Back
साध्वी प्राची ने एचटी हसन को दी खरी-खोटी, क्या है असली आतंकवाद?
AMAnkit Mittal
FollowJul 02, 2025 13:31:36
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
साध्वी प्राची का बयान
DATE =02-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा शुरू होने मे बस अब चंद ही दिन बचे है. कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कडे निर्देश दिये थे की कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले खाद्यय पदार्थ की दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों मे दुकानदार का नाम लिखा होना चाहिए. जिसके बाद से मुज़फ्फरनगर मे स्वामी यशवीर महाराज ने भी कई टीमें बनाकर होटल ढाबो पर लिखें नाम और मालिक की पहचान के लिए चैकिंग अभियान चलाया था जिसके बाद स्वामी की टीम पर होटल के एक कर्मचारी द्वारा पेंट उतारकर धर्म की पहचान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत गर्मा गयी और सपा के पूर्व सांसद एच टी हसन ने इस घटना को आतंकी घटना से जोड़ते हुए आतंकी घटना जैसा करार दिया वही ओवेशी ने भी एक प्रोग्राम मे इस घटना का जिक्र छेड़ा.
इस पुरे मामले मे दिल्ली से हरिद्वार जा रही विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने ओवेशी व एचटी हसन को आड़े हाथो लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई.
साध्वी ने इस पहचान अभियान को सही करार दिया कहा की हमारे हिंदू धर्म के नाम से अपने होटल का नाम क्यों रखते हो क्यों अपना बाप बदलना चाहते हो क्या इनके नाम मे कोई षड्यंत्र छुपा है नाम क्या बदलते हो खुद भी हिंदू धर्म मे अपना आगमन कर लो वही साध्वी प्राची ने एचटीहसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा की एचटी हसन को तमीज नही है उसे ये नही पता की आतंकवादी की परिभाषा क्या होती है वहाँ धर्म पूछकर गोली मारी गयी जिसने कलमा नही पढ़ा उसको मार दिया गया एचटी हसन.
बाइट =साध्वी प्राची (विहिप नेत्री )
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GBGovindram Bareth
FollowJul 19, 2025 05:34:11Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/वन जीव
आज सुबह ग्राम संडा के रूपेश पटेल ग्राम संडा के घर में अचानक एक पेंगोलिन घुस गया था जिसे ग्रामिणो के सहयोग से हीरालाल नायक वन परिक्षेत्र सहायक चाटीपाली गोमर्दा अभयारण्य बरमकेला एव स्टाफ के साथ रेस्क्यू कर वन्य जीव को गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 19, 2025 05:34:02Harda, Madhya Pradesh:
एंकर हरदा में राजपूत छात्रावास पर लाठीचार्ज के विरोध में राजपूत समाज ने आज जिला बंद का आह्वान किया।जिले की सभी तहसीलों में बंद का असर देखा गया, बाजार पूरी तरह बंद रहे। व्यापारियों ने भी इस बंद को पूरा समर्थन दिया और स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं।राजपूत समाज ने कहा कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।जगह-जगह पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। समाज के लोगों ने मौन जुलूस और धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।राजपूत समाज की मांग है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और स्थिति पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर रहा है।
Wt01 अर्जुन देवड़ा हरदा
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 19, 2025 05:32:54Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में शुक्रवार को सभी थानों की पुलिस ने पूर्व में अपराधों में लिप्त रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 212 संदेहियों को थानों में लाकर पूछताछ की गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।पुलिस ने पूर्व के आरोपियों और संदिग्धों से पूछताछ की और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की।आरोपियों के फिंगर प्रिंट लेकर मिलान की प्रक्रिया शुरू की गई है।पुलिस ने सभी संदिग्धों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहें और कहीं भी जाने से पूर्व थाना प्रभारी को सूचित करें।जिले के अलग-अलग थानों में शाम तक कुल 212 संदेहियों पर बीएनएसएस की धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
इस सघन कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है और पुलिस की यह रणनीति अपराधों पर अंकुश की दिशा में नियमित कार्यवाही है।
शॉर्ट्स :- आरतियों के शॉटस ,पुलिस थाना के शर्टस ,पुलिस कार्यवाही के शॉट्स।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 19, 2025 05:32:44Ujjain, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस द्वारा आज विशेष जनजागरूकता मैराथन दौड़ और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मैराथन पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर टॉवर चौक और तीन बत्ती चौराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई।
सुबह 8 बजे शुरू हुई इस दौड़ में स्कूली व कॉलेज छात्र-छात्राओं, मजदूर वर्ग, खेल संस्था से जुड़े युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद, स्थानीय विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष, नगर निगम सभापति और DIG उज्जैन भी शामिल हुए।
SP उज्जैन प्रदीप शर्मा ने बताया कि, "15 से 30 जुलाई तक जिले में नशे के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस बार हम केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से एक व्यापक अवेयरनेस ड्राइव शुरू की गई है।"
उन्होंने बताया कि छात्र, मजदूर, मोहल्लों के लोग, फैक्ट्री वर्कर और अन्य वर्गों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मैराथन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।
इसके अलावा बिरलाग्राम की फैक्ट्रियों में हजारों मजदूरों को जोड़कर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम और नगर पालिका की भ्रमण गाड़ियों, शॉर्ट फिल्मों और सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों से भी यह संदेश लगातार प्रसारित किया जा रहा है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नशे से संबंधित सहायता की आवश्यकता हो, तो वे निकटतम थाना या अस्पताल से संपर्क करें, जहां उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 19, 2025 05:32:22Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर के लदूसा में निजी स्कूल की बस पलटने से कुछ बच्चे चोटिल हुए ,, बस साईं पब्लिक स्कूल दलोदा की बताई जा रही है, तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर लदुसा में पलटी खाई, दो बच्चों को मामुली चोट आई है, बाकी सभी सुरक्षित है...
0
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 19, 2025 05:32:16Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-21.22 कों मांडू में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर
Anchor :- कांग्रेस पार्टी 21 और 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में दो दिनी नवसंकल्प प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। यह शिविर आगामी विधानसभा चुनाव 2028 में पार्टी की सरकार बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांडू पहुंचकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह शिविर सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि कांग्रेस को मजबूत करने का सामूहिक प्रयास है। सिंघार ने कहा कि मोहन यादव सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। कांग्रेस अब पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। शिविर में विधायकों को नई रणनीति सिखाई जाएगी। उन्हें मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठनात्मक जिम्मेदारियों, न कानूनी दबावों और संचार के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया जाएगा। शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विशेषज्ञ वक्ता और राजनीतिक रणनीतिकार विभिन्न विषयों पर सत्र लेंगे। शिविर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वर्चुअल जुड़ेंगे। वे विधायकों को पार्टी की नीति और आगामी रणनीति से अवगत कराएंगे। शिविर में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, अजय माकन और सुप्रिया श्रीनेत जैसे राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। सिंघार ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है। गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और युवा सभी सरकार की नीतियों से दुःखी हैं। सरकार सिर्फ झूठे दावे कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की हालत खराब है। शिविर में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी।
तर्कसंगत जवाब देने की कला भी सिखाई जाएगी
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से खास राजनीतिक ट्रेनर बुलाए गए हैं। वे विधायकों को सिखाएंगे कि जनता के बीच जाकर सरकार की कमियों को कैसे उजागर किया जाए। साथ ही विधानसभा में सत्ता पक्ष के सवालों का सटीक और तर्कसंगत जवाब देने की कला भी सिखाई जाएगी।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:32:08Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_VAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण, 11 अतिक्रमणकारी गिरफ्तार – वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जी मीडिया की खबर के बाद हरकत में आया वन विभाग
एंकर/इंट्रो : वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई को लेकर प्रतापगढ़ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। चिकलाड़ वनपाल नाका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अडाबवेला के पास महुड़ीखेड़ा रोड पर एनीकट के समीप वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 11 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत और सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवगढ़ की अगुवाई में की गई।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को ही जी मीडिया ने वन क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण व पेड कटाई को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद अब वन विभाग हरकत में आ गया हैं।
गौरतलब है कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी-छिपे वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर अतिक्रमण कर रहे 11 लोगों को मौके से पकड़ा। गिरफ्तार सभी व्यक्ति वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे। विभाग ने इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1953 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी वन भूमि की सुरक्षा के लिए इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जंगलों की अवैध कटाई और कब्जों पर रोक लगाई जा सके।
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 19, 2025 05:31:53Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
DEATH
ANCHOR: अररिया नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी ईट भट्टा के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम राजू यादव बताया जा रहा है जो शुक्रवार को अपने घर से निकला था परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी लेकिन आज बांसबाड़ी के ईट भट्टा पास स्थानीय लोगों ने शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया है. वहीं परिजनों ने बताया कि हत्या कर शव को ईट भट्टा के पास रख दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बाइट : मृतक के परिजन
1
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 05:31:38Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां मामूली विवाद के कारण भतीजे ने अपने ही चाची को चाकू गोद गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव की है। घायल महिला की पहचान सिसौनी गांव के रहने वाले पंकज कुमार की पत्नी कविता देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया है की कविता देवी अपने घर में अकेली सोई हुई थी। तभी युवक घर में घुस गया और जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ कविता देवी पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है की कविता देवी खून से लटपट होकर वहीं पर पड़ी हुई थी। घर के उन सदस्य को देखने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया है कि पिछले महीने युवक के द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तभी इसकी शिकायत उनके परिजनों से की गई थी इसी से नाराज होकर युवक ने घर में घुसकर महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बताया है कि अपने स्तर से युवक कविता देवी को चाकू से हमला कर मार दिया। परिजनों का कहना है कि महिला का रिश्ते में भतीजा लगता है। और वह अपराधी की किस्म का युवक है। फिलहाल घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने डंडारी थाना पुलिस को दी है। मौके पर डंडारी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:31:14Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 4 दिन पहले पवन ऊर्जा संयंत्र से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में 4 दिन पहले पवन ऊर्जा संयंत्र से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
धमोतर थाना अधिकारी घीसूलाल ने बताया कि 14 जुलाई को प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड निवासी हरीश मेघवाल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अन्नपूर्णा सिक्योरिटी सर्विस का सिक्योरिटी इंचार्ज है और क्षेत्र में लगे पवन ऊर्जा संयंत्रों की देखरेख करते हैं। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि चुना घाटी के पास लगे पवन ऊर्जा संयंत्र में कुछ अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से घुस गए हैं और पंखे का गेट तोड़कर अंदर चले गए हैं। इस पर वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पंखे के अंदर मौजूद दो व्यक्ति मौके से भाग निकले, उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कॉपर की तीन केबल कटी हुई थी जिसे वह अपने साथ ले गए।मौके पर एक बोलेरो लावारिस हालत में पड़ी थी। पुलिस ने जांच के बाद बोलेरो को जप्त कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की ।मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आज शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी संतोष निनामा और धमोतर के जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल किया।संतोष निनामा ने बताया कि वह 13 जुलाई की रात में बोलेरो चला कर अपने साथी जितेंद्र के साथ चुना घाटी गया था और वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 05:30:31Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बड़ीलांक की पुलिया बनी किसानों की मुसीबत, हर साल जलभराव से बर्बाद होती है फसल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बड़ीलांक में मुख्य सड़क पर बनी पुलिया ग्रामीणों और किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह पुलिया वर्षों पुरानी और संकरी है, जिसकी वजह से बरसात के दिनों में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती। परिणामस्वरूप पानी आसपास के खेतों में भर जाता है और हर साल किसानों की फसल तबाह हो जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की चौड़ाई बहुत कम है, जिससे अधिक पानी के बहाव के समय वह ओवरफ्लो हो जाती है और खेतों में पानी घुस जाता है। इससे ना केवल फसलों को नुकसान होता है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही भी बाधित हो जाती है। ग्रामीण कालूलाल मीणा, अंबालाल मीणा, मांगीलाल मीणा और धनराज मीणा ने बताया कि इस समस्या को कई बार प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिया को बड़ा और ऊंचा बनाया जाए तो पानी की निकासी सुचारु हो सकती है और खेतों को जलभराव से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करनी पड़ती है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का पुनर्निर्माण कर इसे चौड़ा और मजबूत बनाया जाए, ताकि बारिश के समय फसल और जान-माल की हानि रोकी जा सके।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 05:30:19Kota, Rajasthan:
KOTA
कनवास थाना क्षेत्र के आंवा में जहरीले कीड़े के काटने से युवक की हालत गंभीर,
देर रात को खेत पर बने घर पर सोते समय युवक को जहरीले कीड़े ने काटा,
परिजनों को सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे,
ICU वार्ड में इलाज जारी है, युवक साकेत मीणा की स्थिति गंभीर बनी हुई,
परिजनों का कहना 4 बहनों में घर का इकलौता चिराग,
एंकर - कनवास थाना क्षेत्र के आंवा गांव में देर रात खेत पर बने मकान पर सोते समय 16 वर्षीय युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर उसकी आईसीयू में इलाज जारी है साथ ही डॉक्टरों का कहना मरीज की गंभीर हालत। समय ज्यादा निकल जाने से पूरे शरीर में फैला जहर। युवक साकेत की मां का कहना परिवार का इकलौता चिराग है बेटा।
बाइट मंजू मीणा मां
0
Share
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
प्रयागराज फाफामऊ शांतिपुरम मैं भ्रमण को आए विधायक हर्षवर्धन का बीजेपी के पार्षद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत बता दे की हर वर्ष सावन के महीने में शहर उत्तरी विधायक के द्वारा भगवान भोले नाथ जी वा बजरंग बलि का सुंदर कांड पाठ का आयोजन कहीं न कहीं हर क्षेत्र में किया जाता रहा है इस बार भी शांतिपुरम सेक्टर डी में भगवान शिव के मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है इससे को लेकर शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन ने एक दिन पहले क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुंदरकांड पाठ का निमंत्रण तथा वहां के स्थानीय लोगों की समस्या भी सुने साथ में मौजूद शांतिपुरम पार्षद सुरेंद्र यादव विधायक प्रतिनिधि अरुण शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के मंडल
महामंत्री सोनू जायसवाल फाफामऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल पूर्व पार्षद रामकुमार यादव हरीश चंद
8
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 19, 2025 05:05:02Mumbai, Maharashtra:
date/-19.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि लग्जरी कार से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार ।*
v/o- जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से महिंद्रा *xuv 5oo* कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर मे जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक उजाले की रंग के महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर निबंधन संख्या-BR22P-3811 अंकित पाया गया। कार के चालक शेखर कुमार -न्यू शीतल टोला आरा, थाना- आर नवादा, जिला-भोजपुर, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति अभिषेक कुमार राय ,राजापुर, थाना- सिमरी, जिला-बक्सर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। जप्त उक्त वाहन से *Royal Stage Whisky 750 ml का पीस, Royal Stage Whisky 375 m का पीस, 8 PM Special Whisky 180 ml का 480 पीस, 8 PM Special Whisky 375 ml का 48 पीस एवं Kingfisher extr strong Bear 500 ml का 240 पीस, जो की 1104 पीस मे कुल 386.400* लीटर होता है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 05 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री रवि कुमार,के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।
भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाइट/-रजनीश(सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग भोजपुर)
बाइट/-शराब तस्कर
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 05:04:43Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां कल अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह में एक व्यक्ति की मारपीट में हुई हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। बता दे की एक सरकारी जमीन पर कटहल का पौधा लगाने को लेकर अपने ही गोतिया के लोगों के साथ विवाद होने पर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में वीरेंद्र सिंह नामक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन सिंह तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों पिता-पुत्र हैं। सरकारी जमीन पर पौधा लगाने को लेकर यह लोग आपस मे भीर गए थे। जिसमें गंभीर चोट लग जाने के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report