Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

Sultanpur - बीजेपी पर केएल शर्मा का बड़ा आरोप, साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप

Apr 15, 2025 08:16:57
Sultanpur, Uttar Pradesh
सुल्तानपुर में कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में अमेठी सांसद केएल शर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुए बवाल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने और अमन-चैन को तबाह करने वाली पार्टी है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर अखिलेश यादव से बात करें क्योंकि वे हमारे सहयोगी और बड़े भाई हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 26, 2025 07:49:23
Jaipur, Rajasthan:एंकर- चौगान स्टेडियम के पीछे और नगर निगम हवामहल-आमेर जोन के बिलकुल नजदीक सालों से जमी अवैध पशु डेयरी पर आखिरकार प्रशासन की सख्ती दिखाई दी। उच्च स्तर पर शिकायत पहुंचने के बाद भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में नगर निगम हवामहल आेमर जोन और विजिलेंस विंग ने सरकारी जमीन पर संचालित अवैध पशु डेयरी पर बुलडोज़र चला दिया। यह वही डेयरी है जिसके कारण रोजाना गोविंददेवजी मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु और आसपास की कॉलोनियों के लोग परेशान थे। सड़क के बीचों बीच संचालित डेयरी से आए दिन हादसे हो रहे थे, गायों के अचानक सडक पर आ जाने से वाहन सवार चोट खा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकारें बदल गईं, लेकिन यह डेयरी नहीं हटी। दिलचस्प यह है कि अवैध पशु डेयरी नगर निगम के हवामहल जोन कार्यालय से सिर्फ 50 मीटर दूरी पर थी। इसके बावजूद वर्षों तक अधिकारियों की नजरों से यह पूरी तरह ओझल रही। निगम अधिकारियों के अनुसार डेयरी में करीब 40 से ज्यादा गायें बंधी हुई थीं। सीमित स्टाफ और संसाधनों के कारण इसे हटाने में बार-बार दिक्कत आ रही थी। डेयरी संचालक के विरोध और मौके पर तनाव की आशंका के चलते पूर्व प्रयास भी विफल रहे। अधिकारियों ने बताया कि डेयरी हटाने के लिए निगम आयुक्त और जोन आयुक्त को अतिरिक्त जाब्ता और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजे गए थे। उच्च स्तर पर पर शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस बल, निगम की टीमें और एंटी-एन्क्रोचमेंट विंग मौके पर पहुंचे और डेयरी को पूरी तरह हटाया गया। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को राहत बताते हुए कहा कि अब सड़क पर राहतभरा आवागमन संभव होगा और मंदिर मार्ग पर हादसों में भी कमी आएगी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 26, 2025 07:48:37
Delhi, Delhi:दिल्ली के शाहदरा में बड़ा लापरवाही कांड—‘डेंजर’ घोषित स्कूल की जर्जर इमारत में रोज़ जा रहे हैं बच्चे! शिक्षा विभाग से लेकर पिछली–वर्तमान सरकार तक सब खामोश… क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार? राजधानी दिल्ली के शाहदरा स्थित बाबूराम स्कूल की इमारत को शिक्षा विभाग ने आधिकारिक तौर पर “डेंजर” यानी अत्यंत खतरनाक घोषित कर रखा है। आदेश साफ है कि इस बिल्डिंग में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश सख्त मना है—लेकिन जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है। प्रतिबंध सिर्फ कागज़ों में है, क्योंकि इसी डेंजर घोषित इमारत में सैकड़ों बच्चे रोज़ाना पढ़ने को मजबूर हैं। खतरनाक दीवारें, टूटी छतें, गिरते प्लास्टर और जंग खाए लोहे के सपोर्ट—सबके बीच मासूम बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर क्लासरूम में बैठते हैं। सबसे बड़ा सवाल—क्यों? कौन ज़िम्मेदार है? दिल्ली का शिक्षा विभाग? पूर्व केजरीवाल सरकार, जो शिक्षा मॉडल का सबसे बड़ा दावा करती आई? या फिर मौजूदा रेखा गुप्ता सरकार, जो शिक्षा को नंबर–1 बनाने की बात कहती है? हैरानी की बात है कि यह बिल्डिंग पिछली सरकार के दौर में भी जर्जर हालत में थी, जब “शिक्षा क्रांति” का ढोल पीटा जा रहा था। उस समय भी हालत बेहद खराब थी, लेकिन कोई मरम्मत नहीं हुई। अब नई सरकार भी सरकार के दावों के बावजूद इस बिल्डिंग पर कोई ध्यान नहीं दे रही। न निरीक्षण, न मरम्मत, न पुनर्निर्माण—सिर्फ कागज़ों में लिखी चेतावनियाँ और मैदान में होती लापरवाहियां。 मीडिया के कैमरे के पीछे बच्चों का कहना है कि उन्हें रोज़ यह डर सताता है कि न जाने कब कोई दीवार गिर जाए, कब कोई हादसा हो जाए। स्कूल के शिक्षक भी खतरे को समझते हैं, मगर बिल्डिंग न होने के कारण वे भी विवश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है—“सरकारें बदल गईं, दावे बदल गए, लेकिन इस स्कूल की किस्मत नहीं बदली。” सबसे चौंकाने वाली बात—यह सब शिक्षा विभाग की जानकारी में होते हुए भी जारी है। न कोई वैकल्पिक बिल्डिंग दी गई, न बच्चों को दूसरी सुरक्षित स्कूल में शिफ्ट किया गया。 अब सवाल उठ रहे हैं—क्या सिस्टम बच्चों की जान को लेकर इतना असंवेदनशील हो चुका है कि उन्हें खतरनाक इमारत में पढ़ाया जाए? क्या सरकारें सिर्फ हादसा होने का इंतज़ार कर रही हैं? जब दोनों सरकारें शिक्षा में “क्रांति” का दावा करती हैं, तब उनके सामने खड़ा यह बाबूराम स्कूल पूछ रहा है—क्या मासूम बच्चों की जिंदगी इतनी सस्ती है?
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 26, 2025 07:47:26
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का काम बस्तर जिले में बेहद धीमी गति से चल रहा है, वर्ष 2024-25 में स्वीकृत किए गए 28,000 प्रधानमंत्री आवास में से मात्र 11 हजार ही अब तक पूरे हो पाए है, जबकि 17 हजार आवास अब भी शेष बचे हुए है, वहीं वर्ष 2025-26 के लिए बस्तर जिले में 25 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली किस्त भी जारी कर दी है हालांकि अब भी कई हितगाहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी होने की सूचना नहीं मिल पाई है, प्रशासन हितग्राहियों से सीधे संपर्क स्थापित कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी होने की सूचना देने में लगा हुआ है । वहीं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने दावा किया है की अगले 6 महीने में पिछले साल का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 26, 2025 07:46:09
Dhar, Madhya Pradesh:आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की कार्यवाही धार जिले के लाबरिया में लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही की है जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक गोवर्धनलाल मारु के घर, फार्म हाउस व कार्यालय पर लोकायुक्त की तीन टीमों ने दबिश दी। लगभग 65 से अधिक कर्मचारी मौजूद है अभी भी सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। आज सुबह टीम पहुंची और लाबरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक गोवर्धनलाल मारु (पटेल) के यहां लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई शुरू की; प्रबंधक के घर, फार्म हाउस तथा लाबरिया में स्थित संस्था कार्यालय पर लोकायुक्त के विभिन्न टीमों की कार्यवाही जारी है। जानकारी के मुताबिक करीब 18 चार पहिया वाहनों से लोकायुक्त की टीमें बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्राम लाबरिया पहुंची। यहां लोकायुक्त की अलग-अलग टीमों द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक गोवर्धन लाल मारु (पटेल) के घर, फॉर्म हाउस व संस्था के लाबरिया स्थित कार्यालय पर छापेमार कार्यवाही शुरू की गई हैं; लोकायुक्त की टीमों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की अलग-अलग टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं; फिलहाल लोकायुक्त की ओर से इस कार्यवाही को लेकर जो बयान दिया गया उसमे सुनील तालान DSP लोकायुक्त ने बताया आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक गोवर्धन लाल मारु के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी जिसकी तस्दीक़ करने पर शिकायत सही पाई गई; कार्यवाही में अभी तक नगद 2 लाख 11 हजार, सोना 15 लाख और चांदी 1 लाख की मिली साथ ही दस्तावेज भी मिले.... 1984 में गोवर्धन लाल मारु ₹300 प्रति माह सेल्समैन की पद पर पदस्थ हुए थे और वर्तमान में यह प्रबंधक के रूप में कार्यरत है; यदि पूरी नौकरी के दौरान आय का आंकलन किया जाए तो कल 80 लाख रुपए अर्जित होती है वही उनकी पैतृक संपत्ति भी है जिससे 40 लख रुपए की आय का अनुमान है परंतु अभी तक की कार्रवाई में उनके यहां से 4 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली है साथ ही कार्यवाही जारी है.... बाइट :-सुनील तालान DSP लोकायुक्त इंदौर
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 26, 2025 07:45:32
:District Police Ganderbal today observed Constitution Day 2025 with solemnity, enthusiasm, and a renewed pledge to uphold the guiding principles of the Indian Constitution. The commemorative event was organised across all police establishments of the district, reaffirming the force’s dedication to constitutional duties and democratic values. The main ceremony was held at the District Police Office (DPO) Ganderbal, where SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal–JKPS, accompanied by other senior Police Officers of the District administered the Constitutional Oath to officers and officials. Addressing the gathering, SSP Ganderbal emphasized the importance of adhering to the constitutional ethos and urged all personnel to uphold justice, equality, and integrity in every sphere of policing. He impressed upon officers to ensure that the mandate of the Constitution is implemented in letter and spirit while delivering public service. Similar oath-taking ceremonies were conducted at all Police Stations, Posts, and Units across the district, where senior officers led Police personnel in reaffirming their commitment to constitutional values. SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS affirmed that J&K Police will continue to work tirelessly to strengthen democratic ideals, safeguard the rights of citizens, and uphold the rule of law in the district. District Police Ganderbal remains steadfast in its mission to preserve and promote the foundational values enshrined in the Constitution of India.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 26, 2025 07:45:14
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के नेता रोड स्थित स्वर्गीय गेना लाल साह के मकान में पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड जिसमें एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों समेत पांच सदस्यों की जलकर मौके पर मौत हो गई थी और दो लोगों की ईलाज के दौरान मौत हो गई थीं. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. एसएसपी सुशील कुमार और ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर जांच करने पहुंचे और अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित मुकेश कुमार और उनके रिश्तेदारों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की. एसएसपी ने घर के तीन कमरों के साथ ही कमरों की स्पेस की जांच और किचन रूम की बारीकी से जांच की. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि मौत का कारण आग से उठे धुएं के कारण दम घुटना है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पूर्ण रूप से पता चल सकेगा और उसी आधार पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने केस के अनुसंधान में लगे अधिकारियों को घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच के विशेष दिशा निर्देश भी दिए है.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 26, 2025 07:38:17
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। शीत सत्र को लेकर विपक्ष , सत्ता पक्ष को घेरने के लिए मुद्दों की फेहरिस्त तैयार कर रहा तो सत्ता पक्ष विरोधी को मुद्दा विहीन बता रहे हैं। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कहा गया कि विपक्ष के पास मुद्दे क्या हैं, पहले ये तय करना होगा। अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और जनादेश फिर से आ गया और बड़ी विश्वास के साथ जनादेश आया है, जिसने हमारे काम को मुहर लगाया है। जब लोग मुद्दाविहीन हो जाते हैं तो अनर्गल बात करने लगते हैं। सरकार से नीतिगत सवाल पूछे जाते हैं विकास से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और केंद्र सरकार विकास ने बाधक बनने का काम कर रहा है। झारखंड का बकाया रोक कर रखा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, विपक्ष के पास इस राज्य में मुद्दा नहीं है, सदन जनता के लिए होता है। सदन में जनता की बातों को प्रखरता से उठाना, सदन की कार्यवाही का हिस्सा होता है, इससे सदन की गरिमा और मर्यादा बनी रहती है, पर इस राज्य में कोई मुद्दा बचा नहीं तो विपक्ष सिर्फ राज्य को बाधित करने का काम करे, मुद्दाविहीन हो कर मुद्दा बनाने का काम करे तो इससे सदन की गरिमा पर आघात होता है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा विधायक दल की बैठक में सत्र को लेकर मुद्दों पर चर्चा होगी, किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, सरकार ने तो बहुत सारे मुद्दे दिए हैं। सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार, झारखंड का पूरा सिस्टम कोलैप्स है। सरकार की वादा खिलाफी को लेकर, यानी कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी।
92
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 26, 2025 07:38:02
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के सिकंदरा रोड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला शोभा देवी (पत्नी – शंभू ठाकुर), निवासी रामदासपुर गांव, गिद्दौर थाना, जमुई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने रामगढ़चौक मोड़ को जाम कर दिया, जिससे सिकंदरा और शेखपुरा जाने वाली सड़कें पूरी तरह ठप हो गईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है महिला एक शादी समारोह में आई हुई थी और बाइक से अपने माइके जा रही थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
57
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 26, 2025 07:37:42
Chandigarh, Chandigarh:संविधान दिवस पर हरियाणा विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कार्यक्रम में की शिरकत। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर समेत कई मंत्री विधायक कार्यक्रम में मौजूद। मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। राष्ट्र को मज़बूत और सशक्त करना संविधान की मूल भावना। हरियाणा सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी नीतियों द्वारा प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ाने का कर रही है काम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान: आज हम सबके लिए बहुत ही गौरव का दिन है कि आज भारत का संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर जी और उनकी पूरी कमेटी सभी मेंबर उनके नेतृत्व में भारत के पवित्र संविधान दिया है। आज हम सबके लिए गर्व का विषय है देश देश और देश के लोग इस पवित्र संविधान निरंतर आगे बढ़ रहे हैं आज देश दुनिया में जिस प्रकार से आगे बढ़ रहा है गति से बढ़ रहा है यह हमारे पवित्र संविधान का एक कमाल है कि भारत विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है इस पवित्र संविधान से हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है और व्यक्ति की रक्षा सुरक्षा करना यह संविधान ने सुनिश्चित किया है। मैं सभी प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं डॉ भीमराव अंबेडकर जी जिन्होंने इस पवित्र संविधान की रचना किया है बनाया है उनकी पूरी टीम संविधान सभा की पूरी टीम जितने भी इसमें काम करने वाले लोग थे सबको प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं उनके कारण पवित्र संविधान की रचना हुई। आज संविधान गौरव दिवस है इसके ऊपर में कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं करना चाहता; कांग्रेस अपने अंदर झांक करके देखें मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, भारत का संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, न्यायपालिका सुरक्षित है, राष्ट्रपति का सम्मान है, उपराष्ट्रपति का सम्मान है, संसद का सम्मान है, संसद के अध्यक्ष का समान है; कांग्रेस के समय में क्या था उनको झांकना चाहिए, मोदी जी के नेतृत्व में भारत गति से आगे बढ़ रहा है।
71
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 26, 2025 07:37:17
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को लगातार कृषि ऊपज मंडी बडोरा में अव्यवस्था की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर आज कलेक्टर ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर खुले में रखा माल देखकर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई। कलेक्टर ने कहा कि अव्यवस्थित स्थिति के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंडी सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और मंडी परिसर में व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। व्यापारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने खुले में पड़े मक्का को तुरंत उठवाने और अधिक संख्या में ट्रक लगाकर प्लेटफॉर्म के पास रखा माल प्राथमिकता से हटाने को कहा।
67
comment0
Report
Advertisement
Back to top