Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान में 247 मंडियों का व्यापार बंद, 10 हजार करोड़ का नुकसान!

Damodar Raigar
Jul 02, 2025 13:33:28
Jaipur, Rajasthan
नोट— खबर की फीड 2 जुलाई के ओएफसी पर भेजे गए विडियों भी खबर के साथ चलाएं, 2सी पर बाइट भेजी गई दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर आज से 5 जुलाई तक राज्य की 247 मण्डियों में व्यापार बंद किया,,,,, आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग ने बंद का समर्थन किया,,,,, राजस्थान की कई मण्डियों में धरने-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया,,,,,, राज्य के बाहर से कृषि जिंसों की आवक नहीं हुई,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाये गये एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस और कृषक कल्याण फीस वसूलने व मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर व्यापार बंद करने का आह्वान किया है,,,,,,प्रदेश की मण्डियों में दुकानों के ताले ही नहीं खुले और मुनीम,गुमास्ते, पल्लेदार मण्डी में इधर-उधर घूमते हुए नजर आएं,,,,,, 247 मंडियों के बंद से करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान— राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाएं गए एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस व कृषक कल्याण फीस वसूलने और मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर प्रदेशभर की मंडियों का व्यापार बंद का आह्वान किया गया,,,,प्रदेश की मंडियों का व्यापार बंद होने से करीब 10 हजार करोड के टर्नओवर का नुकसान माना जा रहा है,,,,,, राजस्थान के विभिन्न जिलों की 247 मंडियां बंद रही जिसमें प्रदेश के जिले श्रीगंगानगर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, खाजूवाला, नोहर, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, गोलूवाला, मटीली, भादरा, रावतसर तथा कोटा जिले की कोटा, रामगंजमण्डी, भवानीमण्डी, बारां, अटरू, छबड़ा, खानपुर, झालावाड़ की झालरापाटन, बूंदी, देवली, अजमेर जिले की अजमेर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर, अलवर जिले की खैरथल, खेरली, बड़ौदामेव, तिजारा, भरतपुर जिले की डीग, कामां, नगर, कुम्हेर, बयाना, नदबई, जोधपुर जिले की जोधपुर, ओसियां, फलौदी, मथानिया, बाड़मेर, बालोतरा, रानी, इसके अलावा नागौर जिले की नागौर, मेड़ता, कुचामनसिटी, डीडवाना, जैसलमेर, मोहनगढ़, नाचना, धोरीमन्ना सहित राज्य की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा। टर्नऑवर के रूप में करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान संभावित किया गया,,,,,, खाद्य पदार्थ व्यापारियों की मांग— राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से 50 पैसे सैंकड़ा कृषक कल्याण फीस लगावें,,,,, बाहरी राज्यों से आने वाले कृषि उपज पर कोई टैक्स नहीं लगावें,,,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत करें और सभी कृषि जिंसों पर एकरूपता करते हुए 1 प्रतिशत मण्डी सेस रखा जाए,,,,,,चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने मण्डियों को निर्देश दिये है कि 3, 4 व 5 जुलाई को पूरी तरह से व्यापार बंद रखें और धरने-प्रदर्शन करें व उचित अधिकारी को ज्ञापन दिये जाए,,,,,, गुप्ता ने बताया कि यदि राज्य सरकार अध्यादेश निकालने में विफल रहती है तो 5 जुलाई को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में आयोजित आमसभा में अनिश्चितकालीन मंडिया बंद का निर्णय लिया जा सकता है,,,,,, बाइट— बाबूलाल गुप्ता, चेयरमैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement