Back
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पेश की मानवता की मिशाल
Maharajganj, Uttar Pradesh
महराजगंज बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा निवासी एक युवक की कुछ दिन पूर्व ट्रेन से गिरकर चेन्नई में मृत्यु हो गई। जब घर के लोगों को पता चला तो इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गरीब परिवार के पास चेन्नई घटना स्थल तक जाने व अंतिम संस्कार करने के लिए व्यवस्था नहीं थी। घटना की जानकारी पाते ही बृजमनगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र स
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 29, 2025 01:16:20Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन: निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर जनसंख्या पर अपनी राय दोहराते हुए कहा कि हर हिंदू परिवार को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। उनका यह बयान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के 'हम दो, हमारे तीन' के आह्वान के बाद आया है, जिसे प्रेमानंद महाराज ने अपनी पुरानी सोच की पुष्टि बताया।
महाराज ने अपने बयान में कहा, आज इस देश में एक बहुत बड़ा निर्णय हुआ है और समस्त हिंदुओं के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले वर्ष श्रावण मास 2024 में मैं जिस बात को कह चुका था कि हर माता-बहन को एक शक्ति का परिचय देते हुए चार बच्चे पैदा करना है, क्योंकि हमारे देश में जिसके पास वोटों की संख्या है, वही इस देश में राज करता है।
उन्होंने मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि 'तीन बच्चे पैदा करना' भविष्य की चिंता और सच्चाई है, और इसी सोच से ही हिंदू राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। प्रेमानंद महाराज ने अपने समर्थकों से 'हिंदू राष्ट्र के यज्ञ' में चार बच्चे पैदा करके वोट की ताकत बढ़ाने और इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर करने का अनुरोध किया।
उन्होंने अपने बयानों में यह भी कहा कि अगर देश को हिंदुस्तान बनाना है तो माताओं को कम से कम चार-चार पुत्र होने चाहिए। वे पहले भी जनसंख्या पर बयान दे चुके हैं और उनका मानना है कि हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में राजनीतिक और सामाजिक संतुलन बिगड़ सकता है। उनके अनुसार, यह सिर्फ हिंदू धर्म को बचाने का नहीं, बल्कि देश को सुरक्षित रखने का मुद्दा है।
बाइट - महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज निरंजनी अखाड़ा
3
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 29, 2025 01:16:09Ujjain, Madhya Pradesh:
29 किमी घाट – 40-50 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की तैयारी
महाकुंभ होगा ‘ना भूतो ना भविष्यति’ – अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
दिल्ली में होगा विश्व शांति यज्ञ, जल्द होगी घोषणा
संतों का शास्त्रार्थ ज्ञान का विस्तार – रवींद्र पुरी महाराज
उज्जैन।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी महाराज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी महाकुंभ को लेकर उज्जैन में भव्य और दिव्य तैयारियाँ की जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बड़नगर रोड को छह लेन किया जा रहा है और मुख्यमंत्री की योजना के तहत 29 किलोमीटर लंबे घाट बनाए जाएंगे, जिन पर आने वाले 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। बरसात के कारण कुछ कार्य फिलहाल रुके हैं, लेकिन जल्द ही शेष कार्य शुरू होंगे।
उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ “ना भूतो ना भविष्यति” होगा, ऐसा आयोजन न पहले हुआ है न आगे होगा। परिषद और साधु-संत मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
आगामी वर्ष को लेकर संभावित आपदाओं की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि विद्वानों ने इसे शुभ नहीं माना है। इसी कारण दिल्ली में एक विश्व शांति यज्ञ कराने की तैयारी चल रही है। इस विषय में वार्ता जारी है और जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।
वहीं प्रेमानंद महाराज और रामभद्राचार्य महाराज के बीच हुए विवाद पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई साधु-संतों की लड़ाई नहीं है, बल्कि शास्त्रार्थ परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अगर संत आपस में शास्त्रार्थ करेंगे तो ज्ञान का विस्तार होगा, इसका समाज पर सकारात्मक असर पड़ेगा। महाराज ने दोनों संतों की विद्वत्ता और योगदान की सराहना की और कहा कि संतों का बहस-चर्चा करना ज्ञान के प्रकाश को फैलाने के लिए आवश्यक है।
बाइट - रवींद्र पुरी जी महाराज राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
1
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 29, 2025 01:15:56Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - क्या आप भी स्कूटी से सफ़र करते हैं? अगर हाँ, तो हमारी इस ख़बर को ज़रा ध्यान से देखिए। हो सकता है आपकी स्कूटी में भी छिपी हो ज़हरीली मौत। बैतूल जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक स्कूटी के मास्क में खतरनाक कोबरा छिपकर बैठा मिला। यह मामला बैतूल नगर के चक्का रोड इलाके का है। नाथुराम बाथरी की एक्टिवा स्कूटी में परिजनों की नज़र अचानक सांप पर पड़ी। उन्होंने देखा कि स्कूटी के हैंडल में लगे मास्क के भीतर जहरीला कोबरा बैठा हुआ है। फौरन ही सर्प मित्र को बुलाया गया और बड़ी सावधानी से कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। राहत की बात यह रही कि समय रहते सांप दिखाई दे गया,वरना यह किसी भी पल बड़ा हादसा कर सकता था। स्कूटी का हैंडल वो जगह होती है जिसे दोनों हाथों से कसकर पकड़ना पड़ता है। सोचिए अगर कोबरा उसी वक्त हमला कर देता तो क्या होता? इसलिए हमेशा सतर्क रहिए।
4
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 29, 2025 01:15:45Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
पडोसियों के बीच जमकर चले लाठी डंडे ,दो हुए घायल, महिलाओं के साथ हुई मारपीट,मारपीट के सीसीटीवी बीडीओ हुये बायरल ,मामूली बात पर हुआ विवाद ,कोतवाली थाना क्षेत्र के केंद्रीय स्कूल के पीछे फलमंडी इलाके की घटना, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घायल कोतवाली पहुंचे*
2
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 29, 2025 01:01:47Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में देर रात पुलिस और बदमाशों ने बीच मुठभेड़ हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब मोबाइल छीनने की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। सोनाली पार्क के पास चेकिंग के दौरान कलियर की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोकने की कोशिश की गई, तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश भागने लगे, लेकिन नहर की पटरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद भी एक आरोपी ने पुलिस पर लगातार फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूछताछ में उसकी पहचान देवबंद निवासी बादल के रूप में हुई। पूछताछ में बादल ने खुलासा किया कि उन्होंने एक दिन पहले पीर बाबा कॉलोनी के पास एक महिला की चेन छीनी थी और वे आज भी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
6
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 29, 2025 01:01:41Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - कामान्ता चेक डैम के पास अपराध की योजना बनाते दो व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार
एंकर - खूँटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र स्थित खूँटी थाना क्षेत्र के कामान्ता चेक डैम के पास हथियार से लैस होकर अपराध की योजना बनाते दो व्यक्तियों को पकड़ा है। लेकिन मौका देख अन्य लोग भाग गये। पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव निवासी 30 वर्षीय अकबर खान और मुरहु के कोलोम्दा निवासी 27 वर्षीय धनंजय सिंह के रुप में की गयी। जिनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसमें अकबर खान के उपर पाँच मामले दर्ज हैं जो मारपीट छेड़खानी आर्म्स एक्ट का आपराधिक इतिहास रहा है जबकि धनंजय सिंह पीएलएफआई थापर चेक के साथ पकड़ा था जो जेल भी जा चुका है। जिन दोनों को एक देसी कट्टा,दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं फरार अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को मिले गुप्त सूचना के सत्यापन पर थाना प्रभारी खुंटी मोहन कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम को देखते ही दो मोटरसाइकिल में सवार होकर अपराध की योजना बना रहे हैं 5 से 6 लोग कच्ची रास्ते और खेत व झाड़ी की ओर भागने लगे। भागने के क्रम में छापामारी टीम में शामिल पुलिस जवानों ने खदेडकर दो व्यक्ति को पकड़ लिया पकड़े गए अकबर खान के पास से एक देसी कट्टा और धनंजय सिंह के पास से दो पीस जिंदा गोली बरामद किया गया।गिरफ्तारी के बाद दोनों व्यक्तियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर पुलिस को अपराध की योजना बनाने की बात कही।
उक्त मामले को लेकर खूंटी थाना में कांड संख्या 179/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बाईट - वरुण रजक, डीएसपी, खूँटी।
3
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 29, 2025 01:01:33Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र खूँटी
स्लग - पुलिस ने 17,25,000/- का अवैध डोडा पाउडर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।
एंकर - खूँटी जिले में अफीम डोडा के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 115किलो डोडा पाउडर, डोडा पीसने की मशीन तराजू आदि के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित आकाश ढाबा, डोडमा की है। जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और 115 किलो अवैध डोडा पाउडर के साथ होटल मालिक आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया। और उसके उपर दबिश बनाई तो उसने अन्य दो लोगों का नाम बताया और फिर उसके निशानदेही पर डोडा पीसने की मशीन , तराजू आदि बरामद किया। जिसके बाद तीनों लोगों के उपर इससे जुड़े धारा लगाकर तोरपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि कुछ व्यक्ति द्वारा डोडा का कारोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, खूँटी के निर्देश पर छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश ढाबा में छापामारी कर अवैध डोडा कारोबार करने वाले बाबा मालिक आकाश महतो को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर चार बोरा में छिपाकर रखा डोडा का पाउडर वजन करीब 115 कि0ग्राम, मूल्य करीब-17,25,000/- (सत्तह लाख पच्चीस हजार) रूपया, टाटा एल्ट्रोज गाडी सं०-JH-01EK-8812, डोडा पिसने वाला मशीन -01, इलेक्ट्रोनिक तराजू -01 एवं अन्य समानों को बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आकाश महतो डोडा के कारोबार में शामिल अपना साथी प्रशान्त साहु एवं अनुराग साहू का नाम बताया। छापामारी कर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों डोडा के कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इस संबंध में तोरपा थाना काण्ड सं0-57/25 दिनांक-27. 08.2025 धारा- 15 (c)/25 एन० डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बाइट - क्रिस्टोफर केरकेट्टा, एएसपी, तोरपा।
3
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 01:01:02Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2908ZTJALG_MANGAL GRAH MANDIR
Assigned by -
Date- 29 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव ,अमळनेर
ऋषी पंचमीनिमित्त अमळनेर येथील देशप्रसिद्ध श्री मंगळ ग्रह मंदिरात महिला भाविकांची अलोट गर्दी..
श्री मंगळ ग्रह मंदिरात महिलांकडून ऋषी पंचमीनिमित्त करण्यात आले वेगवेगळे पूजा अभिषेक...
खानदेशातील हजारो महिला भाविक महिलांनी श्री मंगळग्रह मंदिरात दर्शन घेतले
मंगळग्रह मंदिरात वेगवेगळ्या जिल्ह्यातील महिला भाविकांनी दर्शन, पूजा, अभिषेकसाठी गर्दी केली होती
मंगळ ग्रह मंदिरातील गाभाऱ्यात आकर्षक फुलांची सजावटदेखील करण्यात आली होती. त्यामुळे मंदिर परिसरात भक्तीमय व चैतन्यमय वातावरण निर्माण झाले होते...
..................................................................................
जळगावच्या अमळनेर येथील श्री मंगळ मंदिरात तीन दिवसांच्या श्री मंगळ जन्मोत्सव सोहळ्याचे आयोजन
मंगळवार या दिवशी मंगळ जन्मोत्सव येण्याचा तब्बल २७ वर्षांनी आलाय मंगल योग
जन्मोत्सव निमित्ताने मंगळ ग्रह मंदिरात २९ ऑगस्ट, ३१ ऑगस्ट आणि २ सप्टेंबर रोजी विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन केले आहे
या सोहळ्यात देशभरातील कानाकोपऱ्यातून लाखो भाविकांची उपस्थितीची शक्यता मंगळ ग्रह संस्थांनच्या वतीने व्यक्त करण्यात आली आहे
२९ ऑगस्ट रोजी श्री कालभैरव व श्री भैरवी माता यांच्या मंदिराचे कलशारोहण,
३१ ऑगस्ट रोजी ३६ मानकऱ्यांच्या हस्ते सपत्नीक
नवकुंडी महाविशेष शांतीयाग होणार आहे.
२ सप्टेंबर राजी पहाटे श्री मंगळ जन्मोत्सव होणार असून श्री मंगळ महाविशेष अभिषेक, श्री पंचामृत महाभिषेक, नूतन ध्वजारोहण, ५६ भोगार्पण, श्री मंगळ महाआरती आदी कार्यक्रम होणार आहेत.
या सर्व धार्मिक विधी व कार्यक्रमांचे मानकरी म्हणून देशभरातील विविध क्षेत्रांतील मान्यवरांना आंमत्रित करण्यात आले आहे.
श्री महामंगल सुवर्णयोगाचा जास्तीत जास्त भाविकांनी लाभ घेण्याचे आवाहन मंगळग्रह सेवा संस्थेने केले आहे...
4
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 29, 2025 01:00:49Hajipur, Bihar:
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव जीतने के बाद पहली बार वैशाली के महनार पहुंचे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का भव्य स्वागत किया गया।महनार के मुकुंदपुर भाथ में जहाँ अभिनंदन और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया वहीं गुरुजी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया।इसके बाद उन्होंने अपने समाज से कहा कि कोई वोट मांगने आए तो इतना जरूर कहिए कि जबतक आपका गारंटर नहीं आएगा तब तक हम लोग वोट नहीं डालेंगे फिर चाहे वह उम्मीदवार आपके समाज का हो या आपके गांव का।वहीं उन्होंने कहा कि जिससे पुरा बिहार लड़ता है,जदयू , लोजपा ,उपेन्द्र कुशवाहा, हम जिससे पुरा बिहार लड़ता उससे मैं पीछले चालिस साल से लड़ रहा हूं मैं लालू राबड़ी उनकी बेटी समेत पुरा राजद परिवार से लड़ता हूं और जहाँ से कोई जितने की सोंच नहीं सकता वहाँ से मैं 7 बार का सांसद और एक बार का विधायक हूँ।चुनाव जीतने के बारे में उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में हर राज्य और हर पार्टी के सांसद ने वोट किया जो यह हमारी स्वीकार्यता को बताता है।
बाइट-राजीव प्रताप रूढ़ी,सांसद
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 29, 2025 01:00:41Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-विवाद की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर पथराव
-विवाद के दौरान महिला दरोगा के लगा पत्थर महिला दरोगा घायल
-नशेबाजी के विवाद पर पिता को थाने ले जाने पर भिड़ी बेटियां, 3 हिरासत में
Ankar-सचेंडी थाना क्षेत्र के कस्बे में नशेबाजी में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को थाने ले जाने का प्रयास किया तो एक पक्ष की बेटियां पुलिस से उलझ गईं और पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। पत्थर महिला दरोगा के चेहरे में लगने वह घायल हो गई। आनन-फानन में साथी पुलिस वाले घायल दरोगा को इलाज के लिए गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व उसकी बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया।
बाइट-शिखर कुमार-ACP पनकी
3
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 29, 2025 01:00:15Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
SMACK
ANCHOR:+अररिया के भारत नेपाल सीमा जोगबनी बॉर्डर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 200 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जोगबनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध स्मैक लेकर बाइक से बथनाहा से टिकूलिया होते हुए नेपाल जाने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। दल ने टिकूलिया जाने वाली सड़क पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को चेकिंग दल ने देखा, जो पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद जावेद थाना बथनाहा, जिला अररिया बताया। पुलिस ने उसकी बाइक की तलाशी ली, जिसमें दो प्लास्टिक की पन्नियों में लगभग 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इसके साथ ही एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की गई। एसपी ने बताया कि बंगाल से स्मैक की तस्करी हो रही है पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को चिन्हित किया जा रहा है।
बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
1
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 28, 2025 19:00:22Barh, Bihar:
दानापुर रेल मंडल के बाढ़ स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अधेड़ शख्स की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान अभी नही हुई है। व्यक्ति का कमर से नीचे का कटा हुआ भाग बाढ़ स्टेशन के पास पड़ा रहा। वहीं कमर से ऊपर का भाग ट्रेन के ईंजन में फंसकर बाढ़ से लगभग अठारह किलोमीटर दूर बख्तियारपुर जंक्शन में मिला। रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। हालांकि व्यक्ति के आधे भाग को काफी देर तक नही हटाया गया था,जिस कारण उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती रही।
रेलवे सुरक्षा बल के बख्तियारपुर इंचार्ज जवाहरलाल ने बताया कि उन्हे कुंभ एक्सप्रेस के बख्तियारपुर जंक्शन पर खड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर ईंजन में एक व्यक्ति का शव फंसा देखा। इसके बाद रेल पुलिस ने शव का आधा हिस्सा ईंजन से निकालकर लाइन के बगल में रख दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक चलती गाड़ी के सामने आ गया था।
14
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 28, 2025 19:00:04Morena, Madhya Pradesh:
पति की संदिग्ध मौत के सात दिन बाद खुला राजपंचायत में पत्नी ने माना अपराध, प्रेम प्रसंग की आशंका पर गहराया संदेह
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के बंजारी बर्री गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के सात दिन बाद उसकी पत्नी ने समाज की पंचायत में स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है। इस स्वीकारोक्ति के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम न कराने पर बढ़ा शक
21 अगस्त को 41 वर्षीय कैलाश बंजारा की अचानक मौत हो गई थी। उसकी पत्नी सम्पो बाई ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते परिजनों ने तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मृतक के गले पर रस्सी जैसे निशान नजर आए। यह निशान परिवार और समाज के लोगों के बीच संदेह का कारण बन गए। लोग सोच में पड़ गए कि कहीं इस मौत के पीछे कोई रहस्य तो नहीं छिपा।
पंचायत में महिला का कबूलनामा
संदेह बढऩे पर गांव में बुधवार को समाज की एक बड़ी पंचायत बुलाई गई। इसमें मृतक के परिजन और आरोपी पत्नी दोनों मौजूद रहे। पंचायत के सामने पूछताछ के दौरान सम्पो बाई ने सभी को हैरान कर दिया। उसने साफ शब्दों में कहा कि उसके पति की मौत दुर्घटना या बीमारी से नहीं हुई बल्कि उसने ही उसकी हत्या की है। महिला ने यह भी बताया कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन उससे मारपीट करता था। लगातार प्रताडऩा से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
प्रेम प्रसंग और साजिश की नई कड़ी
पंचायत में कैलाश के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सम्पो बाई का प्रदीप शर्मा नामक युवक से करीबी संबंध था। यही नहीं, बताया गया कि प्रदीप शर्मा के खेत में दंपती मजदूरी भी करते थे। परिजनों ने महिला के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी सामने रखीं, जिनमें प्रदीप शर्मा से लंबे-लंबे समय तक हुई बातचीत का जिक्र है। कॉल की संख्या भी सैकड़ों में बताई गई। इससे यह शक और गहरा गया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और साजिश की कड़ी छिपी हो सकती है।
गोली और गला दबाने का संदेह
समाज की चर्चा में यह आशंका भी सामने आई कि पहले कैलाश को गोली दी गई होगी और उसके बाद पक्का करने के लिए गला दबाया गया। मृतक के गले पर मिले निशान इस ओर इशारा करते हैं कि उसकी मौत सामान्य नहीं थी।
पुलिस को सौंपा आवेदन
पंचायत में खुलासे के बाद मृतक के परिजन आरोपी सम्पो बाई को थाने ले गए। बुधवार देर शाम वे मधुसूदनगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंपा। हालांकि अभी तक महिला की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की गई है। थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि मौत के कई दिन बाद इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची है और शव का अंतिम संस्कार भी पहले ही किया जा चुका है। पुलिस अब सभी पक्षों से बयान ले रही है और कानूनी सलाह के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस पूरे मामले ने गांव से लेकर जिले तक हलचल मचा दी है। एक ओर महिला का कबूलनामा सामने है, तो दूसरी ओर प्रेम प्रसंग और साजिश की आशंका।
14
Report
MSManish Sharma
FollowAug 28, 2025 18:46:23Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...एएमयू के लॉ स्टूडेंट और जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर ही ताला जड़ दिया गया। इससे इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वीओ.....अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लॉ स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर आमने-सामने आ गए। विवाद मारपीट में बदल गया, जिसके बाद गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दी गईं और गेट पर ताला लगा दिया गया। इमरजेंसी बंद होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशान होना पड़ा। कई लोग मजबूरन अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल ले जाने लगे। अंदर भर्ती मरीजों को भी बाहर निकाला गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
बाईट.... मयंक पाठक क्षेत्राधिकार
बाइट – जयपाल, मरीज का तीमारदार
बाइट – पवन, मरीज का तीमारदार
14
Report