Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव ARTO कार्यालय में RTO लखनऊ की छापेमारी से मचा हड़कंप।

Sept 04, 2024 18:15:22
Unnao, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे उप संभागीय कार्यालय उन्नाव ( ARTO) का लखनऊ आरटीओ संजय तिवारी ने करीब 3 बजे औचक छापेमारी कर सघन निरीक्षण किया । RTO की छापेमारी से कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। कार्यालय में मौजूद 'बाहरी' युवक भाग खड़े हुए। इस दौरान RTO ने ड्राइविंग लाइसेंस , टैक्स काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। ARTO में काम कराने पहुंचे लोगों ने दलालों के बिना काम न होने का आरोप लगाकर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस दौरान RTO ने ARTO श्वेता वर्मा को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NZNaveen Zee
Nov 17, 2025 05:12:32
Rewari, Haryana:पति-पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी, एक चिता पर अंतिम संस्कार....रेवाड़ी में दंपती ने एक फंदे पर फांसी लगाई थी; बच्चा न होने से परेशान थे....रेवाड़ी में एक ही फंदे पर लटककर सुसाइड करने वाले दंपती की आखिरी इच्छा पूरी की गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी ने शनिवार को अपने किराए के कमरे पर फांसी लगा ली थी। इससे पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें इन्होंने लिखा- हमारे शव मां-बाप को सौंप देना और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करना। परिवार का कहना है कि दोनों ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों बच्चा न होने की वजह से परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने सुसाइड का कदम उठाया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के बरपानी गांव के राजकुमार (26) और उसकी पत्नी हाली (22) के रूप में हुई है। राजकुमार के भाई महेंद्र ने बताया कि राजकुमार और हाली ने साल 2020 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद ही वे रोजगार की तलाश में रेवाड़ी के धारूहेड़ा आए थे। राजकुमार गुरुग्राम के बिनौला में एक कंपनी में काम करता था।11 बजे दोनों किसी की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में गए थे। 1 बजे ये लौट आए। शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजकुमार ने उसके साथ नाश्ता किया था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। महेंद्र ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे जब उसके बड़े भाई राजकुमार को बुलाने गया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने खिड़की से झांका तो राजकुमार और हाली एक ही फंदे पर लटके हुए थे।राजकुमार के भाई महेंद्र ने यह भी बताया कि जब उन्होंने राजकुमार की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो पता चला कि उसने पार्टी से आने के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी। जिसमें उसने लिखा था कि भाइयों सभी को आखिरी गुड नाइट। धारूहेड़ा थाने के एसएचओ कश्मीर ने बताया कि मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें लिखा है, 'वे मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं'। साथ ही यह भी लिखा कि हम दोनों को एक ही कफन में साथ लिटा देना और एक चिता पर अंतिम संस्कार करना। हालांकि वह बच्चा न होने से परेशान थे या सुसाइड की किसी और वजह के बारे में दंपती ने कुछ नहीं लिखा था। हालांकि परिवार के सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 17, 2025 05:11:59
Unnao, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव: शातिर इनामिया बदमाशों से पुलिस से मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली। चोकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में लगी गोली। अँधेरे का फायदा उठा एक अन्य बदमाश हुआ फरार। इलाज के लिए दोनो को सीएचसी अस्पताल में कराया गया भर्ती। लूट, चोरी सहित उन्नाव में 13 मुकदमे का आरोपी था वांछित। आरोपियों पर दस दस हजार का इनाम था घोषित। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद। थाना पुलिस और एसओजी सयुक्त टीम से हुई मुठभेड़। सनी उर्फ बदरिया, राजा बाबू चढ़े पुलिस के हत्थे। आसीवन थाना क्षेत्र के चौधरी खेड़ा पुल के पास हुई मुठभेड़。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 17, 2025 05:11:29
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 17, 2025 05:11:09
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:महिला के साथ चेन और झुमकी स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियो एक बाइक की गई जब्त रांझी थानांतर्गत तुलसी नगर मानेगांव में वृद्ध महिला के साथ हुई सोने की झुमकी और चेन लूटने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया हैं। जहां मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 तारीख को दिन दहाड़े घर के बाहर महिला के साथ बाइक सवार दो बदमाशो ने महिला की चेन और झुमकी लेकर फरार हो गए थे। जहां मामला दर्ज करते हुए रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलानी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से उमेश चौधरी और मनीष बिरह को 2 लाख के मसरुखा के साथ गिरफ्तार किया गया। सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियो के विरुद्ध थाना क्षेत्र में कई अपराध दर्ज है। वहीं पूर्व में भी चोरी की स्कूटी से आरोपी वारदात को अंजाम दिया था। मामला सीसीटीवी में भी कैद हुआ था जिसकी आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी आरोपी खमरिया इलाके में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 17, 2025 05:10:44
Hisar, Haryana:हरियाणा के हिसार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज यूनिटी रन का आयोजन किया गया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित हिसार लोकसभा क्षेत्र में आयोजित यूनिटी रन का नेतृत्व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया। ज़ी मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज हिसार लोकसभा क्षेत्र की यात्रा का आयोजन आदमपुर हलके से शुरू किया गया, जो दस किलोमीटर की इस यूनिटी रन का समापन नलवा हल्के के कबीर छात्रावास में हुआ। रणबीर गंगवा ने बताया कि मकसद साफ है - हमारे महापुरुषों ने देश के लिए क्या किया है आज की युवा पीढ़ी को बताना है। यह यात्रा युवाओं में एकता और देशभक्ति का संदेश जागृत करेगी। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने योग के माध्यम से एकता का संदेश दिया।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 17, 2025 05:10:22
Nashik, Maharashtra:गेल्या आठवड्याभरापासून नाशिक शाळा सह परिसरामध्ये थंडीची लाट येताना पाहायला मिळते... आज देखील नाशिकचं तापमान 10 अंश सेल्सिअस एवढी नोंद करण्यात आली आहे... तर सगळ्यात नीचांक म्हणून निफड तालुक्यात 9 अंश सेल्सिअस एवढे तापमानाची नोंद करण्यात आली. शहरात वाढलेल्या थंडीमुळे गोदावरीच्या डोहावरती धुक्यांची चादर पसरताना पाहायला मिळते... यावरून थंडी किती प्रमाणात वाढत चालली याचा अंदाज देखील वर्तवला जातोय... तर दुसऱ्या बाजूला थंडीचा आनंद घेण्यासाठी विद्यार्थी हे गोदावरी मध्ये बोटिंग करताना पाहायला मिळतात... नाशिककर देखील मोठ्या संख्येत घरा बाहेर पडले असून शहरातील अनेक जॉगिंग ट्रॅक वरती नागरिकांची गर्दी पाहायला मिळते... या संदर्भात नाशिक मधून थंडीचा आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी सागर गायकवाड यांनी....
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 17, 2025 05:10:12
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 17, 2025 05:10:07
Latehar, Jharkhand:लातेहार में डिप्रेशन के कारण बच्चों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए खुशी मिशन शुरू किया गया है. लातेहार में इसका शुभारंभ आज से किया गया ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के तनाव और डिप्रेशन पर नियंत्रण पाया जा सके. झारखंड के पूर्व मंत्री सह जेजेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने खुशी मिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास मिशन के तहत यह कार्यक्रम पूरे झारखंड में चलाया जा रहा है. लातेहार जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को तनाव और डिप्रेशन से निपटने के उपाय बताए जाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि खुशहाल जिंदगी का आधार सकारात्मकता है. भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा में समाज तनाव बढ़ रहा है; बच्चों के आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकना जरूरी है. खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान के अनुसार गांवों में खुशी चौपाल और स्कूल-कॉलजों में खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन और आत्महत्या प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने से परिणाम मिलेंगे. वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रंजन पाण्डेय ने बताया कि छात्र शक्ति में खुशी क्लास सकारात्मक प्रभाव डालती है. मामूली उदाहरण भी अमृततुल्य होते हैं. पिछले ढाई वर्षों में 593 गांवों में खुशी चौपाल और 551 स्कूलों में खुशी क्लास लगाना एक बड़ी पहल है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 17, 2025 05:09:42
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर पहुंचे, हेमंत खंडेलवाल ने कहा आज हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक है हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ भी इस बैठक में शामिल होंगे हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक है आज, एस आई आर को लेकर खंडेलवाल ने कहा एस आई आर एक सामान्य प्रक्रिया है देश की आजादी के बाद कई बार यह प्रक्रिया हुई है ,चाहे किसी भी दल की सरकार हो सही व्यक्ति को वोट का अधिकार मिले, कोई गलत व्यक्ति वोट ना दे पाए चुनाव आयोग की इस पहल का हम स्वागत करते हैं सभी दल को इस प्रक्रिया का स्वागत करना चाहिए, सभी लोगों को इस प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने एस आई आर को लेकर कांग्रेस द्वारा खड़े किए जा रहे सवालों पर पलटवार किया एसएआर कई बार कांग्रेस के समय में भी हुई है यह सामान्य प्रक्रिया डुप्लीकेट वोट है जो देश के नागरिक नहीं है किसी मतदाता के कई जगह नाम है सही मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम हो यह सामान्य प्रक्रिया है इसका हर दल को स्वागत करना चाहिए। हेमंत खंडेलवाल ने बिहार चुनाव पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार चुनाव की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार को दिया उन्होंने बिहार की जनता को भी धन्यवाद दिया। हेमंत खंडेलवाल ने निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कहा कि जल्द ही निगम मंडलों में नियुक्तियां होंगी बीजेपी का काम निश्चित समय पर होता है
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top