वाराणसी जंसा-रामेश्वर चौकी क्षेत्र के लहिया भतसार पानी टंकी के समीप रविवार के सुबह से जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन हो रही है. आसपास के लोगों ने कई बार थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह व चौकी प्रभारी रामेश्वर जगदम्बा सिंह से शिकायत की. दिन में जेसीबी से ट्रैक्टर पर मिट्टी लाद कर तेज गति से गांव व बाजार के तरफ दौर रही है ,जहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इससे पूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

वाराणसी में अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अम्बेडकरनगर में आयोजित NEET(UG) परीक्षा-2025 को दृष्टिगत रखते हुए श्री केशव कुमार पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा परीक्षा केन्द्र रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज अकबरपुर अम्बेडकरनगर का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा/निगरानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया गया एवं संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा,महामंत्री महेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आगामी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाये जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से यह तय हुआ कि इस बार संगठन प्रत्येक तहसील से पांच पत्रकारों को सम्मानित करेगा। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो नए व दो वरिष्ठ के अलावा एक बाहरी पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।
एरवाकटरा में बदायूं सांसद आदित्य यादव ने जिओ पेट्रोल पंप का फीता काटकर शुभारंभ किया. आपको बता दें जिला पंचायत श्री श्रीप्रकाश यादव ने बिधूना किशनी मार्ग पर जिओ पेट्रोल पंप खुलवाया, जिसका उद्घाटन बदायूं सांसद आदित्य यादव ने किया. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव सीएससी अधीक्षक मोहित कुमार,पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुमन दिवाकर,रामपाल यादव गौरव रंजन गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं सबसे पहले पेट्रोल पंप परिसर पर कन्याओं को भोजन कराया गया, इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया गया. पेट्रोल पंप मालिक श्रीप्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिओ पेट्रोल पंप नहीं था. इसको देखते हुए मैंने जिओ पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई किया और जिओ पेट्रोल पंप लगाया बहुत ही जल्द सीएनजी सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी वाराणसी स्तिथि अपने कैंप कार्यालय पर समसामयिक मुद्दों पर एक पत्रकार वार्ता किए व सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए. प्रतीकात्मक रूप से राफेल दिखाकर सवाल किए की राफेल से नींबू मिर्ची कब उतारेगी मोदी सरकार. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने और क्या कहा ,देखिये वीडियो -
काशी ने एक युगपुरुष को खो दिया है। योग और तपस्या की मिसाल माने जाने वाले पद्मश्री स्वामी शिवानंद का शनिवार को 128 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने काशी में अंतिम सांस ली। उनके निधन से संत समाज और श्रद्धालु वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है. स्वामी शिवानंद योग साधना में अत्यंत निपुण थे और उन्होंने पूरे जीवन योग और संयमित जीवनशैली को सर्वोपरि माना। वे अपने सादगीपूर्ण जीवन, नियमित दिनचर्या और सतत साधना के लिए विश्व प्रसिद्ध थे। उनके अनुयायियों के अनुसार, उन्होंने हमेशा योग को ही जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता दी। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया था, जिससे पूरे देश को उनकी साधना और सेवा कार्यों पर गर्व हुआ था।काशीवासियों के लिए उनका जाना अपूरणीय क्षति है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के एक गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई अपनी 15 साल की साली को उसका जीजा लेकर फरार हो गया। आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसको गाड़ी से धक्का देकर भी गिरा दिया। इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साली को लेकर फरार होने का हैरान कर देने वाला मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी रोहित के साथ 4 मई 2023 को हुई है। बताया कि वह एक मुंडन संस्कार में शामिल होने गयी थी।
झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दबंग व्यक्ति पानी के लेजम से एक फौजी के साथ जमकर पिटाई करता नजर आ रहा है। इसके बाद दबंग फौजी की कॅालर पकड़कर उसे खींचकर ले गया। बताया जा रहा है कि फौजी की बाइक से किसी को टक्कर लग गई थी, जिससे नाराज होकर दबंग ने फौजी के साथ बदसलूकी कर मारपीट की। फौजी के साथ हो रही पिटाई की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में दबंग व्यक्ति फौजी के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दबंग व्यक्ति फौजी को पानी के लेजम से मार रहा है और उसे गालियां दे रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
मिट्टी खनन कारोबारियों ने रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी डंप कर कर रहे है. अवैध परिवहन मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कौवा बाग पुलिस चौकी स्थित बिछिया रेलवे काॅलोनी के नेहरू स्कूल के पास ओवर ब्रिज का है. जहां रेलवे की कीमती खाली जमीन पर मिट्टी कारोबारी अवैध तरीके से मिट्टी को डंप कर बिछिया जंगल तुलसीराम हनुमान मंदिर क्षेत्र की कॉलोनीयों में खाली पड़े प्लाटों को पाट रहे है. देर रात खनन कारोबारियों की डम्पर काॅलोनीयों की सड़कों पर बिना परिवहन पत्र लिए रात भर दौड़ लगाती है. सूत्रों की माने तो कोई योगेश नाम का व्यक्ति है, जो खाली पड़ी रेलवे की ज़मीन पर मिट्टी डंप कर जेसीबी मशीन की सहायता से टिपर पर लोड कर महंगे दामों पर मिट्टी बेच रहा है।