Back
Shaban Malik
Unnao209801blurImage

उन्नाव में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती

Shaban MalikShaban MalikSept 14, 2024 16:36:02
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और उन्हें रस्सी से बांधकर फरार हो गए। घर में मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव ARTO कार्यालय में RTO लखनऊ की छापेमारी से मचा हड़कंप।

Shaban MalikShaban MalikSept 04, 2024 18:15:22
Unnao, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे उप संभागीय कार्यालय उन्नाव ( ARTO) का लखनऊ आरटीओ संजय तिवारी ने करीब 3 बजे औचक छापेमारी कर सघन निरीक्षण किया । RTO की छापेमारी से कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। कार्यालय में मौजूद 'बाहरी' युवक भाग खड़े हुए। इस दौरान RTO ने ड्राइविंग लाइसेंस , टैक्स काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। ARTO में काम कराने पहुंचे लोगों ने दलालों के बिना काम न होने का आरोप लगाकर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस दौरान RTO ने ARTO श्वेता वर्मा को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
0
Report
Unnao209801blurImage

साक्षी महाराज ने अखिलेश पर कसा तंज बोले- पहले तो नकाबपोश आते थे, अब जंगली भेड़िए आ रहे?

Shaban MalikShaban MalikSept 04, 2024 18:02:51
Unnao, Uttar Pradesh:
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि पहले इस प्रदेश में दूसरे तरह के भेड़िए थे। आज जंगली भेड़िए हैं। पहले नकाबपोश भेड़िए आते थे। जो प्रदेश की जनता का जीना दूबर कर रखा था। पत्रकारों का भी जीना दुबर हो गया था। जब से प्रदेश में योगी की सरकार आई है। एक मिसाल बन गए है। चाहे उन्होंने पुलिस का सहारा लिया हो या बुलडोजर का। वह देश भर में भ्रमण करते रहते हैं। अन्य प्रदेशों में भी योगी की डिमांड है। लोग कहते हैं कि उन्हें भी योगी दे दो। जिससे हमारा भी प्रदेश सुधर जाए।
1
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में सड़क किनारे मिली लाइसेंसी 12 बोर गन, पुलिस जांच में जुटी

Shaban MalikShaban MalikSept 02, 2024 09:37:06
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव जनपद के कोतवाली क्षेत्र में करोवन मोड़ के पास सड़क किनारे ईंट के चट्टे के पीछे लाइसेंसी 12 बोर की एक्शन गन मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। उन्नाव पुलिस अब बंदूक के मालिक का पता लगाने में लगी है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में युवक ने पुल से गंगा में छलांग लगाई, तलाश जारी

Shaban MalikShaban MalikSept 02, 2024 09:24:43
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा मोहल्ला निवासी एक युवक सोमवार सुबह दवा लेने के लिए कानपुर के अस्पताल जा रहा था लेकिन पुल पर पहुंचते ही उसने गंगा में छलांग लगा दी। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और घाट पर मौजूद गोताखोर उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं जबकि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में चिता पर शव की सांसे चलने की अफवाह से मचा हड़कंप

Shaban MalikShaban MalikSept 01, 2024 15:31:55
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में गंगाघाट के मिश्रा कॉलोनी घाट पर शव के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक शव की सांसे चलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। शव को चिता से उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शव को फिर से मृत घोषित किया। बाद में शव को फिर से घाट पर लाकर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक उन्नाव के पूरन नगर का निवासी था।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में पार्टी से अवैध विदेशी शराब बरामद, आबकारी विभाग की छापेमारी

Shaban MalikShaban MalikSept 01, 2024 10:03:47
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के इनारा फॉर्म में पार्टी के दौरान अवैध विदेशी शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की छापेमारी में 36 लीटर विदेशी शराब, 245 लीटर बियर, 48 शराब के नग, और 562 बियर के नग बरामद हुए। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया है।

1
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव जेल में दुष्कर्म आरोपी ने ली खुद की जान

Shaban MalikShaban MalikSept 01, 2024 07:45:42
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिला कारागार में शुक्रवार रात एक बंदी ने खुद की जान लेने ली। वह सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पिछले आठ साल से जेल में बंद था। शनिवार सुबह गिनती के दौरान जब वह बंदी गायब पाया गया, तब छानबीन में उसका शव पेड़ से मिला। आरोपी को पहले भी 2010 में दुष्कर्म के मामले में सजा हो चुकी थी।

1
Report
Unnao209862blurImage

उन्नाव में युवक की गई संदिग्ध परिस्थितियों में जान, मोर्चरी में परिजनों में हुई झड़प

Shaban MalikShaban MalikAug 31, 2024 16:34:57
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के जहरा खेड़ा गांव में 24 वर्षीय यूवक का शव घर के कमरे में मिला। परिजनों ने सुबह शव देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोर्चरी में मायके और ससुराल पक्ष के बीच झड़प हुई, जिसे पुलिस ने शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया 10 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा

Shaban MalikShaban MalikAug 31, 2024 07:16:45
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा जिला प्रभारी की माता की तेरहवीं में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव पर बयान दिया। पाठक ने कहा कि भाजपा सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में पटाखे के विस्फोट से हड़कंप, दो मंजिला इमारत ढही

Shaban MalikShaban MalikAug 29, 2024 10:17:50
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिले के टेढ़ा करनाईपुर गांव में गुरुवार को एक भीषण घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां एक दो मंजिला इमारत में पटाखों के विस्फोट से हड़कंप मच गया। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया और कई लोग घर के अंदर फंस गए। स्थानीय निवासी इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि इस घर में अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे अचानक हुए विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की कई इमारतों और घरों को भी नुकसान पहुंचा।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर शिया समुदाय ने निकाला मातमी जुलूस

Shaban MalikShaban MalikAug 26, 2024 17:55:03
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में रविवार की रात को शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग हाथों में अलम ताबूत लेकर मातम व सीनाजनी के साथ नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए लोग मस्जिद पहुंचे और नौहाख्वानी की। मोहर्रम के 40वें दिन मनाए जाने वाले चेहल्लुम को लेकर मातमदार गम में डूबे थे। बीती रात तक कर्बला में शहीद 18 बनी हाशिम के ताबूत की सबीह को निकाला गया। जिसके दूसरे दिन सुबह से चेहल्लुम का जुलूस निकाला।

1
Report
Unnao209801blurImage

यूपी पुलिस परीक्षा: 9 केंद्रों पर 6128 परीक्षार्थी, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरुआत

Shaban MalikShaban MalikAug 24, 2024 04:24:56
Unnao, Uttar Pradesh:

यूपी पुलिस परीक्षा के पहले दिन की दो पालियों में 9 परीक्षा केंद्रों पर 6128 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर और जामा तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया, इसके बाद आधार कार्ड वेरिफिकेशन भी किया गया। परीक्षा केंद्रों के आसपास नो इंटरनेट जोन बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों के साथ STF व खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा हो रही है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव जिला जेल में बहनों ने बांधी भाईयों को राखी

Shaban MalikShaban MalikAug 20, 2024 06:54:28
Husain Nagar, Uttar Pradesh:

रक्षाबंधन के दिन जिला कारागार के बाहर सैकड़ों बहनें सुबह से ही अपने भाइयों से मिलने के लिए पहुंच गईं। जेल प्रशासन ने राखी बांधने के लिए व्यवस्था की थी और जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने इस अवसर के लिए पहले से तैयारियां कर रखी थीं। कई शिफ्टों में बहनों ने लगभग एक हजार बंदियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। बहनों ने लंबे समय बाद अपने भाइयों से मुलाकात कर भावुक अनुभव साझा किया।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में जन्मदिन की पार्टी में युवाओं ने लहराई तलवारें, वीडियो वायरल

Shaban MalikShaban MalikAug 20, 2024 06:41:57
Husain Nagar, Uttar Pradesh:
उन्नाव में एक विवादास्पद घटना सामने आई है जिसमें एक युवक के जन्मदिन पर तलवारों का प्रदर्शन किया गया। यह मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राम नगर का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक युवक तलवारें लहराते हुए हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना दैनिक भास्कर नही करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों ने अपने हाथों में तलवारें पकड़ी हुई हैं और वे उत्साहपूर्ण अंदाज में नारेबाजी करते हुए चल रहे हैं।
0
Report
Unnao209801blurImage

151 मीटर तिरंगे, आर्मी बैंड, भव्य झांकियों ने बांधी देशभक्ति की समा

Shaban MalikShaban MalikAug 15, 2024 17:45:11
Unnao, Uttar Pradesh:

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी "विशाल तिरंगा यात्रा" उन्नाव के संस्थापक समाज सेवी व भाजपा नेता विमल द्विवेदी द्वारा पूरी भव्यता के साथ निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ वीर नारियों द्वारा किया गया। वीर नारियों में अनीता तिवारी, प्रतिभा गौतम, किरण यादव, सुनीता गौतम उपस्थित रही। विहंगम यात्रा में महापुरुषों/शहीदों के संदेश देते चित्र व पर्यावरण संरक्षण की भव्य झांकियों के साथ NCC कैडेट व स्काउट के बच्चों के साथ आर्मी बैंड प्रस्तुत किया।

0
Report
Kanpur Nagar208001blurImage

विपक्ष अल्पसंख्यकों के लिए गला फाड़ फाड़ कर उनकी वकालत करते है - साक्षी महाराज

Shaban MalikShaban MalikAug 11, 2024 13:28:04
Kanpur, Uttar Pradesh:

बांग्लादेश में हाल ही में मंदिरों पर हमले व हिंदू लड़कियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। साक्षी महाराज ने कटाक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने इस पर चिंता व्यक्त की, लेकिन विपक्षी दलों से राहुल गांधी, अखिलेश यादव या एक भी नेता ने बांग्लादेश हिंदुओं, सिखों या बौद्ध धर्म के लिए एक शब्द नहीं कहा न ही कोई प्रतिक्रिया दी। जबकि भारत में अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर वे अक्सर आवाज उठाते हैं। अब सवाल उठता है कि विपक्ष की प्राथमिकता क्या है या वे केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं!

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में वक्फ संपत्ति पर कब्जे के चलते सपा के राज्यमंत्री दानिश आजाद ने दिया बयान

Shaban MalikShaban MalikAug 09, 2024 16:00:39
Murtazanagar, Uttar Pradesh:

राज्यमंत्री दानिश आजाद ने वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन पर चल रही राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि 2012 से 2017 तक सपा सरकार में वक्फ की संपत्ति पर सबसे ज्यादा कब्जा हुआ। आजाद ने कहा कि सपा मुसलमानों का भला नहीं चाहती और उन्हें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त नहीं करना चाहती। उन्होंने दावा किया कि मोदी-योगी सरकार मुस्लिम समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

1
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर घटा

Shaban MalikShaban MalikAug 09, 2024 15:54:51
Unnao, Uttar Pradesh:

गंगा का जलस्तर बुधवार शाम 111.560 मीटर से घटकर गुरुवार शाम 111.540 मीटर हो गया। यह गिरावट तटवर्ती इलाकों के लिए राहत की खबर है, जहां बाढ़ के कारण लोग परेशान थे। हालांकि, समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु 112 मीटर से 46 सेंटीमीटर नीचे है। आशा है कि आने वाले दिनों में जलस्तर और कम होगा, जिससे प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिलेगी।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव के एक घर में युवक का शव मिला

Shaban MalikShaban MalikAug 09, 2024 15:52:11
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के अंबिकापुरम मोहल्ले में एक युवक का शव उसके घर में मिला। 28 वर्षीय ऋषभ शर्मा उर्फ मिक्कू ने कई दिन पहले खुद की जान ले ली थी। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। मृतक के पिता ऑर्डिनेंस कर्मी हैं और उसकी दो बहनें हैं।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना के चलते डॉक्टर सहित दो की गई जान

Shaban MalikShaban MalikAug 07, 2024 12:31:21
Husain Nagar, Uttar Pradesh:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में एक गंभीर दुर्घटना हुई। एक कार पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिसमें डॉक्टर सहित दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों में सिद्धार्थ नगर सीएचसी तितौली के एक डॉक्टर शामिल थे, जो आगरा में एक बैठक के लिए जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी दौरान, एक अन्य घटना में एक कार पलट गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटा

Shaban MalikShaban MalikAug 05, 2024 04:15:58
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को दबंगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। युवक एक ढाबे पर काम करता था। घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

Shaban MalikShaban MalikAug 04, 2024 06:10:08
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में भूड्डा चौराहा पर एक हादसा हुआ। एक बेकाबू ट्रक ने बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बाइक के नंबर से मृतकों और घायल की पहचान की गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में शोक की लहर है।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में अनुराग ठाकुर के जाति बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया प्रहार

Shaban MalikShaban MalikAug 01, 2024 04:29:18
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अनुराग ठाकुर के जातिगत बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ठाकुर ने न केवल राहुल गांधी का, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। संसद में जाति पर हमला करना शर्मनाक है। उन्होंने मांग की कि ठाकुर माफी मांगें और उनकी सदस्यता रद्द की जाए। साथ ही, उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव-रायबरेली हाईवे निर्माण के चलते 12 इमारतों पर चला बुलडोजर

Shaban MalikShaban MalikAug 01, 2024 03:00:27
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव-रायबरेली हाईवे निर्माण के लिए सिकंदरपुर गांव में 12 इमारतों को गिराया गया। एसडीएम हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने हाईवे की जद में आ रही इन इमारतों को धरासाई कर दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया गया है।

0
Report
Unnao209801blurImage

पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग महिला की गई जान

Shaban MalikShaban MalikJul 31, 2024 14:51:12
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के पेसारी गांव में रहने वाली एक वृद्धा का गांव के ही एक अधेड़ से पैसों का लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। जिसमें अधेड़ ने वृद्धा पर ईंट से वार कर दिए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

0
Report