Sitapur: जल जीवन मिशन की लापरवाही से गोपालपुर पूर्वी के ग्रामीण परेशान
सीतापुर जिले के गोंदलामऊ विकास खंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर पूर्वी में जल जीवन मिशन की लापरवाही से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन खोदी गई सड़कों को सही नहीं कराया गया है। मजरा गनेशपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डाली गई पाइपलाइन के बाद मिट्टी डालने के बाद खड़ंजे को ठीक नहीं किया गया है। बारिश के बाद गड्ढे और भी बड़े हो गए हैं जिससे गांव की इंटरलॉकिंग और खड़ंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण गड्ढों में गिरकर जख्मी हो रहे हैं, और कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|