Back
योगी सरकार के आदेश पर लोक निर्माण विभाग 4 जर्जर पुलों को करेगा ध्वस्त
Chamaraoli, Uttar Pradesh
प्रदेश सरकार ने 50 साल पुराने सभी पुलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसपर लोक निर्माण विभाग ने जिले के चार पुलों की हालत जर्जर बताकर आवागमन प्रतिबंधित किए जाने की संस्तुति की थी। शासन ने रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर चार लघु सेतु गिराने के निर्देश दिए है। इनकी जगह नए लघु सेतु निर्माण कराया जाएगा। PWD के सहायक अभियंता शहरूर रहमान ने बताया कि कहा है। उन्नाव में प्रान्ती खण्ड के अंतर्गत चार ऐसे सेतु है जो क्षतिग्रस्त है जिनका निरीक्षण हमारे यहां अधिक्षण किया था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrince Suraj
FollowAug 31, 2025 13:21:19Noida, Uttar Pradesh:
पटना में राधा अष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन
पटना। न्यू बहादुरपुर रोड नंबर-बी स्थित श्याम मंदिर परिसर में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे वातावरण में भक्तिमय रंग छा गया।
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। राधा रानी का जलाभिषेक बड़े ही विधि-विधान से किया गया। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक कर राधारानी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। मंदिर प्रांगण में गूंजते ‘राधे-राधे’ और भजन-कीर्तन की ध्वनि से वातावरण आल्हादित हो उठा।
मंदिर कमिटी की ओर से भक्तजनों के लिए महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद पाकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। साथ ही भक्ति संगीत, झांकी और धार्मिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
बाईट 1- अमित गुप्ता, पुजारी
बाईट 2- पुजारी
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 31, 2025 13:21:09Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नवलगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान SI भर्ती 2021 को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती पर ठोस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि "दिल्ली से पर्ची आई नहीं। डोटासरा ने साफ कहा कि SI भर्ती में राजनीति नहीं होनी चाहिए और गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर भर्ती दोबारा हो या सही अभ्यर्थियों को ही रखा जाए, ताकि न्याय मिल सके। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठे वादों, जुमलों और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से चुनाव जीतती रही है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता इनकी हकीकत जान चुकी है और बदलाव की शुरुआत बिहार से होगी।
बाइट-1 गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी चीफ
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 31, 2025 13:20:53Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने घर में सो रही दो बहनों का गला रेत दिया. जिससे एक बहन की मौत मौके पर हो गई. जबकि छोटी बहन के द्वारा इस घटना की सूचना घर के बाहर बरामदे में सो रहे परिवार वालों को दी गई. इसके बाद घर वालों में हड़कंप मच गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जख्मी युवती को गंभीर स्थिति में अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव की है, जहां मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी रूबी देवी बताई गई है. वही गंभीर रूप से घायल उसकी छोटी बहन छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साह की 19 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बताई गई है. जो कि फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना बीती देर रात की बतलाई गई है. वहीं सूचना के मिलने के साथ ही अमनौर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी सूचना के बाद डीएसपी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और मामले की बारीकी से छानबीन की गई. जांच के क्रम में एफएल टीम को ही बुलाया गया है. जिसके द्वारा घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया गया है. इस मामले में पूछे जाने पर अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. इस घटना का शीध्र ही उद्भेदन किया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री रूबी की शादी अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें 11 महीने का एक पुत्र भी है. धनंजय बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पत्नी रूबी रक्षाबंधन में अपने मायके आई थी, जहां अपनी छोटी बहन निशा को साथ लेकर बच्चे की देखभाल के लिए अपने ससुराल गई थी. जहां, दोनों बहने अपने घर के कमरे में सोई थी और उनके सास ससुर घर के बरामदे में सोए हुए थे. उसी क्रम में रात में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को तब लगी जब निशा देर रात घर के बरामदे में जाकर इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसे स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल और फिर वहां से पटना रेफर किया गया, जहां एम्स में उसका उपचार चल रहा है.
BYTE TO BYTE
परिजन
संजय कुमार एसपी ग्रामीण
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 31, 2025 13:20:47Sambalpur, Odisha:
ଗଣ୍ଡା ସମାଜ କଲ୍ୟାଣ ପରିଷଦ ତରଫରୁ ୨୬ ତମ ପଞ୍ଜିକୃତ ଦିବସ ପାଳନ |ଏହି ଅବସରରେ ସମାଜ ପାଇଁ ସୁନାମ ଆଣିଥିବା ବ୍ୟକ୍ତି ବିଶେଷ ଙ୍କୁ ସମ୍ମାନିତ କରାଯିବ ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଥିଲେ ପରିଷଦ ର ସଭାପତି |
Byte - ନିହାଲ ସିଂହ,ଗଣ୍ଡା ସମାଜ କଲ୍ୟାଣ ପରିଷଦ,
(ଦୁଇ ଟା ଯାଇଛି ଦେଖିବେ )
0
Report
PCPartha Chowdhury
FollowAug 31, 2025 13:20:40Bardhaman, West Bengal:
রাজ্য কংগ্রেস দপ্তরে অতর্কিত হামলা চালানো এবং কংগ্রেসের পতাকা পোড়ানোর বিরুদ্ধে আবার প্রতিবাদে মুখর কংগ্রেস কর্মীরা। রবিবার বিকেলে বিজেপি নেতা রাকেশ সিংকে অবিলম্বে গ্রেপ্তারের দাবি নিয়ে বর্ধমানের কার্জনগেটের কাছে প্রতিবাদসভা করল কংগ্রেস। সমাবেশে রাজ্য কংগ্রেস নেতা অভিজিৎ ভট্টাচার্য, সঞ্জয় খান প্রমুখ উপস্থিত ছিলেন।
এ আই সি সি সদস্য অভিজিৎ ভট্টাচার্য জানান, গোটা দেশে এই অন্যায় আচরণের প্রতিবাদ চলছে। তারা সংবিধান হাতে নিয়ে এদিন প্রতিবাদ জানিয়েছেন।
বাইট : ১) অভিজিৎ ভট্টাচার্য ( কংগ্রেস নেতা) ২) সঞ্জয় খান ( কংগ্রেস নেতা)
310825ZG_BWN_CONG
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 13:19:42Delhi, Delhi:
साउथ वेस्ट दिल्ली जिले मे साइबर क्राइम ठगी होने से पहले पुलिस ने आम लोगो को जागरूक किया
सत्य निकेतन. मेट्रो स्टेशन सरोजनी नगर मार्किट ओर दिल्ली हाट INA साइबर क्राइम पुलिस ने नाटक नुकड़ किया
लोकेशन.... सरोजनी नगर
एंकर.....साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने आम जनता को साइबर क्राइम द्वारा साइबर क्राइम से होने वाली ठगी. डिजिटल गिरफ्तारी से बचने के लिऐ जागरूक किया गया ADL DCP ऐश्वर्या सिंह ने कहा हर समय लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे है अगर लोग पहले से ही जागरूक होंगे तो ठगी होने से बच सकते है साथ ही अपील की है कोई भी व्यक्ति अपना OTP नंबर ना बताये अनजान व्यक्ति को ना ही कोई डिजिटल गिरफ्तारी होती है सत्य निकेतन मेट्रो. सरोजनी नगर. ओर दिल्ली हाट INA मे लोगो को जागरूक किया गया
बाइट.... ऐश्वर्या सिंह एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम साउथ वेस्ट दिल्ली
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
4
Report
STSumit Tharan
FollowAug 31, 2025 13:19:34Jhajjar, Haryana:
पीएम मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर भड़की भाजपा की महिलाएं
:पार्टी कार्यकर्ताअों के साथ किया झज्जर में प्रदर्शन,राहुल गांधी का पुतला फूंका
:कहा: नारेबाजी के बीच की राहुल गांधी से देश की महिलाओं से माफी मांगने की मांग
:नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान, महिला के सम्मान में नारी उतरी मैदान में
:: लाड़ो लक्ष्मी योजना शुरू करने के लिए हरियाणा के सीएम का जताया आभार
कहा: इस योजना के शुरू होने से हरियाणा में बढे़गा देश की महिलाओं का सम्मान
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-------------------------------
बिहार में निकाली जा रही वोट यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देशभर में भाजपा नेताओं द्वारा धरने-प्रदर्शन किए जा रहे है और राहुल गांधी का पुतला फूंक कर उनसे देश की महिलाओं से माफी मांगने की बात कही जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को झज्जर में भी भाजपा की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपना रोष जताया। राहुल गांधी का पुतला फूंकने से पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की यह महिलाएं झज्जर के छोटे बाईपास पर स्थित भाजपा के गुरूकमलम कार्यालय में एकत्रित हुई। यहां सभी महिलाएं और भाजपा के कार्यकर्ता महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दांगी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए रिवाड़ी रोड़ पर स्थित पंचनद चौक पर पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले पर चप्पलों की बरसात की और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। यहां इस रोष प्रदर्शन से पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दांगी मीडिया के भी रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की उपस्थिति में जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है उससे पूरे देश की महिलाएं बुरी तरह से आहत है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब राहुल गांधी व उनकी पार्टी को बिहार चुनाव में मिल जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा की तरफ से नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान और महिला के सम्मान में नारी उतरी मैदान में नारे लगाए गए। सुनीता दांगी ने इस दौरान हरियाणा में जल्द ही महिलाओं के सम्मान में लाड़ो लक्ष्मी योजना शुरू किए जाने के फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने से न सिर्फ महिलाओं को सम्मान होगा बल्कि उनका गौरव भी बढ़ेगा।
बाइट: सुनीता दांगी,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowAug 31, 2025 13:19:25Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें असम के एक मुस्लिम भाई को मुख्यमंत्री एक दोस्त की तरह गले में हाथ डालकर बोल रहे हैं कि आप बीजेपी में शामिल हो गए तो आपका भी भला होगा और अन्य 10 का भी भला होगा।
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन Ahmed
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 31, 2025 13:19:08Katihar, Bihar:
आबादपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 601.63 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बाजार मूल्य लगभग 06 लाख से अधिक
तस्कर पश्चिम बंगाल से तस्कर छुपाकर ला रहा था स्मैक
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही
कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल में आबादपुर थाना पुलिस को 601.63 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर बेलवा, नया टोली से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है । आबादपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार चालक अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ सनकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तो एक कार चालक तेजी से पुलिस बल को देखकर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तस्कर मोहम्मद अख्तर स्मैक पश्चिम बंगाल से लाकर युवाओं के बीच बेचने का कारोबार कर रहे थे तथा युवाओं को स्मैक का लत लग रहे थे। इस कार्य में और भी लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि तस्कर मोहम्मद अख्तर स्मैक कारोबार से अकूत संपत्ति भी अर्जित किया है। इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद शादाब ने टेलीफोनिक कहा कि शनिवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पश्चिम बंगाल से तस्कर स्मैक लेकर आबादपुर की ओर आ रहा हैं । सूचना मिलते ही तुरंत सनकोला के पास गहन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल से लाल रंग की टाटा कार प्रवेश किया। कार को रोका गया तथा वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से स्मैक बरामद हुई। तुरंत कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 601.63 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 06 लाख से अधिक है। आबादपुर थाना में तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है। तथा तस्कर से पूछताछ हा की जा रही है पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।
-- फोटो व इमेज --
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 31, 2025 13:19:03Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: अंतर जिला चैन छिनतई गैंग का पर्दाफाश , सात अपराधी गिफ्तार
सारण पुलिस ने अंतर जिला चैन छिनतई गैंग का पर्दाफाश किया है, राह चलते महिलाओं एवं अन्य राहगीरों से चैन छिनतई के बढ़ते मामलों को देखते हुए मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व गठित एसआईटी की टीम ने मामले का सफल उद्भेदन करते हुए अंतर जिला चैन छिनतई गैंग के सात अपराधियों को दो कट्टा- चार जिंदा कारतूस, पांच चाकू और 6.65 ग्राम स्मैक और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सभी अपराधियों में मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, के रहने वाले है, इस मामले में सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कुछ अपराधी मुबारकपुर आम के बगीचा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। जिसके बाद एसआईटी टीम त्वरित छापेमारी करते हुए सभी सात अपराधियों को अवैध हथियार और स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में सभी अपराधियों ने मढ़ौरा में हुई चैन छिनतई में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, वही छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Byte - संजय कुमार ग्रामीण एसपी
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 31, 2025 13:18:57Jamtara, Jharkhand:
बिहार में महागठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने जामताड़ा में आक्रोश मार्च निकाला। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन के नेतृत्व में सुभाष चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक रैली हुई।
जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री को गाली देना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। उन्होंने विधायक इरफान अंसारी को भी चुनौती दी।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने राहुल गांधी की भाषा को अमर्यादित बताते हुए कहा कि भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 31, 2025 13:18:48Moradabad, Uttar Pradesh:
Note :- FEED 2 हिस्सों मे भेज रहे है SLUG 3108ZUP_MBD_TENDUWA_R से TT, चारा कटती महिला और वन विभाग के अधिकारी की BYTE है, बाकी विजुअल R1 से भेजेंगे
Story details.....
मुरादाबाद में लगातार तेंदुए का आतंक लोगों कों डरा रहा है क्योंकि मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के SEZ और उससे लगे यूसुफपुर नागलिया और उसके आसपास के कई गांव में लोगों ने तेंदुआ देखा गया है यही नहीं अब तक तेंदुआ 2 से 3 लोगों पर हमला भी कर चुका है, कवि तेंदुआ खेतों में नजर आता है तो कभी इसी SEZ की दीवारों पर बैठा हुआ नजर आता है यही नहीं तेंदुए के आतंक से अब स्कूल में जाने वाले बच्चों में भी डर समा हुआ है जिसकी वजह से ग्रामीण भी मानते हैं कि आप स्कूल में बच्चे ना के बराबर आ रहे हैं, तो वहीं वन विभाग की टीम में लगातार तेंदुए को लेकर रेस्क्यू के लिए कांबिंग कर रही है और लोगों को समझा भी रही है की किस तरीके से तेंदुए से बचाव किया जा सकता है वन विभाग की टीम में लगातार गांव में पोस्टर चिपका रही है जिस पर अधिकारियों के नंबर से लेकर तेंदुए से बचाव के तरीके लिखे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे भी लगाए हैं लेकिन तेंदुआ वहां नहीं आ रहा है।
ZEE MEDIA की टीम ने मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले रुस्तमपुर नागलिया गांव में पहुंच लोगों से EXCLUSIVE बातचीत की इस दौरान लोगों का कहना है कि गांव में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है और तेंदुए ने दो से तीन ग्रामीणों पर हमला भी किया है हालांकि उनको ज्यादा छोटे नहीं आई लेकिन एक के हाथ पर वार कर तो वही दूसरे की जांघों पर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि तेंदुआ का भी दीवारों पर बैठा हुआ दिख जाता है तो कभी खेतों में सामने घूमता हुआ नजर आता है जिसकी वीडियो भी हम लोगों ने बनाई है।
वहीं वन विभाग के लोग जाए एक और कांबिंग कर रहे हैं तो वहीं वह भी इस बात को मान रहे हैं कि तेंदुआ यहां पर है लेकिन न है या मादा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है वह भी इस बात को मान रहे हैं कि ग्रामीण जिस तरीके से बोल रहे हैं की एक छोटा बच्चा भी उन पर हमला करना आया था ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं तेंदुआ एक से अधिक है लेकिन उसके मादा होने की अधिक आशंका है।
फिलहाल ग्रामीण मजबूरी में खेतों से चारा लेने के लिए जा तो रहे हैं लेकिन एक हाथ नहीं एक साथ कई लोग इकट्ठे होकर के जा रहे हैं।
Vo :- गांव मे तैनात वन विभाग के बिलारी रेंज के दरोगा का अनंत प्रकाश उपाध्याय का कहना है की गांव मे तेंदुआ है लोगो ने वीडियो भी बना रखी है 2 लोगो के नाख़ून भी मार रखे है जिसको लोग कह रहे है की ज्यादा बड़ा नहीं था वो कुछ लोग दूसरी तरफ बड़ा तेंदुआ बता रहे है हमने चारों तरफ देख लिया लेकिन कहीं भी तेंदूए के खाए का कोई निशान नहीं है अंदर और बाहर सभी तरफ देख लिया है कल हमारे सभी अधिकारी आए हुए थे वह पूरे अंदर SEZ और खेतों में घूमे हैं यहां पीछे गेट में दीवार भी तोड़ रखी है लेकिन यह SEZ वाले अगर अंदर की सफाई कर दे अच्छे से चारों तरफ तो तेंदुआ यहां से हट जाएगा।
वन विभाग के दरोगा के मुताबिक क्षेत्र में एक से दो तेंदूए है क्योंकि लोग कह रहे हैं की कभी एक दिखाई देता है तो कभी दूसरा दिखाई देता है हम एक या दो की पुष्टि तो नहीं कर सकते पर तेंदुआ है यहां पर, जिस तरह से लोग बता रहे हैं की एक बच्चा भी है उसे हिसाब से मादा तेंदुआ लग रही है क्योंकि मेल छोड़कर चला जाता है जिसके चलते दो लोग घायल हुए हैं उनके निशान लगे हैं उनके इंजेक्शन वगैरा सब लगवा दिए हैं। हमने लोगों को सतर्क करने के लिए गांव में जगह-जगह पोस्टर लगा रखे हैं जो लोगों को बांटे भी हैं ताकि वह उसको पढ़ ले और सतर्क रहें जिस्म की अधिकारियों के और हमारे सबके मोबाइल नंबर भी हैं।
रेस्क्यू के संबंध में वन विभाग के दरोगा का कहना है कि हमने दो जगह पिंजरे लगा रखे हैं जहां हम रोज सुबह आकर के देखते हैं क्योंकि हम रोज रात को पिंजरे में बकरी बांध जाते हैं और बकरी लगा हुए भी तीन-चार दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक वह वहां नहीं भटक रहा है एक पिंजरा हमने खेतों में लगा रखा है और एक पिंजरा हमने SEZ में अंदर लगा रखा है क्योंकि सबसे ज्यादा प्रभावित गांव यही यूसुफपुर नगलिया लिया है।
TT WITH VILLAGE PEOPLE.
Byte :- नरेश वती, घास काटती महिला।
Byte :- अनंत प्रकाश उपाध्याय, वन विभाग दरोगा, बिलारी रेंज।
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 13:18:09Noida, Uttar Pradesh:
विकासखण्ड धारचूला के ऐलागाड़ स्थित भूमिगत एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के मुहाने पर कल अपराह्न भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर जमा हो जाने से टनल का मार्ग अवरुद्ध हो जाने की खबरें थी। इस दौरान टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन एवं बी.आर.ओ. की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है और सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है तथा इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 08 कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और 11 बचे हुए कार्मिक भी सुरक्षित है और प्रशासन निरंतर संपर्क में बना हुआ है। जिला प्रशासन, बी.आर.ओ., एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं अन्य बचाव दल निरंतर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं।
उपजिलाधिकारी धारचूला जितेन्द्र वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि धौलीगंगा पावर स्टेशन को लेकर मीडिया में प्रसारित कुछ भ्रामक सूचनाओं के विपरीत पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। टनल के मुख्य द्वार पर बार बार आ रहे मलबे को सड़क सुरक्षा संगठन (BRO) के माध्यम से लगातार हटाया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त मशीनरी एवं सुरक्षा बल (CISF/NDRF) तैनात हैं। सुरंग के अंदर किचन और खाने की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।
अब तक सुरक्षित निकाले गए कार्मिकों की सूची निम्नवत है:
ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ
1. चन्दर सोनल
डी.जी. ऑपरेटर
2. शंकर सिंह
सब-स्टेशन स्टाफ
3. पूरन बिष्ट
मेंटेनेंस स्टाफ
4. नवीन कुमार, Er.(M)
मेंटेनेंस स्टाफ (कॉन्ट्रैक्ट)
5. प्रेम डुग्ताल(E)
6. धन राज बहादुर(M)
7. गगन सिंह धामी(M
सिविल
8. पी.सी. वर्मा, DM(C)
टनल के अंदर सुरक्षित स्टाफ, जिनसे लगातार संपर्क हो रहा है, का विवरण निम्नवत है।
ऑपरेशन स्टाफ
1. ललित मोहन बिष्ट, Er.(M)
2. सूरज गुरुड़ानी, TE(M)
3. विष्णु गुप्ता, JE(E)
ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ
4. जितेन्द्र सोनल
5. प्रकाश डुग्ताल
6. कमलेश धामी
7. सुनील धामी
मेंटेनेंस स्टाफ
8. जी. ऑगस्टीन बाबू, DGM(E)
9. अपूर्बा राय, DM(E)
मेंटेनेंस स्टाफ (कॉन्ट्रैक्ट)
10. इंदर गुनजियाल(E)
कैंटीन स्टाफ
11. बिशन धामी
जिला प्रशासन, एनएचपीसी प्रबंधन, बी.आर.ओ., पुलिस, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ तथा राजस्व विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में मौके पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 31, 2025 13:18:02Mathura, Uttar Pradesh:
बरसाना में राधा रानी ने दिए भक्तों को दर्शन
बरसाना, मथुरा: श्री राधा रानी मंदिर, बरसाना में राधाष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा. साल में सिर्फ दो बार अपनी महल से बाहर आने वाली लाडली जी (राधा रानी) ने श्वेत छतरी में बैठकर भक्तों को दर्शन दिए. राधा रानी के दर्शन पाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे, जिससे बरसाना की गलियां आस्था के सागर में डूब गईं.
इस विशेष अवसर पर गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज गायन के साथ पालकी में श्री राधा रानी को उनके महल से श्वेत छतरी तक लाया गया और उन्हें यहां विराजमान कराया गया. इस दौरान भक्तों ने जयकारे लगाए और पूरी बरसाना नगरी 'राधे राधे' के जयघोष से गूंज उठी.
लाखों भक्तों ने राधा रानी के अलौकिक दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राधा अष्टमी का यह उत्सव बरसाना में भक्ति और उत्साह का एक अद्भुत संगम बन गया, जो हर साल भक्तों को अपनी ओर खींचता है.
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 31, 2025 13:17:48Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर जिले में बारिश लोगों के लिए आफत
बनकर बरस रही है,जल निकासी नहीं होने के चलते भरतपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांव जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गाँव के अंदर -बाहर बाढ़ की तरह घरों में पानी भर गया है। लोगों को पानी के बीच से ही पैदल निकलना पड़ रहा है खेतो में फसल भी जलभराव से नष्ट हो गई है। भरतपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर करीब आधा दर्जन गाँव बराखुर, जिरोली ,केवल नगला,
भवनपुरा में बाढ़ जैसे हालात है। गाँव के अंदर और बाहर जलभराव से खेत की फसल नष्ट हो गई है गांव में कई फुट तक पानी भरा हुआ है। जलभराव की वजह से गांव के लोग अपने घरों में कैद है। परिजन बच्चों को गोदी व कन्धों पर बिठाकर पानी को पार करते हुए स्कूल छोड़ने जाते है।
ग्रामीणों का कहना है खरीब फसल नष्ट हो गई है रबी की फसल होगी या नहीं अभी नहीं कह सकते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाईं मगर उनको कोई राहत नहीं मिल सकी है।
बाईट-- ग्रामीण ।
बाईट-ग्रामीण।
0
Report