Back
Neeraj Kumar Tiwari
Sultanpur228001

सुल्तानपुर-सरकारी ठेके पर बेची जा रही मिलावटी शराब

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariNov 28, 2024 10:42:18
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर- आबकारी विभाग की मिलीभगत से नगर के सुपर मार्किट शॉप मे ही बेचीं जा रही है मिलावटी बियर.किंगफ़िशर के कैन मे बियर की जगह पानी मिलने से उपभोक्ताओं मे रोष. पूछने पर बताया कि आज कैन मे मिलावटी पानी मिला है कल को जहर मिलाकर बेच देंगे तो जान के भी लाले पड़ सकते है। सूत्रो के अनुसार जगह जगह कई दुकानों में नकली शराब भी बेची जा रही है हरियाणा से शराब लाकर पूरे जनपद में नकली शराब की बिक्री जोरो पर हैे।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिला को किया घायल, लूटपाट से मचा हड़कंप

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariOct 03, 2024 07:06:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में बल्दीराय थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर अंतर्गत पूरे मिर्जा गांव में सरेशाम नक़ाबपोश बदमाशो ने एक घर में धावा बोलकर महिला को घायल कर किया लूटपाट। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत और बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर। लूटपाट के दौरान घायल महिला को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती। सरेशाम हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी। SP सोमेन वर्मा ने प्रकरण का लिया संज्ञान, कई टीम गठित कर जल्द खुलासे के आदेश दिए और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Sultanpur228001

सर्राफा लूटकांड का सवा दो किलो सोना बरामद, 4 लुटेरे गिरफ्तार

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariSept 12, 2024 07:10:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में मंगेश एनकाउंटर से शुरु हुई पॉलिटिक्स के साथ मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में सवा दो किलो सोना बरामद हुआ। रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर 1 लाख के इनामी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुए गिरफ्तार। एसटीएफ, सुल्तानपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश। पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व लगभग 1 लाख रुपये की नगदी बरामद किया।

0
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, एक साथी फरार

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariSept 05, 2024 06:40:10
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में 28 अगस्त को ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने वाले 5 बदमाशों में से चौथे आरोपी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। मंगेश यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। बीते 28 अगस्त को मेजरगंज इलाके में मंगेश और उसके चार साथियों ने भरत जी ज्वेलर्स में करोड़ों की डकैती की थी। मंगेश का एक साथी एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब हो गया।

0
Report
Advertisement
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में पुलिस-मुठभेड़, तीन बदमाश और एक सिपाही घायल

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariSept 03, 2024 06:37:48
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में बीती रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन गोली लगने से घायल हो गए। सभी बदमाश अमेठी के निवासी हैं। मुठभेड़ में एसओजी का सिपाही भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नकदी और असलहा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश संभवतः हाल ही में हुई सर्राफा व्यवसाई के दिनदहाड़े डकैती में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Sultanpur228001

असलहे के बल पर दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान पर लूट

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 29, 2024 07:14:25
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े एक सर्राफा कारोबारी की दुकान पर असलहे के बल पर डकैती डाली गई। बदमाशों ने तमंचे के बल पर लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए। चौक घंटाघर स्थित भरत की सर्राफा की दुकान पर की घटना बताई जा रही है। SP सोमेन बर्मा ने CO शिवम मिश्रा और एके द्विवेदी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। SP ने बताया कि जांच जारी है और जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। इसी बीच बदमाशों का दरियापुर के पास एक्सीडेंट हो गया, जिससे वे सामान छोड़कर भाग गए। पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है।

0
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में जन्माष्टमी के चलते मध्यरात्रि को गूंजी 'भये प्रगट कृपाला' की ध्वनि

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 27, 2024 03:35:53
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह से मनाया गया। मध्यरात्रि को 'भये प्रगट कृपाला' की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के अधिकांश घरों में भगवान कृष्ण का जन्म धूमधाम से कराया गया। बच्चों और महिलाओं ने मंगलगीत गाकर उत्सव में भाग लिया। कई लोगों ने गीता के महत्व पर भी चर्चा की, जिसे आज की पीढ़ी के लिए जानना आवश्यक बताया गया।

0
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में जल निगम के अधिशासी अभियंता ली गई जान

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 17, 2024 09:22:34
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में जल निगम के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) संतोष कुमार की उनके किराए के मकान में पीट-पीटकर जान ले ली गई। हत्यारे फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया और चार टीमें गठित कीं। प्रारंभिक जांच में विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता और पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों को प्रयागराज से बुलाया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।

0
Report
Sultanpur228001

दुष्कर्म के आरोपी इरफान की मुठभेड़ में गिरफ्तारी

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 09, 2024 07:39:39
Sultanpur, Uttar Pradesh:

बल्दीराय थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी इरफान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में इरफान के दाहिने पैर में गोली लगी है। इरफान पर कुछ दिन पहले एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और छेड़खानी का आरोप था। पुलिस को उसकी तलाश थी और मुठभेड़ के दौरान उसके पास से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।

1
Report
SultanpurSultanpur

सुल्तानपुर में बिजली कटौती व अन्य मुद्दों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 03, 2024 13:12:55
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती, कांग्रेसियों की गिरफ्तारी और सिंचाई की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार बंद कर दिया। एसडीएम सदर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर मौजूद रहे। कई थानों की पुलिस बल तैनात की गई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। आधे घंटे तक तीखी बहस के बाद ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ता लौट गए।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में राहुल पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका अनुराग ठाकुर का पुतला

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 01, 2024 02:58:14
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका। यह कार्रवाई राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में की गई। कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा प्रदर्शित किया, जबकि नगर कोतवाली पुलिस और एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद मूकदर्शक बने रहे।

0
Report
SultanpurSultanpur

सुल्तानपुर में जातिगत जनगणना और आरक्षण पर हस्ताक्षर अभियान शुरू

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariAug 01, 2024 02:34:17
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में पिछड़ा वर्ग विभाग ने जातिगत जनगणना और 50% आरक्षण सीमा हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान मोतिगरपुर ब्लॉक के दियरा चौराहे से शुरू होकर लंभुआ ब्लॉक के लोटिया और बेलाही ग्रामसभाओं तक पहुंचा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहसिन सलीम ने कहा कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना के लिए पूरी ताकत से आवाज उठा रहे हैं। उनका उद्देश्य पिछड़े, दलित, आदिवासी और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना है।

1
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चियों की गई जान मौत वहीं एक गंभीर

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 29, 2024 16:13:52
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव में आधी रात को एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इस हादसे में चार बच्चियां मलबे में दब गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला गया और प्रतापपुर कमैचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने शिव शंकर निषाद की 10 वर्षीय बेटी दर्पण और सुनील निषाद की 8 वर्षीय बेटी राधिका को मृत घोषित कर दिया। शिव शंकर की दूसरी बेटी बबीना की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में राहुल गांधी के निर्देश पर मोची रामचैत को मिली ऑटोमेटिक सिलाई मशीन

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 28, 2024 02:05:21
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर मोची रामचैत को ऑटोमेटिक सिलाई मशीन प्रदान की गई। राहुल गांधी एक दिन पूर्व रामचैत से मिलने उनकी गुमटी पहुंचे थे और मदद का आश्वासन दिया था। आज रामचैत के पास सिलाई मशीन पहुंचाई गई। रामचैत कूरेभार थाना क्षेत्र के ढेसरुआ गांव के निवासी हैं।

0
Report
Sultanpur228001

राहुल गांधी मामले में अगली तारीख 12 अगस्त

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 26, 2024 09:55:18
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें फंसाया गया है। न्यायाधीश ने राहुल गांधी से चार सवाल किए, जिसमें राहुल ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में पत्रकार वार्ता के दौरान कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी, जब अध्यक्ष विजय मिश्रा के अधिवक्ता गवाह पेश करेंगे।

0
Report
Sultanpur228001

राहुल गांधी दूसरी बार सुलतानपुर न्यायालय में पेश

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 26, 2024 06:20:02
Sultanpur, Uttar Pradesh:

मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी आज दूसरी बार सुलतानपुर न्यायालय में बयान देने के लिए पेश हुए हैं। कोर्ट के कड़े रुख के चलते उनकी पेशी जरूरी हो गई थी। वकीलों की अचानक हड़ताल के कारण मामले में पेंच फंस सकता है।

0
Report
Sultanpur228001

जिला पंचायत सदस्य को दबंगों ने मेडिकल कॉलेज में दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 20, 2024 17:26:56
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर- अमेठी के वार्ड 32 से जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव की पुराने विवाद में पिटाई हुई है। पुलिस के सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य को मनबढ़ दबंग पीटते रहे, जिसे चुपचाप लोग खड़े देखते रहे। जिला अस्पताल कैम्पस में हुई जिला पंचायत सदस्य की पिटाई से लोगों में दहशत का माहौल है।

0
Report
Sultanpur228001

लंभुआ कॉलेज की बीएड छात्रा पर स्मार्टफोन देने के बदले 4500 रुपए की मांग

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 19, 2024 12:13:29
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर के लंभुआ स्थित स्वामी विवेकानंद SSPG कॉलेज की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि 18 जुलाई को सरकारी योजना के तहत स्मार्टफोन लेने के लिए जब वह कॉलेज गई, तो स्मार्टफोन के बदले 4500 रुपए की मांग की गई। छात्रा ने इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Sultanpur228001

सुलतानपुर में गौशालाओं की दुर्दशा पर बिफरे कांग्रेसी, किया प्रर्दशन

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 19, 2024 05:34:25
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर के गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रर्दशन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि गौशाला में दिए जा रहे चारे और दवा का विवरण, गौशाला की संख्या, डाक्टरों के विजित की सूचना पेपर में छपवा कर सार्वजनिक की जाएं। हाल ही में गौशाला में मृत गायों की जांच उच्च अधिकारियों की समिति बनाकर कराई जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ चुनावी फायदा लेने के लिए गाय पर बात करती है।

1
Report
Sultanpur228001

अनहोनी को दावत दे रहे ट्रांसफार्मर के खुले तार

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 17, 2024 08:08:25
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर शाहगंज चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर के तार खुले है और उन्ही के जरिए बिजली सप्लाई चालू है। भीड़ भाड़ वाले इस चौराहे पर आज मोहर्रम का जुलूस भी निकाला है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी कई दिन से दी जा रही है पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसी अप्रिय घटना के बाद ही इनकी नींद खुलेगी।

2
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में विश्व की सबसे ऊंची 114 फीट आलम की जियारत

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 16, 2024 18:57:55
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के बहादुरपुर इलाके में 8 मोहर्रम के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही इस दौरान 114 फीट ऊंची आलम की जियारत कराई गई, जो दुनिया की सबसे ऊंची आलम मानी जा रही है और अंजुमन असगरिया अमहट के सचिव तनवीर खान ने बताया कि पिछले वर्ष 110 फीट ऊंची आलम तैयार की गई थी। इस तरह की पहली आलम पिछले साल अमहट में बनाई गई थी।

0
Report
Sultanpur228001

अमेठी में मोहर्रम से पूर्व निकाला गया जुलूस

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 15, 2024 05:53:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुसाफिरखाना में मोहर्रम से पूर्व निकाले गए जुलूस में कुछ मुस्लिम युवकों ने आपत्तिजनक नारे लगाए। आपको बता दें कि यह घटना कोतवाली और पुलिसके सामने हुई है। वहीं जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में नाला निर्माण के नाम पर मुख्य मार्ग हुआ बंद जिसके चकत लोग हुए परेशान

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 13, 2024 11:17:28
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के वार्ड नं.1 करौदिया में पालिका परिषद द्वारा नाला निर्माण के नाम पर मुख्य मार्ग को कई महीनों से बंद किया गया है। साथ ही इससे स्थानीय छोटे व्यापारियों, विशेषकर ठेले पर सब्जी और फल बेचने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात में काम के बाद घर लौटते समय उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। आपको बता दें कि हजारों की आबादी वाले इस क्षेत्र के निवासियों ने कई बार अधिकारियों से मार्ग खोलने की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

0
Report
Sultanpur228001

आप सांसद संजय सिंह ने किया सरेंडर, मिली जमानत

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 12, 2024 07:32:55
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में बीते पंचायत चुनाव में बिना परमिशन के चुनावी सभा करने पर प्रशासन द्वारा आप सांसद संजय सिंह पर आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया था। जहां मामला में आज उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं दलील सुनने के बाद स्पेशल मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर सरकार पर तीखे वार करते हुए कहा कि सरकार 1 साल के अंदर गिरेगी। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। ये ED, CBI व सरकारी तंत्र के इस्तेमाल से विपक्ष को तोड़ते हैं।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में निर्माण विवाद के चलते दो पक्षों में हुई झड़प, कई घायल

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 12, 2024 05:29:23
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के वल्लीपुर में निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। सूचना के अनुसार जेपी निषाद पक्ष के कई लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, घायल हो गए थे। आपको बता दें कि घटना नगर कोतवाली के कस्बा केएनआई चौकी क्षेत्र में हुई। वहीं घायलों का शिव पूजन निषाद पक्ष से विवाद था और घायलों को नगर कोतवाली परिसर में लाया गया था।

0
Report
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में महिला की ली गई जान, परिवार फरार

Neeraj Kumar TiwariNeeraj Kumar TiwariJul 12, 2024 01:13:58
Sultanpur, Uttar Pradesh:

गोसाईगंज के मगनगंज गांव में एक महिला की जान ले ली गई। सूचना के अनुसार मृतका के पति को लखनऊ में इलाज के दौरान घटना की सूचना मिली। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। साथ ही मृतका के छह बच्चे हैं और उसका ससुर फरार है। आपको बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report