Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बाढ़ में स्कूल: बच्चे एमडीएम भोजन के बाद थाली धोने को मजबूर!

CHANDAN RAI
Jul 02, 2025 13:05:48
Barh, Bihar
बाढ़ के एक सरकारी स्कूल में बच्चे एमडीएम भोजन के बाद अपनी थाली भी खुद धोने को मजबूर हैं। स्कूल में बच्चों को जमीन पर किसी तरह बैठाकर भोजन कराया जाता है। बच्चों के भोजन के समय कई आवारा कुत्ते भी आस पास घूमते रहते हैं। आवारा कुत्तों के डर से सहमे बच्चे किसी तरह भोजन करते हैं फिर अपनी थाली लेकर उसे साफ करने में जुट जाते हैं। स्कूल के समय भी बच्चे कैंपस के बाहर गंदे पानी में खेलते रहते हैं। शिक्षक भी क्लासरूम के बाहर आराम करते नजर आते हैं। बेलछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराह में केवल दो कमरों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढाया जा रहा है। स्कूल में एक जर्जर भवन में एमडीएम का भोजन बनाया जाता है। छात्र खुले आसमान के नीचे जमीन पर जैसे तैसे बैठकर मध्याह्न भोजन करने को मजबूर हैं। बच्चों के बैठने के लिए स्कूल प्रशासन ने दरी की भी व्यवस्था नहीं की है। आलम यह है कि जगह की कमी के कारण सभी बच्चे एक साथ बैठकर खाना भी नही खा सकते हैं। बच्चों को अपना क्लास छोड़कर बारी बारी से भोजन करना पड़ता है। बच्चों को खेलने के लिए स्कूल कैंपस में कोई प्लेग्राउंड भी नहीं है। बच्चे क्लास छोड़कर सड़क किनारे घूमते रहते हैं या स्कूल के आगे जमे पानी में खेलते रहते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकुंडल प्रसाद का कहना है कि स्कूल में दो कमरे होने के कारण बच्चों को बरामदे में ही पढ़ाया जाता है। बाइट जयकुंडल प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement