Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, सील

KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 12:02:37
Baghpat, Uttar Pradesh
बागपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छपरौली कस्बे में छापेमारी करते हुए एक अल्ट्रासाउंड को सीज कर दिया है। यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर डॉक्यूमेंट्स ओर डॉक्टर के फर्जी तरिके से संचालित हो रहा था। दरअसल आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि फर्जी तरिके से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है जिसके चलते ही टीम ने कस्बा छपरौली में मनीष अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा तो मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला ओर उसके अंदर जाकर देखा तो वहाँ पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीज मौजूद थे ओर अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को बगैर डॉक्यूमेंट्स के फर्जी तरिके से चलाया जा रहा था जिसे कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Nov 09, 2025 06:17:12
Ajmer, Rajasthan:अमन का कारवां लिये गुजरात अहमदाबाद रामोल गांव से 101 ज़ायरीन जत्थे की अजमेर दरगाह में हाजिरी हुई। मुल्क को बदनिगाहों से महफूज़ रहने और नफ़रतों के खात्मे की दुआ लेकर गुजरात का ये वफद पैदल अजमेर पहुंचा। जहां दरगाह के ख़ुद्दामें ख़्वाजा की जानिब से इनका जोरदार ख़ैर मकदम किया। 22 अक्टूबर को अहमदाबाद रामोल गांव से 101 अक़ीदत मंद ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी के लिए निकले।आर्गेनाइजर बेलीम शहनाज़ बानू और हबीब भाई ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए मन्नत लेकर अजमेर आये है। गुज़िश्ता 20 सालो से ये अमन का कारवां हर साल अहमदाबाद से अजमेर आता है। 18 रोज़ के पैदल सफ़र में बच्चे, बूढ़े, जवान और ख़्वातीन भी शामिल है। इन सभी का दरगाह के खादिम सैय्यद सगीर मिया और सैय्यद समीर चिश्ती ने इस्तख्बाल किया और दरबार मे हाज़िरी करवाई। इस खास मौके पर वफद के तमाम मेम्बर्स को दरबार की दस्तारबंदी और तबर्रुक भी पेश किया。
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 09, 2025 06:17:00
Jammu, :जम्मू पुलिस ने नकली सिम जारी करने वालों पर कसी नकेल, पूरे जिले में चला सघन सत्यापन अभियान, 100 दुकानों की चैकिंग मोबाइल कनेक्टिविटी के दुरुपयोग पर रोक लगाने और फर्जी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जम्मू पुलिस ने जिलेभर में अवैध सिम कार्ड जारी करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। देर रात पुलिस ने जम्मू रेलवे-स्टेशन, शिव मार्केट, मंगल मार्केट में गए विशेष अभियान चलाया और लगभग 30 दुकानों की चैकिंग की, इस अभियान का उद्देश्य उन अवैध विक्रेताओं की पहचान करना है जो बिना आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया पूरी किए सिम कार्ड जारी कर रहे हैं — यह गंभीर सुरक्षा खतरा उत्पन्न कर सकता है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न टेलीकॉम आउटलेट्स पर औचक निरीक्षण किए। टीमों ने ग्राहक आवेदन प्रपत्र (CAF), पहचान पत्र और बिक्री रजिस्टर की गहन जांच कर यह सुनिश्चित किया कि सिम कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुरूप हो और किसी भी फर्जी पहचान या असामाजिक तत्व तक सिम न पहुंचे। वही जम्मू साऊथ जोन में पिछले 2 दिनों में 100 सिम विक्रेताओं की चैकिंग की गई है, वही सिम विक्रेताओं ने कहा कि वह भी सिम बेचते समय ग्राहक के दस्तावेज लेते हैं और पूरा रिकॉर्ड मेनटेन करते हैं।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 06:10:09
Orai, Uttar Pradesh:कालपी से बड़ी खबर! महिला अधिकार संगठन का स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा! कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अर्चना गुप्ता अचानक दर्जनों महिलाओं के साथ पहुंचीं! डिलीवरी वार्ड में गंदगी और बदहाल बेड देखकर भड़क उठीं अर्चना! कहा — “ऐसे बेड पर मरीज ठीक नहीं होंगे, बल्कि और बीमार पड़ेंगे! गंदी चादरें, बदबूदार शौचालय — महिला अधिकार संगठन ने जमकर की फटकार! अस्पताल की दुर्दशा देखकर महिलाओं में उबाल, जिम्मेदारों पर सवालों की बौछार! अर्चना गुप्ता ने कैमरे के सामने कहा — यह लापरवाही नहीं, अपराध है! डॉक्टर शेख बोले — कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। लेकिन महिलाओं ने दी सख्त चेतावनी — सुधार नहीं हुआ तो धरना तय! बदबू और गंदगी से तिलमिलाईं महिलाएं — स्वास्थ्य केंद्र की पोल खुली! कालपी में गूंजा महिला शक्ति का स्वर — “साफ-सफाई नहीं तो आंदोलन पक्का!
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 06:08:42
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : वंदे मातरम 150 के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन एंकर/इंट्रो : वंदे मातरम@150 कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एडीएम विजयेश कुमार पंड्या ने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित किया। सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। पीएमओ डॉ. आलोक यादव ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में चिकित्सालय के स्टाफ, नर्सिंग कर्मियों की भागीदारी रही।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 09, 2025 06:08:30
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है मझौलिया थाना के एक दरोगा को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है वर्दी फाड़ कर दरोगा की पिटाई हुई है घंटो ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाए रखा बेतिया पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का सरेआम धज्जियां उड़ा दिया है सूबे में शराबबंदी की भी धज्जी पुलिस ने ही उड़ा दिया है नशे में धुत दरोगा को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा पिटा है खुद शराब पीकर जांच करने पहुंचे दरोगा अरविंद सिंह की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की हैbekiston? (यह भाग एक सामान्य पाठ के रूप में पढ़ा जाना चाहिए ताकि वाक्य संरचना सही रहे) बेतिया पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहा है आदर्श आचार संहिता लगा है बिहार में शराबबंदी है और पुलिस खुद शराब पीकर नशे में धुत होकर आम लोगो से दुर्व्यवहार कर रही है
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 09, 2025 06:08:11
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 09, 2025 06:07:15
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Nov 09, 2025 06:06:51
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 06:04:44
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 09, 2025 06:04:26
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - बिरसा मुंडा का बचपना मामा के घर आयुबहातु में बीता और पहली शिक्षा सलगा के सरकारी स्कूल से प्राप्त की。 भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती का 150वाँ वर्ष इस बार मनाया जाएगा। ये वही बिरसा मुंडा है जो उलीहातु गाँव में जन्म तो लिया पर उनका बचपना मामा घर आयुबहातु गाँव में बीता। बिरसा मुण्डा खूँटी जिले के मुरहू प्रखंड के आयुबहातु गाँव में रहकर बकरियां चराते और वही रहकर पास के सलगा गाँव के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई करते थे। जहाँ उन्होंने पहली शिक्षा पायी और वे तीसरी कक्षा तक सलगा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई किये। वह विद्यालय का कच्चा मकान तो ढह गया लेकिन उसके जगह पक्का मकान का स्कूल घर बना है। जहाँ वर्तमान में आठवीं तक कक्षा चलता है। यही कारण है कि आयुबहातु , डोम्बारी , सलगा व खूँटी आसपास के गाँव भगवान बिरसा मुंडा को अपना परिचय क्षेत्र लगा। जहाँ डोम्बारी बुरु में हमेशा जनजातीय समुदाय को सुमार्ग के लिए मार्गदर्शित करते थे。 बिरसा मुंडा के मामा घर के वंशज सोमा नाग ने बताया कि यह घर बिरसा मुंडा का मामा घर है। उसके परदादा के पिताजी बिरसा मुंडा के ममेरे भाई थे। बिरसा मुंडा की माँ आयुबहातु की उसी के घर की थी。 बिरसा मुंडा को उसके मां पिताजी गरीबी के कारण बिरसा मुण्डा को आयुबहातु में भेज दिये थे। और बिरसा मुंडा आयुबहातु में रहकर बकरी चराता और पढ़ाई करता था। बिरसा मुंडा सलगा स्कूल में पढ़ाई करने जाता था。 सलगा के ग्राम प्रधान मोसो नाग ने बताया कि बिरसा मुंडा उसके गांव के रास्ते से ही होकर सलगा स्कूल और यही पढ़ाई करते थे। इसलिए यह गांव एक विशेष गांव हो जाता है लेकिन इस विद्यालय में बिरसा मुंडा पढ़ते थे वहां की स्थिति के कारण से बच्चे दूसरे विद्यालय चले जाते हैं। जी मीडिया से बात करने के क्रम में विद्यालय की शिक्षिका ने बतायी कि यह गर्व की बात है कि जहां पर मैं पढ़ा रही हूँ इस विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा भी पढ़ा करते थे। विद्यालय में अभी 23 बच्चे बच्चियों हैं और दोष शिक्षक शिक्षिका है यह विद्यालय आठवीं कक्षा तक चलती है इस विद्यालय का नाम राजकीय मध्य विद्यालय सलगा है. 1-2-1 विद्यालय की शिक्षिका और ब्रजेश कुमार, जी-मीडिया, खूँटी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top