Back
आप सांसद संजय सिंह ने किया सरेंडर, मिली जमानत
Sultanpur, Uttar Pradesh
सुलतानपुर में बीते पंचायत चुनाव में बिना परमिशन के चुनावी सभा करने पर प्रशासन द्वारा आप सांसद संजय सिंह पर आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया था। जहां मामला में आज उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं दलील सुनने के बाद स्पेशल मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर सरकार पर तीखे वार करते हुए कहा कि सरकार 1 साल के अंदर गिरेगी। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। ये ED, CBI व सरकारी तंत्र के इस्तेमाल से विपक्ष को तोड़ते हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 02/07/2025
Slug _ रेली
एंकर
बुरहानपुर जिले में पर्यावरण प्रेमियों ने वनों को बचाने के लिए रैली निकाली , इनका मानना है कि 8000 पट्टे निरस्त किए गए थे उन्हें यथावत रख, आदिवासियों के पट्टे को अतिक्रमण से शीघ्र से शीघ्र मुक्त कराए जाए , यह रैली स्टेडियम ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।
वाइस ओवर
बुरहानपुर जिले में आदिवासियों ने वन क्षेत्रो में शासकीय वन भूमियों पर अतिक्रमण कर रखा है और नाबार्ड में खेती कर रहे हैं जिसे लेकर आज जिले के पर्यावरण प्रेमियों ने एकत्रित होकर स्टेडियम ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली और रैली के माध्यम से प्रशासन से यह मांग की है कि जिले में आदिवासियों के 8000 पट्टे जो निरस्त किए गए हैं उन पट्टो पर हुए अतिक्रमण को शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाए ताकि वन भूमि मुक्त हो यही नहीं उनका यह भी मानना है कि यदि इन वन भूमियों को मुक्त नहीं कराया गया तो आने वाले समय में पूरा जंगल कटकर खाक हो जाएगा, वही शाहपुर के वन समिति अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी का यह कहना है कि पर्यावरण बचेगा तो हमारा जीवन बचेगा जिसके लिए आज हम सभी वन समितिया और पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर रैली निकाल रहे हैं इस रैली का प्रमुख उद्देश्य है कि अतिक्रमणकारियों चाहे वह जिले के हो या अन्य जिलों के उन्हें खदेड़कर वन भूमि को मुक्त कराए ताकि बार-बार जिले में आने वाली आपदा से हमारा जिला मुक्त हो, जंगल काटने से लगातार हमारे कृषि भूमियों और उपज पर पर्यावरण का संघार होता है जिससे कई क्षेत्रों में किसान बर्बाद हो जाते हैं जिससे बचने के लिए आज हम सभी वन पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर मांग करते हैं कि इन अतिक्रमण कारियो के अतिक्रमण हटाकर बाहर किया जाए और वनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बाईट01रघुनाथ चौधरी, वन समिति अध्यक्ष शाहपुर।
बाइट 02 वीर सिंह चौहान अपर कलेक्टर
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-TAIYARI
DATE:-02.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR -लखीसराय में धूमधाम से कल मनेगा जिला का 32वां स्थापना दिवस, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन,तैयारी जोरों पर...लखीसराय का 32 वां स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। 03 जुलाई 1994 को लखीसराय जिला का स्थापना हुआ था। जिला प्रशासन के द्वारा 32वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रही है। केआरके मैदान और जिला समाहरणालय के पास भव्य गेट बनाए जा रहे हैं और मुख्य द्वार के आगे बैनर लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित किया जाएगा जहां वाटरप्रूफ पंडाल और भव्य सजावट की गई है। विकास मेला के लिए स्टाल लगाने के लिए तैयारी किया जा रहा है। साथ ही नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले को नीली रोशनी से सजाया गया है। जिला समाहरणालय, गांधी मैदान सहित कई प्रमुख स्थलों पर ब्लू लाइटिंग की गई है। नगर भवन में सुबह 11 बजे से मुख्य उद्घाटन समारोह होगा। जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
*औरैया -*
*सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात बाइक सवारों ने चलाई दिन दहाड़े गोलियां ,*
*बंद दुकान के बाहर बैठे छात्रों पर बाइक सवारों ने चलाई गोलियां ,*
**दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मोहल्ला ,*
*पीड़ित छात्र के अनुसार सुबह जिम करके वापस लौटते समय स्कॉर्पियो कार सवार ने मारी थी टक्कर ,*
*इसके बाद लाइब्रेरी से पढ़कर लौटने के बाद बैठे थे बंद दुकान के बाहर तभी मौके पर आए बाइक सवारों ने चलाई गोलियां ,*
*सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी ,*
*सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के बाल सैनिक स्कूल के समीप की घटना ।*
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठघी का मामला सामने आया है...और हैरान करने वाली बात ये है कि आरोप पूर्व सरकारी कर्मचारी पर ही लगा है
CLOSE PTC- आरोपी के खिलाफ धोखाड़ी के आरोप में दूसरे जिलों में भी कई केस दर्ज है...फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 2/7/2025
टॉपलाइन । संभल जिले में जुनावई थाना इलाके के दिल्ली बदायूं हाइवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी । कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज की बस भी खाई में गिर गई ।ट्रक से भिड़ी बेकाबू कार के परखच्चे उड़ गए , हादसे में कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हुए है । बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए , वस में सवार यात्रियों के मामूली चोटे आई है ,कार सवार सभी घायलों की हालत गंभीर है , सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है ।
बाइट ..बस में सवार यात्री
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....2.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor...सहारनपुर में गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम कारीगर बना रहे कांवड़ियों की ड्रेस, मजहब की दीवारें ढहाकर मुस्लिम कारीगर कर रहे भोलेनाथ की सेवा
सहारनपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम कारीगर सावन के महीने में कांवड़ियों की ड्रेस तैयार कर रहे हैं। ये ड्रेस कई डिजाइनों में बनाकर उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जा रही हैं।कारीगर फरमान अहमद ने बताया कि उनकी होजरी की फैक्ट्री में सावन का माल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम लोग कई सालों से लगातार कांवड़ियों की ड्रेस और महाकाल की ड्रेस बना रहे हैं। लगभग 12 रंगों में ये ड्रेस तैयार होती हैं और लगातार इनकी डिमांड बढ़ रही है। 11 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और हमारी समिति चार राज्यों में माल सप्लाई कर रही है। मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे कांवड़ियों की ड्रेस बनाना बहुत अच्छा लगता है। भोले की सेवा कर रहे हैं और आज तक हमें किसी ने कोई फतवा जारी नहीं किया और न ही किसी ने आपत्ति की है। हम 12 साल से ये काम लगातार कर रहे हैं।”कारीगर वाजिद ने बताया कि कांवड़ियों की ड्रेस की कटिंग का काम भी वे लोग खुद करते हैं। उन्होंने कहा, “हम कई सालों से महाकाल ड्रेस और कांवड़ियों की ड्रेस बना रहे हैं। इस समय प्रतिदिन हजारों की तादाद में माल तैयार कर रहे हैं। कांवड़ियों की ड्रेस की काफी डिमांड रहती है
बाइट... मुस्लिम कारीगर
0
Share
Report
Etah, Uttar Pradesh:
एटा Big ब्रेकिंग....
एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता...थाना रिजोर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से 8 सोलर प्लेटें की बरामद,
ये शातिर सभी चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर लम्बे समय से चल रहे थे फरार,
पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपी सुखवीर पुत्र राजवीर, सत्यवीर पुत्र रामवकील, रामसरन पुत्र राजवीर, ओमकार पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार कर भेजा एटा जेल,
थाना रिजोर क्षेत्र का पूरा मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ के एक सरकारी स्कूल में बच्चे एमडीएम भोजन के बाद अपनी थाली भी खुद धोने को मजबूर हैं। स्कूल में बच्चों को जमीन पर किसी तरह बैठाकर भोजन कराया जाता है। बच्चों के भोजन के समय कई आवारा कुत्ते भी आस पास घूमते रहते हैं। आवारा कुत्तों के डर से सहमे बच्चे किसी तरह भोजन करते हैं फिर अपनी थाली लेकर उसे साफ करने में जुट जाते हैं। स्कूल के समय भी बच्चे कैंपस के बाहर गंदे पानी में खेलते रहते हैं। शिक्षक भी क्लासरूम के बाहर आराम करते नजर आते हैं।
बेलछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराह में केवल दो कमरों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढाया जा रहा है। स्कूल में एक जर्जर भवन में एमडीएम का भोजन बनाया जाता है। छात्र खुले आसमान के नीचे जमीन पर जैसे तैसे बैठकर मध्याह्न भोजन करने को मजबूर हैं। बच्चों के बैठने के लिए स्कूल प्रशासन ने दरी की भी व्यवस्था नहीं की है। आलम यह है कि जगह की कमी के कारण सभी बच्चे एक साथ बैठकर खाना भी नही खा सकते हैं। बच्चों को अपना क्लास छोड़कर बारी बारी से भोजन करना पड़ता है। बच्चों को खेलने के लिए स्कूल कैंपस में कोई प्लेग्राउंड भी नहीं है। बच्चे क्लास छोड़कर सड़क किनारे घूमते रहते हैं या स्कूल के आगे जमे पानी में खेलते रहते हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकुंडल प्रसाद का कहना है कि स्कूल में दो कमरे होने के कारण बच्चों को बरामदे में ही पढ़ाया जाता है।
बाइट जयकुंडल प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद बीसीसीएल एरिया 04 के काँटापहाड़ी में संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माईन्स के विस्तारीकरण को लेकर आ रही अड़चन आज सुलझा लेने का दावा त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों में बीसीसीएल प्रबंधन पुलिस के प्रति अभी भी असंतोष है।
दरअसल माईन्स के समीप केशलपुर कुम्हार बस्ती जो करीब 100 वर्ष पुरानी बस्ती है,इसे विस्थापित करने को लेकर कई मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों और स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन के बीच तनातनी बनी हुई है।पिछले दिनों परियोजना विस्तार को लेकर ग्रामीणों और पुलिस सीआईएसएफ के बीच झड़प घटना हुई थी।पुलिस और सीआईएसएफ के द्वारा बस्ती के लोगो पर लाठीचार्ज कर दिया गया था। ग्रामीण पिछले दो दशकों से लगातार बस्ती में भूधसान का दंश भी झेल रहे थे।ग्रामीणों पर मौत का साया हमेशा मंडराता रहता है। वही लाठीचार्ज घटना के बाद आजसू गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी बस्ती का दौरा कर घटना की जानकारी भी लिया।ग्रामीणों ने पुलिस सीआईएसएफ द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करने की बात बताया। इन्ही सभी मुद्दों के साथ कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी की मध्यस्थता में बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण के बीच त्रिपक्षीय वार्ता रामकनाली ओपी परिसर में आयोजित की गई।कुम्हार बस्ती के विस्थापन के दौरान विद्यालय, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराते हुए कल से ही जमीन आवंटन पर सहमति बनी है।दोनों पक्षों के बीच तनाव कि स्थिति में कइयों पर मुकदमे भी हुए है,जिसपर भी विचार करने पर सहमति बनी।हालांकि ग्रामीण वार्ता का आश्वासन लिखित रूप से देने की माँग करते रहे लेकिन मौखिक आश्वासन का भरोषा ही दिया गया। वही बीसीसीएल अधिकारी वार्ता के बाद मीडिया बात किये बिना ही अपने वाहन से जाने का प्रयास करने लगे।
वही आजसू गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कम्पनी बिना विस्थापन के परियोजना विस्तार करना चाहती है।विरोध करने पर लाठीचार्ज कर दे रहे है।सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मामले को गम्भीरता से लेते हुए संसद सदन में बात उठाने की बात कही है।अगर ग्रामीणों को सुरक्षित पुनर्वास नही किया गया तो आजसू अपने नेतृत्व में उग्र आंदोलन करेगी। वार्ता को लेकर जहाँ कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी और बीसीसीएल एरिया 04 के माइनिंग जीएम संजय सिंह ने आश्वस्तता जताते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ सहमति बनने के बाद माईन्स का विस्तार करते हुए प्रस्तावित सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, और साथ ही ग्रामीणों के विस्थापन का कार्य भी अविलंब शुरू कर दिया जाएगा। वहीँ ग्रामीणों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि यह वार्ता का दौर आज नई नही है।वार्ता हमेसा होता है आश्वासन मिलता है।लेकिन बसाने का काम नही किया जाता है। सभी शर्त पूरे हो जाने पर ही वार्ता सफल माना जा सकता है।
बाइट -- सुभाष रवानी(गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि)वाइट गमछा में
बाइट -- संजय सिंह(माइनिंग जीएम,बीसीसीएल एरिया 04)चशमा पहने हुए
बाइट -- मुकेश चौधरी(पुलिस निरीक्षक, कतरास)वर्दी में
बाइट -- मोनी देवी(ग्रामीण)साड़ी में
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडे जमशेदपुर मे है, उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने साफ कहा कि बिहार चुनाव मे हमारी पार्टी भी भाग लेगी, उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन के रूप मे उनकी पार्टी है जिस कारण बिहार के चुनाव मे भी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी, वंही एक सवाल पर बिनोद पांडे ने कहा कि भोगनाडीह मामले मे बीजेपी का चेहरा सबके सामने है, कल बीजेपी का पुतला दहन राज्य के हर जिला मे झामुमो पार्टी के कार्यकर्त्ता करेंगे, बीजेपी के लोग इस इस मामले मे पकड़े गए है, उस पवित्र जगह पर जो इस तरह का घिनौना काम किया है, राज्य सरकार सभी के चेहरों से मुखौटा हटाने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो की आने वाले समय मे बीजेपी राज्य से गायब ना हो जाए।
बाईट.... बिनोद पांडे, महासचिव सह प्रवक्ता, झामुमो।
0
Share
Report