Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सर्राफा लूटकांड का सवा दो किलो सोना बरामद, 4 लुटेरे गिरफ्तार

Sept 12, 2024 07:10:37
Sultanpur, Uttar Pradesh

सुलतानपुर में मंगेश एनकाउंटर से शुरु हुई पॉलिटिक्स के साथ मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में सवा दो किलो सोना बरामद हुआ। रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर 1 लाख के इनामी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुए गिरफ्तार। एसटीएफ, सुल्तानपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश। पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व लगभग 1 लाख रुपये की नगदी बरामद किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Dec 25, 2025 11:46:38
Noida, Uttar Pradesh:कोहरे के कारण इंडिगो ने जारी की यात्रा सलाह: वाराणसी, चंडीगढ़ और देहरादून की फ्लाइट्स प्रभावित नई दिल्ली, 25 दिसंबर. सर्दियों के मौसम में बढ़ते कोहरे ने एक बार फिर उड़ान सेवाओं पर असर डालना शुरू कर दिया है. देश की प्रमुख एयरलाइन 'इंडिगो' ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण यात्रा सलाह (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है. 'इंडिगो' ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि गुरुवार शाम के बाद वाराणसी, चंडीगढ़ और देहरादून में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे इन शहरों के एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. इंडिगो ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के इंतजार के समय को कम करने और सुरक्षित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए कुछ शेड्यूल फ्लाइट्स को पहले ही कैंसिल कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, "हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं पर असर पड़ सकता है और हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं." एयरलाइन की टीमें मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं और सभी टचपॉइंट्स (एयरपोर्ट काउंटर्स, कॉल सेंटर, ऐप) पर यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं. एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस जरूर चेक कर लें. यदि फ्लाइट कैंसिल हो जाती है, तो यात्री उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रीबुकिंग कर सकते हैं या पूर्ण रिफंड का क्लेम कर सकते हैं. कंपनी ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा कि इन मौसम की चुनौतियों में सुरक्षित उड़ानें सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. यह एडवाइजरी ऐसे समय जारी की गई है जब उत्तर भारत में दिसंबर के अंत और क्रिसमस-नए साल के मौके पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. घना कोहरा विजिबिलिटी को 50-100 मीटर तक कम कर सकता है, जिससे लैंडिंग और टेकऑफ में देरी या रद्दीकरण आम बात हो जाती है. पिछले साल भी इसी मौसम में दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर और पटना जैसे शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं. इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे जरूरी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें. अन्य एयरलाइंस भी ऐसी स्थिति में समान सलाह जारी कर सकती हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार समन्वय कर रही हैं.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 25, 2025 11:46:14
Jalaun, Uttar Pradesh:भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे 'सुशासन सप्ताह' के तहत गुरुवार को जालौन जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 'प्रशासन गांव की ओर' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना था। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस कार्यशाला के दौरान जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही, विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया。 इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने सुशासन सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनना और उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रतिवर्ष 19 से 25 दिसंबर तक यह सप्ताह मनाया जाता है। डीएम राजेश कुमार पांडे ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अटल जी के आत्मविश्वास, दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यशैली को आदर्श मानते हुए जनसेवा के कार्यों को अंजाम देना चाहिए。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 25, 2025 11:45:45
Noida, Uttar Pradesh:LUCKNOW (UP): PM NARENDRA MODI INAUGURATES RASHTRA PRERNA STHAL ON OCCASION OF 101ST BIRTH ANNIVERSARY OF FORMER PM ATAL BIHARI VAJPAYEE/VISUALS/ PM NARENDRA MODI SPEECH PM NARENDRA MODI - आज लखनऊ की धरती एक नई प्रेरणा देख रही है. मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की बधाई देता हूं। भारत में लाखों ईसाई परिवार आज यह त्योहार मना रहे हैं। हम सभी चाहते है. कि क्रिसमस की भावना सभी के जीवन में खुशियां लाए... 25 दिसंबर देश की दो महान हस्तियों: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती का शुभ अवसर भी लेकर आता है. इन दोनों महान लोगों ने भारत की पहचान, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र-निर्माण पर एक अमिट छाप छोड़ी। 25 दिसंबर महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है... यह भी एक संयोग है कि खुद अटल जी ने साल 2000 में महाराजा बिजली पासी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था। इस शुभ दिन पर, मैं मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी को आदरपूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं थोड़ी देर पहले, मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का मौका मिला। यह राष्ट्रीय प्रेरणा का केंद्र उस विज़न को दिखाता है जिसने भारत को आत्म-सम्मान, एकता और सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की ऊंची मूर्तियाँ जितनी शानदार हैं, उतनी ही प्रेरणा वे देती हैं। यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल हमें यह संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर कदम, हर कोशिश राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित होनी चाहिए। सभी के मिलकर किए गए प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को इस आधुनिक प्रेरणा स्थल के लिए बधाई देता हूं जिस ज़मीन पर यह प्रेरणा स्थल बनाया गया है, उस पर कई दशकों से 30 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन पर कचरे का ढेर जमा था। पिछले तीन सालों में इसे पूरी तरह से साफ़ कर दिया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी मज़दूरों, कारीगरों, प्लानर्स और CM योगी जी और उनकी पूरी टीम को भी दिल से बधाई देता हूँ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारत में दो संविधान, दो झंडे और दो राष्ट्राध्यक्ष वाले सिस्टम को नकारा था। आज़ादी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में यह सिस्टम भारत की एकता के लिए एक बड़ी चुनौती था। BJP को गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार को गिराने का मौका मिला। मेड इन इंडिया सामान दुनिया के कोने-कोने तक पहुँच रहा है. यहाँ उत्तर प्रदेश में ही, इतना बड़ा 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' कैंपेन चल रहा है. छोटे उद्योगों और छोटी यूनिट्स का पोटेंशियल बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल, जिसका कमाल दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था, अब लखनऊ में बन रही है. वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का डिफेंस कॉरिडोर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया भर में जाना जाएगा। दशकों पहले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय (आखिरी व्यक्ति का उत्थान) का सपना देखा था। उनका मानना ​​था कि भारत की तरक्की आखिरी लाइन में खड़े आखिरी व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान से मापी जाएगी... मोदी ने दीनदयाल जी के सपने को अपना संकल्प बनाया है. आज डिजिटल आइडेंटिटी की इतनी चर्चा हो रही है। इसकी नींव अटल जी की सरकार ने रखी थी। उनके समय में शुरू हुआ एक खास कार्ड का काम अब आधार के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हो गया है। भारत में टेलीकॉम क्रांति को तेज़ करने का क्रेडिट भी अटल जी को जाता है। उनकी सरकार की बनाई टेलीकॉम पॉलिसी ने हर घर तक फ़ोन और इंटरनेट पहुंचाना आसान बना दिया। आज भारत दुनिया के सबसे ज़्यादा मोबाइल और इंटरनेट यूज़र वाले देशों में से एक है। अटल जी आज जहां भी होंगे, उन्हें यह जानकर खुशी होगी कि पिछले 11 सालों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन बनाने वाला country बन गया है, और उत्तर प्रदेश, जिस राज्य से वे सांसद थे, वह भारत का नंबर वन मोबाइल बनाने वाला राज्य बन गया है
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 25, 2025 11:45:16
ललितपुर, उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू नावालिग किशोरी को मध्यप्रदेश ले जाकर उसके साथ रेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करते हुये देह व्यापार मे धकेलने के आरोप लगे हैं । साथ ही ब्लैकमेलिंग से आहत होकर किशोरी द्वारा जहर खा लिया ,जिसकी वजह से गम्भीर हालत में किशोरी को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर किया गया है । मामला बानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है , जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । वहीं मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू लड़कियों के साथ रेप करने अश्लील वीडियो बनाकर और उन्हें ब्लैकमेल करते हुये देह व्यापार के दलदल में डालने से आहत होकर आज हिन्दू संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुये SP कार्यालय पर पहुँचे , जहाँ उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुये आरोपी मुस्लिम युवक और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है । वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा बताया गया कि आरोपी को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुये मध्यप्रदेश जेल भेजा गया है , जबकि बानपुर में लड़की के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज किया गया है । जिसमे पुलिस आरोपी के मध्यप्रदेश की जेल से छूटने के बाद कार्यवाही करेगी ।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:42:28
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 25, 2025 11:42:20
Hajipur, Bihar:वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। गंगा नदी के किनारे चल रहे देसी शराब के अड्डों पर छापेमारी कर पुलिस ने चार देसी शराब की भट्टियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।यह कार्रवाई थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महनार बाजार घाट के सामने दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण और कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वेदानंद सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की।पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान करीब 10 हजार लीटर कच्चा महुआ जावा बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा शराब निर्माण में प्रयुक्त कई प्लास्टिक ड्रम और टीन के ड्रम को भी नष्ट किया गया।पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए, जिन्हें आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 25, 2025 11:41:31
Sahibganj, Jharkhand:आज साहिबगंज रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट मैदान में सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा शामिल हुए। यह सांसद खेल महोत्सव राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के द्वारा ही कराया गया. कार्यक्रम मैं उपस्थित खेल प्रेमी, खिलाड़ी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम ऑनलाइन प्रधानमंत्री द्वारा सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह का लाइव कार्यक्रम देखा और उनका संवाद सुनकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के एक सौ वी जयंती पर नमन किया। कार्यक्रम में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से आए खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के साथ प्रतिस्पर्धा में जीते खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। श्री साहू ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और उन्हें खेल से जुड़ने और खेलने के लिए ढेर सारी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक अनंत ओझा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से पूरे देश भर में जहां बीजेपी के सांसद हैं और जहां बीजेपी के सांसद नहीं है वहां पूर्व सांसदों के द्वारा खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। हमारे प्रधानमंत्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं कि वह सभी समाज सभी वर्गों की चिंता करते हैं संसदीय क्षेत्र में विभिन्न गांव मोहल्ले कस्बा में रहने वाले लोगों को खेल से जोड़ने का काम किया है देश के एक करोड़ से अधिक युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ खेल में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 25, 2025 11:41:16
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज परिसर में शहीद निर्मल महतो की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, केक काटा गया। जेएमएम के टुंडी विधायक मथूरा प्रसाद महतो समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेएमएम के जिला अध्यक्ष लखे? सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता थे। उनकी भूमिका झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अविस्मरणीय रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे योद्धा के कारण झारखंड राज्य अलग करने में सफलता मिली है। झारखंड के विकास के लिए इनके दिए उपदेशों पर पार्टी आगे चलने का काम करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को विकास की दिशा में तेज़ी के साथ कार्य कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता शहीद निर्मल महतो के आदर्शों पर चलने का काम करेंगे। इस अवसर पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने केक काटकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों को केक खिलाकर शहीद निर्मल महतो के आदर्शों को याद किया। विधायक मधुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद निर्मল महतो जैसी महान नेताओं की विचार धारा आज भी हमें झारखंड के विकास के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम में जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा SNMMCH अस्पताल के अधीक्षक डॉ दिखे गिदौरिया, वरिष्ठ प्रबंधक डॉ सुमन कुमार समेत अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:40:47
1
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 25, 2025 11:40:45
Noida, Uttar Pradesh:After nearly 17 years, Tarique Rahman, a prominent figure in Bangladeshi politics, is returning home. He is the son of former Prime Minister Khaleda Zia and a top leader of the Bangladesh Nationalist Party. Violence continues in the neighboring country. A bulletproof bus arrived at the CIP gate of Hazrat Shahjalal International Airport this morning amid tight security ahead of the return of BNP Acting Chairperson Tarique Rahman. Painted red and green, the specially designed bus features large portraits of BNP Chairperson Khaleda Zia, Tarique Rahman, and party founder Zia ur Rahman on its sides. Slogans highlighting democracy and political struggle are also displayed on the vehicle. The bus has reinforced windows and security personnel were seen surrounding it as it entered the airport's CIP area. Senior BNP leaders, speaking on condition of anonymity, said that after completing airport formalities, Tariq will likely board the bus and head straight to Evercare Hospital, where he will visit his ailing mother. They further stated that on his way to the hospital, he will deliver a brief speech at a gathering on the 36th July Expressway (also known as 300 Feet Road). Security has been beefed up in and around the airport, and members of the army, police, Rab, and other law enforcement agencies have been deployed to ensure his safety during his travels. Tariq Rahman will arrive at Dhaka's Hazrat Shahjalal International Airport at 11:45 am on Thursday. Senior BNP leaders will welcome him at the airport. He will travel via the July Expressway to the reception site and address party workers there. He will then visit Evercare Hospital to visit his ailing mother, Khaleda Zia. He will then return to his residence in Gulshan-2. Tariq Rahman is accompanied by his wife, Zubaida Rahman, and daughter, Zaima Rahman. They departed from London's Heathrow Airport on a Biman Bangladesh Airlines flight. The Biman Bangladesh Airlines flight they were on made a stop at Osmani International Airport in Sylhet and arrived in Dhaka at around 9:58 a.m. Earlier, Tariq wrote on his verified Facebook profile at around 9:30 a.m., "After 6,314 long days, back in the Bangladesh skies." Their flight is scheduled to land at Hazrat Shahjalal International Airport at 11:50 a.m. Bangladesh is currently going through a political and social crisis. The situation is tense ahead of the February elections. The Awami League, considered close to India, is not contesting the elections. During the tenure of interim government head Mohammad Yunus, there have been signs of a distancing from India and a growing closer to Pakistan. The radical organization Jamaat-e-Islami, which India believes is linked to Pakistan's intelligence agency, the ISI, has become active again. India therefore sees the BNP as a relatively liberal and democratic alternative, despite past strains in India-Bangladesh relations. Recently, Prime Minister Narendra Modi expressed concern for the ailing Khaleda Zia. The BNP expressed gratitude for this gesture. This was seen as a positive message between the two sides after many years.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 25, 2025 11:40:22
Chaka, :गुलमर्ग में बर्फबारी होने से यह एक प्रमुख ग्लोबल विंटर डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी पहचान पक्की कर चुका है, हाल ही में 21 से 23 दिसंबर के बीच भारी बर्फबारी के बाद टूरिज्म में 60% की बढ़ोतरी देखी गई है。 साल की शुरुआत में लंबे समय तक सूखे के बाद, 5 इंच से 2 फीट तक बर्फ की ताज़ा चादर ने गुलमर्ग को 2025 क्रिसमस और 2026 नए वर्ष के जश्न के लिए बिल्कुल सही समय पर एक "विंटर वंडरलैंड" में बदल दिया है। आठ महीनों में पहली बार, गुलमर्ग में 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। यह रिज़ॉर्ट थाईलैंड, यूरोप जैसे क्षेत्रों से इंटरनेशनल टूरिस्ट को आकर्षित कर रहा है, और ज़्यादातर घरेलू टूरिस्ट हैं。 पूजा वर्मा: यह बहुत अच्छा है, ठंड है लेकिन हमें यह पसंद है, हम खुशकिस्मत हैं कि हमने बर्फ देखी, उनके पति आशीष वर्मा ने कहा, "हमें यह बहुत-बहुत पसंद है, लोगों को यहाँ आना चाहिए, यह बहुत सुरक्षित है।" विश्वा ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, यह मेरा सबसे आरामदायक दिन है, हम अपने दोस्तों के साथ यहाँ आए हैं, यह बहुत अच्छा है। हमने बर्फ के मौसम के हिसाब से प्लान बनाया था, हमें पता था कि इस समय ऐसा होता है, इसलिए हम यहाँ हैं।" सिद्धांत चौधरी ने कहा, "यह बहुत सुंदर लग रहा है, मैं दिल्ली में रहता हूँ, वहाँ बहुत प्रदूषण है, मैं एक हफ़्ते से यहाँ बर्फबारी का इंतज़ार कर रहा था, यह नहीं हो रही थी, आखिरकार यह हो गई। गुलमर्ग आज बर्फ की तरह दिख रहा है।" विद्या ने कहा, "हम एक हफ़्ते से यहाँ हैं लेकिन यहाँ बर्फ नहीं थी। अब यह बहुत अच्छा लग रहा है।" मोहम्मद अकीब ने कहा, "बर्फबारी हो रही है, मैं एक हफ़्ते बाद ही यहाँ आया हूँ। मैं एक हफ़्ते पहले यहाँ था और जब बर्फबारी हुई तो मैं वापस आ गया क्योंकि बर्फबारी की भविष्यवाणी थी। हम एन्जॉय कर रहे हैं। हमें कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है।" बर्फबारी ने लोकल इंडस्ट्री के लिए "मनोवैज्ञानिक और आर्थिक रीसेट" का काम किया है, जो देरी और पहले की क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं से जूझ रही थी। स्थानीय टूरिस्ट ट्रेडर मंजूर अहमद ने कहा, "हम बहुत खुश हैं, इससे हमें बहुत फायदा होता है।" टूरिस्ट गाइड मुदासिर ने कहा, "रोजगार के लिए बर्फबारी ज़रूरी है, यहाँ सब कुछ बर्फ की वजह से ही चलता है, यह तो बस शुरुआत है, अभी और भी बर्फ गिरने वाली है।" गुलमर्ग गोंडोला मुख्य आकर्षण बना हुआ है, जो पर्यटकों को 14,403 फीट (4,390 मीटर) की ऊंचाई पर अफरवत चोटी तक ले जाता है। अपनी बहुत सूखी हिमालयी पाउडर बर्फ के लिए मशहूर गुलमर्ग एशिया के टॉप पाँच स्की डेस्टिनेशन में गिना जाता है。 दिसंबर 2025 के आखिर में, कश्मीर में तापमान -4°C से -8°C तक पहुँच रहा है, और साल के आखिर में 29 दिसंबर के आसपास और बर्फबारी होने का अनुमान है。
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top