
सुल्तानपुर-सरकारी ठेके पर बेची जा रही मिलावटी शराब
सुल्तानपुर- आबकारी विभाग की मिलीभगत से नगर के सुपर मार्किट शॉप मे ही बेचीं जा रही है मिलावटी बियर.किंगफ़िशर के कैन मे बियर की जगह पानी मिलने से उपभोक्ताओं मे रोष. पूछने पर बताया कि आज कैन मे मिलावटी पानी मिला है कल को जहर मिलाकर बेच देंगे तो जान के भी लाले पड़ सकते है। सूत्रो के अनुसार जगह जगह कई दुकानों में नकली शराब भी बेची जा रही है हरियाणा से शराब लाकर पूरे जनपद में नकली शराब की बिक्री जोरो पर हैे।
सुल्तानपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिला को किया घायल, लूटपाट से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर में बल्दीराय थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर अंतर्गत पूरे मिर्जा गांव में सरेशाम नक़ाबपोश बदमाशो ने एक घर में धावा बोलकर महिला को घायल कर किया लूटपाट। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत और बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर। लूटपाट के दौरान घायल महिला को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती। सरेशाम हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी। SP सोमेन वर्मा ने प्रकरण का लिया संज्ञान, कई टीम गठित कर जल्द खुलासे के आदेश दिए और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सर्राफा लूटकांड का सवा दो किलो सोना बरामद, 4 लुटेरे गिरफ्तार
सुलतानपुर में मंगेश एनकाउंटर से शुरु हुई पॉलिटिक्स के साथ मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में सवा दो किलो सोना बरामद हुआ। रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर 1 लाख के इनामी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुए गिरफ्तार। एसटीएफ, सुल्तानपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश। पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व लगभग 1 लाख रुपये की नगदी बरामद किया।
सुलतानपुर में ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, एक साथी फरार
सुलतानपुर में 28 अगस्त को ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने वाले 5 बदमाशों में से चौथे आरोपी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। मंगेश यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। बीते 28 अगस्त को मेजरगंज इलाके में मंगेश और उसके चार साथियों ने भरत जी ज्वेलर्स में करोड़ों की डकैती की थी। मंगेश का एक साथी एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब हो गया।
सुल्तानपुर में पुलिस-मुठभेड़, तीन बदमाश और एक सिपाही घायल
सुल्तानपुर में बीती रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन गोली लगने से घायल हो गए। सभी बदमाश अमेठी के निवासी हैं। मुठभेड़ में एसओजी का सिपाही भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नकदी और असलहा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश संभवतः हाल ही में हुई सर्राफा व्यवसाई के दिनदहाड़े डकैती में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।