Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261401

सीतापुरः जंगली जानवर से दहशत में ग्रामीण, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Jan 31, 2025 16:45:58
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh

मिश्रिख के ग्राम आंट मार्ग पर तेलियानी और मोहम्मदीपुर गांवों के बीच स्थित खेतों में एक ग्रामीण प्रशांत ने इस जानवर को देखा और वीडियो बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों ने वीडियो का गहन निरीक्षण किया और पुष्टि की यह कोई जंगली जानवर है, लेकिन यह बाघ है या कोई अन्य हिंसक जानवर है। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक जानवर ने किसी पर हमला नहीं किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 08:47:18
Noida, Uttar Pradesh:डीडीहाट-भनडा मार्ग पर मकान मलबे में दबा, महिला की दबकर मौत डीडीहाट। आज प्रातः लगभग 7 बजे डीडीहाट-भनडा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक के पास एक मकान अचानक आए मलबे की चपेट में आ गया। स्थानी ग्रामीनी के द्वारा बताया जा रहा हैँ की हादसे में मकान में रह रही एक महिला मलवे मैं दब गयी हैँ सूचना पर पुलिस, तहसील प्रशासन और एसएसबी 11वीं वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई और मलबा हटाने का काम किया गया। इस दौरान महिला का शव मलबे से बरामद हुआ। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन की मदद करते रहे। वही डीडीहाट क्षेत्र में शिखर इंटर कॉलेज से करीब 20 मीटर आगे एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है। इस बार नंदन सिंह मेहरा का मकान खतरे की जद में आ गया है। मकान में रह रहे किरायेदारों ने एहतियातन अपना सामान निकालकर घर खाली कर दिया। किरायेदार गौरव ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है, इसलिए वे अपने परिवार और सामान सहित पास के मकान में शरण ले रहे हैं। इस घटना के बाद न केवल मकान स्वामी, बल्कि आसपास के सभी भवन स्वामी और स्थानीय लोग भी भय के माहौल में हैं। क्षेत्रवासी प्रशासन से तत्काल सुरक्षा इंतज़ाम और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दे डी गयी हैँ
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 16, 2025 08:46:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या,नाराज लोगों ने किया पथराव में SP घायल। एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति बन गई। घटना में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12:30am बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर पिपराइच के गांव महुआ छापर पहुंचे। और चोरी से मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे आवाज सुन कर गांव वालों ने शोर मचाया। और इसी दौरान 19 साल का दीपक गुप्ता पुत्र दुर्गेश गुप्ता ग्राम महुआ छापर भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी। और युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया । वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया वहीं पशु तस्कर दूसरे वाहन से भाग फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अभी भी सड़क पर ग्रामीणों ने चक्का जाम लगाया हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया है। [11:43 am, 16/9/2025] Nagandra Mani Tripathi Gorakhpur: गोरखपुर updates मौके पर पहुँचे DM दीपक मीणा, DIG एस चनप्पा और SSP राजकरण नैय्यर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 16, 2025 08:46:11
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग– स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पचासवें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमाम कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु की कामना की। रुद्रपुर के पांच मंदिर में भाजपा विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करके सीएम के दीर्घाय की कामना की गई।इसके अलावा सरकारी अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को फल वितरित किए गए। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बन रहा है। उनके द्वारा देव भूमि की संस्कृति को बचाने के लिए कई कानून लाए गए किस कारण पूरा प्रदेश सीएम धामी से खुश है। ( बाइट– शिव अरोरा,विधायक रुद्रपुर)
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 16, 2025 08:45:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 16-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या,नाराज लोगों ने किया पथराव में SP घायल। एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति बन गई। घटना में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12:30am बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर पिपराइच के गांव महुआ छापर पहुंचे। और चोरी से मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे आवाज सुन कर गांव वालों ने शोर मचाया। और इसी दौरान 19 साल का दीपक गुप्ता पुत्र दुर्गेश गुप्ता ग्राम महुआ छापर भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी। और युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया । वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया वहीं पशु तस्कर दूसरे वाहन से भाग फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अभी भी सड़क पर ग्रामीणों ने चक्का जाम लगाया हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 16, 2025 08:37:03
Jaipur, Rajasthan:\B3.50 करोड़ आबादी के लिए जरूरी खबर: पार्वती कालीसिंध परियोजना के 50% टैंडर पूरे,जनवरी-फरवरी से ग्राउंड पर शुरू होगा काम\B\B \B \Bआशीष चौहान,\B \Bजयपुर-\Bराजस्थान में पार्वती-कालीसिंध परियोजना यानी रामसेतू का काम जल्द ही ग्राउंड पर नजर आएगा.पूर्वी राजस्थान की इस परियोजना से करोड़ों लोगों की प्यास बुझेगी.सालों का इस प्रोजेक्ट का काम अब धरातल पर दिखने लगेगा.आखिर इस परियोजना का काम कैसे ग्राउंड जीरों पर दिखेगा,देखे इस रिपोर्ट में! \Bबारिश के बाद ग्राउंड पर शुरू होगा काम-\B राजस्थान में ERCP यानी पार्वती कालीसिंध परियोजना किसी सपने से कम नहीं है.जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की नींव रखी तो 17 साल का विवाद खत्म हो गया.लेकिन अब बहुत जल्द धरातल पर इसके परिणाम दिखाई देंगे.जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का कहना है कि जनवरी फरवरी से कॉन्ट्रेक्टर्स फील्ड में काम शुरू करेंगे.विभाग ने 50 प्रतिशत टेंडर पूरे कर लिए है.अभी बारिश का सीजन है,ऐसे में अभी काम नहीं हो सकता है.बारिश के बाद ग्राउंड पर काम शुरू होगा.गौरतलब है कि भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने पार्वती कालीसिंध परियोजना की नींव रखी थी. \Bबाइट-सुरेश सिंह रावत,जल संसाधन मंत्री \B \B \B \Bबर्बाद पानी का रोका जाएगा-\B पार्वती कालीसिंध पहले जब प्रोजेक्ट का ईआरसीपी था,तब इस परियोजना में ईसरदा बांध,नवनेरा बांध को बनाया था.लेकिन बाद में इस परियोजना को पार्वती कालीसिंध में जोड दिया,जिसे अब रामसेतु के नाम भी जाना जाता है.जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का कहना है कि राजस्थान से पानी बहकर कालीसिंध और अन्य नदियों का जल बंगाल की खाड़ी में चला जाता है,उसे रोककर प्रदेश की जनता के उपयोग में लेने की तैयारी की जा रही है. ERCP के तहत कई बांध तैयार किए जा चुके है. \Bबाइट-सुरेश सिंह रावत,जल संसाधन मंत्री \B \B \B \B \B \Bपहले चरण में ये काम होंगे-\B इस प्रोजेक्ट के जरिए राजस्थान के 21 जिलों की प्यास बुझ पाएगी.पहले चरण में बीसलपुर और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचेगा.रामगढ़ बैराज,महलपुर बैराज,नौनेरा में नहरी तंत्र बनेंगे.मेज नदी पर पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा.2.6 किमी.टनल बनेगी.परियोजना में 158 बांध-तालाब,अन्य जल स्रोतों तक पानी पहुंचेगा.45 हजार करोड के इस प्रोजेक्ट से 2.80 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी.पूर्वी राजस्थान के 3.50 करोड़ लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा.राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा. नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_ERCP_R\B स्लग से भेजी गई है.बांधों नदियों के फाइल शाट्स का प्रयोग करे।
2
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 16, 2025 08:34:53
Bikaner, Rajasthan:Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से बड़ी खबर रूस-यूक्रेन के जंग के मैदान से युवक अजय गोदारा की गुहार का मामला, रि.कर्नल हेमसिंह शेखावत ने कहा - ये न्याय संगत नहीं, दो देशों में अगर लड़ाई हो रही तो अपने नागरिकों को युद्ध में भेजना चाहिए, ना की जो कोई स्टडी के लिए आए है, दोनों देशों को इस पर बात करनी चाहिए, दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ता है, रक्षा और विदेश मंत्रालय को विधायक और परिवार बात रखें, केंद्रीय क़ानून मंत्री को भी इस पर बात रखनी चाहिए, युवकों को बहला फुसलाकर युद्ध में ना धकेला जाये, देश हित में जो लोग पढ़ने काम करने जा रहे है उसी उद्देश्य से उन्हें रखा जाये Logsheet shorts बाईट - 121 - हेमसिंह शेखावत (रि.कर्नल,भारतीय सेना )
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 16, 2025 08:34:45
DMC, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की प्रैस वार्ता 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस है। जिसका आयोजन रोहतक में किया जाएगा। प्रदेश के लोग इस एक साल में भाजपा शासन से ऊब चुके हैं। विपक्ष ख़त्म हो चुका है।लोग सरकार के गलत फैसलों की वजह से मायूस हैं। लोग कहते हैं कि हमें तो भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी धोखा किया है। हम एक मोबाइल एप जारी करेंगे। जिससे लोग सीधा मुझसे जुड़े सकेंगे। जिसमें लोग अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे और बताएंगे कि वो समस्या के समाधान के लिए किन किन अधिकारियों और कर्मचारियों के पास गया। हम उस व्यक्ति की समस्या का समाधान करवाएंगे।‌ हमारी ओर से एप तैयार है। एप नाम है सेवक। इस एप के माध्यम से लोगों की शिकायतें मेरे और मेरी टीम की पास आएगी। फिर हम इसे सरकार के पास भेजेंगे। मैं हर 15 दिन में यह डाटा मीडिया में भी दुंगा। सरकार ने सीएम विंडो बनाई जो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाई थी। इससे किसी को न्याय नहीं मिला। हम लोगों को न्याय दिलाएंगे। मैं लोगों को बीच गया। लोगों ने कहा कि वे अगले चुनाव में भाजपा को बाहर कर देंगे। 2019 में भाजपा 40 पर आ गईं थी। लेकिन 10 लोग चौधरी देवीलाल का नाम लेकर जीत कर आए। वो लोग भाजपा को बाहर करने की बात करते थे। लेकिन भाजपा के साथ मिलकर बड़े बड़े घोटाले किए। अब उन लोगों को तो लोगों ने बाहर ही कर दिया। उन सबकी जमानतें जब्त हुई। लोगों ने कहा कि इस बार हमारे साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने धोखा किया। उन्होंने भाजपा का साख दिया। भाजपा ने हुड्डा पर ईडी की रेड़ कराई। हुड्डा राज में एक बिल्डर खड़ा हुआ था। राम परस्त । जब ईडी ने उसके ऊपर रेड की । तब उसके साथ हुड्डा परिवार के संबंधों का पता चला। हुड्डा को भाजपा नेताओं ने कहा कि वो कांग्रेस में मौजूदा विधायकों को टिकट दी जाए। हुड्डा ने ऐसा ही किया। जिससे यह हुआ कि लगभग सभी विधायक हार गए। कई जितने वाले दावेदार थे लेकिन उनकी टीकट काटी गई। और कमजोर लोगों को टिकट दी गई। उचाना में हुड्डा ने जानबूझकर बृजेंद्र तो हरवाया। से लोग मेरे सामने आकर बोल कर दिखा दें कि उन्होंने भाजपा की मदद नहीं की जब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई थी तब उनसे सरकारी आवास से लिया गया था। लेकिन हुड्डा के पास अभी भी सरकारी कोठी है। जबकि के वो नेता प्रतिपक्ष नहीं है। सरकार पर उनका एहसान है। इसलिए सरकार उनसे कोठी खाली नहीं करवा रही। मुझे जब फोन पर धमकी मिली थी। हमने उसकी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन मुझे आजतक इसके बारे में पुलिस की ओर से कुछ नहीं बताया गया। मैंने रिमांडर भेजा है अगर ये कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो कानूनी रास्ता अपनाऊंगा।‌ इन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा बढा देते हैं मैंने कहा कि सुरक्षा बढाना समाधान नहीं है। अपराधियों पर नकेल कसनी होगी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पिछले 11 साल में जनसंख्या बढ़ी है जिससे अपराध बढ़े हैं। मैं पूछता हूं कि जो बच्चा 11 साल पहले जन्मा है क्या वो 11 साल का बच्चा भी अपराध करने लग गया। जब मैं सीएम बन गया तब अपराध कैसे खत्म होते हैं आप देखना। हमारा दिल्ली से जुड़ा राज्य है। हरियाणा की जितनी तरक्की होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुई। पंजाब किसानों को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है। हरियाणा सरकार 15 हजार दे रही है। जो बहुत कम है। मुआवजा कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ होना चाहिए। मैं पूर्व राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से मिला था। मैंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। राजनैतिक बातचीत नहीं हुई। जीएसटी सुधार को लेकर कहा कि जो पहले लूटा था वो पैसा वापिस कर दें‌। पिछले दिनों एसिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्टें निकली। एचपीएससी ने लिखा कि हरियाणा और मेवात। मेवात को अलग लिखा। जिन्होंने हरियाणा लिखा उनकी ज्वाइनिंग हो गईं। जिन्होंने मेवात लिखा उनकी सिलेक्शन ही नहीं की गई
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 16, 2025 08:34:35
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे की मुख्य सड़क पर बने फुट ओवर ब्रिज पर अवैध बाजार लगाया जा रहा है बाजार लगने से पुल संकरा हो गया है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के बाहर मुख्य सड़क पर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कुछ वर्ष पहले कराया गया था आनंद विहार से वैशाली की ओर जाने वाला पुल पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था लेकिन इस ब्रिज पर अवैध पटरी वालो का कब्जा है यहां से 150 मीटर की दूरी पर ही पी आई ए थाना भी है लेकिन प्रशाशन ओर पुलिस आंख बंद किए है इस ब्रिज पर के आस पास चार मेट्रो स्टेशन के साथ ही यूपी ओर आनंदविहार सहित दो अंतराज्यी बस अड्डे भी है मेट्रो ओर नमो भारत के यात्री भी इसी ब्रिज का इस्तेमाल करते है त्योहारों में तो यहां पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती लेकिन प्रशाशन को लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार है
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 16, 2025 08:34:04
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी उपखंड के अस्पतालों में अव्यवस्था और डॉक्टरों की कमी, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, एक माह में समाधान की मांग, आंदोलन की चेतावनी रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी चारु वर्मा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं और चिकित्सकों की कमी को लेकर रोष जताया। कांग्रेसजनों ने बताया कि रामगंजमंडी उपखंड के रामगंजमंडी, सातलखेड़ी, सुकेत, मोड़क और चेचट अस्पतालों में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए कोटा या झालावाड़ रेफर करना पड़ता है। वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही अस्पतालों में जांच सुविधाओं का अभाव है, उपकरणों के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है और स्वच्छता व्यवस्था भी बदहाल है। कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि उपखंड के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की जाए, विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त हों, दवाइयां व जांच सुविधाएं नियमित उपलब्ध हों और अस्पतालों में साफ-सफाई एवं उपकरणों का रखरखाव बेहतर किया जाए। साथ ही जिला अस्पताल की भूमि आवंटन प्रक्रिया वर्तमान स्थान पर ही करने की मांग रखी गई। कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो आमजन के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस पदाधिकारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइट पवन बाबेल कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामगंजमंडी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 16, 2025 08:33:55
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर ग्राम पंचायत के जुडिया निवासी हाल प्रिसिंपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जागसा बालोतरा डा. जीवराजसिंह चारण को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ चारण राज्य स्तर पर सम्मानित होने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव जुडिया पहुंचे जहां सैणलधाम जुडिया में लालस भाईपे की तरफ से अभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया। डॉ चारण ने गांव पहुंचने पर सर्वप्रथम मां सैणलाराय मंदिर में दर्शन किए उसके बाद सीधे स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर लालस भाईपे की तरफ से डा. चारण को साफा,माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ चारण ने राज्य स्तर पर मिलने वाला सम्मान अपने बड़े बुजुर्गों, साथियों और मां के चरणों में समर्पित किया। साथ ही कहा की इसमें कई मापदंडों से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे ही राज्य स्तर तक नहीं पहुंचा जा सकता मेरी दृढ़ इच्छा है की अगली बार मुझे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित मिलने का मौका मिले उसके लिए मैं पुरजोर मेहनत करूंगा। इस मौके श्री सैणलाराय सेवा संस्थान जुडिया के सचिव सोमुदान तोलेसर,प्रवक्ता नारायण सिंह तोलेसर ,कोषाध्यक्ष वासुदेव नेरवा ,जेठुदान जुडिया, सज्जन सिंह, एडवोकेट आवड़ दान , पूर्व सरपंच जेठाराम, सरपंच ईश्वर दान, कैलाश दान चांचलवा, नृसिंह दान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 16, 2025 08:33:40
Bassi Akbarpur, Haryana: करनाल के पुंड्रक गांव के किसान ने अपनी 5 एकड़ ख़राब हुई धान की खेतो में खड़ी हुई ख़राब फसल पर ट्रेक्टर से हेरो चला दिया. फसल को बीमारी लगने और बारिश के कारण खेतो में नही हुई पानी की निकासी,गुस्से में किसान ने खेतो में खड़ी हुई धान की फसल खराब होने से निराश होने के बाद ट्रेक्टर से अपनी धान की फसल को खेतों में ट्रेक्टर चलाकर किया नष्ट, वीओ-1- किसान सतीश ने अपनी धान की फसल को खेतों में ट्रैक्टर से बहाने के बाद कहा उनकी फसल में कीट का हमला ज्यादा हुआ और बारिश के पानी के कारण उनकी 5 एकड़ फसल खराब हो गई.जिसके बाद आज ट्रेक्टर से धान की फसल में हेरो चला दिया. उन्होंने कहा फसल में बिल्कुल भी दाना नहीं था. किस से जब पूछा गया कि उनकी फसल खराब हुई तो उन्होंने किसी कृषि वैज्ञानिक से क्यों संपर्क नहीं किया, तो किसान ने कहा कि बहुत से कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क किया और उन्हें अपनी फसल की समस्या से भी अवगत करवाया, लेकिन कहीं से भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं आया इसके बाद उन्होंने अपनी पांच एकड़ धान की फसल पर आज ट्रैक्टर से हीरो चला दिया, वीओ-2- किसान सतीश ने बताया किसान अपनी फसल पर ही निर्भर रहता है. और आज आप देख सकते हैं की कितनी फसल का नुकसान हो चुका है. उन्होंने कहा 5 एकड़ में उन्हें चार लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि खराब हुई फसल का अब मैं क्या करूंगा इसलिए आज मैंने अपनी फसल को नष्ट कर दिया है। किसान ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है कि उनकी खराब हुई फसल का सरकार उन्हें कुछ मुआवजा दे जिससे उन्हें कुछ राहत मिले। वीओ-3- ग्रामीण डॉक्टर गौरव शर्मा ने बताया सतीश एक छोटा सा किसान था 5 एकड़ फसल थी. बच्चों का पालन पोषण फसल पर ही निर्भरता और आज इसने अपनी 5 एकड़ फसल को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा पूरे 3 महीने की मेहनत को आज चंद मिनट में मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने कहा सरकार से केवल अब एक ही अपील करते हैं कि किसान भाई को सरकार मुआवजा दे ताकि आप अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके, उन्होंने कहा कई कृषि वैज्ञानिकों से हमने बातचीत की लेकिन कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला जिसके बाद परेशान होकर आज किस द्वारा एक कदम उठाया गया है और अपनी फसल को नष्ट किया गया। वीओ-4- फिलहाल फसल किस कारण खराब हुई और कौन सा फसल में वायरस लगा इस बारे में अब तक कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन किस का साफ तौर पर यही कहना है कि पानी और कीटनाशक लगने के कारण उनकी धान की फसल खराब हो गई 5 एकड़ में उन्होंने धान की फसल लगाई हुई थी तकरीबन 4 लाख से अधिक रुपए का उन्हें नुकसान हो गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस किसान को मुआवजा देगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताया वही किसानों को भी एक बात समझनी होगी कि अगर किसी किसान की फसल खराब होती है तो वह कृषि विज्ञान को से संपर्क करें अपनी फसल को इस तरह से ना नष्ट करें। बाइट-1- सतीश, किसान, 2 मिनट 1 सेकंड बाइट-2- डॉक्टर गौरव ,ग्रामीण, 1 मिनट 21 सेकंड
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 08:32:34
Chittorgarh, Rajasthan:जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा मो.न. - 8278662011 #भदेसर, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। राधा कृष्णा होटल के सामने बानसेन पुलिया पर उदयपुर की ओर से आ रहा एक कंटेनर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवकों कपिल मेनारिया और अक्षय सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीणा पुलिस जाप्ते और 112 टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भारी कंटेनर को क्रेन की मदद से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top