Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar247667

रुड़की में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: क्या है सच्चाई?

VTVinit Tyagi
Aug 29, 2025 01:01:47
Roorkee, Uttarakhand
रुड़की। एंकर - रुड़की में देर रात पुलिस और बदमाशों ने बीच मुठभेड़ हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब मोबाइल छीनने की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। सोनाली पार्क के पास चेकिंग के दौरान कलियर की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोकने की कोशिश की गई, तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश भागने लगे, लेकिन नहर की पटरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद भी एक आरोपी ने पुलिस पर लगातार फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूछताछ में उसकी पहचान देवबंद निवासी बादल के रूप में हुई। पूछताछ में बादल ने खुलासा किया कि उन्होंने एक दिन पहले पीर बाबा कॉलोनी के पास एक महिला की चेन छीनी थी और वे आज भी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Aug 29, 2025 08:34:01
Noida, Uttar Pradesh:
जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान हिंसा की रिपोर्ट आने के बाद
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Aug 29, 2025 08:33:41
Sambhal, Uttar Pradesh:
Feed I'd Sambhal Muslim choupal न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने के बाद संभल के मुस्लिम समाज के लोगों ने जी न्यूज से कहा कि किसी भी सरकार ने संभल का विकास नहीं किया। रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे है। यहां कोई हिंदू मुस्लिम नहीं है। जिसकी लाठी उसकी भैंस सरकार अपने हिसाब से रिपोर्ट तैयार करवाई है। रोजगार देने के बजाय हिंदू मुस्लिम कराया जा रहा है। सिर्फ राजनीति हो रही है पॉलिटिकल स्टंट है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 29, 2025 08:33:33
Sikar, Rajasthan:
✅ यहाँ दैनिक भास्कर की शैली में समाचार प्रस्तुत है – जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचे गहलोत नवाया शीश, वैभव गहलोत ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत बाबा श्याम दरबार पहुंचे।वैभव गहलोत ने बाबा श्याम के दरबार में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और चौखट पर शीश नवाकर प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्हें बाबा श्याम का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 29, 2025 08:33:22
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने आवास पहुंचे। इस दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 29, 2025 08:32:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल नए संगठन को गढ़ने में जुटी कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान 30 दिनों में जिला और ब्लॉक स्तर पर होगा नई कार्यकारणी का गठन कार्यक्रम और निर्देश भी किया जारी साथ में चल रहा प्रदेश में वोट चोरी को लेकर अभियान जल्द प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिलेगा नया दायित्व
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Aug 29, 2025 08:32:49
Nanded, Maharashtra:
Satish Mohite Slug - Ned_DroneShots Feed on - 2C ---------------------------- Anchor - नांदेड जिल्ह्यात मुसळधार पावसाने थैमान घातले आहे. 16 पैकी 13 तालुक्यात अतिवृष्टी झाली आहे. अतिवृष्टीमुळे अनेक गावांचा संपर्क तुटला आहे. देगलूर तालुक्यातील देगाव या तीन हजार लोक वस्ती असलेल्या गावाला पुराच्या पाण्याचा वेढा पडला आहे. संपूर्ण गावाला पाण्याचा विळखा पडला असून अनेक घरात पाणी शिरले आहे. पुराचा कसा विळखा या गावाला पडला आहे हे दाखवणारी ही ड्रोन दृश्य टिपली आहेत ड्रोन पायलट पांडुरंग पाटील यांनी. -----------------------------
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 29, 2025 08:32:10
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर शहर में पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे सागर में डूबने से 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. जो मछलियों को दाना डालने गया था. उस समय पैर फिसलने से पानी में गिर गया. मृतक व्यक्ति उसके साथी के सामने ही डूब गया. घटना के बाद सागर जलाशय में ढूंढने से शव नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार अलवर शहर में 80 क्वाटर्र निवासी जगदीश अपने पड़ौसी तारा सिंह के साथ सागर में मछलियों को आटा डालने गए थे. सुबह करीब 8 बजे के आसपास जगदीश का अचानक पैर फिसल गया. जिससे वह पानी में डूब गया. एक बार व्यक्ति पानी के ऊपर आया. उसने इतना ही बोला कि बचाओ. लेकिन दूसरी बार पानी में डूबने के बाद ऊपर नहीं आया. वह उसके साथी के सामने ही डूब गया. उसके बाद पुलिस व SDRF की टीम पहुंची. जो करीब दो घंटे से शव को ढूंढ़ने में लगी है. लेकिन शव नहीं मिला है. उसके परिजन सागर के ऊपर बैठकर विलाप रहे हैं. बाइट__रविकांत शर्मा,गार्ड सागर जलाशय अलवर
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 29, 2025 08:31:56
Patna, Bihar:
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 29, 2025 08:31:46
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का अलग अलग मामलों पर बयान
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 29, 2025 08:31:42
Balrampur, Uttar Pradesh:
Slug:-बलरामपुर नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है। प्रशासन ने साफ कह दिया है कि अब शहर की सड़कों, गलियों और बाजारों से अवैध कब्ज़े किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो लोग खुद से कब्ज़ा नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ बुलडोज़र कार्रवाई की जाएगी। VO:-खबर बलरामपुर जनपद से है जहां के आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तेज़ हो रहा है। बीते कुछ दिनों में नगर पालिका की टीम ने 40 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की, जहां बुलडोज़र चलाकर रास्तों को खाली कराया गया। इससे अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।नगर पालिका प्रशासन की ओर से मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे स्वयं अपने कब्ज़े हटा लें, अन्यथा टीम जबरन कार्रवाई करेगी। अधिकारियों का कहना है कि चेतावनी के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आमजन को आए दिन जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। वहीं आम लोग नगर पालिका की इस मुहिम का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अभियान से शहर में यातायात सुचारु होगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 29, 2025 08:31:24
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस MLC नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी मार्च नहीं कर रही थी भाजपा ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया है उग्र प्रदर्शन किया है. हमारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है हमारे कार्यकर्ताओं को सर फोड़े. कई के हाथों में छोटे आई है उंगलियां टूटी है यह गुंडागर्दी का जीता जागता प्रमाण है जो बीजेपी ने आज किया है. आप किसी कार्यालय किसी घर में जाकर ऐसे करेंगे एक तरफ आप कहते हैं कि गलत काम किया है कांग्रेस को लोगों ने क्या किया है एक तरफ बातें Itself में आ रही है. दरभंगा के घटना को लेकर प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जो कुछ भी दरभंगा के घटना को लेकर दिखाया जा रहा है उसमें कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर टिप्पणी की वह कांग्रेस का वर्कर नहीं है. मैं आधिकारिक तौर पर इस बात को कह रहा हूं. जिस प्रकार से उसने माइक पकड़ के अपशब्द कहें इसकी सिर्फ निंदा ही नहीं. अक्षमय अपराध किया उसने किसी की भी माँ को गाली देना या बर्दाश्त का लायक नहीं है. कांग्रेसी कार्यकर्ता ऐसा कभी नहीं कर सकता है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अब शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल ही नींदनीय है, अपराध है. हम लोगों ने सभी लोगों से पूछा इस तरह का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है. जिस समय उसने बोला उस समय मंच पर ना राहुल गांधी थे ना तेजस्वी यादव थे वह लोग मुजफ्फरपुर की ओर आगे बढ़ गए थे. और वह खाली मंच देख करके चढ़ गया था जिसने भी बोला उसे कठोर से कठोर दंड मिले यह कांग्रेस पार्टी चाहती है. लेकिन जिस तरीके से बीजेपी इसकी आर में राजनीतिक रोटी सेक रही है यहसाबित करता है बीजेपी लोग एक तरफा कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी माफी मांगे तेजस्वी यादव माफी मांगे राहुल गांधी आखिर क्यों माफी मांगे मैं यह जानना चाहता हूं. राहुल गांधी मंच पर थे क्या या फिर मेरा कोई महत्वपूर्ण नेता वहां पर नहीं था जब यह बातें हो रही थी वह लोग आगे बढ़ गए थे फिर यह लोग माफी क्यों मांगे. बाइट : प्रेमचंद्र मिश्रा, एमएलसी,कांग्रेस
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 29, 2025 08:30:54
Patna, Bihar:
पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया सदाकत आश्रम पहुंचते पहुंचते कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला तो वही सदाकत आश्रम पहुंचते पहुंचते पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.... प्रशासन के बीच बचाव के बाद ममला शांत हुआ लेकिन जिस चीज को लेकर विवाद था जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया अंत में अपमान वाले पोस्टर और झंडा सड़क पर फेककर कर चले गए.... अब सवाल यह उठता है कि दोनों दलों ने अपने-अपने झंडा का भी सम्मान नहीं किया है इसके अलावा तिरंगा झंडा भी सड़क और कचरो के ढेर पर फेंक कर चले गए... मां का अपमान कांग्रेस की पहचान वाले पोस्टर भी सदाकत आश्रम के गेट पर गिरे हुए हैं हजारों लोग उसे पोस्टर को कुचलकर कर जा रहे हैं... Wt, visual,
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Aug 29, 2025 08:30:18
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया तेज रफ्तार बाइक भिड़ी,दो की मौत एक घायल. बाइक में फोर व्हीलर बहन ने दी थी टक्कर एंकर- दतिया के थाना दूरसडा क्षेत्र चाचा ढावा के पास अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन की टक्कर से अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए बढ़ गई । इस सडक हादसे मे दो लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका उपचार दतिया चिकित्सालय में चल रहा है। बताया गया है सड़क दुर्घटना में प्रमोद पाल आकाश पुत्र हरिओम वर्मा निवासी निदान का कुआं सेवड़ा चुंगी दतिया और सौरभ झा गाँधी रोड दतिया की घटना के तुरंत बाद मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर अकेला सवार प्रमोद पाल घायल हुआ है यह दतिया के ग्राम इमलिया का रहने वाला है। यह भी बताया गया है दूसरी बाइक से सवार मृतक भिंड जिला दमोह से अपनी बहन के घर मोरछट देकर अपने घर दतिया लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोर व्हीलर वाहन पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरा का सहारा ले रही है। बाइट -प्रमोद पाल घायल
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 29, 2025 08:21:19
Kota, Rajasthan:
KOTA एक दिवसीय कोटा दौरे पर UDH मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सर्किट हाउस पर मंत्री को जवानों ने दी सलामी, सर्किट हाउस पर मीडिया से हुए मंत्री रूबरू, नगर निकायों के चुनाव के बाद जयपुर जोधपुर कोटा में एक निगम करेगा कार्य, प्रकृति के सामने सब बेबस बरसात रुकने पर जर्जर सड़कों का जल्द होगा मरम्मत कार्य- UDH मंत्री खर्रा, विभाग को RPSC से 211 प्रशासनिक अधिकारियों प्राप्त हुए, ट्रेनिंग पूर्ण होने पर अगले माह होंगी नियुक्ति, नियुक्ति के बाद प्रदेश के विकास प्राधिकरण में नहीं होगी अधिकारियों की कमी, कैथून एवं कसार में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे मंत्री भाग, एंकर - कोटा के एक दिवसीय दौरे पर रहे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा। देर रात सर्किट हाउस पहुंचे यूडीएच मंत्री सुबह जवानों ने दी सलामी परेड। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस पर हुआ मंत्री का स्वागत। कैथून एवं कसार में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे मंत्री भाग। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर भी रहेंगे साथ में मौजूद। सर्किट हाउस पर मीडिया से हुए रूबरू। जर्जर सड़कों की स्थिति पर बोले मंत्री प्रकृति के आगे सभी बेब्स। जैसे ही बारिश का दौर रुकेगा सड़कों का मरम्मत कार्य होगा शुरू। नगर निकायों में अधिकारियों की कमी को पूर्ण करने के लिए आरपीएससी द्वारा 211 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 211 अधिकारियों की ट्रेनिंग के बाद होगी नियुक्ति। नगर निकायों के चुनाव के बाद जोधपुर जयपुर व कोटा में एक निगम करेगा कार्य। जहां तक चुनाव नहीं हो जाते वहां तक रहेंगे दो निगम बाइट - झाबर सिंह खर्रा UDH मंत्री
3
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 29, 2025 08:21:11
Jhunjhunu, Rajasthan:
उदयपुरवाटी झुंझुनू छापोली कदमकुंड में डूबने से दो की मौत नीमकाथाना गांवड़ी में रिश्तेदारी में आए हुए थे। जीजा व साली की मौत डूबने से हुई मौत सरपंच प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों की मदद से निकाल बाहर सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर मृतकों के शव को उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया उदयपुरवाटी के छापोली कदमकुंड की घटना उदयपुरवाटी के छापोली गांव की घटना
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top