राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के स्वावलंबन एवं किशोरी विकास का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कादीपुर के त्रिभुवन देवी अकैडमी में प्रारंभ हो गया है, एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के जनपदों की महिलाएं व किशोरियों प्रतिभाग कर रही हैं। आज बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संघ शताब्दी वर्ष के पंचप्रण के बारे में बताया। वर्ग में महामंत्री मनोज तिवारी विभाग उपाध्यक्ष अरुण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
राजसमंद के आमेट में सर्पदंश से अधेड की मौत,
खेत पर कार्य करने के दौरान काटा सांप ने,
सोहन लाल गुर्जर की मौक पर हुई मौत,
आमेट के नारू जी का गुड़ा की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र के नारूजी का गुड़ा में खेत पर कार्य करने के दौरान एक अधेड़ को सांप ने काट लिया। ऐसे में अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आमेट पुलिस ने बताया कि नारूजी का गुड़ा निवासी सोहन लाल गुर्जर खेत पर गए हुए थे और दोपहर में खाना खाने वापस घर नहीं आए तो भतीजा सुरेश खेत पर गया देखा तो काका बेहोश अवस्था में खेत पर मिले। परिवार वालों को सूचना दी जहां पर सोहनलाल गुर्जर को आमेट चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1107ZBJ_RAM_JAN JATI_R
एंकर वीओ - राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम ने रामगढ़ में किया दौरा, सीसीएल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले दिनों चाल धसने से हुई मौत के मामले में दिया उचित निर्देश।
वीओ - राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने आज रामगढ़ जिले के कुज्जु स्थित कर्मा परियोजना में खुली खदान का निरीक्षण किया। आयोग की इस टीम में पीके दास, रिसर्च ऑफिसर, सुभाषिश रसिक सोरेन, विधिक सलाहकार, कुशेश्वर साहू, निजी सचिव, और विवेक कुमार निजी सहायक के रूप में शामिल थे। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की चार सदस्यीय टीम निरीक्षण के बाद कुज्जु जीएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों के साथ सीसीएल के भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस क्रम में बैठक में उपस्थित चारों मृतक के परिजन से उनका हाल-चाल माननीय सदस्य ने पूछा। गौरतलब है कि यह वही खदान है जहां पिछले दिनों अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। मौके पर सदस्य आशा लकड़ा ने बताया कि घटना के हुए एक सप्ताह बीतने के बाद भी उचित मुआवजा नहीं मिला है इसलिए आयोग की टीम यहां निरीक्षण में आई है.....बाईट.....आशा लकड़ा ( सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग )
माननीय सदस्य ने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को डेली वेजेस पर काम दिया जाएगा....बाईट 2.....आशा लकड़ा ( सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग )
करनाल में पिंगली गांव के पास अवैध फर्टिलाइजर फैक्टरी पर रेड
ऋषिकेश का फर्जी एड्रेस डालकर बना रहे थे खेतों की दवा, डॉक्टर और मशीन दोनों नहीं मिली
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारी रेड
करनाल के पिंगली गांव के पास खेतों में इस्तेमाल होने वाली फर्टिलाइजर और दवाइयां तैयार कर रही एक अवैध फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारी है। यह फैक्टरी पिछले करीब एक से डेढ़ साल से चल रही थी, लेकिन संबंधित विभागों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेड के दौरान फैक्टरी में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था, न कोई वैज्ञानिक टीम और न ही आवश्यक मशीनें। फैक्टरी में तैयार हो रहे प्रोडक्टों पर फर्जी एड्रेस और कंपनी के फर्जी लेबल चिपकाए जा रहे थे।
फर्जी एड्रेस ऋषिकेश की जगह निकला आश्रम
करनाल सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फैक्टरी में जो दवाइयां और खाद तैयार हो रही थीं, उन पर बतौर मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित सीसमबाड़ी का पता लिखा गया था। लेकिन जब उस पते की पुष्टि की गई, तो पता चला कि वह जगह एक आश्रम है, जहां किसी प्रकार की कोई दवा निर्माण गतिविधि नहीं होती। यानी प्रोडक्ट कहीं और से आ रहे थे और यहां पर सिर्फ पैकिंग और फर्जी ब्रांडिंग की जा रही थी।
27 प्रकार के प्रोडक्ट, कई बिना लाइसेंस के
फैक्टरी को देवव्रत नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसके पास मैन्युफैक्चरिंग का एक सामान्य लाइसेंस जरूर है, लेकिन उस आधार पर वह न तो 27 प्रकार के प्रोडक्ट बना सकता है और न ही बिना विशेषज्ञ स्टाफ और मशीनों के इस काम की इजाजत है। कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी फैक्टरी में मिल रहे हैं, जिनका लाइसेंस आरोपी के पास नहीं है।
किसानों के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला
सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्टरी से तैयार प्रोडक्टों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी। टीम ने यह भी पाया कि पहले से तैयार दवाओं पर आरोपी अपनी कंपनी के लेबल चिपकाकर उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा था। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है, क्योंकि ये दवाएं खेतों और फसलों पर गलत असर डाल सकती हैं।
डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी गतिविधि पिछले एक साल से चल रही थी और संबंधित विभाग ने अब तक कोई जांच क्यों नहीं की, यह भी गंभीर सवाल है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि कहीं विभागीय लापरवाही या मिलीभगत तो नहीं रही। उन्होंने कहा कि इस अवैध फैक्टरी को सील किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
रेड के बाद से सीएम फ्लाइंग की टीम इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दवाएं और खाद आखिर कहां से बनकर आ रही थीं। फैक्टरी सिर्फ एक मुखौटा थी या असल में यहां कुछ गतिविधियां होती थीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पूरे मामले में और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
नवादा में राजद के दो विधायक नवादा विधानसभा से विभा देवी और रजौली विधानसभा से प्रकाश वीर ने तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर उठाए सवाल,RJD में आंतरिक कलह
बिहार के नवादा में राष्ट्रीय जनता दल में आंतरिक विवाद सामने आया है। नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
यह प्रेस वार्ता तेजस्वी के 9 जुलाई के नवादा दौरे के बाद की गई। विभा देवी ने कहा कि उन्होंने खून-पसीने से RJD को खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी उनके परिवार के खिलाफ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। विभा देवी ने स्पष्ट किया कि वे अभी RJD में हैं और आगे भी पार्टी में बने रहेंगे।
प्रकाश वीर ने भी तेजस्वी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ही फैसला करेगी। उनका आरोप है कि पार्टी में कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
विवाद की जड़ 9 जुलाई का वह कार्यक्रम है, जिसमें तेजस्वी के नवादा दौरे के दौरान जदयू के कई नेता RJD में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दोनों विधायक नहीं पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में विभा देवी के भाई विनोद यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने से तेजस्वी के साथ तनाव बढ़ा है।
यह विवाद 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले RJD के लिए नई चुनौती बन गया है। तेजस्वी पहले से ही विशेष मतदाता सूची संशोधन को लेकर चुनाव आयोग और NDA पर हमलावर हैं। विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी के भीतर यह गुटबाजी आने वाले चुनाव में RJD को नुकसान पहुंचा सकती है।
रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग के मौजमगंज के पास आटो बाइक की टक्कर से बाइक सवार नंदन निवासी शैखाना जायस मोनू पत्नी स्वर्गीय सुधीर भारती निवासी शक्ति नगर रायबरेली गंभीर घायल हो गये राहगीरो की मदद से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द लाया गया जहा चल रहा इलाज
OPEN PTC- अलीगढ़ के एक कब्रिस्तान में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब 20 साल के एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला
CLOSE PTC- फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है....वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा
OPEN PTC- बिजनौर में पति से पैसों को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी....
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि मृतक संगीता के तीन बच्चे हैं...जिनका रो-रोकर बूरा हाल है
OPEN PTC- ललितपुर में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है...यहां एक नवविवाहिता अपने जीजा का साथ फरार हो गई
CLOSE PTC- पीड़ित पति ने फिलहाल पुलिस से मामले की शिकायत की है...वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
बेटी ने भाग कर गैर समाज में की शादी तो पिता ने जिंदा बेटी का कर दिया श्राद्ध, भाई ने मुंडवाया सर
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाने का मामला, पल्लवी नाम की लड़की अपने घर पर परीक्षा देने के लिए झाबुआ गई थी, गैर समाज के सिद्धार्थ नाम के लड़के से इसका अफेयर चल रहा था, 3 जुलाई को जब लड़की शाम को घर पर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस पुलिस में गुमसुदगी दर्ज कराई, जब मामले में पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस को पल्लवी का एक वीडियो आया जिसमें वह कहती नजर आई की मैं सिद्धार्थ के साथ रहना चाहती हूं और घर नहीं जाना चाहती हूं,
पल्लवी की इस हरकत से परिवार में काफी नाराजगी है, परिजनों ने अपनी जिंदा बेटी का विधि विधान से श्राद्ध कर दिया, श्राद के पूर्व लड़की के छोटे भाई ने सिर मुंडवा कर अपने बाल भी दिए, पूरे विधि विधान से परिवार ने अपनी लड़की को मृत मान लिया है, परिवार का कहना है कि अब पल्लवी से कोई संबंध रखेगा तो हम उस संबंध नहीं रखेंगे, लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस ने सहयोग नहीं करा
बाईट - लड़की का पिता चंदन सिंह पवार
बाईट - लड़की का मां रतन सिंह पवार
Reporter ki PTC
बलरामपुर के सदर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भीकमपुर में नाली निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर एक 57 सेकंड का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुद निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही ईंटों के बारे में जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वायरल इस वीडियो में प्रधान प्रतिनिधि खुद किए जा रहे भ्रष्टाचार को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो करीब दो सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जिसमें गांव के एक युवक द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से नाली निर्माण को लेकर कई सवाल पूछे जाते हैं। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि युवक पूछता है, "प्रधान जी, जो नाली का निर्माण हो रहा है वह कितनी मीटर की है?" इस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जवाब देते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
इसके बाद युवक पूछता है कि ईंट कहां से मंगाई जा रही है, जिस पर प्रधान कहते हैं कि "आज़ाद भट्ट से ईंट मंगाई गई है।" युवक ईंट की गुणवत्ता को लेकर पूछता है कि कौन सी ईंट लग रही है, तो प्रधान प्रतिनिधि जवाब देते हैं, "यह मीठा औगल ईंट है भैया।"
फिर युवक सवाल करता है कि "इसी ईंट से नाली बनेगी? इसमें तो हमेशा पानी निकलेगा, यह कितने दिन चलेगी?" जिस पर प्रधान प्रतिनिधि जवाब देते हैं कि "बलरामपुर में हर जगह यही ईंट लगती है।" इस बातचीत से स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठते हैं।
सवालों के घेरे में ग्राम पंचायत
यह वीडियो सामने आने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुद स्वीकार कर रहे हैं कि इसी प्रकार की ईंटें जनपद में अन्य जगहों पर भी इस्तेमाल की जा रही हैं। इससे यह आशंका और गहराती है कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह की निर्माण सामग्री का उपयोग करके जनता की आँखों में धूल झोंकी जा रही है।
गौरतलब है कि बलरामपुर में पहले भी विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई हो चुकी है। बीते कुछ महीनों में दो विकास खंडों में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। इनमें से दो ग्राम प्रधान और तीन पंचायत सचिवों को जेल भेजा जा चुका है। बावजूद इसके भ्रष्टाचार की घटनाओं में कोई कमी नहीं दिख रही।
जबावदेही से बचते नजर आए जिम्मेदार
जब इस पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि "मेरा तबीयत खराब है, जो आपको सही लगे, वह आप लिख दीजिए।" यह बयान अपने आप में प्रशासनिक जवाबदेही से बचने की कोशिश मानी जा रही है।
वहीं, पंचायत सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि मैं जब गांव में जाऊंगा तब जांच कर पाऊंगा।" इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया, जिससे और भी संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि हर पंचायत में इस तरह की निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है तो पूरे जनपद में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करता है, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
Rampur News: टांड़ा खेम गांव के पानी से भरे खेत में उठे रहस्यमयी आग के बुलबुले, वीडियो वायरल!
रामपुर के स्वार क्षेत्र में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा से लगे टांड़ा खेम गाँव के जंगल में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका दिया। हंसराज कंबोज के पानी से भरे खेत में अचानक तेज आग के शोले फूटते नजर आए, जिसे देख सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों के अनुसार, पहले खेत से गंध जैसी कोई चीज उठती महसूस हुई, फिर अचानक पानी की सतह पर से आग की लपटें उठने लगीं। यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी खेत पर पहुंचकर इसे अपनी आंखों से देखने लगे।
वीडियो हुआ वायरल:
घटना का वीडियो कुछ ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी में बुलबुले उठ रहे हैं और उनके साथ आग की चमकदार लपटें भी निकल रही हैं। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा।
ग्रामवासी बोले - “ऐसा नज़ारा जिंदगी में पहली बार देखा”
गांव के लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार बताया, तो कुछ ने इसे प्राकृतिक गैस रिसाव या रसायनिक प्रतिक्रिया की संभावना जताई है।
बाइट विज़ुअल।
एंकर...
खंडवा में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज चक्का जाम कर दिया। राम नगर चौकी के सामने खंडवा अमरावती रोड पर चक्काजाम किया । ABVP के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देर रात स्टेशन रोड के पास कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे उस दौरान ABVP के पद अधिकारी वहा बीच बचाव करने गए थे। उसी दौरान राम नगर चौकी प्रभारी वहां पहुंचे और ABVP के पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके के विरोध में चक्का जाम कर चौकी प्रभारी राजू पाटिल को हटाने की मांग की है। कुछ देर चले चक्का जाम प्रदर्शन को पुलिस अधिकारियों ने शांत करवाया।
BYTE _ दीपांशु पटेल_ ABVP पदाधिकारी
VO छात्र संगठन के चक्का जाम और ज्ञापन को लेकर ए एसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि, रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस कंट्रोल रूम को पॉइंट मिला था उस पॉइंट पर पुलिस टीम पहुंची थी जहां दो पक्षकार आपस में लड़ रहे थे । पहले उन्होंने समझाया गया नहीं माने तो उन्होंने थाना लाया गया उनसे पूछताछ भी की गई जो वैधानिक कार्रवाई बनती है वह की गई है। छात्र संगठन द्वारा ज्ञापन देकर ये मांग की गई है कि, कुछ विद्यार्थी परिषद के पद अधिकारियों के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार किया । मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जो भी तथ्य आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
BYTE _महेंद्र तारनेकर_ ASP खंडवा
छात्र संगठन और पुलिस के इस विवाद को सुलझाने खंडवा की विधायक भी पहुंची। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगे हैं उनकी निष्पक्ष जांच की जाए।
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र से एक युवक 6 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली...
सरई थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र साहू रविवार से लापता..
युवक रात को अपने दूसरे घर में सोने गया था, फिर नहीं लौटा वापस...
युवक की मोबाइल और चप्पल 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिले...
परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट....
डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने की जांच, लेकिन 6 दिन बाद भी सुराग नहीं..
प्रेम प्रसंग और पूर्व विवाद की भी आशंका जताई जा रही है...
पूरे गांव में सन्नाटा, परिजन डरे हुए और बेहद परेशान...
अब तक पुलिस ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान, सवालों के घेरे में कार्यप्रणाली....
बाइट लापता युवक के पिता
स्लग।स्कूल में हंगामा न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार थाना क्षेत्र इलाके कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में दो छात्र गुट आपस में भीड़ गए। इस मारपीट की घटना में 15 से 20 बच्चे घायल बताए जाते हैं। जख्मी छात्र ने बताया कि सीनियर क्लास के बच्चों के द्वारा बिना किसी विबाद के लाठी डंडे एवं लोहे की रोड से अचानक नवमी क्लास के बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। सीनियर क्लास के बदमाश छात्रों ने जिसे चाहा उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसने भी बीचबचाव करना चाहा उसे भी नहीं बख्शा गया। करीब आधे घंटे तक स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा लेकिन किसी भी स्कूल के शिक्षक को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना में 15 से 20 छात्र जख्मी है जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं जिसमें एक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलते पर परिजन काफी उग्र हो गए और स्कूल में जाकर हंगामा किया। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिस जख्मी छात्र ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपना मुंह खोला उसे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।इसे स्कूल की दबंगई नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि इस स्कूल में कई वरीय पदाधिकारी के बच्चे भी पढ़ते हैं। वही इस मामले में स्कूल प्रबंधन कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहे हैं मीडियाकर्मी को स्कूल के अंदर भी जाने से रोका गया।
बाइट।परिजन
बाइट।जख्मी छात्र
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं को लेकर गंभीर
महीने के दूसरे,चौथे मंगलवार को जनसुनवाई शिविरों को आयोजन किया जा रहा है
विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलम्ब, जमीन पर रखे ट्रांसफार्मरों को यथास्थान रखना, ढीले तारों को व्यवस्थित करने जैसी समस्याओं पर किया जाएगा गौर
नेहा जोशी
नोट : -- USE फाइल शॉट्स और कुछ विजुअल्स खबर के साथ भेजें गए
जयपुर
एंकर --
जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए सहायक अभियन्ता कार्यालयों में माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को जनसुनवाई शिविरों को आयोजन किया जा रहा है,,,
इन शिविरों में विद्युत से संबंधित समस्याओं का शिविर स्थल पर ही समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई जा रही है। मंगलवार 8 जुलाई 2025 को आयोजित हुए 224 जनसुनवाई शिविरों में 1376 प्रकरण प्राप्त हुए एवं सभी प्रकरणों का शिविर स्थल पर ही निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई,,डिस्कॉम्स चेयरमैन व जयपुर डिस्कॉम की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता कार्यालयों में 27 अगस्त, 2024 से जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,,,
अब तक 4620 शिविर आयोजित किए गए जिनमें उपभोक्ताआें के विद्युत से संबंधित विभिन्न कार्यों व समस्याओं से संबंधित 33094 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिनमें से 33071 प्रकरणों का शिविर के दौरान ही निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है,,,
उन्होंने बताया कि सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि वे भी अपने सर्किल के अन्तर्गत आने वाले सहायक अभियन्ता कार्यालयों में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें,,,मुख्य रूप से इन समस्याओं का हो रहा है समाधान
जनसुनवाई शिविरों में मुख्य रुप से विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलम्ब, जमीन पर रखे ट्रांसफार्मरों को यथास्थान रखना, ढीले तारों को व्यवस्थित करने, विद्युत कनेक्शन जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब, मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देना, विद्युत लोड संबंधी समस्या, वी.सी.आर. असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किए गए निर्णयों को लागू करना, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने व देरी संबंधी, राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइनों को हटाने, कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं के लम्बित बिलों में छूट सम्बन्धित एवं अन्य कोई समस्या जो शिविर के दौरान प्राप्त होती है उनका समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जा रही है।