Sonbhadra - अनपरा नगर पंचायत में घोटाले पर घोटाला, भ्रष्टाचार से जनता का फूटा गुस्सा
प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत होने का तमगा रखने वाली अनपरा नगर पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोपों से घिरी हुई है। आलम यह है कि जनता का आक्रोश अब खुलकर सड़कों पर उतर आया है। बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर लगे बैनर-पोस्टरों को नगर पंचायत द्वारा फाड़े जाने से गुस्साए लोगों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महावीर चौक अनपरा बाजार से पंचायत कार्यालय तक जोरदार पदयात्रा निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ, और चेतावनी दी गई कि अगर तीन दिन में बैनर-पोस्टर फाड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत अनपरा में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|