Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

कोटा में खुला विश्वविद्यालय का नया भवन, क्या है इसकी खासियत?

BHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 01, 2025 16:03:08
Kota, Rajasthan
कोटा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अजमेर क्षेत्रीय केन्द्र भवन का शिलान्यास, छह करोड़ की लागत से होगा निर्माण एंकर..वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर कार्यालय भवन का शिलान्यास समारोह मंगलवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय को आवंटित पंचशील योजना की भूमि पर बनने वाले भवन की आधारशिला रखी। कुलगुरु प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि छह करोड़ रुपये की लागत से मॉडल अध्ययन केन्द्र एवं क्षेत्रीय कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय का ऐसा पहला केन्द्र होगा, जिसका स्वयं का भवन होगा। कुलगुरु ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से दो डिग्री एक साथ करने, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की सुविधा, एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना की शुरुआत की गई है, जिससे पिछले वर्ष 39,000 महिलाओं ने लाभ उठाया। उन्होंने पुरुषों के लिए भी ऐसी योजना लाने का प्रस्ताव रखा। मुख्य अतिथि प्रो. देवनानी ने इसे अजमेर के लिए सौगात बताया और सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में रोजगारपरक लघु अवधि के तकनीकी, आईटी, जर्मन व फ्रेंच भाषा के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। उन्होंने अपनी जर्मनी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि विदेशी भाषाओं के ज्ञान से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, एमडीएस विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, कोटा मुख्यालय से प्रो. अनुराधा शर्मा, डॉ. आलोक चौहान, नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन गीता झा ने किया तथा आभार क्षेत्रीय केन्द्र के सहायक कुलसचिव रवि सागर बुआ ने व्यक्त किया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement