Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221405

वाराणसी के सेपहटा (रैसीपुर) गांव में ईशावास्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Oct 09, 2025 08:58:27
Harihar Pur, Uttar Pradesh
वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के सेपहटा (रैसीपुर) गांव में ईशावास्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार की देर रात पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। कथावाचक साध्वी सुमन देवी ने अपने प्रवचन में सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। साध्वी सुमन देवी ने सभी हिंदुओं से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को श्रीमद् भागवत कथा सुनने और सुनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और अन्य श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रीमद्भागवत को साक्षात भगवान का स्वरूप माना जाता है, जिसके श्रवण मात्र से हरि हृदय में आ विराजते हैं।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 12:05:18
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुन्तल से अधिक लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। आपकी बता दे कि थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपए है । पकड़े गये अभियुक्त चन्दन पुत्र मुन्नु लाल निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह अवैध सूखा गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था । अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया तथा उसके ऊपर नारियल की रस्सी रख दी गई जिससे की रास्ते में किसी को शक ना हो ।अंजनी तिवारी ने बताया कि गांजा को महोबा में कहां पहुंचाना है यह बाद में फोन करके बताएगा । यह कार्य करने के लिए अंजनी तिवारी ने मुझे 03 लाख रुपए देने के कहा था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मै(चन्दन चालक) मेरा कन्डक्टर रईस जो कानपुर का रहने वाला है दोनों लोगों ने अपने लिए भी 50-50 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा रख लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस सासाराम बिहार में गांड़ी से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा(चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है । पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्रम में विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था । इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया تھا ।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 09, 2025 12:04:44
Unnao, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने मायावती की रैली पर बड़ा बयान दिया है। जी मीडिया से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावाती ने अच्छा किया जो इतनी बड़ी रैली की, कभी-कभी रैली करनी चाहिए। भाजपा की प्रशंसा पर मंत्री ने कहा कि योगी जी की प्रशंसा प्रदेश क्या आज विश्व कर रहा है। दूसरे प्रदेशों में भी लोग कहते हैं कि हमारे यहां भी योगी जी जैसा नेतृत्व हो, आज पूरा देश प्रदेश कर रहा है इसलिए मायावती ने भी प्रशंसा की होगी। जब रजनी तिवारी से यह पूछा गया कि सत्ता को टारगेट में ना लेकर अखिलेश को मायावती ने टारगेट पर लिया है क्या यह सोची समझी रण नीति है या भाजपा के साथ मायावती जाएगी तो कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं ग्राउंड पर काम कर रहे हैँ।
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:03:59
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 12:03:57
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की सर्वाधिक घटनाएं जनपद मथुरा में दर्ज होने के बाद, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस गंभीर पर्यावरणीय मुद्दे पर सख़्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पराली जलाने की रोकथाम को लेकर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। अधिकारियों को निरंतर भ्रमण और किसानों से संवाद का निर्देश जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें और पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाएं। उन्होंने विशेष रूप से सचिवों, ग्राम प्रधानों और लेखपालों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों से सीधा संवाद करें। संवाद का उद्देश्य किसानों को पराली जलाने के नुकसानों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पराली न जलाने के लिए प्रेरित करना है। पराली खरीदकर गौशाला और CBG प्लांट भेजने की योजना डीएम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक ठोस योजना पेश की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी किसानों से पराली की खरीद करें और उसे गौशालाओं में पशु चारे के रूप में उपयोग के लिए भिजवाएं। इसके साथ ही, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ट्रैक्टर जैसे माध्यमों का उपयोग करके किसानों के मूल स्थान से पराली उठाकर गौशालाओं तक पहुँचाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पराली को विभिन्न स्थानों से क्रय करके सी.बी.जी. (कम्प्रेस्ड बायो गैस) प्लांट में भी पहुँचाया जाए, ताकि इसका उचित उपयोग हो सके। कड़े दंड और उपग्रह से निगरानी की चेतावनी
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 09, 2025 12:03:42
Jaipur, Rajasthan:चौमूं में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी चौमूं पुलिस और नगर परिषद प्रशासन ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बस स्टैंड से लेकर नया बाजार,रावण गेट,रेनवाल रोड़ तक की कार्रवाई मंडी रोड़ पर हटाया गया दुकानों के बाहर का अतिक्रमण अतिक्रमण हटाकर सड़क के किनारे रखा सामान किया जब्त आज दूसरा दिन जारी रहा। पुलिस और नगर परिषद प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई शुरू की। अभियान के तहत बस स्टैंड से लेकर नया बाजार, रावण गेट और रेनवाल रोड तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं मंडी रोड पर दुकानों के बाहर फैला सामान जब्त कर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण హटा लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले पहले दिन भी बस स्टैंड से पक्का बंधा क्षेत्र तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था। लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों को यातायात में राहत मिल रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 09, 2025 12:03:23
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढने के आसार बताएं जा रहे ग्लोबल बाजार में सोना—चांदी ने रिकॉर्ड तोड दिया है चांदी ने तो एक दिन में तीन बार भाव बढने से आसमान छू लिया है चांदी 14 साल का रेकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के अपने सबसे ऊंचे भाव 164000 रू प्रति किलो पहुंच गई है वहीं भारत देश में सोना 24 कैरेट पहली बार 126700 लाख रूपए तो 22 कैरेट सोना 118100 लाख रूपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया क्योंकि कल करवा चौथ व्रत पर महिलाओं को उपहार के तौर सोने—चांदी के आभूषण की खरीददारी में कमी देखी गई वहीं ज्वैलर्स ने उम्मीद जताई है कि महंगाई कितनी भी बढ़े लेकिन दीपावली पर्व के चलते धनतरेस पर सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होगी दीपावली पर्व के बाद शादियों के सीजन शुरू होने से लोग सोने—चांदी के भाव में कमी का इंतजार कर रहे है वहीं ज्वैलर्स भी उम्मीद जता रहे है कि आने वाले समय में सोने—चांदी के भाव में कमी आ सकती है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार सोने—चांदी के बढ़ते भाव के कारण पिछले कुछ दिनों से ज्वैलर्स की दुकानों का रूख कर रहे है यह बार त्यौहार और शादी के लिए लोगों में सोने—चांदी के सिक्कों में खरीददारी में तेजी देखी जा रही है वहीं एक डर सता रहा कि अभी नहीं खरीदा तो कहीं भाव और बढ़े जा सकते हैं वहीं दुकानदारों का मानना है कि पिछले दीपावली पर्व को देखते हुए इस बार सोने—चांदी की खरीददारी में कमी देखी जा रही है बढ़ती महंगाई से सोने—चांदी के ग्राहकों में कमी लादी है
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:03:07
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 09, 2025 12:03:01
Jaipur, Rajasthan:परकोटे की तंग गलियों में अवैध निर्माण, खुले में पड़ा कचरा या रात के अंधेरे में फैली गंदगी अब ड्रोन कैमरे की नज़रों से बच नहीं सकेगी। नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने शहर की निगरानी व्यवस्था को ‘स्मार्ट और सटीक’ बनाने के लिए आसमान से निगरानी की योजना पर काम शुरू कर दिया है। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने इस अत्याधुनिक ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम का लाइव डेमो देखा और योजना को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। अब परकोटे की गलियों में सिर्फ परिंदे नहीं, ड्रोन भी उड़ेंगे। वो भी निगम की नज़र बनकर। हेरिटेज नगर निगम जयपुर अब शहर में अवैध निर्माण, कचरा डिपो और निराश्रित पशुओं की गतिविधियों पर आसमान से नज़र रखेगा। इस हाईटेक निगरानी सिस्टम का लाइव डेमो निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने खुद देखा। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की छत से उड़ाए गए ड्रोन ने तीन किलोमीटर तक के इलाके को कवर किया। डेमो के दौरान ब्रह्मपुरी क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को कैमरे में कैद किया गया, तो वहीं कंवर नगर में खुले कचरा डिपो का भी लोकेशन ट्रेस हुआ। मौके पर ही संबंधित शाखा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके बाद अवैध निर्माण को सीजर की कार्रवाई की गई। डॉ. निधि पटेल ने करीब एक घंटे तक ड्रोन के जरिए रियल टाइम मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि “ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम से परकोटे की पारदर्शी और रियल टाइम निगरानी संभव होगी। निगम हैरिटेज आयुक्त डॉक्टर निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में यह तकनीक एक डिजिटल गश्ती अधिकारी की तरह काम करेगी। ड्रोन से 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग होगी। जिसमें सफाई व्यवस्था, अवैध निर्माण, रूट क्लीनिंग, रात्रिकालीन सफाई और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा निराश्रित पशुओं की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी। डेमो के बाद निगम आयुक्त ने ड्रोन प्रोजेक्ट में कुछ सुधार के निर्देश दिए। जिसमें नाइट विजन कैमरा और साउंड सिस्टम को शामिल किया जाएगा। इस Feature के जरिए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग और मौके पर ऑडियो निर्देश देना संभव होगा। डेमो के दौरान ड्रोन की लाइव फीड देखकर आयुक्त ने कंवर नगर के एक खुले कचरा डिपो को चिन्हित किया, जिसे तुरंत साफ करवाकर डिपो खत्म किया गया। यह मॉडल ‘लाइव एक्शन मॉनिटरिंग’ की दिशा में एक नया प्रयोग है। जिसमें मौके पर ही निर्देश, प्रतिक्रिया और समाधान तीनों साथ-साथ होंगे।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 12:02:37
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छपरौली कस्बे में छापेमारी करते हुए एक अल्ट्रासाउंड को सीज कर दिया है। यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर डॉक्यूमेंट्स ओर डॉक्टर के फर्जी तरिके से संचालित हो रहा था। दरअसल आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि फर्जी तरिके से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है जिसके चलते ही टीम ने कस्बा छपरौली में मनीष अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा तो मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला ओर उसके अंदर जाकर देखा तो वहाँ पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीज मौजूद थे ओर अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को बगैर डॉक्यूमेंट्स के फर्जी तरिके से चलाया जा रहा था जिसे कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 09, 2025 12:02:07
Jaipur, Rajasthan:पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया करवा चौथ का बहुत बड़ा इतिहास प्राचीन में नहीं मिलता है। यह व्रत सबसे पहले द्रौपदी ने अर्जुन के लिए रखा था... चौथ के दिन किया गया व्रत और मिट्टी के कर्वे में पानी भरकर पूजा की जाती थी... तो इसका नाम करवा चौथ रह गया... 5000 साल पहले के इतिहास को लेकर आज पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं... पूरे दिन निराहार रहकर और शाम को पूजा करके वो अपने व्रत को खोलती है। और अब बदलते दौर के साथ व्रत करने का और पूजा करने का तरीका भी बदलने लगा है। जिसमें सबसे पहले चंद्रमा को चावल से अर्ग दिया जाता है और फिर छलनी से चंद्रमा को देखकर अपने पति को देखकर आशीर्वाद लेते हैं। और आज का महिलाओं के साथ पुरुष भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने लगे हैं। जिन का रिश्ता पक्का हो जाता है तो वो भी शादी से पहले इस व्रत को रखती हैं। साथ ही जो लोग दूर दराज रहते हैं तो वह वीडियो कॉल से भी अपने व्रत को खोलते हैं। तो यह अलग-अलग तरीके बदलते दौर के साथ अपनाए जाने लगे हैं। 1990 के दशक तक करवा चौथ इतना प्रचलन में नहीं था लेकिन बदलते दौर और समय के साथ करवा चौथ भी अपडेट होने लगा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top