सुलतानपुर में मंगेश एनकाउंटर से शुरु हुई पॉलिटिक्स के साथ मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में सवा दो किलो सोना बरामद हुआ। रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर 1 लाख के इनामी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुए गिरफ्तार। एसटीएफ, सुल्तानपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश। पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व लगभग 1 लाख रुपये की नगदी बरामद किया।