Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neeraj Kumar Tiwari
Sultanpur228001

सुल्तानपुर-सरकारी ठेके पर बेची जा रही मिलावटी शराब

NKNeeraj Kumar TiwariNov 28, 2024 10:42:18
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर- आबकारी विभाग की मिलीभगत से नगर के सुपर मार्किट शॉप मे ही बेचीं जा रही है मिलावटी बियर.किंगफ़िशर के कैन मे बियर की जगह पानी मिलने से उपभोक्ताओं मे रोष. पूछने पर बताया कि आज कैन मे मिलावटी पानी मिला है कल को जहर मिलाकर बेच देंगे तो जान के भी लाले पड़ सकते है। सूत्रो के अनुसार जगह जगह कई दुकानों में नकली शराब भी बेची जा रही है हरियाणा से शराब लाकर पूरे जनपद में नकली शराब की बिक्री जोरो पर हैे।

0
comment0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिला को किया घायल, लूटपाट से मचा हड़कंप

NKNeeraj Kumar TiwariOct 03, 2024 07:06:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में बल्दीराय थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर अंतर्गत पूरे मिर्जा गांव में सरेशाम नक़ाबपोश बदमाशो ने एक घर में धावा बोलकर महिला को घायल कर किया लूटपाट। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत और बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर। लूटपाट के दौरान घायल महिला को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती। सरेशाम हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी। SP सोमेन वर्मा ने प्रकरण का लिया संज्ञान, कई टीम गठित कर जल्द खुलासे के आदेश दिए और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report
Sultanpur228001

सर्राफा लूटकांड का सवा दो किलो सोना बरामद, 4 लुटेरे गिरफ्तार

NKNeeraj Kumar TiwariSept 12, 2024 07:10:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में मंगेश एनकाउंटर से शुरु हुई पॉलिटिक्स के साथ मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में सवा दो किलो सोना बरामद हुआ। रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर 1 लाख के इनामी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुए गिरफ्तार। एसटीएफ, सुल्तानपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश। पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व लगभग 1 लाख रुपये की नगदी बरामद किया।

0
comment0
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, एक साथी फरार

NKNeeraj Kumar TiwariSept 05, 2024 06:40:10
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में 28 अगस्त को ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने वाले 5 बदमाशों में से चौथे आरोपी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। मंगेश यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। बीते 28 अगस्त को मेजरगंज इलाके में मंगेश और उसके चार साथियों ने भरत जी ज्वेलर्स में करोड़ों की डकैती की थी। मंगेश का एक साथी एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब हो गया।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में पुलिस-मुठभेड़, तीन बदमाश और एक सिपाही घायल

NKNeeraj Kumar TiwariSept 03, 2024 06:37:48
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में बीती रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन गोली लगने से घायल हो गए। सभी बदमाश अमेठी के निवासी हैं। मुठभेड़ में एसओजी का सिपाही भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नकदी और असलहा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश संभवतः हाल ही में हुई सर्राफा व्यवसाई के दिनदहाड़े डकैती में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top