Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
ShahjahanpurShahjahanpur

शाहजहांपुर में साइबर ठगों का बड़ा खुलासा, 1 करोड़ की ठगी की!

SHIV KUMAR
Jul 02, 2025 13:34:25
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है जो लोगों को सीबीआई का डायरेक्टर और सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर ठगी करते थे। हाल ही में ठगों ने शाहजहांपुर के रहने वाले परिवार को डिजिटल अरेस्ट करके एक करोड चार लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए शातीर ठगो का जाल पूरे देश में फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस साइबर ठग गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। दरअसल साइबर ठगों ने शहर के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। इसके बाद परिवार से सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर और सीबीआई का डायरेक्टर बनकर एक करोड चार लाख की साइबर ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एसआईटी टीम बनाई थी। एसआईटी टीम दे 28 दिन के अंदर साइबर ठगो को सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एसआईटी टीम ने 200 से ज्यादा बैंक अकाउंट का खुलासा किया है। जिनमें की साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करवाते थे। इसके अलावा फर्जी कंपनियों के खातों में भी ठगी के 70 लाख रुपये एक कंपनी की फॉर्म में भेजे गए थे। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों का मास्टरमाइंड उनके रडार पर है और जल्द ही मास्टरमाइंड समेत कई अन्य और साइबर ठगों की गिरफ्तारी की जाएगी। बाईट- राजेश कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement