Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव पुलिस ने लूट के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की

Jul 28, 2024 11:46:35
Unnao, Uttar Pradesh

उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया बैग, 15,150 रुपए नकद और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। दो बाइक पर तीन-तीन अभियुक्त सवार थे। एक बाल अपचारी को पुलिस ने संरक्षण में लिया है जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार है। दो अभियुक्तों ने एक अन्य लूट की घटना भी स्वीकार की है। 14 जुलाई को माखी क्षेत्र में नगदी और चांदी की भी लूट की थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 31, 2025 11:09:57
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद माहौल गर्मा गया है। जिस युवक पर यह पोस्ट डालने का आरोप है, उसका नाम हरण खान बताया जा रहा है। हरण की उम्र महज 16 साल है। जब जी मीडिया की टीम हरण के घर पहुंची तो उसके पिता असलम खान ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा कला गांव में रहने वाले हरण खान पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि हरण खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। जब जी मीडिया की टीम हरण के घर पहुंची तो उसके पिता असलम खान ने बताया कि उनका बेटा दसवीं फेल है और ट्रक पर कंडक्टरी का काम करता है। पिता ने यह भी बताया कि हरण की उम्र अभी सिर्फ 16 साल है। पिता ने बताया कि मुझे लोगों से पता चला है कि उसने कोई पोस्ट की है मैने सभी से माफ़ी मांगी है मेरा बेटा 10 वी तक पढ़ा है, ट्रक पर कंडक्टरी करता है। उसने अगर कुछ गलती से किया है तो हमें दुख है। वो अभी छोटा है, किसी झगड़े या विचारधारा में नहीं है। जिस गांव में हरण रहता है, वहां करीब ढाई सौ घर हैं, जिनमें से सिर्फ पांच घर मुस्लिम समुदाय के हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि एक शांत और सौहार्द्रपूर्ण माहौल वाले गांव के बीच हरण की ऐसी आपत्तिजनक सोच कैसे बनी? अब जांच का विषय यह भी है कि क्या हरण ने यह पोस्ट किसी विशेष विचारधारा के प्रभाव में आकर की, या फिर उसके पीछे कोई संगठित समूह सक्रिय है जो शांत फिजा वाले इलाकों में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर फैली आपत्तिजनक पोस्ट की टेक्निकल जांच की जा रही है। 16 साल के एक किशोर द्वारा की गई विवादित पोस्ट अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सवाल यह है कि धर्म को लेकर इतनी कम उम्र में इस तरह की सोच कैसे बनी, और क्या इसके पीछे कोई बाहरी प्रभाव तो नहीं?
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 31, 2025 11:09:45
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ कर धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम पैंकरा, निवासी घरघोड़ा, को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 10 के नेगीपारा इलाके में स्थित मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान राम, माता सीता और बजरंगबली की मूर्तियों को खंडित कर नाली में फेंक दिया था। सुबह जब स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। घटना की जानकारी मिलने पर घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। बाद में मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्रम पैंकरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे आरोपी ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि “एक मोहल्ले में दो मूर्ति नहीं हो सकते, इसलिए मैंने मूर्ति तोड़ी।” इस घटना के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है。
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 31, 2025 11:09:31
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में परिवहन विभाग की कार्रवाई के दौरान भाजपा नेताओं और आरटीओ के बीच जमकर बहस वीडियो वायरल खंडवा के आरटीओ दीपक मांझी के द्वारा ओवरलोड वाहनों की जांच और कारवाही के दौरान हंगामा हो गया। हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और खंडवा विधायक के पति हैं। भाजपा नेताओं का कहना था कि आरटीओ कार्यालय में जबरन वसूली का सिस्टम बंद किया जाए। दूसरी तरफ आर टी ओ ने कहा कि यदि सब कुछ सही हो रहा है तो डर किस बात का। उन्होंने senior अधिकारियों को भी शिकायत की。 गुरुवार सुबह ए आरटीओ पंधाना रोड पर ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। जब वह एक ओवरलोड डंपर को पकड़कर धरमकांटा पर तौल के लिए ले जा रहे थे, तभी क्रेशर व्यवसायी राकेश बंसल पहुंच गए। उनके भी दो डंपर थे। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराने के बाद खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तनवे के पति मुकेश तनवे को जानकारी दी। विधायक पति तनवे भाजपा के नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एआरटीओ से विधायक पति, क्रेशर संचालक बंसल की तू-तू, मैं-मैं हुई। तनवे और बंसल के तू शब्द पर एआरटीओ दीपक मांझी भड़क गए। वे बोले, शासकीय आदमी से बदतमीजी मत करना। तुम शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो। केस दर्ज कराऊंगा। इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। वहीं इस बहस तो तू-तू, मैं-मैं के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इनके बाद परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में क्रेशर संचालक सहित अन्य लोग धरमकांटा के पास बीच सड़क पर धरने पर बैठे गए। इनके साथ विधायक पति मुकेश तनवे सहित भाजपा संगठन के नेता भी बैठे। पंधाना रोड पर दो घंटे तक जाम रहा। मौके पर पुलिस व तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कर जाम हटवाया। खंडवा विधायक के पति मुकेश तंनवे ने कहा कि आरटीओ साहब की शिकायत मिली है। जब फोन आया तो मैं फौरन वहां पहुंच गया। आरटीओ की कार्यवाही जांच के नाम पर अवैध वसूली के रूप में दिखाई दे रही है। हम ऐसा नहीं चलने देंगे। एआरटीओ का बर्ताव जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र रहा। ये सबने देखा। बाइट, मुकेश तनवे विधायक पति एआरटीओ ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि अवैध काम करने वाले लगाते हैं झूठे आरोप। हम तो नियम के साथ कार्रवाई कर रहे है। दो ओवरलोड डंपर हमने कार्रवाई के लिए रोके थे। उन्हें कांटे पर लेकर पहुंचे तो बंसल जी वहां आ गए। बोले कि मैं गाड़ी नहीं ले जाने दूंगा। फिर उन्होंने इलेक्ट्रानिक लॉक कर दिया। ये लोग दबाव डालने के लिए ऐसे ही झूठे आरोप लगाने के प्रयास करते हैं। यदि मैं गलत हूं तो मेरे खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के लिए सभी प्लेटफार्म खुले हैं। मैने कलेक्टर, एसपी व विभाग को सूचित कर दिया है। बाइट दीपक मांझी, एआरटीओ खंडवा,
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 31, 2025 11:08:46
:In a resounding tribute to the "Iron Man of India" and architect of national unity, the Central University of Kashmir (CUK) organized a series of inspiring events today to mark the 150th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, celebrated annually as Rashtriya Ekta Diwas or National Unity Day. The festivities, held at the picturesque Tulmulla campus in Ganderbal district, underscored Sardar Patel's enduring legacy of integrating over 560 princely states into a unified India, fostering patriotism and communal harmony among the youth. The day commenced with a solemn opening ceremony graced by distinguished dignitaries, including the Guest District Commissioner of Ganderbal, Additional Commissioner of Revenue, Registrar of Central University of Kashmir, Deputy Director of My Bharat, and the NSS Coordinator. Their presence highlighted the collaborative spirit of administration, academia, and youth empowerment initiatives in promoting national integration. The program unfolded with captivating performances of traditional Kashmiri folk singing and cultural dances, mesmerizing the audience with the region's rich artistic heritage. These vibrant displays served as a poignant reminder of India's cultural mosaic, echoing Sardar Patel's vision of "Ek Bharat, Shreshtha Bharat" (One India, Great India). The highlight of the celebrations was a grand Mass Unity March, flagged off from the CUK campus and proceeding to the revered Mata Kheer Bhawani Temple before returning to the university. Over 600-700 enthusiastic students participated, representing CUK, Degree College Ganderbal, and five local schools. The march symbolized collective resolve towards unity, with participants chanting slogans and carrying placards honoring Sardar Patel's contributions to India's freedom and integrity.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 31, 2025 11:08:37
Srinagar, :J&K Assembly Adjourned sine die; five government bills passed, over 700 questions addressed. Speaker Abdul Rahim Rather adjourned the Jammu and Kashmir Legislative Assembly sine die, marking the conclusion of a nine-day session that witnessed elections to four Rajya Sabha seats from the Union Territory and the passage of several key bills. The session, which largely proceeded smoothly except for a few noisy exchanges, saw the passage of five government bills and discussions on two private members’ resolutions. During the sitting, the Assembly Secretariat received 732 questions, of which 682 were admitted, while 29 were taken up for discussion with 73 supplementaries raised by the members. A total of 97 Zero Hour issues were also brought up during the proceedings. 14 private bills were received and 33 from previous sessions remain pending. Of the 41 private bills listed for discussion, only eight were debated, and all were either withdrawn following government assurances or defeated by voice vote at the introduction stage. Additionally, 67 calling attention notices were submitted, with 10 taken up for discussion. Fourteen private member resolutions were admitted, though only one was passed. The only major disruption occurred when BJP legislators walked out of the House after Speaker Rather rejected an adjournment motion moved by Udhampur MLA Pawan Gupta seeking a debate on the condition of flood victims in Jammu and Kashmir. Concluding the session, Speaker Abdul Rahim Rather expressed gratitude to all members for their cooperation, saying, “I thank all members for their support in conducting the proceedings of the House smoothly."
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Oct 31, 2025 11:08:25
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा कलेक्ट्रेट में 28 अक्टूबर को एक कर्मचारी शराब के नशे में पहुंचा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिलے लेकर मामले में डीईओ ने एक्शन लेते हुए सम्बंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है गौरतलब है कि नशेड़ी कर्मचारी संतोष डौंडे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में भृत्य के पदस्थ पर था जिसे बेमेतरा के भू अभिलेख कार्यालय में अटैच किया गया था और शराब के नशे में कलेक्ट्रेट आया था मामले में बेमेतरा डीईओ गेंद राम चतुर्वेदी ने निलंबित का आदेश जारी किया है निलंबित अवधि में संतोष डौंडे को बेरला बीईओ कार्यालय में अटैक किया गया है... बाइट 1 गेंद राम चतुर्वेदी deo बेमेतरा。
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 31, 2025 11:07:38
Korba, Chhattisgarh:कोरबा के बालको थाना अंतर्गत रिसदा भदरापारा में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब छात्रा को फंदे पर लटकते देखा तो उसके ज़िंदा होने की आस लिए उसे फंदे से उतारकर तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। आखिर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इस गठी को सुलझाने पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। दरअसल मृत छात्रा यामिनी यादव अपने मामा तीजराम यादव के घर पर एक सहेली के साथ रहकर कक्षा 11 वी की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को छात्रा का मामा तीजराम अपने काम पर चला गया और घर के अन्य सदस्य अपने कामों में व्यस्त हो गए लेकिन बहुत देर होने के बावजूद यामिनी अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। घर के अन्य सदस्यों को लगा की यामिनी की तबीयत खराब है और वह अपने कमरे में सो रही होगी। दोपहर में जब तीजराम घर लौटा और भांजी यामिनी के कमरे में उसकी तबियत कैसी है जानने पहुंचा तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गया क्योंकि उसकी भांजी यामिनी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यामिनी को फांसी के फंदे पर लटकते देख मामा सहित परिवार के अन्य सदस्य यामिनी के जिंदा होने की आस पर उसे फांसी के फंदे से उतारकर आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत यामिनी को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मेमो के आधार पर बालको थाना पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Oct 31, 2025 11:07:09
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले बहुनवागांव में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर सैकड़ों किसान बेमेतरा कलेक्टोरट पहुंचे जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की है. सेवा सहकारी समिति कंतेली समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहुनवागांव, गंगापुर व सिरवाबांधा के लिए नये धान खरीदी केंद्र का गठन राज्य सरकार की ओर से किया गया है. ग्राम पंचायत गांगपुर में खुलने वाले इस केंद्र की जगह चयन को लेकर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. कलेक्टर पहुंचे हजारों किसान बहुनवागांव व सिरवाबांधा में केंद्र की स्थापना चाहते हैं, लेकिन गांगपुर में केंद्र खोले जाने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि जितनी दूरी उन्हें पहले कंतेली सोसायटी पड़ता थी उतनी ही दूरी गांगपुर में पड़ेगी तो इसका क्या फायदा होगा.
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 31, 2025 11:06:49
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा में बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत, फसल सड़ने से बढ़ी चिंता – मुआवजे की मांग तेज कबीरधाम जिले में किसानों की नींद उड़ गई है एक ओर फसल कटाई का समयबता वही दूसरी ओर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है।जिले के करीब 90 हजार हेक्टर रकबे में बोई धान फसल प्रभावित हो गई, फसल की कटाई के बाद खेतों में रखी फसल पानी में भीगकर सड़ने लगी है। वहीं, कई इलाकों में तेज आंधी और तूफान से खड़ी फसल भी गिर गई है। खेतों में जलभराव की स्थिति बन जाने से किसानों की मेहनत पर पानी फिरने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसल के खराब होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। मेहनत और लागत के बाद तैयार हुई फसल के खराब होने से आर्थिक नुकसान का डर सताने लगा है। किसानों का कहना है कि वे पूरी उम्मीद के साथ फसल तैयार कर चुके थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पीड़ित किसानों ने खराब और पानी से सड़ी हुई फसल को अपने साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच प्रशासन से तुरंत नुकसान का सर्वे करवाने और उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर सहायता नहीं मिली तो आगामी बुवाई के लिए भी उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। किसानों की मांग: खेतों में नुकसान का त्वरित सर्वे किया जाए sड़ी और गिरी फसल का उचित मुआवजा दिया जाए कवर्धा के किसान अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन उनकी तकलीफ को समझेगा और जल्द राहत प्रदान करेगा।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 31, 2025 11:06:06
Saiki, Bihar:सारंगढ़ जिले में बेमौसम से धान गिरी। किसानों के चेहरे पर मायूसी। इस बार फसल की पैदावार अच्छी। प्राकृतिक के आगे बेबस। ईश्वर से कर रहे प्राथना। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अचानक हुई बेमौसम बारिश और मौसम में बदलाव से सैकड़ों एकड़ धान की फसलें प्रभावित हुई हैं। कई किसानों की खड़ी फसलें खेतों में गिर गई हैं, जिससे इनमें बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सारंगढ़ के किसान ने बताया कि दीपावली के बाद किसान धान की फसल काटने की तैयारी करते हैं। इस बार दीपावली के बाद मौसम में बदलाव आया, जिससे खेतों में नमी बढ़ गई और बारिश के कारण फसलें गिर गईं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि मौसम ऐसा ही बना रहा तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। यदि किसानों की फसल को अधिक नुकसान होता है, तो उन्हें मुआवजे के तौर पर बीमा फसल बीमा की राशि दी जाती है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि मौसम की स्थिति नहीं सुधरती है, तो फसलों में भूरा माहो नामक बीमारी का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। किसानों की धान की नुकसान होती है उसे शासन के गाइडलाइन के अनुसार छतीपूर्ति दिया जाएगा।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 31, 2025 11:05:38
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव जिले में बे-मौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान, सोयाबीन और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई नहीं हो पा रही है, वहीं कई जगहों पर धान के पौधों में जर्मनेशन (अंकुरण) शुरू हो गया है, जिससे उनका बाजार मूल्य पूरी तरह घट गया है। किसानों का कहना है कि “हारूना और माई धान दोनों ही खराब हो चुके हैं, खेतों में पड़े धान में अंकुर निकलने लगे हैं। अब ऐसी फसल कोई नहीं खरीदेगा।” बारिश के कारण खेतों में पानी भरे होने से कटाई और परिवहन दोनों ही मुश्किल हो गए हैं। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, जिसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में किसान चिंतित हैं और आसमान की ओर टकटकी लगाए मौसम के सुधरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे किसी तरह अपनी फसलों की कटाई कर सकें और नुकसान की भरपाई की उम्मीद बना सकें。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top