Back
Varanasi - गंगा सप्तमी पर गंगा का दुग्धाभिषेक
Varanasi, Uttar Pradesh
गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर निर्मलीकरण की कामना से गंगा का दुग्धाभिषेक किया। गंगा उत्पत्ति दिवस पर मां गंगा की भव्य आरती उतारी। गंगा तलहटी की सफाई कर स्वच्छता का आवाह्न किया। " रग रग में गंगा, तब क्यों करें इसे गंदा" नारे के साथ गंगा से जुड़ने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। राष्ट्रीय ध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखीं तख्तियों से स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का संदेश भी दिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने हजारों नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमारे भारत और सनातनी संस्कृति के रग रग में गंगा का वास है। गंगा हमारी आस्था और आजीविका दोनों हैं। गंगा उत्पत्ति दिवस पर हम सभी शपथ लिए।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-63783782637
पशु मंगला बीमा योजना में दांतल गांव ने किया प्रदेश में परचम लहराया
पोकरण,जैसलमेर
मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना के तहत जैसलमेर जिले के भणियाणा क्षेत्र का दांतल गांव पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है। गांव के 582 पशुपालकों ने अपने 2426 पशुओं का बीमा करवा कर यह गौरव हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के उपलक्ष्य में एसडीएम महेशचंद्र मान, तहसीलदार सुनील कुमार बिश्नोई और बीडीओ हनुमानराम बेनीवाल ने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत पशुपालन विभाग की टीम को सम्मानित किया।यह सफलता जहां गांव के पशुपालकों की जागरूकता दर्शाती है, वहीं विभागीय कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत का भी परिणाम है। यह प्रेरणादायी उपलब्धि पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है।
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
OPEN PTC- पहाड़ों में हो रही भारी बारिश का सीधा असर नर्यटक स्थलों पर पड़ रहा है...बारिश और लैंडस्लाइड के चलते नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो गई है
CLOSE PTC- बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है..टैक्सी चालकों का कामठप पड़ गया है...झील किनारे के दुकानदार, नाव चालक, और गाइड सभी इस समस्या से प्रभावित हैं
0
Share
Report
Mainpuri, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- एटा में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने तेजाब पी लिया...जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है...वहीं पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी है
पीटीसी - ओपनिंग
पीटीसी - एंडिंग
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor सपा नेता एसटी हसन द्वारा आतंकवादी और कावडियो की तुलना करने पर हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सपा नेता एसटी हसन का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। एक आतंकवादी संगठन और कांवड़ियों की तुलना हिंदू संगठन की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। समाजवादी पार्टी बार-बार सनातनियों का अपमान करने का ठेका ले रखा है। कावड़ यात्री जिस रूट से जाते हैं उस रूट पर मछली मदिरा पर प्रतिबंध होना जरूरी है। सरकार ने जो गाइडलाइन तय किया है कि उस रूट पर हर दुकानदार अपना-अपना नाम लिखेगा। हिंदू सुरक्षा सेवा समिति यह मांग करता है इसका पालन होना चाहिए। कावड़ यात्रा के दौरान तमाम खाद्य सामग्री में मूत कर थूक कर सामग्री बेचना निंदनीय है।कावड़ यात्रा के दौरान लाखों लाख कावड़ यात्री चलते हैं किसी भी प्रकार से कोई दुर्व्यवहार या दुर्घटना ना घटे इसके नाते सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसी के अनुरूप कार्य होना चाहिए और विपक्ष जिस तरह से राजनीति कर रही है यह अच्छी बात नहीं है। विपक्ष क्या चाह रहा है। कावड़ यात्रियों को मीट खिलाना दारू पिलाना क्या यही इच्छा है विपक्षियों का। जिस तरह से विपक्ष पक्ष ले रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
Byte - राजू दास, संत हनुमानगढ़ी
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....2.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....पुलिस ने छात्रा से मोबाइल झपटमारी का किया खुलासा - दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
सहारनपुर थाना नकुड में स्कूल से घर जाती युक्ति से बाइक सवार बदमाशों के द्वारा मोबाइल फोन छिनेती की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाली विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए भेजा जेल
कुछ दिन पूर्व सहारनपुर थाना नकुड क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा स्कूल से घर जा रही युक्ति से मोबाइल फोन छिन गया था जिसे पुलिस ने आज खुलासा किया है पुलिस ने मोबाइल चीन वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
सहारनपुर थाना नकुड़ कोतवाली प्रांगण में क्षेत्राधिकार एस एन वैभव पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में छात्रा से मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया - इनके पास से छीना गया मोबाइल - एक मोटरसाइकिल - अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए - 28 जून को ग्राम सरूरपुर लगा निवासी मनोज कुमार की बेटी से कोचिंग से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था - पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की - मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रणदेवा रोड के पास से अंकित व पिंटू नामक आरोपियों को पकड़ा - पूछताछ में दोनों ने जुड्डी रोड पर मोबाइल झपटने की बात कबूल की - आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी-झपटमारी करते थे - पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
बाइट - एस एन वैभव पांण्डे
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम टाड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 70 वर्षीय प्रेमवती और उसका बेटे पूरन सिंह दोपहर का खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गए। यह देख कर परिवार वाले घबरा गए। आनन-फानन में दोनों को मोठ अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ में परिजन वो सब्जी भी अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसे खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि सब्जी बनाते समय कोई जहरीला कीड़ा गिरा होगा, जिससे सब्जी ज़हरीली हो गई। वहीं दोनों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बिना देर किए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां मां बेटे का इलाज चल रहा है।
बाइट- चंदन सिंह.... परिजन
बाइट- साहब सिंह... ग्राम प्रधान
0
Share
Report
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है जो लोगों को सीबीआई का डायरेक्टर और सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर ठगी करते थे। हाल ही में ठगों ने शाहजहांपुर के रहने वाले परिवार को डिजिटल अरेस्ट करके एक करोड चार लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए शातीर ठगो का जाल पूरे देश में फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस साइबर ठग गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। दरअसल साइबर ठगों ने शहर के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। इसके बाद परिवार से सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर और सीबीआई का डायरेक्टर बनकर एक करोड चार लाख की साइबर ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एसआईटी टीम बनाई थी। एसआईटी टीम दे 28 दिन के अंदर साइबर ठगो को सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एसआईटी टीम ने 200 से ज्यादा बैंक अकाउंट का खुलासा किया है। जिनमें की साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करवाते थे। इसके अलावा फर्जी कंपनियों के खातों में भी ठगी के 70 लाख रुपये एक कंपनी की फॉर्म में भेजे गए थे। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों का मास्टरमाइंड उनके रडार पर है और जल्द ही मास्टरमाइंड समेत कई अन्य और साइबर ठगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाईट- राजेश कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुँची गोरखपुर।
एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुची थी डिम्पल यादव।
जहां से निकलने के दौरान सड़क पर चलते हुए उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
मीडिया से बात करते उन्होंने कहा।
भारतीय जनता पार्टी ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है-डिम्पल।
लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है-डिम्पल।
यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ, ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है-डिंपल।
बीजेपी से महिलाओं के मोह भंग होने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि, बीजेपी में लोगों का क्या हाल है-डिम्पल।
यही वजह है कि महिलाएं भी वहां खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं-डिंपल
इसीलिए वह अपने आप को समाजवादी पार्टी से जोड़कर आगे ले जाना चाहती है,समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है-डिंपल।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 2 जुलाई के ओएफसी पर भेजे गए विडियों भी खबर के साथ चलाएं,
2सी पर बाइट भेजी गई
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर आज से 5 जुलाई तक राज्य की 247 मण्डियों में व्यापार बंद किया,,,,, आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग ने बंद का समर्थन किया,,,,, राजस्थान की कई मण्डियों में धरने-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया,,,,,, राज्य के बाहर से कृषि जिंसों की आवक नहीं हुई,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाये गये एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस और कृषक कल्याण फीस वसूलने व मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर व्यापार बंद करने का आह्वान किया है,,,,,,प्रदेश की मण्डियों में दुकानों के ताले ही नहीं खुले और मुनीम,गुमास्ते, पल्लेदार मण्डी में इधर-उधर घूमते हुए नजर आएं,,,,,,
247 मंडियों के बंद से करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान—
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाएं गए एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस व कृषक कल्याण फीस वसूलने और मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर प्रदेशभर की मंडियों का व्यापार बंद का आह्वान किया गया,,,,प्रदेश की मंडियों का व्यापार बंद होने से करीब 10 हजार करोड के टर्नओवर का नुकसान माना जा रहा है,,,,,,
राजस्थान के विभिन्न जिलों की 247 मंडियां बंद रही जिसमें प्रदेश के जिले श्रीगंगानगर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, खाजूवाला, नोहर, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, गोलूवाला, मटीली, भादरा, रावतसर तथा कोटा जिले की कोटा, रामगंजमण्डी, भवानीमण्डी, बारां, अटरू, छबड़ा, खानपुर, झालावाड़ की झालरापाटन, बूंदी, देवली, अजमेर जिले की अजमेर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर, अलवर जिले की खैरथल, खेरली, बड़ौदामेव, तिजारा, भरतपुर जिले की डीग, कामां, नगर, कुम्हेर, बयाना, नदबई, जोधपुर जिले की जोधपुर, ओसियां, फलौदी, मथानिया, बाड़मेर, बालोतरा, रानी, इसके अलावा नागौर जिले की नागौर, मेड़ता, कुचामनसिटी, डीडवाना, जैसलमेर, मोहनगढ़, नाचना, धोरीमन्ना सहित राज्य की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा। टर्नऑवर के रूप में करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान संभावित किया गया,,,,,,
खाद्य पदार्थ व्यापारियों की मांग—
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से 50 पैसे सैंकड़ा कृषक कल्याण फीस लगावें,,,,, बाहरी राज्यों से आने वाले कृषि उपज पर कोई टैक्स नहीं लगावें,,,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत करें और सभी कृषि जिंसों पर एकरूपता करते हुए 1 प्रतिशत मण्डी सेस रखा जाए,,,,,,चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने मण्डियों को निर्देश दिये है कि 3, 4 व 5 जुलाई को पूरी तरह से व्यापार बंद रखें और धरने-प्रदर्शन करें व उचित अधिकारी को ज्ञापन दिये जाए,,,,,, गुप्ता ने बताया कि यदि राज्य सरकार अध्यादेश निकालने में विफल रहती है तो 5 जुलाई को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में आयोजित आमसभा में अनिश्चितकालीन मंडिया बंद का निर्णय लिया जा सकता है,,,,,,
बाइट— बाबूलाल गुप्ता, चेयरमैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विज़ुअल, बाइट
अलवर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग सदर थाने पर पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और जांच में जब महिला के फिंगरप्रिंट चेक कराए गए. तो आधार कार्ड में उसका नाम शबनम पाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो 4 साल से तिजारा के शेखपुरा गांव में रह रही है और उसके 3 साल की बच्ची है. यहां उसकी शादी समयदीन नाम के व्यक्ति से हुई थी.
जानकारी__
8 साल की उम्र में एक बालिका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे लाइन का पास झुग्गी में रहती थी. वो ट्रेन में बैठकर जम्मू पहुंची. वहां लावारिस हालत में एक शीला नाम की महिला को घूमते हुए मिली. महिला के बच्चे नहीं थे. शीला ने उसे अपने बच्चों की तरह रखा और उसका नाम पूनम रखा. क्योंकि उस समय उम्र कम होने के कारण उसे अपना नाम व धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ समय बाद शीला के दो बच्चे हुए. इस पर पूनम अलवर के रहने वाले अहमद नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई और उसके साथ अलवर पहुंची. कुछ समय बाद अहमद की मौत हो गई. अहमद ने पूनम की शादी अपने तिजारा के शेखपुर अहीर गांव में रहने वाले समयदीन नाम के व्यक्ति से शादी करवा दी. समयदीन मानसिक रूप से विकलांग है. समयदीन व महिला के एक बेटी हुई. समयदीन के परिजन महिला को परेशान करते थे. ऐसे में आए दिन घर में विवाद व लड़ाई होती थी. परेशान होकर महिला घर से भाग गई. बुधवार को अलवर के शालीमार सोसायटी में लावारिस हालात में घूमती हुई मिली.
___लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली. हिंदू संगठन के लोग और पदाधिकारी अलवर के सदर थाने पहुंचे और यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की और महिला का आधार कार्ड तलाश. तो आधार कार्ड में महिला का नाम शबनम पाया गया. जिसकी उम्र करीब 22 साल है. पुलिस ने शबनम के बयान दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया. वहीं पुलिस ने कहा कि शेखपुर अहीर में रहने वाले इसके परिजनों द्वारा वहां पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. की लड़की हिंदू है या मुस्लिम. इस संबंध में उसका मेडिकल भी करवाया जाएगा. साथ ही अन्य जांच पड़ताल भी की जा रही है.
बाइट__जगजीवन ,सब इंस्पेक्टर सदर थाना पुलिस
बाइट__देवेंद्र छाबड़ा _ व्हिप उपाध्यक अलवर
बाइट__प्रेम गुप्ता,_ व्हिप मंत्री अलवर
0
Share
Report