लहरपुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि चौकी के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को अनावश्यक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, और चौकी स्तर पर ही अधिकांश शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा, उन्होंने कहा कि पुलिस के भ्रमणशील रहने से क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा,पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर है।

Sitapur - नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय पर की गई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में आठवे पे कमीशन पर चर्चा की गई. परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष राम समुझ शर्मा ने यह मुद्दा उठाया की 31 दिसंबर 2025 के पूर्व रिटायर हुए कर्मचारियों को आठवे पे कमीशन का लाभ नहीं दिया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों के ऊपर अपना चाबुक चला रही हैं जो की बिल्कुल ही गलत है।
मैनपुरी, ट्रक ने बाइक को बुरी तरह रौंदा, बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे. मृतक टीटी यादव बैजनाथपुर मैनपुरी का है, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. थाना दन्नाहार इलाके के कीरतपुर गांव केे निकट हुआ हादसा।
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक व दो साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, बताया जा रहा है कि एक युवक सिकंदरा थाना क्षेत्र व उसके दो साथी रुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, ग्रामीणों ने तीनों को रस्सी से बांधकर सिर मुंडवा दिया और हजामत कर दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति समेत 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा और दुष्कर्म के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. दर्ज एफआईआर में एलिस ने पति विशाल को नपुंसक बताया है. 9 नवंबर 2023 को एलिस की शादी हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से दिल्ली में होटल हयात में हुई थी. एलिस का आरोप है की शादी के बाद से ही उसके पति विशाल ससुर श्रीपाल सास पुष्पा देवी जेठ जेठानी नंद और एक मौसा दहेज की मांग करने लगे और कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती बसपा की कर्ताधर्ता है, उसके पास सब कुछ है हमें 50 लाख रुपए और एक फ्लैट दहेज में दो इसके बाद उत्पीड़न होने लगा।
अमेठी, सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पंडित कृष्णा प्रसाद त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय लाला का पुरवा रानीगंज में शहर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ प्रज्ञा बाजपेई द्वारा गोद लिए गए 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया. इसी क्रम में डॉक्टर प्रज्ञा वाजपेई ने लोगों को जागरूक किया, उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, जगदीशपुर के ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश्वर प्रताप सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यज्ञसैनी जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी तरुण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव राघोपुर में हजरत सैय्यदना आलम शाह मेमोरियल हाई स्कूल में हाई स्कूल की प्रथम पाली में केंद्र व्यवस्थापक व सचल दल द्वारा चेकिंग के दौरान वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे छात्र को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. जिसमें केंद्र व्यवस्थापक आफाक हुसैन पुत्र नसरत हुसैन निवासी हीरा रोशनपुर थाना बिलग्राम ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने अभियुक्त संदीप पुत्र लालचंद निवासी मढिया बिराइचमऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।
अमेठी में सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पंडित कृष्णा प्रसाद त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय लाला का पुरवा रानीगंज में शहर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ प्रज्ञा बाजपेई द्वारा गोद लिए गए 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया तथा इस अवसर पर डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई द्वारा बताया गया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए हम सभी को भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक संगठित प्रयास की आवश्यकता है इसी क्रम में डॉक्टर प्रज्ञा वाजपेई ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी से संबंधित कोई भी लक्षण हो रहा हो तो वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और अपनी जांच करा कर समुचित इलाज कराएं ।
गोरखपुर में देर रात से हो रही लगातार बारिश की दृष्टिगत नगर आयुक्त महोदय द्वारा प्रातः काल से महानगर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया, एवम सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. नगर आयुक्त गौरव सिंह द्वारा सिविल लाइंस स्थित एचपी स्कूल रोड, मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड, दाउदपुर, गोपालपुर, तारामंडल स्थित बुद्ध गेट एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया. नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर नालियों की सफाई कराते रहे। बारिश के दौरान नालियों में बहकर आए प्लास्टिक आदि को तत्काल निकलवाए जिससे कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो. इसके साथ ही सड़क किनारे जहां भी थोड़ा बहुत पानी लगा हुआ है उससे भी हटवाने हेतु निर्देशित किया गया।
अम्बेडकर नगर, टांडा कोतवाली क्षेत्र नेहरू नगर में मांझी फर्नीचर हाउस में लगी भीषण आग. जिसमे मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जलकर हुई खाक. आग बीती रात लगभग तीन बजे लगी, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है।
मौरावां में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी का पहली बार आगमन हुआ, उनका स्वागत नगर पंचायत स्थित विधायक अनिल सिंह के कार्यालय पर किया गया. विधायक अनिल सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष को बड़ी माला पहनाई। साथ ही स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किया।