Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर-शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा महंगा ,जांच टीम के सामने ही विपक्षियों ने शिकायतकर्ता को जमकर पीटा

Jan 16, 2025 16:09:12
Sultanpur, Uttar Pradesh

सुल्तानपुर में आज शिकायत पर विकास कार्यों की हकीकत देखने पहुंची टीम के सामने ही पक्ष विपक्ष में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि विपक्षियों ने शिकायत करने वालों की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल दो घायलों को इलाज  के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं बवाल बढ़ता देख गांव में पहुंची जांच टीम भी मौके से नौ दो ग्यारह हो गई और अब बाद में जांच करवाने की बात कही जा रही है।मामला पुलिस तक पहुंचा,पुलिस की माने तो मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है,आरोपी समेत सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 27, 2025 11:35:07
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना के CI अनिल विश्नोई ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को आसपुर कस्बे में बाइक सवार चार बदमाशो ने एक निजी बस कंडक्टर से मारपीट करते हुए उसके हाथ तोड़ दिए थे। वही वहां से गुजर रही 2 कारों पर लट्ठ से हमला कर कारों के शीशे तोड़ दिए थे। वही घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू की थी। वही पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए खोती निवासी नगीन बंजारा और महेंद्र बंजारा को गिरफ्तार किया था। इधर गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने आरोपियों की आसपुर कस्बे में परेड निकाली। पुलिस ने आसपुर थाने से आरोपियों को परेड करवाते हुए निकले और विभिन्न मार्गों से होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। इधर कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 27, 2025 11:34:35
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट,पेट्रोल पंप से घर तक मचा तांडव,वीडियो वायरल हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है।सांडी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्लागंज में दो पक्षों के बीच पहले पेट्रोल पंप पर विवाद हुआ,जो देखते ही देखते घर तक पहुंच गया।आरोप है कि दबंगों ने घर के बाहर आकर जमकर मारपीट की और ईंट-पत्थर चलाए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।इस पूरी घटना के लाइव वीडियो पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। वीडियो में साफ तौर पर मारपीट, हंगामा और दबंगई देखी जा सकती है। यही नहीं, घर के बाहर भी जमकर तांडव किया गया,जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।मारपीट में घायल महिला राधिका देवी की तहरीर पर थाना सांडी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घनश्याम और राम रहीश को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो भी जांच का हिस्सा बनाए गए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 27, 2025 11:34:24
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र से लगे इलाके में संदिग्ध अवस्था में हुई कई बंदरो की मौत, बोटनिहा गांव के पास स्थित बाग में कुछ मृत व कुछ अचेतावस्था में पाए गए बंदर, सेंचुरी क्षेत्र से सटे इलाके में मृत अवस्था में मिले बंदरो की घटना से वन महकमें में मचा हड़कम्प, दो फारेस्ट रेंज ({बहराइच रेंज व कतर्नियाघाट रेंज})की आपसी सीमा रेखा को लेकर कई घण्टों तक मामले में हुई लेट लतीफी, थाना मोतीपुर की पुलिस और वन महकमें टीम मामले की जाँच में जुटी, मौके पर बरामद बंदरो का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बंदरो के रहस्यमयी मौत के सही तथ्यों की पुष्टि, वन विभाग की टीम जांच में जुटी,
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 27, 2025 11:33:11
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 27, 2025 11:32:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में इन दिनों रेस्टोरेंट-कैफे की आड़ में धड़ले से हुक्का बार चल रहे हैं। युवा मौज मस्ती और दिखावे के लिए हुक्के का सेवन कर रहे हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कब हुक्का पीते-पीते उन्हें नशे की लत लग जाती है। नाइट क्लब और पार्टियों में भी मौज-मस्ती के लिए हुक्के का चलन बढ़ रहा है; हुक्का को नशे की पहली सीढ़ी कहा जा सकता है—देखिए हमारी रिपोर्ट। जयपुर में इन दिनों नाइट क्लब, रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से हुक्का युवाओं को परोसा जा रहा है। जानकारों की मानें तो हुक्का नशे की पहली सीढ़ी माना जाता है; हुक्के में कम मात्रा में तम्बाकू मिलाया जाता है—यहाँ तक कि युवतियां भी हुक्का पीती हैं। पहले मौज-मस्ती शो-ख़ौह और दिखावे में हुक्का पीया जाता है और फिर वह आदत बन जाती है और फिर वह तंबाकू और अन्य नशे की तरफ़ चला जाता है। जयपुर पुलिस भी बख़ूबी जानती है कि हुक्का युवाओं को गलत रास्ते पर लेकर जा रहा है इसलिए जयपुर पुलिस अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई में जुटी है। जयपुर में रेस्टोरेंट, होटल, कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चल रहे हैं; हुक्का जयपुर में पूर्णतः प्रतिबंध है लेकिन फिर भी चोरी-चोरी हुक्का चल रहे हैं। 1 दिसंबर से अब तक CST क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने अभियान चलाकर हुक्का बारों पर कार्रवाई की है; 5 मुक़दमे दर्ज, 60 हुक्का बरामद, 50 चिलम, 55 पाइप, 4 दर्जनों फ्लेवर बरामद हुए हैं; 11 हुक्का मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, पाँच को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया; कोटपा एक्ट में लगभग चालीस युवक-युवतियों का चालान भी बनाए गए हैं। हुक्का बार के खिलाफ कानून सख़्त नहीं है; केवल जुर्माने का प्रावधान है सजा का नहीं; पकड़े जाने पर हुक्का संचालक तुरंत जुर्माना भर देते हैं इसलिए बार-बार पकड़े जाने के बावजूद दोबारा चालू किया जाता है; पुलिस शांतिभंग में ज़रूर गिरफ्तार कर कानून का खौफ बनाने की कोशिश में जुटी है; उधर पुलिस भी रेस्टोरेंट और कैफे मालिकों से अपील कर रही है कि अवैध रूप से हुक्का बार नहीं चलाए.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 27, 2025 11:31:50
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात महाराष्ट्र प्रदेश बाराबलुतेदार महासंघाच्या पदाधिकाऱ्यांची भाजप आमदार सुरेश भोळे यांच्या घरासमोर घोषणाबाजी. जळगाव महापालिका निवडणुकीत बलुतेदार समाजाला देखील प्रतिनिधित्व करण्याची संधी मिळावी अशी मागणी करत आमदार सुरेश भोळे यांची घेतली भेट घेतली जळगाव शहरातील आठ प्रभागात उमेदवारीसाठी उमेदवारांची नावे असलेले निवेदन देखील आमदार सुरेश भोळे यांना देण्यात आलं. उमेदवारी मिळाली नाही तर आम्ही देखील आमची ताकद दाखवू, अपक्ष निवडणूक लढू, मतदानावर बहिष्कार टाकू असा इशारा देण्यात आला आहे बाईट _भारती कुमावत, जिल्हाध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ बाईट _मुकुंद मेटकर, विभागीय अध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 27, 2025 11:31:35
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सियासत गरमा गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा के हवाले से जारी एक आदेश में पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान से जुड़े एक आदेश पर बहस चली है। मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहा है, वहीं भाजपा सरकार इसे सख्ती से लागू करने का एलान कर रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों के बीच यह फरमान वायरल हो रहा है। तीन पेज के दिशानिर्देशों की आखिरी लाइन पर बवाल मचा है, जिसमें साफ लिखा है कि पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान के लिए पीठासीन अधिकारी स्थानीय महिला कर्मी का सहयोग ले सकते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इसे सख्ती से लागू करेगी, जबकि विधायक ने निर्वाचन आयोग के फैसले का समर्थन किया है। मुस्लिम समुदाय दो फाड़ है; कांग्रेस से जुड़ी मुस्लिम महिला नेता इसका विरोध कर रही हैं, जबकि इस्लामी विद्वान इसे जायज़ बताते हैं जब मतदान केंद्र पर महिला कर्मी मौजूद हों। चुनाव विभाग के इस आदेश पर समाज के अलग-अलग वर्गों में प्रतिक्रिया है। भ्रष्टाचार-रहित मतदान के लिए महिला कर्मियों की भूमिका पर बहस तेज है, और एआईसीसी माइनोरिटी डिपार्टमेंट सहित विभिन्न संगठन इस पर अपनी राय रख रहे हैं।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:28:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top