Unnao - दबंगों से परेशान वृद्ध, मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए
उन्नाव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दबंगों से परेशान एक वृद्ध व्यक्ति प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी के आगे लेट गया. मंत्री की गाड़ी के सामने अचानक वृद्ध के लेटते ही प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद एसडीएम पुरवा उदित सिंह ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए वृद्ध को गाड़ी के सामने से हटाया और उससे बातचीत की. वृद्ध ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, लेकिन राजस्व विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की. जिससे वह परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने वृद्ध को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|