Back
गुरूग्राम हत्या मामले में आरोपी पिता दीपक को कोर्ट में पेश किया गया!
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 08:07:36
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम - कोर्ट में किया आरोपी दीपक को पेश
कोर्ट ने आरोपी पिता को जेल भेजा, 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेजा
गुरूग्राम में राधिका हत्या मामले में पुलिस पुलिस ने किया था पेश
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 12, 2025 11:03:06Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--बिजनौर मे मुस्लिम युवक ने बाईक सवार कावड़ियों को मारी टक्कर। कावड़िये की कावड़ हुई खंडित। कावड़ खंडित होने के बाद सड़क पर रोने लगा कावड़िया। कावड़ खंडित होने से कावड़िया सड़क पर लेटा। कावड़िया की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।थाना कोतवाली देहात के गांव श्यालु नगला के पास को घटना।पुलिस ने आरोपी मुकम्मिल को किया गिरफ्तार।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 12, 2025 11:02:57Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
ग्रामीणों ने जेई विनोद यादव को रंगे हाथ महिला से रिश्वत लेते पकड़ा महिलाओं ने की लात घूसों से पिटाई
विधुत विभाग के अवर अभियंता ने महिला से मांगे थे लाइन चालू करने के लिए 4 हजार रुपए
जेई विधुत की मनमानी से खेतों में नहीं हो पा रही थी ग्रामीणों की सिंचाई
जेई ने गांव की लाइट चालू करने के लिए महिला से लिए 4 हजार
ग्रामीणों ने जेई को रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा
महिलाओं ने गांव की सप्लाई न देने से आहत होकर जमकर पीटा
जेई का रिश्वत लेते व महिलाओं का जेई के साथ मारपीट करने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर का मामला
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 12, 2025 11:02:45Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1207ZUP_AMR_CCTV_PITAI_R
एंकर अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जिम करने गए युवक को दबंगों ने पीटा, ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में हमला, CCTV में कैद हुई वारदात!
अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र में दबंगई की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां जिम करने गए एक युवक को ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर युवक पर हमला करते साफ दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दबंगों ने युवक को लात-घूंसों से पीट डाला। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट अवधमन भदोरिया सी ओ नौगांवा सादात
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 12, 2025 11:01:48Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के उदयपुर रोड स्थित राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की और से शनिवार को प्रवेशोत्सव के तहत प्रवेश जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बडी संखया में स्कूल के छात्र, छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। विद्यालय के मुखय गेट से शुरू हुई प्रवेशोत्सव रैली को संस्था प्रधान नीतू विजय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल से शुरू हुई रैली विद्यालय के आसपास की कालोनियों सहित सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड से होकर गुजरी। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं जीवन अगर बनाना है-सबको स्कूल आना है..., एक लडक़ी पढ़ेगो तो सात पीढ़ी तरेगी..., चाची, ताई, भाभी, माई-सबको स्कूल भेजो भाई... सरिके नारे लगाते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
संस्था प्रधान श्रीमती नीतू विजय ने संबोधित करते हुए छात्रों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश लेने और प्रत्येक विद्यार्थी को आसपास पेड लगाने तथा हरियालो राजस्थान लिंक पर जियो टैग करने हेतु प्रेरित किया गया। श्निवार को विद्यालय के परिसर के आसपास समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक के छात्रों द्वारा तीन पेड़ पौधे लगाए। इसके साथ ही भामाशाह हस्तीमल एवं बल्दुआ परिवार की ओर से छात्रों को डेढ़ सौ रजिस्टर व ज्योमेट्री बॉक्स का वितरण किया गया। रैली में नारायण सिंह, आलोक उपाध्याय, डॉ प्रहलाद सिंह, महेन्द्र भट्ट, रेखा जनागल, गीता सालवी, अविनाश जोशी, अभिजीत, कमल तथा अमित शुक्ला सहित स्टाफ सदस्य शामिल रहे।
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 12, 2025 11:01:39Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार
एंकर...नगर निगम कोटा दक्षिण में कथित भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस समर्थित पार्षदों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। पार्षदों ने लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से देश के उपराष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था।
लेकिन जैसे ही वे एरोड्रम की ओर बढ़े, पुलिस प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। इसके विरोध में पार्षदों ने तलवंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने की चेतावनी दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने 18 पार्षदों को गिरफ्तार कर नांता थाने ले जाया।कांग्रेस पार्षदों ने इसे लोकतंत्र का दमन करार दिया है और कहा है कि इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध और तेज़ होगा।
2
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 12, 2025 11:01:32Damoh, Madhya Pradesh:
शिव मंदिर के सामने थी नानवेज की दुकान विरोध करने पर युवक को कार से रौंदा, हिन्दू युवक की मौत के बाद तनाव..
एंकर/ देश भर में सावन के महीने की शुरुवात के साथ ही जहां धार्मिक माहौल है वहीं कावड़ यात्रा के रास्ते मांसाहार की दुकानों को लेकर विवाद मचा है इस बीच एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां शिव मंदिर के सामने नानवेज की दुकान का विरोध करने पर एक युवक को कार से कुचल दिया गया और दर्दनाक मौत के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है।
वीओ- एमपी के दमोह में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई जब एक हिन्दू युवक को सरेआम एक कार ने रौंदा और उसकी मौत हो गई। ये सामान्य सड़क हादसा नही था बल्कि युवक को कार से रौंद कर मारा गया था। दमोह शहर के पठानी मुहल्ला इलाके में राकेश रैकवार उर्फ रक्के अपनी बुजुर्ग मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था और अजमेरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद डाला , बुजुर्ग मां बाल बाल बच गई लेकिन राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार राकेश को कुचलते हुए भाग गई। जब बात खुली तो कार चलाने वाला युवक इसी इलाके में रहने वाला अकील खान था ।
वाक थ्रू- 1
वीओ- मृतक की मां और मामले की चश्मदीद बुजुर्ग महिला के मुताबिक जिस जगह वारदात हुई उसके पास ही अकील का पिता नासिर खान था जिसने इशारे से अकील को बताया कि यही वो शक्स है जिसे मारना है और फिर अकील ने तेज रफ्तार कार से ये घटना की। रात भर बरसते पानी मे राकेश की माँ इस जगह पर बैठी रही जहाँ ये दर्दनाक वारदात हुई है।
वाक थ्रू -2 खिलौना उर्फ नन्नी बाई रैकवार एवं उसके भाई बबलू के साथ वन टू वन
वीओ- अब सवाल यही की आखिर अकील ये ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम क्यों देगा तो मामला यहां साफ हुआ कि पठानी मुहल्ले से लगे अजमेरी गार्डन के पास प्रसिद्ध हजारी की तलैया है इस तालाब से लगा ऐतिहासिक महत्व का प्राचीन शिव मंदिर है जहां लोग श्रद्धा के साथ जाते है। अकील और उसके पिता ने कुछ सालों पहले मंदिर के क्षेत्र में अवैध कब्जा करके मकान बना लिया। बात यही तक सीमित नही थी बल्कि करीब तीन सालों से नासिर और अकील मंदिर के ठीक सामने नानवेज की दुकान लगाते थे , मंदिर के सामने मांस की बिक्री औऱ कतापीटी किया करते थे। मुहल्ले के लोगो ने इसका विरोध किया और इस विरोध का नेतृत्व मृतक राकेश रैकवार कर रहा था। शुक्रवार को इस बात को लेकर राकेश और नासिर के बीच विवाद हुआ और देर शाम नासिर के साथ मिलकर उसके बेटे अकील ने राकेश को कार से कुचल डाला।
आरोपी के घर और मंदिर से वाक थ्रू ऑफ स्थानीय लोगो से वन टू वन..
वीओ- हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की वजह मंदिर के सामने से नानवेज की बिक्री बन्द करना सामने आई तो इस इलाके में रहने वाले लोग भी कहते हैं कि नासिर और अकील के इस क्रत्य को लेकर लोगो ने प्रशासन को शिकायत भी की लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया और अंजाम एक युवक की दर्दनाक मौत हुई।
बाईट- अनिल कुमार ( निवासी पठानी मुहल्ला दमोह)
वीओ- हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद शुक्रवार रात से फैला तनाव शनिवार को भी जारी रहा, शनिवार को राकेश के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो आक्रोशित लोगों ने जमकर बबाल काटा। इलाके के हिंदूवादी संगठनों ने सड़को पर आकर विरोध जाहिर किया। हिन्दू संगठनों की माने तो इस पूरे मामले में प्रशासन की नादिरशाही है, लगातार इस क्षेत्र में मंदिर के सामने मांस की बिक्री की शिकायत साल 2022 से की जा रही है, प्रदेश सरकार ने खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबन्ध भी लगाया हुआ है लेकिन इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने ध्यान नही दिया और आखिरकार विरोध की सजा युवक की मौत हुई। इन संगठनों ने उन ज्ञापन की कॉपी भी सार्वजनिक की है जो कि प्रशासन को दिए गए हैं। हिन्दू संगठनों के अलावा मांझी समाज ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाईट- नित्या प्यासी ( नेता हिन्दू समाज दमोह)
बाईट- विक्रांत गुप्ता ( संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी , भाजपा पार्षद नगर पालिका दमोह)
बाईट- अनूपकान्त रैकवार ( नेता मांझी समाज दमोह)
वीओ- हत्या की वारदात के बाद फैले तनाव के बीच पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही की है, जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौदिया के मुताबिक कार से रौंदने के मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और पाया कि ये हादसा नही बल्कि हत्या ही है, मृतक की मां की रिपोर्ट पर अकील और उसके पिता नासिर खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, दोनो आरोपी पुलिस हिरासत में है वहीं कार भी जब्त की गई है, भदौरिया के मुताबिक हत्या की वजह में शिव मंदिर के पास मांस की बिक्री का विरोध भी सामने आ रहा है जिस को लेकर जांच की जा रही है वहीं मंदिर के पास से दुकान हटाने और अवैध निर्माण को अलग करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की गई है।
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
वीओ- बहरहाल घटना ने इलाके में तनाव फैला दिया है वही पूरे घटनाक्रम में स्थानीय प्रशासन भी कटघरे में खड़ा है और देखना होगा कि इस मामले में अब क्या मोड़ आता है।
0
Share
Report
MJManoj Jain
FollowJul 12, 2025 11:01:24Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिले के मक्सी में एक खेत पर बने कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला। खेत मालिक ने कुएं में तैरता शव देखकर मक्सी पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने रस्सी और खाट की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मक्सी के मंसूरी मोहल्ला निवासी सलीम पिता पीर खान के रूप में हुई।
मृतक के भाई युसूफ ने बताया कि झोंकर और मक्सी के कुछ सटोरिये सलीम पर पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने चार लोगों पर आरोप लगाया और बताया भाई सलीम को सट्टे में फंसाकर धमकी देकर 6 से 7 लाख रुपए वसूल लिए थे। इसके बाद भी वे पैसों की मांग कर रहे थे। कुछ महीने पहले परिजनों ने सटोरियों को 50 हजार रुपए दिए थे, जिसका वीडियो भी बनाया गया था।
युसूफ के अनुसार, सटोरिये लगातार सलीम को सट्टे में फंसाते रहे और उस पर कर्ज बढ़ाते रहे। तीन दिन पहले सलीम ने जलालपुर चौकी के पास झोंकर के सटोरियों को 25 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद से वह घर से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मक्सी पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बाईट- यूसुफ भाई
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 11:01:07Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में राधिका ने टेनिस अकादमी में 1 महीने दी थी कोचिंग
मई महीने में राधिका सुबह और शाम बच्चों को यहां देती थी कोचिंग
अकादमी के केयर टेकर ने zee media से की बातचीत
राधिका के चेहरे पर कभी भी कोई दबाव या शिकंज नहीं देखा- केयरटेकर
टिकटेक -तन्नू, एकेडमी केयर टेकर
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 11:00:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने शाहबाद थाना का किया औचक निरीक्षण,पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ली बैठक,दिए जरूरी दिशा निर्देश
कुरुक्षेत्र: पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने शाहबाद थाना का औचक निरीक्षण किया है। वहीं एसपी नीतिश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली है। और उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है। पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह शाहबाद थाना में पहुंचे हैं। और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी नाकाबंदी की गई है या चौकियां बनाई गई है वह संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है और अपराध और नशे की रोकथाम को लेकर लगातार पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर जिले में लगभग 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बाईट:- एसपी नीतीश अग्रवाल
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 12, 2025 11:00:47Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर पुलिस की बड़ी सफलता ,25 लाख के गुम मोबाइल बरामद, असली मालिकों को सौंपे
सीहोर पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए 25 लाख रुपये कीमत के 165 गुम हुए स्मार्टफोन तकनीकी सहायता से खोजकर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किए।
सायबर सेल द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिलेभर के विभिन्न थानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइलों को तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए खोजा गया।
इस संयुक्त प्रयास में सायबर सेल और मैदानी पुलिस टीमों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया।
बरामद किए गए स्मार्टफोनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख है।
आज जिला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित समारोह में एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी सुनीता रावत द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन वैध मालिकों को सौंपे गए।
लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष छलका, जब उन्हें लंबे समय बाद उनका कीमती मोबाइल वापस मिला।
बाइट - दीपक शुक्ला sp सीहोर
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 11:00:41Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
मूसलाधार बारिश से किसानों की फसले हुई चौपट,
छतरपुर में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश,
ग्राम झमटुली, रमपुर, ओटा पुरवा, सलैया गांव में किसानों की फसलें हुई चौपट,
फासले चौपट होने से रोते नजर आए किसान,
किसान की खेतों में लगी फैसले अधिक वर्षा होने से बह गई,
किसान बोले कर्ज लेकर फसलों की बोबनी की थी,
बारिश में सब चौपट हो गया,
ग्राम झमटुली की बन्ने नदी उफान पर आवागमन बंद ।
बाइट-सुरेश पाल ,किसान
बाइट- वृंदावन पटेल,किसान
बाइट-राम चरन अहिरवार, किसान
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 11:00:35Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गोचर भूमि को बचाने के लिए भुख हड़ताल धरना दुसरे दिन भी जारी
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने गोभक्तों द्वारा धरना व भुख हड़ताल आज दुसरे दिन भी जारी है। साधु संतों के सानिध्य व बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में शुक्रवार 11 जुलाई से आन्दोलन शुरू किया गया था। इससे पुर्व 3 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को ज्ञापन दिया गया था। धरना स्थल पर साधु संतों व गोभक्तों सहित बड़ी संख्या में युवा मौजुद है। गोभक्त अनुज बादूसर ने बताया कि जब तक मांग का समाधान नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के बमीठा खजुराहो रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पानी ही पानी पुल के नीचे यात्रियों से भरी बस फंसी रोड बंद बाल बाल बचे यात्री
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 10:41:27Sikar, Rajasthan:
सीकर
चोरी
एंकर
सीकर के कोतवाली थाना इलाके में बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार दिल्ली गया हुआ था। चोर मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना परिवार को दी। अब कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इस संबंध में राजू सांसी ने बताया कि वह सीकर में हमजा मस्जिद के पास वार्ड नंबर 58 में रहते हैं। जो अपनी बेटी के सगाई कार्यक्रम में 28 जून को परिवार सहित दिल्ली चले गए। इसी का फायदा उठाकर कर उनके मकान में घुसे। जहां से चोर करीब ढाई किलो चांदी,डेढ़ तौला सोने के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए की नगदी चुराकर ले गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी तब परिवार सीकर पहुंचा तो उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला।
राजू ने बताया कि उन्होंने यह जेवरात अपनी बेटी के शादी के लिए रखे हुए थे। जिसे चोर चोरी करके ले गए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
8
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 12, 2025 10:41:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर में अवैध निर्माणाधीन दुकान पर चला बुलडोजर.. नगर निगम में जोन 6 अन्तर्गत संतोषी नगर में 4 अवैध निर्माणधीन दुकान को तोड़ा.. निगम की नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण कार्य.. निर्माण कार्य बंद नही किये जाने पर की गई बुलडोजर की कार्रवाई.. पुलिस और निगम अफसरों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई..
6
Share
Report