वाराणसी में प्रदूषण को कम करने और शारीरिक व्यायाम के लिए साइकिल अपनाने की अपील की गई। साइकिल रैली को वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सिगरा शहीद उद्यान पर वापस आकर समाप्त हुई। इस दौरान "हर हर महादेव", "भारत माता की जय" और "हम नहीं रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे" के नारे लगाए गए।
वाराणसी में साइकिल रैली का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में समाज सुधारक न्याय संगठन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए एकत्रित होकर नारेबाजी की और अधिकारियों से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
पूरनपुर नगर के मोहल्ला चौक की रहने वाली दिव्यांग महिला सरिता गुप्ता ने वुधवार को बताया , की उसने अग्रवाल ज्वेलर्स से 12 ग्राम के सोने के झाले लिए थे। आरोप है कि अंगूठी टूटने पर जब वह अंगूठी सही कराने ले गया तो, वह सोने की अंगूठी नहीं थी और डुप्लीकेट सोने की अंगूठी उसको सोने की बताकर सर्राफा व्यापारी ने बिक्री कर दी थी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो सर्राफा व्यापारी ने अंगूठी छीन ली. उसी दौरान प्रोपराइटर सरिता अग्रवाल पत्नी अनिल अग्रवाल व नितिश अग्रवाल और अभय अग्रवाल दिव्यांग महिला के कानों से सोने के झाले छीन ले गए।
तालगांव कोतवाली क्षेत्र के पारा चौराहे पर रात में चोरों ने एक ऑटोमोबाइल गैराज पर धावा बोल दिया। शनिवार रात को हुई इस घटना में चोरों ने विक्री के लिए रखी 8 ई-रिक्शा की बैटरी, 3 इस्ट मैन की स्कूटी का बफर साउंड और 21,550 रुपये चोरी कर लिए। रविवार दोपहर जब गैराज खोला गया, तो अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि गैराज के पीछे से नकब लगाई गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही उषा देवी जो कि मोहल्ला जगतिय ओयल की निवासी हैं, ने पड़ोसियों को बुलाकर घटना का हाल दिखाया।
पूरनपुर नगर के मोहल्ला चौक के निवासी श्याम गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अग्रवाल ज्वेलर्स से सोने की अंगूठी खरीदी थी। जब अंगूठी टूट गई तो उसे सुधारने के लिए जब श्याम ज्वेलर्स के पास गए तो पता चला कि वह अंगूठी असली नहीं थी बल्कि डुप्लीकेट थी। जब श्याम ने इसका विरोध किया तो व्यापारी ने अंगूठी छीन ली। इसके अलावा, आरोप है कि सर्राफा व्यापारी की पत्नी सरिता अग्रवाल, नितिश अग्रवाल और अभय अग्रवाल ने एक दिव्यांग महिला के कानों से सोने के झाले भी छीन लिए। पीड़िता ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में घायल अवस्था में ऑटो चालक सड़क के किनारे पड़ा मिला है . प्रमोद कुमार पुत्र राकेश सिंह देवासी बालू पालपुर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है, उनके पिता ने बताया कि गंभीर अवस्था में उनके बेटे को भोगांव सीएससी पर भर्ती कराया गया था . जहा से उनको पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
बुजुर्ग महिला की जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। निर्मला देवी निवासी देवी नगर कुरावली की रहने वाली है,उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग के कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।