Unnao: शुक्लागंज पुल पर जाम से परेशान लोगों ने सौंपा ज्ञापन
शुक्लागंज के नवीन पुल पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से परेशान नागरिकों ने 2100 हस्ताक्षर के साथ उन्नाव के अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने नए पुल पर जाम से राहत दिलाने और बढ़ती आबादी के लिए एक अतिरिक्त पुल बनाने की मांग की। इस अभियान को “लक्ष्यगंगासेतुः” नाम दिया गया है। 150 साल पुराने पुल के टूटने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अपर जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने में समाजसेवी राहुल तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, पंकज पासी, जंग बहादुर सिंह समेत सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|