Back
बीसीसीएल माईन्स विस्तार पर ग्रामीणों का असंतोष, लाठीचार्ज की कहानी जानें!
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद बीसीसीएल एरिया 04 के काँटापहाड़ी में संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माईन्स के विस्तारीकरण को लेकर आ रही अड़चन आज सुलझा लेने का दावा त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों में बीसीसीएल प्रबंधन पुलिस के प्रति अभी भी असंतोष है।
दरअसल माईन्स के समीप केशलपुर कुम्हार बस्ती जो करीब 100 वर्ष पुरानी बस्ती है,इसे विस्थापित करने को लेकर कई मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों और स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन के बीच तनातनी बनी हुई है।पिछले दिनों परियोजना विस्तार को लेकर ग्रामीणों और पुलिस सीआईएसएफ के बीच झड़प घटना हुई थी।पुलिस और सीआईएसएफ के द्वारा बस्ती के लोगो पर लाठीचार्ज कर दिया गया था। ग्रामीण पिछले दो दशकों से लगातार बस्ती में भूधसान का दंश भी झेल रहे थे।ग्रामीणों पर मौत का साया हमेशा मंडराता रहता है। वही लाठीचार्ज घटना के बाद आजसू गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी बस्ती का दौरा कर घटना की जानकारी भी लिया।ग्रामीणों ने पुलिस सीआईएसएफ द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करने की बात बताया। इन्ही सभी मुद्दों के साथ कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी की मध्यस्थता में बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण के बीच त्रिपक्षीय वार्ता रामकनाली ओपी परिसर में आयोजित की गई।कुम्हार बस्ती के विस्थापन के दौरान विद्यालय, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराते हुए कल से ही जमीन आवंटन पर सहमति बनी है।दोनों पक्षों के बीच तनाव कि स्थिति में कइयों पर मुकदमे भी हुए है,जिसपर भी विचार करने पर सहमति बनी।हालांकि ग्रामीण वार्ता का आश्वासन लिखित रूप से देने की माँग करते रहे लेकिन मौखिक आश्वासन का भरोषा ही दिया गया। वही बीसीसीएल अधिकारी वार्ता के बाद मीडिया बात किये बिना ही अपने वाहन से जाने का प्रयास करने लगे।
वही आजसू गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कम्पनी बिना विस्थापन के परियोजना विस्तार करना चाहती है।विरोध करने पर लाठीचार्ज कर दे रहे है।सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मामले को गम्भीरता से लेते हुए संसद सदन में बात उठाने की बात कही है।अगर ग्रामीणों को सुरक्षित पुनर्वास नही किया गया तो आजसू अपने नेतृत्व में उग्र आंदोलन करेगी। वार्ता को लेकर जहाँ कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी और बीसीसीएल एरिया 04 के माइनिंग जीएम संजय सिंह ने आश्वस्तता जताते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ सहमति बनने के बाद माईन्स का विस्तार करते हुए प्रस्तावित सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, और साथ ही ग्रामीणों के विस्थापन का कार्य भी अविलंब शुरू कर दिया जाएगा। वहीँ ग्रामीणों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि यह वार्ता का दौर आज नई नही है।वार्ता हमेसा होता है आश्वासन मिलता है।लेकिन बसाने का काम नही किया जाता है। सभी शर्त पूरे हो जाने पर ही वार्ता सफल माना जा सकता है।
बाइट -- सुभाष रवानी(गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि)वाइट गमछा में
बाइट -- संजय सिंह(माइनिंग जीएम,बीसीसीएल एरिया 04)चशमा पहने हुए
बाइट -- मुकेश चौधरी(पुलिस निरीक्षक, कतरास)वर्दी में
बाइट -- मोनी देवी(ग्रामीण)साड़ी में
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement