उन्नाव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिन के दौरे पर पहुंचीं। उनका हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में उतरा। यहां कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने उनका स्वागत किया। सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

Unnao: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं, हुआ भव्य स्वागत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
इन दिनों चंबल नदी से रेत का अवैध खनन तेजी से हो रहा है। रेत माफिया खुलेआम ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर में रेत भरकर बेच रहे हैं। इससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, लेकिन प्रशासन चुप बैठा है। वीरपुर और रघुनाथपुर इलाके से रोज रेत से भरे वाहन निकलते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। चंबल नदी का यह इलाका घड़ियालों का घर है जहां रेत खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फिर भी खनन जारी है जिससे घड़ियालों के जीवन और प्रजनन पर बुरा असर पड़ रहा है।
श्योपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना हुई। यहां न्यायालय में काम करने वाले भीमसेन पटेल श्रीवास ने अपने घर में जान दे दी। घटना के समय वह घर में अकेले थे, क्योंकि उनके परिवार के लोग एक शादी में गए हुए थे। यह घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 279 की है। घर में अब मातम का माहौल है।
श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं. ये सरेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे है. उसके बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते नजर आ रहे है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल मादा चीता ने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में शिकार किया. इसी दौरान गढ़ी गांव के युवाओं ने उनकी रील बना ली और सोशल साइट पर वायरल कर दी।
बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इटारसी रोड पर एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान कल्पना भुसारे के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है, मृतका के पति आत्माराम भुसारे ने बताया कि रात को दोनों ने खाना खाया, जिसके बाद वह टहलने निकल गया। लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा, जहां कल्पना फंदे पर लटकी हुई थी।
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक शख्स ऐसा भी है जिसे बंदरों से बिल्कुल डर नहीं लगता बल्कि वह उन्हें अपना दोस्त मानता है। लोग जहां बंदरों को देखकर डर जाते हैं वहीं यह शख्स उनके साथ घुल-मिलकर रहता है। यह व्यक्ति बंदरों के बीच आराम से बैठता है। कभी बंदर उसकी गोद में आ जाते हैं तो कभी कंधे पर चढ़ जाते हैं। कुछ बंदर तो उसके हाथ में रखी किताब को भी देखने की जिद करते हैं। इस अनोखे रिश्ते की वजह है इस शख्स की बंदरों के साथ बिताई गई 40 साल से भी ज्यादा की लंबी दोस्ती। उसने उन्हें सिर्फ खाना नहीं दिया बल्कि उन्हें समझने की कोशिश की है। यही वजह है कि बंदर भी उस पर पूरा भरोसा करते हैं। खास बात ये है कि ये बंदर किसी और के इशारे पर नहीं चलते लेकिन इस शख्स की एक आवाज या इशारे पर तुरंत पास आ जाते हैं। यह रिश्ता वाकई में इंसान और जानवर के बीच की अनोखी समझ का उदाहरण है।
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की केबिल में अचानक रविवार की रात 11:30 बजे भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और वहीं ट्रांसफार्मर में से आग की लपटे निकलता देख लोगों ने बिजली विभाग को इस बात की सूचना दी। बिजली बंद होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बालू की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची पर जब तक क्षेत्र वासियों ने बालू डालकर आग पर काबू पा लिया था।
झांसी में बढ़ती गर्मी और 45-46 डिग्री तक पहुंचते तापमान को देखते हुए संस्कार संरक्षण समिति ने औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में एक निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की है। इस प्याऊ से क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को स्वच्छ और ठंडा पानी मिल सकेगा। बिजौली क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं जहां बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व पार्षद श्री आदर्श गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी में प्याऊ जैसी सुविधाएं श्रमिकों के लिए बहुत उपयोगी हैं।
झांसी में देर रात 1 बजे पुलिस और चोरी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दो चोर घायल हो गए जबकि उनका तीसरा साथी अरुण ने सरेंडर कर दिया। तीनों आरोपियों ने 10 दिन पहले एक खाली घर में लाखों के गहने और कैश की चोरी की थी। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात घेराबंदी की। तभी चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोसाईपुरा पावर हाउस के पास रहने वाले सलमान खान और भांडेरी गेट के पास रहने वाले राहुल वाल्मीकि के पैर में गोली लग गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका तीसरा साथी अरुण, जो ग्वालियर के डबरा थाना क्षेत्र के लोहागढ़ का रहने वाला है, उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।