Varanasi - भाजपा उपाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच विवाद ने मचाई हलचल
वाराणसी के राजातालाब चौराहे पर शनिवार दोपहर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एमएलसी, एमएलए सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता चौराहे पर पहुँच गए। चौकी प्रभारी विपिन पांडे की भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल से आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहनों की जांच के दौरान वाहन के काग़ज़ात मांगने पर भाजपा नेता ने बदसलूकी और व्यंग का आरोप लगाया है। इस मामले में डीसीपी आकाश पटेल ने बड़ा एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। अब इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष चौराहे से अपने वाहन से कार्यकर्ताओं संग जा रहे थे। वहीं चौकी प्रभारी ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहनों की जांच कर रहे थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|