Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261401

सीतापुरः जंगली जानवर से दहशत में ग्रामीण, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Jan 31, 2025 16:45:58
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh

मिश्रिख के ग्राम आंट मार्ग पर तेलियानी और मोहम्मदीपुर गांवों के बीच स्थित खेतों में एक ग्रामीण प्रशांत ने इस जानवर को देखा और वीडियो बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों ने वीडियो का गहन निरीक्षण किया और पुष्टि की यह कोई जंगली जानवर है, लेकिन यह बाघ है या कोई अन्य हिंसक जानवर है। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक जानवर ने किसी पर हमला नहीं किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAVINASH PATEL
Nov 05, 2025 04:23:46
Sakti, :बैंक में नौकरी लगाने के नाम पति पत्नी की जोड़ी ने ठगा, झांसा देकर 20-21 लाख लेने वाले आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार. पत्नि को नागपुर से गिरफ्तार भेजा जेल गया है. आरोपी जनरैल सिंह एवं वैशाली सिंह नागपुर थाना पांचपौली, जिला नागपुर, महाराष्ट्र के निवासी हैं. मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयकिशन अग्रवाल निवासी ग्राम बाराद्वार को उसके ससुराल नागपुर में जान पहचान होने से आरोपी जनरैल सिंह एवं उसकी पत्नी वैशाली लोहिया के द्वारा विश्वास में लेकर बैंक में अच्छी नौकरी लगाने के नाम पर नगदी एवं बैंक से माध्यम से 20-21 लाख रुपए लेकर धोखा देने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था. उक्त घटना के संबंध में आरोपीगण जनरैल सिंह एवं वैशाली लोहिया को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 05, 2025 04:23:37
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 05, 2025 04:23:26
Narayanpur, Chhattisgarh:चार दशक तक नक्सलवाद की मार झेल चुका नारायणपुर जिले का अबुझमाड़ अब जब शांति और विकास की राह पर कदम रख रहा है, तभी भ्रष्टाचार का दीमक यहाँ के सपनों को खोखला करने लगा है। ग्राम पंचायत गारपा के आश्रित ग्राम मसपुर में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत 30 आवासों का निर्माण जारी है। लेकिन इन आवासों की गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि लोग अब सवाल पूछने लगे हैं — “क्या ऐसे बनेगा हमारा पक्का घर?” जनपद पंचायत के इंजिनियर ने CEO को इसकी जानकारी दीं बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है, वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने आवास निर्माण में गड़बड़ी को बख्शा नहीं जाएगा जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर होंगी कड़ी कार्रवाई. मसपुर में ठेकेदार का कहना है कि अधिकारी नारायणपुर से भेजे हैं; गड्ढा खोदने के बाद बिना बेस तैयार किए ही जोड़ाई कर दी गई. जहाँ एक मकान में 6 कॉलम होने चाहिए वहाँ मात्र 4 कॉलम खड़े हैं. दो लोगों के आवास को एक साथ जोड़ कर दीवार तक गायब कर दी गई है. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है — क्या ये घर बरसात और समय की मार झेल पाएंगे? ग्रामीणों ने कहा भ्रष्टाचार गाँव में पैर पसार रहा है। गाँव चाहते हैं कि निर्माण कार्य की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो। गांवों से बातचीत में इंजिनियर ने बताया कि बीम और कॉलम में केवल 8 एमएम की पतली छड़ का उपयोग हो रहा है, जबकि नियम के मुताबिक कम से कम 10-12 एमएम की छड़ जरूरी है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत कागजों में दब गई और निर्माण का घटिया खेल जारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कहा कि अबुझमाड़ में चार दशकों बाद शांति लौटी है; भ्रष्टाचार की दीमक इसे खोखला नहीं करने देंगे; जो भी लापरवाह या दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी — किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अबुझमाड़ का मामला सिर्फ एक गाँव का नहीं, बल्कि जन-मन योजना की साख से जुड़ा है। यदि मसपुर जैसे गाँवों में भी भ्रष्टाचार और लापरवाही हावी रहे, तो “सबका साथ, सबका विकास” सिर्फ नारा बनकर रह जाएगा.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 05, 2025 04:23:04
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में किसान सम्मान निधि के पैसों के बंटवारे को लेकर रिश्तों का कत्ल कर दिया गया। हिस्से में कम पैसे मिलने पर नाराज हुए चाचा ने भतीजे पर बांके से वार कर दिया। जख्मी भतीजे की इलाज के दौरान मौत गई। चंद रुपयों की खातिर खून के रिश्तों में हुए खूनी संघर्ष ने जहां लोगों को हैरान कर दिया है, तो वही कुछ महीने पहले दुल्हन बन कर घर में आई एक नवविवाहिता की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया है। रिश्तों के कत्ल से गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मामला खैराबाद थाना इलाके के भउवापुर गांव का है। यहां के किसान बाबूराम को किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपये मिले थे, जिसके बाबूराम ने अपने बेटे भोला उर्फ तिवारी व राजू के बीच कर दिया। बताया जाता है कि राजू के हिस्से में कुछ रूपये कम आये, जिसको लेकर राजू नाराज हो गया और विवाद करने लगा। पिता बाबूराम ने और पैसे देने की बात कही, लेकिन राजू ने एक न सुनी। दोनों भाइयों के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया। पिता और चाचा को मारपीट करता देख भोला का बेटा मोहित बीच बचाव करने आ गया। इसी दौरान नाराज राजू ने अपने भतीजे पर बांके से वार कर दिया। इस हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। हालात गंभीर देख मोहित को लखनऊ रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मोहित की सात माह पहले ही शादी हुई थी। चंद रुपये के लिए हुई इस वारदात ने रिश्तों के खोखलेपन को उजागर कर के रख दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Nov 05, 2025 04:22:46
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : शराब दुकान का 114 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि पर कब्जा हटा खारा स्रोत ढालवाला में संचालित शराब की दुकान के संचालक ने 114 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण किया हुआ है। यह अतिक्रमण प्रशासन की चेतावनी के बाद संचालक ने अपने मजदूरों से हटवाना शुरू कर दिया है। यह नजारा शराब की दुकान का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि उनके आंदोलन की वजह से ही शराब की दुकान पर हुए अतिक्रमण का खुलासा हुआ और अब अतिक्रमण हटना भी शुरू हो गया है। धीरे-धीरे उनका आंदोलन रंग लाएगा और एक दिन सरकार को जन भावनाओं के अनुरूप शराब की दुकान को बंद करना पड़ेगा। बतादे कि अजेंद्र हत्याकांड के बाद शुरू हुए आंदोलन के बीच शराब की दुकान के संचालक पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा था। मामले में राजस्व विभाग की जांच पड़ताल में शराब की दुकान का 214 वर्ग मीटर जमीन पर संचालित होना पाया गया, जबकि संचालक को केवल 100 वर्ग मीटर भूमि ही आवंटित है। ऐसे में अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से शराब की दुकान के संचालक को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। इसी कड़ी में संचालक ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 05, 2025 04:22:26
Patna, Bihar:महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज करेंगे 18 सभाएं 01 लौरिया बलुआ मैदान, प्रखंड- जोगापट्टी, विधानसभा-लौरिया, पश्चिम चम्पारण, बेतिया。 02 रामनगर स्टेडियम सिटी, प्रखण्ड-रामनगर विधानसभा-रामनगर, पश्चिम चम्पारण。 03 चीनी मिल नरकटियागंज यार्ड, विधानसभा-नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण。 04 गायघाट हाई स्कूल मैदान, प्रखंड-हरसिद्धि, विधानसभा-हरसिद्धि, पूर्वी चंपारण。 05 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदवा उर्दू +2, प्रखण्ड-केसरिया, विधानसभा-केसरिया, पूर्वी चंपारण。 06 आदर्श मध्य विद्यालय बाकरपुर का खेल मैदान, अंचल थाना कल्याणपुर, विधानसभा-कल्याणपुर, पूर्वी चंपारण。 07 स्पोर्ट्स क्लब छतौनी, विधानसभा-मोतिहारी, मोतिहारी。 08 लोहिया मैदान, बनकटवा, विधानसभा-नरकटिया, पूर्वी चंपारण。 09 घोड़ा साहन जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, विधानसभा-ढाका, पूर्वी चंपारण。 10 जगरनाथ हाई स्कूल, चिरैया, विधानसभा-चिरैया, पूर्वी चंपारण。 11 जितौरा हाई स्कूल मैदान, प्रखण्ड-मधुबन, विधानसभा-मधुबन, पूर्वी चंपारण。 12 ज्ञानलोक स्कूल का मैदान, प्रखंड शिवहर, विधानसभा शिवहर, शिवहर。 13 राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र परिहार, कृषि फार्म परिहार, विधानसभा परिहार, सीतामढ़ी。 14 हाई स्कूल मैदान, चोरौत, प्रखण्ड-चौरौत, अनुमंडल-पुपरी, विधानसभा-सुरसंड, सीतामढ़ी。 15 स्टेडियम बेला शांतिकुटीर, प्रखंड नानपुर, विधानसभा-बाजपट्टी, सीतामढ़ी。 16 कुम्हरा विष्णुपुर हाई स्कूल मैदान, प्रखण्ड थाना-डुमरा, विधानसभा-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी。 18 महत विजया नंद गिरी उच्च विधालय मानेचौक, विधानसभा-रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी。
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 04:22:14
Jaspur, Uttarakhand:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक गाइड ने सफारी के दौरान विदेशी पर्यटकों को तंबाकू ऑफर किया. सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पार्क प्रशासन ने लिया एक्शन. मामला बिजरानी रेंज का बताया जा रहा है, जहां गाइड ने न सिर्फ अपने कर्तव्यों की अनदेखी की बल्कि विदेशी टूरिस्टों को तंबाकू ऑफर कर दिया. यह घटना एक टूरिस्ट रतन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके खुलासा किया. रतन ने लिखा कि हमारे दिन के गाइड के पास पर्यटकों को देने के लिए सिर्फ एक चीज़ थी तंबाकू; हमें उन्हें तंबाकू का पैकेट जमीन पर फेंकने से भी रोकना पड़ा. सफारी के दौरान वह लगभग एक घंटा सोते रहे और जब उठे तो कहा, हिरण का मांस स्वादिष्ट होता है. पार्क, वन्यजीव या संरक्षण के बारे में एक शब्द नहीं बताया. यह शर्मनाक था, खासकर जब फ्रांस आदि देशों के मेहमान बैठे थे. इसके बजाय तंबाकू की पेशकश की जा रही थी. पोस्ट के साथ गाइड की तस्वीर भी शेयर की गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. देश-विदेश के टूरिस्ट और वाइल्डलाइफ प्रेमी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं; कुछ ने कहा कि ऐसी घटनाएं भारत की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचाती हैं. कुछ यूज़र्स ने कहा कि अगर गाइड वन्यजीवों की अहमियत नहीं समझते, तो पर्यटकों को सही अनुभव कैसे मिलेगा? रतन ने लिखा, यही असफलता है जब हमारी प्राकृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग इसका सम्मान या ज्ञान नहीं दिखाते. शिकायत के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कार्रवाई की; निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा मामला संज्ञान में आया है. बिजरानी रेंज के एसडीओ अमित ग्वासाकोटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई करेंगे. जांच पूरी होने तक संबंधित नेचर गाइड को पार्क से बाहर कर दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि गाइड्स को नियमित पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके और वन्यजीव संरक्षण का सही संदेश पहुंचे. पर्यटन विशेषज्ञ बताते हैं कि गाइड्स भारत की वन्यजीव संस्कृति और संवेदनशीलता का प्रतिनिधि होते हैं; चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण उच्च स्तर पर होनी चाहिए. यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि क्या हम अपनी प्राकृतिक धरोहर और पर्यटकों के अनुभव को लेकर वाकई गंभीर हैं; जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत की पहचान है और हर आने वाले पर्यटन को जंगल के साथ साथ भारत की संवेदना, संस्कृति और जिम्मेदारी दिखनी चाहिए.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 04:21:50
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक वैकुण्ठ चतुर्दशी पर ठाकुरजी को भेंट किया 'बेवाण' शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु देवली शहर के गंगागोरिया बालाजी महिला मंडल की ओर से मंगलवार को यहां विराजमान ठाकुरजी को एक सिंहासन (बेवाण) भेंट किया गया। बालाजी के पं यतेंद्र जोशी ने बताया कि वैकुण्ठ चतुर्दशी पर ठाकुरजी महाराज को महिला मंडल द्वारा यह नया सिंहासन अर्पित किया गया। सिंहासन को लेकर देवली स्थित छतरी चौराहा स्थित शिव मंदिर से गंगागोरिया बालाजी मंदिर तक बैंडबाजे के साथ ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं भजनों पर नाचती हुई चल रही थी। मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह ठाकुरजी की आरती की गई।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 04:21:03
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक बारिश के बाद आमजन, ग्रामीण और छात्र-छात्राएं भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. सरोली गांव जाने वाले मुख्य रास्ते पर बारिश का पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो गया है. शिव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को स्कूल और कामकाज के लिए आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब भी बारिश होती है तेज पानी रास्ते पर से निकलता कई बार तो रास्ता बंद हो जाता है मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही सड़क भी टूट चुकी है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य करवाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके.
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 05, 2025 04:20:48
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के जमालपुर क्षेत्र के करजी गांव निवासी परिवार के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। विवाह के करीब तीन साल बाद घर में बालक का जन्म हुआ। खुशियां अपरंपार मिली। बालक के बीमार होने पर जांच कराया गया तो उसे दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी के लक्षण मिले। नई दिल्ली एम्स के चिकित्सक ने बालक को नया जीवन देने के लिए इंजेक्शन लगाया जाना आवश्यक बताया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है। अपने इकलौते बेटे के सामान्य जीवन के लिए पिता आलोक ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे आलोक का विवाह चंदौली जनपद में 2020 में हुआ। काफी इंतजार के बाद करीब 3 साल बाद पत्नी प्रतिभा ने बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम विनायक रखा गया। जन्मोत्सव मनाया गया। परिवार में सभी खुश थे। परिवार के जीविकोपार्जन के लिए विनायक के पिता आलोक कुमार द्विवेदी वाराणसी में ही निजी संस्थान में नौकरी करते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही पुत्र के स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी गंभीर बीमारी देख चिंता बढ़ती जा रही है। इस असाध्य रोग का इलाज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में चिकित्सकों की टीम कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के उपचार के लिए करीब नौ करोड़ रुपये कीमत का इंजेक्शन आवश्यक है, जिसे 2 वर्ष की उम्र के अंदर दिया जाना आवश्यक है। इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था आम परिवार के लिए संभव न होने पर, बच्चे के पिता आलोक कुमार द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर पुत्र की तस्वीर, मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों द्वारा जारी स्टीमेट साझा करते हुए जनसहयोग की अपील की है। अब तक लोगों की मदद से लगभग 8.12 लाख रुपये प्राप्त हुई है, जो इलाज की कुल लागत की तुलना में बहुत कम है। परिवार के लोग लगातार लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उपचार में सरकारी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 05, 2025 04:20:15
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा- भ्रष्टाचार को लेकर बीएसए समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नगर कोतवाली में बीएसए अतुल कुमार तिवारी,जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा,प्रेम शंकर मिश्रा जिला समन्वक जेम पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत पांच गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, मनोज कुमार पांडेय ने एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर दर्ज कराया है मुकदमा, बीएसए पर आरोप 15 करोड रुपए के बेंच सप्लाई काम में बीएसए ने मांगा था 15% कमीशन, 50 लाख रुपए एडवांस मांग करके 26 लाख रुपए तीनों लोगों ने लिया था एडवांस में रिश्वत, 22 लाख बीएसए अतुल तिवारी और 4 लाख जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा, प्रेम शंकर मिश्रा ने लिया था रिश्वत, मनोज पांडे ने लगाया रिश्त देने के बावजूद काम न देने का आरोप पैसा मांगने पर भगाने का भी आरोप।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top