PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

काशी करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” का संदेश देकर नमामि गंगे ने बुधवार को नवनिर्मित सामने घाट पर योग किया

Jun 18, 2025 06:33:17
Varanasi, Uttar Pradesh
। योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन का विज्ञान है इस आग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे योग सप्ताह के तहत गंगा तट पर योग साधना की गई । गंगा घाट पर योग को साधकर आत्मा, प्रकृति और संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का आवाह्न भी किया। पौ फटते ही बारिश की बूंदों के बीच सवेरे की शांति में ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, त्रिकोणासन, वज्रासन, चक्रासन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास करके सकारात्मकता, चेतना और आध्यात्म को आत्मसात किया गया। उषा सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 07, 2025 11:02:51
Mathura, Uttar Pradesh:
वृंदावन की विधवा माताएं PM मोदी को भेजेंगी राखियाँ वृंदावन, मथुरा --- रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आते ही, वृंदावन की विधवा माताओं में उत्साह का माहौल है। इस वर्ष भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर सजाने के लिए अपने हाथों से विशेष राखियाँ बना रही हैं। यह पहल दिखाती है कि विधवा माताएं भी भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मना रही हैं। वृंदावन के गोपीनाथ जी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में पीएम मोदी की तस्वीर वाली राखियाँ बनाई जा रही हैं। ये राखियाँ इस बात का प्रतीक हैं कि इन माताओं ने समाज के रूढ़िवादी बंधनों को तोड़कर खुद को सशक्त बनाया है। इस प्रयास में उन्हें सुलभ इंटरनेशनल संस्था का पूरा सहयोग मिल रहा है। पिछले कई सालों की तरह, इस बार भी चार विधवा माताएं विशेष रूप से दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधेंगी। यह परंपरा हर साल जारी रहती है, जिससे इन माताओं को सम्मान और स्नेह का एहसास होता है। यह पहल न केवल रक्षाबंधन की भावना को मजबूत करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज के हर वर्ग को खुशियाँ मनाने का अधिकार है। byte
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 07, 2025 11:02:37
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में सीएनजी पंप के सामने वैगनआर और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल, 2 की हालत नाजुक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज उरई में कराया भर्ती, कार और बाइक के बीच हुए हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव के पास इंडियन ऑयल सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने का हादसा।
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 07, 2025 11:02:04
:
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 0708ZS_BPR_TRIBALFISTVAL_R Day Two of Tribal Festival Concludes in Gurez Anchor:-Chief Minister Omar Abdullah, while attending the second day of the Tribal Festival in Chorwan, Gurez, stated that the government is focusing on strengthening border tourism to support local youth and enhance the region’s economy. He said that organizing the festival is part of this initiative. The Chief Minister further said that the government is committed to improving mobile connectivity in remote areas, including Chorwan village. A cultural program was held as part of the event. The Chief Minister distributed certificates to self-help groups and interacted with participants. He said that similar tourism efforts are being planned for other border areas like Tangdhar, Keran, and parts of Jammu, to promote peace and development. On the issue of Jammu and Kashmir’s statehood and Article 370, the Chief Minister said that the matter is being heard by the Supreme Court and that the government is hopeful about the restoration of statehood and early. Byte By CM J&K Umar Abdullah
0
Report
KJKamran Jalili
Aug 07, 2025 11:01:18
Ranchi, Jharkhand:
आपदा विभाग की अहम बैठक मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक लगातार हुई बारिश की वजह से हुए नुकसान का किया गया आकलन सभी जिलों से मंगाई गई रिपोर्ट आपदा की वजह से 3 महीनों में राज्य में 431 लोगों की हुई मौत वज्रपात ,सर्पदंश ,थंडरिंग, नदी में डूबने जैसे आपदा से हुई है मौत आपदा से हुई मौत पर पीड़ित परिवार को राहत देने की कवायद तेज 44 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि संबंधित जिलों में भेजी गई बाइट....इरफान अंसारी,आपदा मंत्री लगातार हुई बारिश से बर्बाद फसलो का भी किया जा रहा है आकलन रांची सिमडेगा गुमला और लोहरदगा में सबसे ज्यादा फसल बर्बाद होने की आई है रिपोर्ट रांची में 866 हेक्टर,लोहरदगा 1101 हेक्टर , गुमला में 378 हेक्टेयर और सिमडेगा में 45 हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की मिली है जानकारी मामले में आपदा मंत्री इरफान अंसारी का बयान जिलों से आई रिपोर्ट का किया जा रहा है आकलन कि क्या ये रिपोर्ट सही है रिपोर्ट सही मिलने पर संबंधित जिलों को भी राहत पहुंचाई जाएगी राज्य के पास पैसे की कमी नहीं है बाइट...इरफान अंसारी,आपदा मंत्री
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 07, 2025 11:00:59
Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की राजसी सवारी मार्ग को लेकर घमासान, महापौर की मांग सवारी मार्ग बदले और बढ़ाए,  पुजारी बोले - परंपरा बदली तो आएंगे दुष्परिणाम wt- नए मार्ग पर व्यापारियों से बातचीत
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 07, 2025 11:00:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद परिवारिक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है जमकर हो रही मारपीट, वीडियो बताया जा रहा है केलवा थाना इलाके में स्थित पसुंद गांव का, मारपीट की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची पुलिस, केलवा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को शांति भंग में किया गिरफ्तार, मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष पहुंचा राजसमंद एसपी ऑफिस कार्यालय, एक पक्ष के रोशनलाल जोशी ने मीडिया को बताया, ना तो मेडिकल सही हुआ है और ना ही कार्रवाई सही हुई है, राजसमंद। राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के पसुंद गांव में पारिवारिक झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिख रही है।घटना की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने इस मामले में शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद भी, एक पक्ष के लोग कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे। इस पक्ष के रोशनलाल जोशी ने राजसमंद एसपी ऑफिस पहुंचकर मीडिया को बताया कि उनका मेडिकल भी ठीक से नहीं हुआ है और पुलिस की कार्रवाई भी सही नहीं है। वे मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाया है कि उनका मेडिकल सही तरीके से नहीं किया गया और पुलिस ने भी ठीक से कार्रवाई नहीं की है। वे पुलिस से न्याय और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बाइट,,,रोशनलाल,पीड़ित जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 07, 2025 11:00:26
Nagaur, Rajasthan:
नागौर चोरी के आरोप के युवक को बांध कर पीटने का मामला मेड़ता के कात्यासनी गांव का बताया जा रहा है विडिओ, सोशियल मीडिया पर हों रहा वायरल लोहे की दुकान से वजन मापने वाला कांटा चुराने का आरोप, वायरल विडिओ में युवक को बांध कर कांटा उठाएं चलते हुए दिखाया गया, जी राजस्थान वायरल वीडियो की नहीं करता पुस्टि,
0
Report
MJManoj Jain
Aug 07, 2025 11:00:16
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को राजस्व अधिकारियों ने विधायक कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में सीएम के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय जिले के सभी तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमला उपस्थित था। राजस्व अधिकारियो द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 6 अगस्त से काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्व अधिकारियों को न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्य में विभाजित किए जाने का विरोध किया जा रहा है। राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर-न्यायिक दो वर्गों में विभाजन के किए गए निर्देशों एवं उनके क्रियान्वयन से संपूर्ण राजस्व अधिकारियों में नाराजगी है और पूरे प्रदेश में इनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इनका आरोप है सरकार ने आगामी तीन माह तक यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ जिलों में लागू करने की बात कही थी और आश्वासन दिया था राजस्व न्यायालयों को मर्ज नहीं किया जाएगा एवं गैर-न्यायिक (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) को आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाएंगे, किन्तु, उक्त आश्वासन के विपरीत विभाजन की यह योजना प्रदेश के 09 जिलों में कलेक्टर द्वारा लागू की गई और राजस्व न्यायालयों को मर्ज किया गया। गैर-न्यायिक राजस्व अधिकारियों को आवश्यक न्यूनतम स्टाफ और संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए। इस मामले में जिला अध्यक्ष सुनील पाटिल ने बताया शासन के इस निर्णय के विरोध में आज विधायक अरुण भीमावद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक सभी राजस्व अधिकारी आपदा प्रबंधन कार्यों को छोड़कर समस्त कार्यों में शामिल नहीं होंगे। बाईट-01 सुनील पाटिल जिला अध्यक्ष बाईट-02 अरुण भीमावद विधायक शाजापुर
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 07, 2025 10:54:42
Kere, Chhattisgarh:
एंकर- जशपुर जिला मुख्यालय में पीने के पानी को लेकर शहरवासी परेशान हैं नगर पालिका के अधिकांश इलाकों में नलों से लाल मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग खासे परेशान हैं।शहरवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से पीने के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। नलों से निकल रहा यह गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। इसको लेकर जनता में भारी नाराजगी है। वीओ - पानी की समस्या से नाराज लोगों ने नगर पालिका सीएमओ को घेरकर नाराजगी जताते हुए कहा, "अगर यह पानी पीने लायक है, तो पहले आप खुद इसे मुंह में लेकर दिखाइए लेकिन सीएमओ ने नगर पालिका से सप्लाई होने वाला पानी नहीं पिया। इस दौरान सीएमओ से सवाल-जवाब का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग उन्हें घेरकर जवाब मांगते नजर आ रहे हैं।इधर भाजपा के नगरपालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव ने पूरे मामले में नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि "शहर की जनता दूषित पानी पीने को मजबूर है और अधिकारी लापरवाह बने बैठे हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति दुरुस्त की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही पानी की शुद्धता की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।नगर पालिका प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस सफाई या समाधान सामने नहीं आया है, जिससे जनता का आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है। बाईट 1- शहरवासी बाईट 2- शहरवासी बाईट 3- अमित रंजन सिन्हा (सीएमओ को गंदा पानी पीने बोलने वाले व्यक्ति) बाईट 4- यश प्रताप सिंह जूदेव (नगरपालिका उपाध्यक्ष) बाईट 5- अरविंद भगत (नगर पालिका अध्यक्ष) बाईट 6- योगेश्वर उपाध्याय (सीएमओ नगर पालिका जशपुर)
1
Report
Aug 07, 2025 10:54:33
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी विद्युत लाइन रिपेयर करने के दौरान हादसा लाइनमैन झुलसा सिट डाउन लेने के बाद भी दौड़ा दी गई विद्युत सप्लाई जख्मी लाइनमैन को गांव वाले लेकर पहुंचे अस्पताल लाइनमैन के परिजनों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग मामले में भाजपा नेता विजय विक्रम सिंह ने विभागीय मंत्री को लिखा पत्र घायल लाइनमैन को न्याय और दोषियों पर कार्यवाही की मांग दखिनवारा पावर हाउस क्षेत्र के मधुपुर उमरवल की घटना
4
Report
MDMahendra Dubey
Aug 07, 2025 10:54:24
Damoh, Madhya Pradesh:
स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड, इलाके में हड़कंप.. एंकर/ दमोह में एक स्कूली छात्रा की सुसाइड के बाद हड़कम्प मच गया है और छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया ये राज बना हुआ है। दमोह के स्कूल में पढ़ने वाली नवमी क्लास की छात्रा का शव बुधवार शाम को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला , लड़की के माता पिता काम पर गए थे और जब घर लौटे तो लड़की फंदे पर झूल रही थी। लड़की के पिता के मुताबिक उनकी तीन बेटियां हैं और तीनों सुबह स्कूल गई थी और रोज की तरह शाम को घर आई थी दो बच्चिया बाहर खेल रही थी जबकि इस बड़ी बच्ची ने ये कदम उठा लिया। स्कूल से लौटकर मासूम का मौत को गले लगाना सबको हिलाकर रख गया। पिता के मुताबिक लड़की को कोई मानसिक परेशानी नहीं थी पर उसने ये सब क्यो किया समझ से परे है। आज गुरुवार को छात्रा के शव का पोस्ट मार्टम किया गया है, एडिशनल एसपी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। बाईट- मृतिका के पिता बाईट- सुजीत भदोरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
3
Report
AMALI MUKTA
Aug 07, 2025 10:54:10
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG-8 दिनों से लापता है युवती, एसपी से न्याय की लगाई गुहार ANCHOR: कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव से एक 20 वर्षीय युवती पिछले आठ दिनों से लापता है। परिजनों ने कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए सैनी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बता दें कि केसरिया गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की रोशनी मौर्य 8 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने शुरुआत में तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सैनी थाने में तहरीर दी। तहरीर में कुछ लोगों पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप भी लगाया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। परेशान परिवार ने अधिकारियों से गुहार लगाई। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सैनी थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। BYTE- राजेश सिंह, एएसपी कौशांबी
1
Report
DRDamodar Raigar
Aug 07, 2025 10:53:36
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh  Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी(जयपुर ग्रामीण) एंकर— बस्सी थाना इलाके के तूंगा रोड स्थित एक दुकान में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है,,,,,, चोरी की नीयत से दुकान की दीवार में छेद कर चोर अंदर घुस गया,,,,, हालांकि लोगो ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी,,,,, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली,,,,,लोगों ने चोरों को पकडकर पुलिस के सुपुर्द किया है,,,,,, चोर की करतूत यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है,,,,,, CCTV फुटेज में दिखाई दे रहे चोर ने दीवार में बने छेद से घुसकर दुकान में वारदात को अंजाम देने कोशिश की,,,,, बस्सी व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय कुमार डगायच समेत अन्य व्यापारियों ने बताया कि इसी दुकान में पूर्व में चोरी की घटना हो चुकी है,,,,, CCTV फुटेज से मिलान करने पर आज पकड़ा गया चोर पहले वाली वारदात में शामिल प्रतीत होता है,,,,, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,,,,,
3
Report
ASArvind Singh
Aug 07, 2025 10:53:30
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-मंत्री ने ली बैठक-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 07 अगस्त 2025 एंकर-प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एंव नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य अधिकारियों सहित जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और गिव अप अभियान की समीक्षा करते हुवे सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ,बैठक के बाद मंत्री द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर विभागीय योजनाओं व योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर जानकारी दी । प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में 47,654 व्यक्तियों ने गिव अप अभियान के तहत स्वेच्छा से अपना नाम हटाया है । ई-केवाईसी नहीं करवाने के कारण 53,974 व्यक्तियों को हटाया गया । इस तरह अब तज कुल 1 लाख 1 हजार 628 व्यक्ति सवाई माधोपुर जिले में अभियान के तहत हटाए गए है । वही 26 जनवरी 2025 के बाद कुल 1 लाख 18 हजार 438 नए लाभार्थी सवाईमाधोपुर जिले में जोड़े गए है । बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि देश मे पहली बार राजस्थान में उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा उपभोक्ता न्याय में राज्य व जिला आयोज अध्यक्षों व सदस्यों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया है । जिसमे 69 लोगो का चयन हुवा है । बैठक में नगर परिषद सभापति जय प्रकाश सामरिया, जिला कलेक्टर कानाराम,, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, जिला रसद अधिकारी राम भजन मीणा , खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। बाईट-सुमित गोदारा-खाद्य सुरक्षा एंव नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 07, 2025 10:52:38
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। नाहरगढ़ क्षेत्र में लगातार मोरों की संख्या कम होती जा रही है मोरों का शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात एक शिकारी को ग्रामीणों ने मोर का शिकार करते हुए देखा इसकी सूचना संबंधित विभाग एवं पुलिस को दी लेकिन शिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई कार्यवाही नहीं करने से नाराज होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुना- नाहरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। शिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई साथ ही कार्यकर्ता वन विभाग के स्थानीय रेंजर एवं उच्च अधिकारियों के मौके पर बुलाने की बात पर अड़े गए थाना अधिकारी धर्मपाल यादव एवं रेंजर हरिराम चौधरी की समझाइश के बाद जाम हटा दिया गया। शिकार करते वक्त बंदूक सहित शिकारी को ग्रामीणों ने देख लिया था। जिसकी नामजद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी गई है। मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद हैं। बाइट _रामनिवास नागर प्रखंड संयोजक।
1
Report
Advertisement
Back to top