सुल्तानपुर में आज शिकायत पर विकास कार्यों की हकीकत देखने पहुंची टीम के सामने ही पक्ष विपक्ष में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि विपक्षियों ने शिकायत करने वालों की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं बवाल बढ़ता देख गांव में पहुंची जांच टीम भी मौके से नौ दो ग्यारह हो गई और अब बाद में जांच करवाने की बात कही जा रही है।मामला पुलिस तक पहुंचा,पुलिस की माने तो मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है,आरोपी समेत सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।
सुल्तानपुर-शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा महंगा ,जांच टीम के सामने ही विपक्षियों ने शिकायतकर्ता को जमकर पीटा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रात के घने कोहरे की आड़ में हो रहा अवैद्य खनन. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब रात 10 बजे के बाद ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में अभिषेक शर्मा की नल बोरिंग और मशीनरी की दुकान में जा घुसा. हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, रात करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हुआ. दुकान मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि ट्रक के टकराने से तीन सेट चारा मशीन, बोरिंग पाइप और कई अन्य सामान पूरी तरह से टूट गया. सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था।
औराई थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय द्वारा आज नवोदय परीक्षा के दौरान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षक किया गया. औराई काशी राज महाविद्यालय में कुल 275 बच्चों को परीक्षा देना था, जिसमें 226 पहुंचे 49 अनपस्थित रहे।
सड़क हादसे को रोके के लिए कटका क्लब ने टैक्सी, बैटरी रिक्शा, ऑटो, ट्रेक्टर में द्वारिकागंज चौकी प्रभारी के साथ 250 वाहनों में लगवाए रेडियम टेप जहां पर ड्राइवर को यातायात के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया. इस मौके पर उपस्थित द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया कि कटक क्लब के द्वारा यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सड़क हादसे को रोकने के लिए रेडियम टेप लगाए जा रहे है।
यूपी के पीलीभीत में ई-रिक्शा सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित दूधियामन्दिर की है, दरअसल बीते शुक्रवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र नर्सिंग की छात्रा हर रोज की तरह जिला मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रशिक्षण के लिए ई-रिक्शा पर सवार होकर आ रही थी. उसी दौरान आरोपी युवक भी मौका पाकर ई-रिक्शा पर बैठकर उससे अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने लगा. घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे cctv फुटेज की मदद से 24 घण्टे के भीतर ई-रिक्शे से गिरते हुए छात्रा के फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा।
यूपी के हापुड़ शहर जहां चोरों ने इस बार मंदिर को अपना निशाना बनाया है, बता दे सिटी कोतवाली के गांधी विहार स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने यहां लगे पीतल के कलश तांबे के नाग व दान पात्र में रखी हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है. वही मंदिर में हुई इस चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मंदिर में हुई चोरी की जानकारी दे दी है पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।
फौजी हत्याकांड में सजा काट रहे बंदी सत्यनारायन सिंह की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लगभग सवा तीन वर्ष पूर्व उसे उम्र कैद की सजा हुई थी. कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर निवासी रामनगर कोर्ट में अजय प्रताप सिंह की वर्ष 2009 में हत्या कर दी गई थी, केस चला जिसमें अपर जिला ने 30 सितंबर 2021 को सजा सुनाया था।
डायल 112 के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा कस्बा रुरा में चल रही डायल 112 वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान वाहनों की चेकिंग की गई और सभी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने की सूचनाओं को तत्काल अटेंड कर पीड़ित को न्याय दिलवाये, रात्रि में निराश्रित व्यक्ति जो मिलते हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर अथवा रैन बसेरा पहुंचाया जाए।
शनिवार को सुबह से चल रही शीतलहर के चलते गलन व ठंड बढ़ गई. वहीं शीतलहर में गलन व ठंड के बढ़ने के चलते कस्बा रुरा में लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे, वहीं राहगीरों व मवेशियों ने अलाव का सहारा लिया।
शनिवार को घने कोहरे के चलते रुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटो लेट रही, ट्रेनों की लेट -लतीफी के कारण ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री स्टेशन पर ठिठुरने को मजबूर व परेशान हो गए।