श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं. ये सरेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे है. उसके बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते नजर आ रहे है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल मादा चीता ने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में शिकार किया. इसी दौरान गढ़ी गांव के युवाओं ने उनकी रील बना ली और सोशल साइट पर वायरल कर दी।

Sheopur: कूनो पार्क में चीते खुले में शिकार करते हुए, वीडियो हुआ वायरल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
टीकमगढ़ के रहने वाले श्याम पाल सिंह परमार ने झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सोमवार एक शिकायती पत्र दिया। श्याम पाल सिंह परमार ने बताया कि 8 फरवरी को वह अपनी चार पहिया वाहन महिंद्र एक्सयूव्ही से झांसी आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी झांसी बस स्टैंड स्टेट स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास खड़ी कर दी और गाड़ी में 56 हजार कैश रखा था। श्याम पाल सिंह परमार का आरोप है कि कुछ दबंग प्रवति के लोग उनसे विशाल मेगा मार्ट के पास से गाड़ी छीन ले गए। श्याम पाल सिंह परमार ने समय करीब 3 बजे बताया कि 8 फरवरी से वह संबंधित चौकी से लेकर झांसी जिले के उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। श्याम पाल सिंह परमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उनके चार पहिया वाहन को ढूंढे जाने व दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी बस से 17.375 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। यह कार्रवाई आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में सांचौर पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मौके से बस चालक डालूराम जाट और परिचालक भगाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली गई, जिसमें यह मात्रा बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से नजर रखे हुए है।
लहरपुर नगर के श्री रामलीला मैदान के पास स्थित पक्का तालाब तीर्थ से सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित की गई। यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी के हाथों में देशभक्ति और साहस से जुड़ी तख्तियां थीं, जैसे – “सिंदूर की ललकार, आतंक का संहार”, “सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है”, “नवभारत का जलवा देखा, पाकिस्तान में मलबा देखा” आदि। लोगों में देशभक्ति का जोश और उत्साह देखने को मिला।
परसपुर क्षेत्र के मिझौरा गांव में एक किशोर ई-रिक्शा से गिरकर घायल हो गया। मिझौरा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका भतीजा दिव्यांश अपनी मां के साथ ननिहाल लिलोई से घर लौट रहा था। ई-रिक्शा से उतरते समय वह अचानक गिर पड़ा जिससे उसके हाथ में काफी चोटें आ गईं। परिवार वाले उसे तुरंत इलाज के लिए CHC परसपुर लेकर पहुंचे। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत ठीक है।
बलरामपुर जिले के नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड नंबर 9 में बिना कार्य हुए इंटरलॉकिंग भुगतान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अमर सिंह मौर्य द्वारा एक वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय और लोकायुक्त को भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी, जिस पर जांच के लिए त्रिस्तरीय टीम गठित की गई है। अब अमर सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पुनः शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि रविवार रात 2 बजे इंटरलॉकिंग ईंटें और मिट्टी गिराकर फर्जी तरीके से काम शुरू कराया जा रहा है, जबकि इसका भुगतान पहले ही हो चुका है। उनका कहना है कि यह सब जांच को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
हाथरस के सासनी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजू पुत्र बनी सिंह, निवासी गांव सठिया के रूप में हुई है। यह मामला 18 मई 2025 का है, जब राजू ने इंस्टाग्राम पर एक अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द और शांति बिगड़ने की आशंका थी। सासनी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरदोई जिले में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष कुमार को हूटर बजाकर रौब झाड़ना महंगा पड़ गया। सोमवार को हर्ष कुमार अपनी XUV कार में हूटर बजाते हुए तिकुनिया पार्क के पास से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी पर बड़े अक्षरों में पद और संगठन का नाम लिखा था। उसी समय वहां से एसपी नीरज जादौन भी गुजर रहे थे। हूटर की आवाज सुनते ही उन्होंने गाड़ी को रुकवाया और नेता की करतूत पर सख्त नाराजगी जताई। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगला अतिराम गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हरीश यादव ने किया। उन्होंने फीता काटकर और गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस मौके पर हरीश यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए न कि जीत-हार की भावना से। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोटपुर और नगला प्रेमी की टीमों के बीच खेला गया। ग्रामीणों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।