ओर से दिया गया दान चढ़ावा कभी स्वीकार नहीं करेंगे इसको लेकर महंत राजू दास ने कहा कि ----देखिए अखिलेश यादव जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण था जिस प्रकार से इटावा की घटना घटी उस घटना का पुरजोर विरोध करते हैं निंदा करते हैं सनातन में कहीं भी किसी की चोटी काटने का कोई प्रावधान नहीं है सनातन में भगवा वस्त्र में अगर व्यक्ति है तो 80 साल का बुजुर्ग भी पैर छूता है सनातन में जिस प्रकार से वहां पर घटना घटी ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन विषय यह है कि जो कथा व्यास थे उनके ऊपर आरोप है कि महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे तब जाकर यह मामला तूल दिया उस मामले को आग में घी डालने का काम किसी ने किया तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मुखिया अखिलेश यादव ने पहली बार मैंने देखा किसी को पिटते हुए आदमी को सम्मानित करते हैं उस व्यक्ति ने कहा कि मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ पीटा गया उसे सम्मानित किया जा रहा है उसके साथ तो सांत्वना होना चाहिए था हां तुम्हारे साथ गलत हुआ ऐसा नहीं हो लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने ब्राह्मण बनाम यादव किया लेकिन आभार व्यक्त करता हूं कोई लड़े नहीं लेकिन दंगे हुए ना आपने देखा होगा कि पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गई कोतवाली पर हमला हुआ अगर वही उस गांव में गए होते तो क्या स्थिति होती लेकिन दूसरे दिन आपने देखा होगा की खूबसूरती अखिलेश यादव एक सपा के माननीय नेता जी थे पंडित जी के यहां भंडारा चख रहे थे एक तरफ तो यादव और पंडित कर रहे हो दूसरे तरफ पंडित जी के यहां भंडारा चख रहे हो यह दोहरी नीति दोहरा चरित्र नहीं चलेगा इसको जनता समझ चुकी है।
0
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में नई प्रगति हुई है। मिश्रिख के एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा और उप पर्यटन निदेशक कल्याण सिंह ने चक्रतीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण किया।पर्यटन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है। स्थानीय लोगों के लिए पीछे की ओर से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। चक्रतीर्थ के पास नए कुंड के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि से अवैध निर्माण को हटाया गया है।गायत्री पीठ की अतिरिक्त दीवार को भी हटाया गया है। इस दौरान लगभग चार मीटर अंदर तक की दीवार को गिराया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र के पर्यटन विकास को गति देने के लिए की गई है।इस अभियान में लेखपाल कुलदीप सिंह, लेखपाल दीपक मिश्रा और अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
*शाहिद पिच्चा गैंग के शातिर अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़*
*पुलिस को देखकर पुलिस पर किया फायरिंग 2 शातिर अपराधी पुलिस की मुठभेड़ में घायल*
*जीशान कुरैशी और फैजल नाम के 2 अपराधी जिनसे हुई पुलिस की मुठभेड़*
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: शहर स्थित महाराजगंज में पत्नी को तलाक नहीं दिया तो बुधवार को सनकी पिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र प्रेम चंद्र गुप्ता को लोहे कि रड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा फौरन घायल प्रेमचंद गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमचंद गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं घायल प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी भावना कुमारी ने मारपीट का आरोप अपने ससुर संजय प्रसाद गुप्ता ,सुधांशु कुमार, सास संगीता देवी , ननद खुशबू कुमारी नेहा कुमारी और नंदोसी सूरज कुमार गुप्ता पर लगाया है।
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत कर दी गई है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और चुस्त दिखाई दे रहा है सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और गांवों का दौरा कर रहे हैं डीएम रिची पांडे घर घर लोगों से मिल कर कार्यों की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं डीएम ने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
1
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामीण सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता कोतवाल अरविन्द सिंह ने की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक नागरिक, सम्मानित सदस्य, व समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोतवाल अरविन्द सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है जिसमें सदस्य अपने क्षेत्र में निगरानी रखने व संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को देंगे जिससे समय रहते अपराधों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सके । प्रशासन का सक्रिय रूप सहयोग करने वाले सदस्यो को बेहतर कार्य के लिए क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा करके सम्मानित किया जाएगा।
1
Share
Report
Munger, Bihar:
हाईवा और मोटरसाइकिल के धक्के से दो बच्ची समेत तीन लोग जख्मी मायागंज अस्पताल रेफर।
मुंगेर: सुल्तानगंज असरगंज मुख्य मार्ग में थाना चौक के इमली पेड़ के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रीपर से टकरा गया। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी एवं दो बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर गस्ती दल के पीटीसी नरेंद्र कुमार ने तीनों जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया । जहां डॉ कामनी कुमारी ने बच्ची और उसके पिता को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन के नरेश यादव का पुत्रविकास कुमार पत्नी एवं 6 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमार, 3 महीने कीपीहू कुमारी को लेकर घर जा रहे थे। असरगंज थाना चौक के पास पहुंचने पर खड़ी ट्रिपर को ड्राइवर आगे पीछे कर रहा था इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गया।
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर के डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड पर बुधवर रात एक बैटरी के शोरुम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि थोड़ी ही देर में पूरे शोरुम परिसर में फैल गई। धुआं उठता देख मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में दमकल के वाहन भी पहुंचे और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।
हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका है। लेकिन असल वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी। बताया जा रहा है कि शाम को थोड़ी दूर स्थित होटल लेंडमार्क के कर्मचारियों ने शोरूम से धुआं उठात देखा तो हादसे का पता चला। फायर ब्रिगेड के वाहन आए लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। शोरुम में तीन शटर थे, जिनके ताले बारी-बारी से तोड़कर पानी की बौछार की गई। रात 11 बते तक चार गाड़ी दमकल से बौछार करने के बाद आग पर - काबू पाया जा सका।
वीओ - आग
बाइट- शोरूम के पडोसी
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - मां तो मां होती है। अपने बच्चों की तकलीफ भला वो कैसे सहन कर सकती है। यह संवेदना मानव जाति तक ही सीमित नही है। जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते है। मां की ममता और संवेदना का एक दुखद नजारा कोरबा के नकटीखार मे देखने मे आया। यहाँ एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग का ज़िंदा उदाहरण पेश किया। दरअसल यहाँ रात को एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जिस घर में कुछ मुर्गिया अपने अंडों के साथ थी। नाग ने जैसे ही अंडों को अपना निवाला बनाना चाहा वैसे ही एक मुर्गी ने माँ का फर्ज निभाते बिना अपनी जान की परवाह किए नाग से भिड़ गयी जबकि दूसरी मुर्गी अंडों के उपर चढ़कर उन्हे प्रोटेक्ट् करती रही। रात को खाना खाने के बाद बचे खाने को मुर्गियों को देने जब घर मालिक उस ओर गया तो देखा की नाग उसे देखकर एक जगह छिप गया जिसके डसने से एक मुर्गी की जान चली गई है। क्योंकि नाग से चूजों को बचाने मुर्गी अंतिम सांस तक लड़ती रही और दूसरी मुर्गी नाग से बिना डरे अभी भी अंडों के उपर बैठकर उन्हे प्रोटेक्ट् कर रही है। दोनों मुर्गियों के साहस के कारण सभी अंडे सुरक्षित बच गए।
इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई। तुरंत स्नैक रेस्क्यु टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्नैक रेस्क्युअर अविनाश यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विषैले नाग का सफल रेस्क्यू किया। नाग के रेस्क्यु के बाद घरवालों ने राहत की साँस ली।
नाग का रेस्क्यु तो कर लिया गया लेकिन मुर्गी का अपने अंडों के प्रति प्रेम भाव को जिसने भी देखा उसका हृदय भाव विभोर हो गया।
बाइट - द्वारिका एक्का, घर मालिक
बाइट -अविनाश यादव, स्नैक रेस्क्यूअर
0
Share
Report
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी और बाइक की जबरदस्त टक्कर। महिला सहित 3 गंभीर रूप से घायल। राहगीरों की मदद से ई रिक्शा में घायलों नजदीक के अस्पताल में कराया गया भर्ती। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा ग्रामीण बैंक के पास की घटना।
0
Share
Report