Back
Unnao - पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी वेदप्रकाश पाल का शव उनके पैतृक गांव में मिला
Unnao, Uttar Pradesh
उन्नाव, बहराइच पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी वेदप्रकाश पाल का शव उनके पैतृक गांव उन्नाव में मिला है। वह छुट्टी पर घर आए थे, शुक्रवार को उनका शव गांव पुरवा के बाहर मिला। मृतक की नाक से मामूली रक्तस्राव हुआ था। शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। जानकारी के अनुसार, वेदप्रकाश गुरुवार शाम को गांव के तीन अन्य लोगों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद देर रात उनका शव गांव के बाहर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे को जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर में जेके सीमेंट फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात लोगों ने मारपीट लहूलुहान कर रफूचक्कर हो गए,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
13
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 07:06:40Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगरपरिषद में स्वच्छता को लेकर हुई बैठक
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर नगरपरिषद के सभागार में सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई | बैठक में पार्षद, ब्रांड एम्बेसेडर, ठेकेदार और विभिन्न समाजो के अध्यक्ष मौजूद रहे | बैठक में डूंगरपुर नगरपरिषद के लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर शहरवासियो को आभार जताया गया वही आगे भी स्वच्छता के क्षेत्र में यु कार्य करने पर चर्चा की गई |
बॉडी- बैठक में सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में डूंगरपुर प्रदेश में सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार के लिए नामित किया गया हे। यह पुरस्कार 17 जुलाई को विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में नगर परिषद डूंगरपुर को पुरस्कार आयोजन के तहत दिल्ली में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सम्मान डूंगरपुर शहरवासियो के स्वच्छता के कार्य में सहयोग के चलते हो पाया है | बैठक में मौजूद लोगो ने नगरपरिषद टीम व शहरवासियो का स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर आभार जताया | वही डूंगरपुर शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 15, 2025 07:06:16Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-प्रेमी युगल ने लगाई फांसी/इटावा/अन्नू चौरसिया/ 15/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में एक प्रेमी युगल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास पेड़ पर लटके मिले जिसमें प्रेमी की मौत हो गई है प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुटी है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना चौबिया इलाके के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास जब स्थानीय लोग वहां से निकले तो आम के पेड़ पर प्रेमी प्रेमिका को पाया तभी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा प्रेमी असित कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई है जो की चौबिया इलाके के हिद्धपूरा गांव का रहने वाला है और प्रेमिका की हालत गंभीर है जिसको इलाज के लिए सैफई पीजीआई भिजवाया गया तभी घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सैफई भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा प्रक्रिया के साथ पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं पुलिस का कहना है की प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग के चलते घटना प्रतीत हो रही है हालांकि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे वह आपका कराया जाएगा
वहीं लड़के के परिजन ने बताया कि लड़की की मां लड़के पापा के शिकायत लेकर गाई थी कि आपका लड़का मेरे लड़की को लेकर भाग गया है लेकिन हमारा लड़का 6 दिन से लापता था नौकरी के लिए गया था। और उन्होंने कहा कि आपका बच्चा मिल जाए तो उसकी हत्या कर दूंगा,
बाइट:-सीटू यादव भतीजा
बाइट:-सरला देवी -लड़के की ताई
बाइट:-रामगोपाल शर्मा - सीओ सैफई
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 15, 2025 07:05:56Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल में स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान का कार्यालय पर अचानक ताला लगा दिया गया। यह कार्रवाई पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी के निर्देश पर की गई। हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय दोबारा खोल दिया गया। चेयरमैन चौहान का कहना है कि उन्होंने पर्यावरणीय मंजूरी (EC) में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके चलते यह दमनात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि SEIAA की बैठकें 65 दिनों से नहीं हुईं, जबकि नियमों के अनुसार हर 45 दिन में मामलों का निपटारा जरूरी है। इस दौरान प्रमुख सचिव कोठारी और एप्को डायरेक्टर उमा माहेश्वरी ने अपने स्तर पर 237 मामलों में EC जारी कर दी, जो कि SEIAA की अनुमोदन प्रक्रिया के खिलाफ है। चौहान ने यह भी बताया कि 23 मई को बिना SEIAA की मंजूरी के 'डीम्ड एप्रूवल' के जरिए 450 मामलों में पर्यावरणीय अनुमति दे दी गई, जिनमें से 200 मामले खनिज विभाग से संबंधित हैं। उन्होंने इन अनुमतियों को गैरकानूनी बताते हुए केंद्र सरकार और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। SEIAA चेयरमैन का कहना है कि नियमों के अनुसार सिर्फ SEIAA या केंद्र सरकार ही पर्यावरणीय मंजूरी दे सकती है, न कि विभागीय सचिव या डायरेक्टर। उन्होंने 50 से अधिक बार इस अनियमितता के खिलाफ पत्र लिखे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चौहान ने इसे गंभीर प्रशासनिक भ्रष्टाचार बताया है और कानून के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट.. शिवनारायण सिंह चौहान, चेयरमैन SEIAA
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 07:05:37Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर शहर के खांजीपीर इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहा एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। तो व्यक्ति घबराने की बजाय सांप को थैली में पैक कर राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंच गया। जिसे देख सभी दंग हो गए। व्यक्ति हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टरों को थैली दिखाते हुए बोला यही वो सांप जिसने मुझे काटा है। जल्दी इलाज कीजिए। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत पीड़ित का उपचार शुरू किया गया। गनीमत रही कि मरीज समय पर अस्पताल पहुंच गया। जिससे उसकी जान बच गई। डॉक्टर ने एंटी वेनम दिया और मरीज स्वस्थ स्थिति में हैं।
4
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 15, 2025 07:05:14Patna, Bihar:
Patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ा एक्शन लिया है। ईओयू ने RJD के पूर्व विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती समेत 4 लोगों को नोटिस जारी कर 21 जुलाई को कार्यालय में बुलाया है
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है नोटिस जारी करने से क्या होगा.. अब तो सबको जनता के बीच में जाना है यह सरकार किस तरीके से बची है बिहार की जनता जानती है.. किस तरीके से यह सरकार जा रही थी और हमारे विधायकों को तोड़कर इसे बचाया गया...
Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता
वही जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि बिहार का इतिहास रहा है कि आर्थिक अपराध करने वाले अपने आप को सामाजिक न्याय के नेता बताते हैं और इसी को लेकर मुख्यमंत्री जी ने आर्थिक अपराध इकाई का गठन किया और यह इकाई लगातार बिहार में ऐसे अपराध करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.. संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश की गई जिसका पूरा बिहार गवाह है.. सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की गई स्वाभाविक रूप से EOU को कुछ सबूत मिले होंगे उसे आधार पर वह कार्रवाई कर रही है...
Byte : नीरज कुमार jdu प्रवक्ता...
कांग्रेस ने कहा की सरकार प्रतिशोध से नहीं चल सकती है ये प्रतिशोध की कार्रवाई कर रहे हैं.. इस तरह के कार्रवाई यह बताती है कि बिहार में EOU का उपयोग सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए कर रही है... आपका नियम और नीति किसी को पसंद नहीं आई तो उन्होंने आपका साथ छोड़ दिया भाजपा और नीतीश कुमार बताएं कि उन्होंने कितना खर्च किया इस सरकार को बचाने में...
Byte : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस
भाजपा ने कहा की नीतीश कुमार के सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के समय एनडीए के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और वह लोग करोड़ों रुपए लेकर घूम रहे थे.. राजनीति में इस तरह के घटनाक्रम हुए EOU जो कार्रवाई कर रही है बिल्कुल उचित है.. पैसे के बल पर दहशत फैलाकर पिछले दरवाजे से सरकार बनना चाहते थे...
Byte : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता...
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 07:04:38Pakur, Jharkhand:
सलग - वाटर / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में सावन के पहले सोमवार से लगातार हो रही बारिश हो रही है...बारिश के साथ चल रही हवा से मौसम खुशनुमा बना दिया है...गर्मी से लोगो को राहत भी मिल रही है...आज भी सुबह से लगातर बारिश हो रही है... आसमान में काले बादल छाये है...शहर के हाट बाजार में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही...सड़को पर आवाजाही कम देखने को मिल रहा है...जिले के अमड़ापाड़ा में बहने वाली बांसलोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है...नदी उफान पर है...नदी का दृश्य मनमोहक हो गया है...नदी में पानी की उफानती ओर तेज लहरों ओर पानी की कल कल आवाज को लोग देख कर आंनद ले रहे है...काफ़ी समय के बाद नदी में पानी आने से लोगो में ख़ुशी देखी जा रही है...किसान खेतो में दिखाई दे रहे है...पाकुड़ प्रखंड की तोड़ाई नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है...लगातर हो रही बारिश के कारण पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर पुराने डीसी कार्यालय के पास एक पेड़ की डाली टूटकर गिर गई है...स्कूली छात्र-छात्राएं छाता और बरसाती पहनकर विद्यालय पहुंचे...रोजमर्रा की जीविका चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा...रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर और ठेले पर नाश्ता-चाय बेचने वाले लोगों का काम-धंधा प्रभावित हुआ...वही सदर प्रखंड के निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है...प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है...जिले के सभी प्रखंडों में जोरदार बारिश जारी है...
बाइट-1-2-समीर सत्या, स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 07:03:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_KUSHTE_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राज्य स्तरीय कुश्ती में तीसरा स्थान पाने वाले रायचंद मीणा का सम्मान, बीकानेर स्पोर्ट्स अकादमी में चयन
एंकर/इंट्रो : जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोतर में छात्र रायचंद मीणा को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। रायचंद का चयन बीकानेर की सादुल स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद ने छात्रों को खेलों के महत्व पर प्रेरित किया। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 15, 2025 07:03:41Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार कांवड़ मेले में गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूब रहे कांवरियों का रेस्क्यू कर उन्हें जीवन दान दे रहे हैं। सोमवार को एसडीआरएफ के जवानों ने कुल 11 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग भी शामिल है। हरियाणा के गुरुग्राम से आया एक परिवार कांगड़ा घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्य तेज बहाव में बहकर पानी में डूबने लगे। डूबते हुए लोगों का शोर सुनकर एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और राफ्ट वोट के जरिए डूब रहे परिवार का रेस्क्यू किया। इसके अलावा जवानों ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के 6 अन्य कावड़ियों को भी डूबते हुए बचाया।
2
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 15, 2025 07:03:34Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में केन नदी में भीषण बाढ़, बाढ़ के चलते पैलानी तहसील क्षेत्र के 5 रपटे डूब गए हैं। तीन दर्जन गांवों और मजरों का संपर्क मार्ग टूट गया है हजारों लोग प्रभावित हैं, सैकड़ो बीघे फसल जल मग्न हो गई है, जान जोखिम में डालकर लोग रपटों को पार कर रहे हैं।आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं किस तरह से स्कूली बच्चे रपटों को पार कर रहे हैं।लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं आपको बता दें कि बांदा के पैलानी तहसील के पलरा-नरी मार्ग का रपटा जलमग्न है। वहीं गौरी - आवारा रपटे के ऊपर से पानी चल रहा है। सिंधनकला रपटा, पडोहरा गांव का रपटा साथ ही दोहल रपटा बरेहटा गांव जलमग्न है।
byte -रामआसरे यादव (राहगीर)
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 07:03:07Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
बरसती पानी भरा।
फतेहपुर, कस्बे एव क्षेत्र मे रात को हुई बारीश ने नगर परिषद की पानी निकासी की व्यवस्थाओ की पोल खोल दी है। कस्बे के मंडावा रोड, पुराना सिनेमा हॉल तिराहा, ग़हनिया मंदिर मार्ग, सारनाथ मंदिर मार्ग, रामगढ रोड ठलवा आश्रम, नादिन ली प्रिंस हवेली मार्ग, सिंघानिया हवेली और शीतला स्कूल के पास सहित दर्जनों इलाकों में बरसाती पानी भराव से आमजन को आवागमन मे परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है।शहर रोडवेज बस स्टैंड सहित सहित अनेक इलाकों में गली मोहल्लों व प्रमुख सड़क मार्गो पर बरसात का पानी भरा हुआ है।
कस्बे के मण्डावा रोड चूणा चौक के अनेक लोगो ने बताया की यहा जल भराव की गंभीर समस्या बरसात होने से बन जाती है मुख्य मार्ग पर पानी भराव के कारण मौहल्ले के लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पडता है यहा के अनेक लोगो ने बताया की यहा पानी निकासी के लिए डेम बनाया हुआ है मगर समय पर डेम कि मोटर को चालू नही किया जाता है कई बार तो फोन कर के मोटर चालू करवायी जाती है । यहा बड़ी मोटर समय पर चलती रहे तो बरसाती पानी की निकासी मे ज्यादा समय नही लगेगा। चूणा चौक के पास रहने वाले अनेक लोगो ने नगर परिषद प्रशासन से बरसात के दिनो मे डेम मे लगी मोटर को समय पर चालू करवाने एव डेम मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हुए बताया कि अगर कैमरा लगाया जाए तो निगरानी रहेगी ।फतेहपुर कस्बे मे रात को व अल सुबह हुई तेज बारीश के कारण बस स्टैंड, पुराना सनिमा हॉल तिराहे के पास बरसाती भराव के कारण कई दुकाने बंद पडी है। स्थानीय लोगो ने नगर परिषद से बरसाती पानी निकासी की माकुल व्यवस्था करने की मांग की है। इधर कस्बे के अनेक गावो भी रास्तो पर बरसाती पानी भर जाने से ग्रामीण को भी आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 07:02:57Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली.....कोटपूतली के हॉउससिंह बोर्ड के के नजदीक कचरा यार्ड के पास श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते मे कचरा फैला हुआ है जिसके वजह से रास्ता पूरा अवरुद्ध हो रहा है जिसकी वजह से श्मशान स्थल तक जाने वाले रास्ते में कचरे के ढेर और रास्ता अवरूद्ध होने से शवयात्रा को रोकना पड़ा। शवयात्रा में शामिल लोगों ने शव को जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक शहर में एक वृद्ध की मौत जाने पर उसकी शवयात्रा हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित श्मशान स्थल पर दाह संस्कार के लिए जा रही थी। रास्ते में अवरोध व कचरे के ढेर लगे देख शवयात्रा में शामिल लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने श्मशान जाने वाले मार्ग पर ही शव को जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर शव रखा देख राहगीर भी ठिठक गए। लोगों का कहना है कि यहां पास में ही डंपिंग यार्ड है। रास्ते में कचरा डाल दिया जाता है। नगर परिषद को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन न सफाई हुई, न रास्ते की सुध ली गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। इधर नगरपरिषद के अधिकारियो का कहना है नये डंपिंग यार्ड के लिये नई जगह चिन्नीत कर काम चालू कर दिया गया है। जल्द ही नया डंपिंग यार्ड बन जायेगा उसके बाद समस्या का समाधान हो जायेगा। मौके पर. परिषद आयुक्त ने दो जेसीबी सहित कर्मचारियों को भेज दिया और रास्ते की सफाई करना चालू कर दिया गया जिससे श्मशान घाट तक जाने मे कोई परेशानी ना हो। इधर ग्रामीण उच्च प्रशासनिक अधिकारियो को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुये है.....
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 15, 2025 07:02:33Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां चेनारी थाना क्षेत्र में गुप्ता धाम शिवालय से जलाभिषेक कर लौट रहे एक कांवरिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक विक्रम कुमार अपने परिजनों के साथ कल सावन के पहला सोमवारी को गुप्ता धाम के गुफा में जलाभिषेक करने के बाद लौट रहा था। इस दौरान रात्रि में जंगल में ही सभी लोग विश्राम कर रहे थे। लेकिन अचानक रात में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द तथा मुंह से गाज निकलने लगा। चुकी जंगली इलाके में चिकित्सकीय सुविधा नहीं होने के कारण कुछ परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए। जिस कारण विलंब होने पर उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। बाद में काफी मशक्कत के बाद बीमार विक्रमा कुमार को पहाड़ से नीचे उतर गया और सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने विक्रमा को मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र मात्र 22 साल की थी। वह भोजपुर जिला के पिरो थाना के बेचना बाल गांव के रहने वाले मुन्ना राम का पुत्र था। परिजन का कहना है कि अचानक रात में सीने में तेज दर्द की शिकायत करना लगा था।
बाइट -- राजेन्द्र राम (मृतक का चाचा)
बाइट -- डॉ. मनीष कुमार (चिकित्सक) सदर अस्पताल, सासाराम।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 07:02:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- घर में महिला का शव फंदे पर लटका मिला, पीहर पक्ष ने मौत पर जताया संदेह
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया गांव में एक महिला का शव साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। महिला की शादी 12 साल पहले हुई थी। पीहर पक्ष ने महिला की मौत पर शक जताया है। वही पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगाए है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बॉडी-बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि रमेश पुत्र हाजा फ़लेजा निवासी खजुरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसकी बहन कमला का 2012 में रमेश पुत्र बदा वरहात निवासी संचिया के साथ करवाया था। दोनों के एक 11 साल का बेटा है। लेकिन कुछ समय से बहन कमला ओर जियाजी रमेश के बीच संबंध अच्छे नहीं थें। दोनों में अनबन थी। बिछीवाड़ा थाने के कनबा चौकी से सूचना मिली कि कमला ने घर में ही साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर लटक गई है। इस पर पीहर पक्ष के लोग ओर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। बहन कमला लकड़ी के बल्ली से फंदा लगाकर लटकी थी। पास में एक कुर्सी पर बिस्तर रखे हुए थे। शव को नीचे उतारकर देखा तो कही चोट नजर नहीं आई। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। भाई ने बहन की मौत पर जीजा रमेश ओर ससुराल पक्ष के लोगो पर शक जताया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है |
बाईट- शिशुपाल सिंह एएसआई बिछीवाडा थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 07:02:01Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर,
गोगुंदा पुलिस ने गुजरात नंबर की एक गाड़ी को नाकेबंदी के दौरान टोल पर रोका,
पूछताछ में चालक ने नहीं दे पाया संतुष्टि पूर्ण जवाब,
तलाशी लेने पर गाड़ी से क़रीब 1100 किलो चांदी बरामद होने की आ रही सूचना,
पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को किया डिटेन,
अहमदाबाद से जयपुर जा रहे थे कार सवार,
पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग को दी जानकारी,
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे गोगुंदा,
दोपहर बाद पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा,
0
Share
Report