Unnao: बेहटा मुजावर में एक ही रात में पांच घरों में चोरी, गांव में हड़कंप
गांव शादीपुर गोरिया में रात के समय अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच घरों के ताले तोड़कर नगदी, जेवर और कीमती सामान चुरा लिया। महेश, छुन्नू, छोटके, रजेपाल और जयराम के घरों में चोरी हुई। इनमें से चार परिवार चंडीगढ़ में मजदूरी करते हैं, जिससे उनके घर बंद रहते हैं, जबकि जयराम गोड़े पर रहते हैं जिससे उनके पुराने घर में ताला था। सुबह ग्रामीणों ने ताले टूटे और सामान बिखरा देखा। कुछ बक्से खेतों में टूटे पड़े मिले। एक साथ पांच घरों में चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने फोन पर पीड़ितों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|