Back
Varanasi - बच्चों से निजी काम करवा रहे शिक्षक, शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय धनपालपुर से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से शिक्षक शैक्षणिक गतिविधियों की बजाय दूसरे निजी काम करवा रहे हैं। बच्चों के अनुसार, काम न करने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। यह मामला देश की शिक्षा व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करता है, जहां शिक्षक अपने कर्तव्यों से भटकते नजर आ रहे हैं। परिजन और स्थानीय लोग इस रवैये से नाराज़ हैं और दोषी अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विज़ुअल, बाइट
अलवर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग सदर थाने पर पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और जांच में जब महिला के फिंगरप्रिंट चेक कराए गए. तो आधार कार्ड में उसका नाम शबनम पाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो 4 साल से तिजारा के शेखपुरा गांव में रह रही है और उसके 3 साल की बच्ची है. यहां उसकी शादी समयदीन नाम के व्यक्ति से हुई थी.
जानकारी__
8 साल की उम्र में एक बालिका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे लाइन का पास झुग्गी में रहती थी. वो ट्रेन में बैठकर जम्मू पहुंची. वहां लावारिस हालत में एक शीला नाम की महिला को घूमते हुए मिली. महिला के बच्चे नहीं थे. शीला ने उसे अपने बच्चों की तरह रखा और उसका नाम पूनम रखा. क्योंकि उस समय उम्र कम होने के कारण उसे अपना नाम व धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ समय बाद शीला के दो बच्चे हुए. इस पर पूनम अलवर के रहने वाले अहमद नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई और उसके साथ अलवर पहुंची. कुछ समय बाद अहमद की मौत हो गई. अहमद ने पूनम की शादी अपने तिजारा के शेखपुर अहीर गांव में रहने वाले समयदीन नाम के व्यक्ति से शादी करवा दी. समयदीन मानसिक रूप से विकलांग है. समयदीन व महिला के एक बेटी हुई. समयदीन के परिजन महिला को परेशान करते थे. ऐसे में आए दिन घर में विवाद व लड़ाई होती थी. परेशान होकर महिला घर से भाग गई. बुधवार को अलवर के शालीमार सोसायटी में लावारिस हालात में घूमती हुई मिली.
___लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली. हिंदू संगठन के लोग और पदाधिकारी अलवर के सदर थाने पहुंचे और यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की और महिला का आधार कार्ड तलाश. तो आधार कार्ड में महिला का नाम शबनम पाया गया. जिसकी उम्र करीब 22 साल है. पुलिस ने शबनम के बयान दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया. वहीं पुलिस ने कहा कि शेखपुर अहीर में रहने वाले इसके परिजनों द्वारा वहां पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. की लड़की हिंदू है या मुस्लिम. इस संबंध में उसका मेडिकल भी करवाया जाएगा. साथ ही अन्य जांच पड़ताल भी की जा रही है.
बाइट__जगजीवन ,सब इंस्पेक्टर सदर थाना पुलिस
बाइट__देवेंद्र छाबड़ा _ व्हिप उपाध्यक अलवर
बाइट__प्रेम गुप्ता,_ व्हिप मंत्री अलवर
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के टूटे तटबंध का SDM कपिल शर्मा ने किया निरक्षण,विभाग की कई टीमें लग रही हैं तटबंध को बंद करने में,SDM बोले- लगातार हो रहा है पानी कम,जल्दी स्थिति पर पा लिया जाएगा काबू,ग्रामीणों ने जताया रोष
कुरुक्षेत्र :जिले के गांव नैसी के पास से मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया था। करीब 20 फुट चौड़े हिस्से में तटबंध टूटने के बाद नदी का तेज बहाव खेतों की ओर मुड़ गया और देखते ही देखते खेत पानी में डूब गए। वही मौके पर विभाग की कई टीमें राहत के कार्य में जुटी हुई है। पिहोवा एसडीएम कपिल शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। और ग्रामीणों से भी बातचीत की। वही ग्रामीणों ने रोष जताया है।और कहा कि पहले भी यह तटबंध टूट गया था। लेकिन अब तक कोई स्थाई प्रबंध नहीं किया गया है। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से यह तटबंध टूटा है। उन्होंने कहा कि राहत टीमे तटबंध को बंद करने में लगातार लगी हुई है। और अभी मारकंडा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। जैसे ही और ज्यादा कम जलस्तर होता है तो स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
बाईट:- SDM कपिल शर्मा ,पिहेवा
बाईट,,,,ओमप्रकाश समाजसेवी
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - निर्माणाधीन मकान में काम करते समय नीचे गिरने से मजदूर की मौत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के धनेला गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया है।
बॉडी - मामले के अनुसार हडमतिया जिला सलूंबर निवासी राजिया मीणा मजदूरी का काम करता है। वह आज धनेला गांव में निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करने के लिए गया था। आज दोपहर में राजीया काम कर रहा था। इस दौरान काम करते समय राजीया का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह पहली मंजिल से नीचे गिर गया। वही हादसे में मजदूर गंभीर घायल हो गया। मकान मालिक घायल मजदूर को लेकर आसपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचा जहा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव को निजी अस्पताल से आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - मृतक का भाई
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग एक्सक्लूजिव जांजगीर चांपा,,
पन्नी और तारपोलीन के सहारे हुआ अंतिम संस्कार,,
बारिश के कारण अंतिम संस्कार एक दिन विलंब से,,
गांव में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण रुका था अंतिम संस्कार,,
बारिश छटने के बाद लोगों ने टेंट के सहारे किया दाह संस्कार कार्य,,
अकलतरा ब्लाक के बाना परसाही पंचायत का है मामला,,
आदिवासी बाहुल्य गांव होने के बाद भी अब तक नहीं बन सका गांव में मुक्तिधाम,,
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
बारिस बनी आफत - बनास नदी उफान पर
कोटडी क्षेत्र में बनास नदी आई उफान पर
बनास नदी पुलिया पार करते समय युवक पानी के तेज बहाव में बहा
काछोला कोटड़ी मार्ग कभी भी हो सकता बंद
पुलिया पर लगातार बढ़ रहा पानी
क्षेत्र में सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है
पुलिया की दोनों तरफ वाहनों का लगा जमावड़ा
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी पहुंची मौके पर
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के चारभुजा से खबर,
चारभुजा में टायर जलाकर किया गया विरोध ,
कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में मोहर्रम जुलूस को लेकर विरोध,
हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
राजसमंद
राजसमंद जिले के चारभुजा इलाके में हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । यह विरोध प्रदर्शन कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में मोहर्रम जुलूस बंद करवाने लेकर किया गया । हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा इस विषय को लेकर काफी लंबे समय से विरोध जताया जा रहा है । ऐसे में आज एक बार फिर हिंदू संघर्ष समिति द्वारा नारेबाजी कर चारभुजा बस स्टैंड पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
साध्वी प्राची का बयान
DATE =02-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा शुरू होने मे बस अब चंद ही दिन बचे है. कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कडे निर्देश दिये थे की कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले खाद्यय पदार्थ की दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों मे दुकानदार का नाम लिखा होना चाहिए. जिसके बाद से मुज़फ्फरनगर मे स्वामी यशवीर महाराज ने भी कई टीमें बनाकर होटल ढाबो पर लिखें नाम और मालिक की पहचान के लिए चैकिंग अभियान चलाया था जिसके बाद स्वामी की टीम पर होटल के एक कर्मचारी द्वारा पेंट उतारकर धर्म की पहचान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत गर्मा गयी और सपा के पूर्व सांसद एच टी हसन ने इस घटना को आतंकी घटना से जोड़ते हुए आतंकी घटना जैसा करार दिया वही ओवेशी ने भी एक प्रोग्राम मे इस घटना का जिक्र छेड़ा.
इस पुरे मामले मे दिल्ली से हरिद्वार जा रही विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने ओवेशी व एचटी हसन को आड़े हाथो लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई.
साध्वी ने इस पहचान अभियान को सही करार दिया कहा की हमारे हिंदू धर्म के नाम से अपने होटल का नाम क्यों रखते हो क्यों अपना बाप बदलना चाहते हो क्या इनके नाम मे कोई षड्यंत्र छुपा है नाम क्या बदलते हो खुद भी हिंदू धर्म मे अपना आगमन कर लो वही साध्वी प्राची ने एचटीहसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा की एचटी हसन को तमीज नही है उसे ये नही पता की आतंकवादी की परिभाषा क्या होती है वहाँ धर्म पूछकर गोली मारी गयी जिसने कलमा नही पढ़ा उसको मार दिया गया एचटी हसन.
बाइट =साध्वी प्राची (विहिप नेत्री )
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बिस्टुपुर स्थित सर्किट हॉउस मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे जंहा हुल दिवस के मौक़े पर सरकारी कार्यक्रम होना था, वंहा सरकार के सभा स्थल के समानानंतर बीजेपी का सभा का होना अपने आप मे साबित करता है कि यह कार्यक्रम को प्रभावित करना उनका लक्ष्य था, इतना ही नहीं गोड्डा पुलिस हुड़दंग के आरोपी को पकड़ा तो वह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का खास व्यक्ति निकला, ज़ब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब आरोपी उनका शोसल मीडिया देखता था, इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से से वह भोगनाडीह मे रह कर ग्रामीणों के बिच साड़ी और पैसे बांट रहा था, उन्होंने कहा कि ज़ब आरोपी भोगनाडीह मे रह रहा था, तब वह एक वाहन इस्तेमाल कर रहा था, जाँच होगी तो वह वाहन भी बीजेपी का ही निकलेगा, उन्होंने कहा कि आगे पुलिस जाँच कर रही है, आने वाले समय मे उस पवित्र जगह पर हमगामा करने वाले पर्दा के पीछे भी होंगे तो उन्हें भी पुलिस और राज्य सरकार सबक सिखाने का काम करेगी, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे हुए हंगामा का कारण एक सोची समझी साजिस थी, जंहा राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिस थी, उन्होंने कहा कि इस हंगामा के पीछे जिनका भी हाथ होगा उसे जिला प्रशासन उजागर करने का काम करेगी।
बाईट.....कुणाल षाड़गी, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो।
0
Share
Report
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= VIP नेता का बड़ा आरोप, कहा विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे छातापुर इलाके के लोग।
एंकर= VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं से छातापुर इलाके के लोग जूझ रहे हैं।
दरअसल VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे है। इस दौरान संजीव मिश्रा लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं। और समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा राजेश्वरी पूर्वी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और कहा कि छातापुर में सड़क, बिजली, पानी पुल, पुलिया का हाल बदहाल है। लोगों को सरकारी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि यहां के लोगों ने बताया है कि लोगों को राशन कार्ड बनबाने में भी पैसा लगता है। छातापुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लेकिन इसके बाबजुद जनप्रतिनिधि और सरकार आम लोगों की समस्या से बेखबर है। कहा कि स्थानीय विधायक लोगों की समस्या को नहीं सुनता है। यही कारण है कि यहां की जनता बेहाल है।
VIP नेता संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि आज 20 साल से छातापुर का कोई बेटा विधायक होता तो शायद छातापुर के लोगों की समस्या दूर हो जाती। कहा कि छातापुर का बेटा विधायक और मंत्री होता तो छातापुर की तश्वीर भी कुछ और होती।
VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से छातापुर इलाके के लोगों की समस्या को दूर करने की मांग की है।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - वाहनों में ब्लैक शीशा लगानेवालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रुपए से अधिक वसूला गया जुर्माना
खूँटी में कार सहित सभी वाहनों के खिड़कियों पर ब्लैक ग्लास लगानेवालों पर प्रशासन का बड़ा कार्रवाई। खूँटी उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ दीपेश कुमारी और एमभीआई द्वारा वाहनों का जांच किया गया। जिसमें काला शीशा लगाए गये वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गयी । साथ ही,जनजागरण करते हुए कानूनी उलंघन करनेवालों पर कार्रवाई भी की गयी । इस दौरान वाहनों में काला शीशा लगाने के जुर्म में लगभग तीन लाख रुपए जुर्माना लगाकर राजस्व संग्रहण किया गया। खूँटी के जिला मोटर विकल इंस्पेक्टर मो. शहनवाज ने बताया कि किसी भी वाहन के ग्लास में काला फील्म न लगाना है और न ही क ला शीशा लगाना है । क ला शीशा लगाना गैर कानूनी है। जिसके लिए बार बार जानकारी दिया जाता है। जिसपर आज उपायुक्त महोदया के निर्देश पर एसडीओ की उपस्थिति में और उनके निर्देशन में छापामारी अभियान चलाया गया। साथ ही, लोगों को इसके विषय में जानकारी दी गयी और उनपर कार्रवाई की गयी। इस दौरान सभी के वाहनों की जांच कर काला फिल्म हटवाया गया। और कार्रवाई भी की गयी । जिसमें कानूनी प्रक्रिया कि उल्लंघन करने के जुर्म में काफी वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। जिसके तहत लगभग तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई किया जाता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि काला शीशा वाहन पर नहीं लगाना है। क्योंकि काला शीशा के कारण वाहन के अंदर हो रही कारनामें का पता नहीं लग पाता है। इसलिए काला शीशा लगाना अपराध है।
बाईट - मो सहनवाज, जिला मोटरयान निरीक्षक, खूँटी।
0
Share
Report