Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

कालसी में लैंडस्लाइड: लाखों लोगों की लाइफलाइन खतरे में!

MMMohammad Muzammil
Jul 17, 2025 07:06:35
Dehradun, Uttarakhand
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून /कालसी ) स्लग :--- खतरे से भरा...सबसे बड़ा लैंडस्लाइड जोन। एंकर :--- देहरादून के कालसी क्षेत्र में जजरेड मोड पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है... पहाड़ों से गिरते इस मलबे ने जौनसार -बाबर क्षेत्र के लाखों लोगों की लाइफ - लाइन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है... ग्राउंड जीरो से देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट... V/O :---- पहाड़ों से गिरते मलवे की ये खौफनाक तस्वीरें देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र की है। कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन बन चुके जजरेड मोड पर पिछले कई दिनों से लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ों से गिरते पत्थर और मलबे ने राहगीरों की रफ्तार थाम दी है। बारिश होते ही पहाड़ से मलवा भरभराकर नीचे गिरने लगता है। जौनसार बाबर क्षेत्र के तकरीबन 400 से ज्यादा गांव के लोग रोजाना इसी रास्ते पर आवाजाही के लिए निर्भर है। लाखों लोगों को यही एकमात्र रास्ता शहर से जोड़ता है। यही वजह है कि इस रास्ते को जौनसार बाबर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। पिछले कई दिनों से भारी भूस्खलन के चलते ये रास्ता कई कई घंटो के लिए बंद हो रहा है। रास्ते को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीने लगातार मलबे को हटाने का काम कर रही है। रास्ता बंद होते ही यहाँ वाहनों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो जाती है... ख़ासकर खेती पर निर्भर इस क्षेत्र के किसानों की फल सब्जियाँ भी समय पर मंडियो तक नहीं पहुँच पाती। शिक्षकों को स्कूल जाना हो या फिर कोई इमरजेंसी सेवा ये लैंडस्लाइड सभी की रफ्तार थाम देता है। बाइट :--- राहगीर V/O :---कल भी एक बड़े भूस्खलन होने के बाद एक मरीज एंबुलेंस में कई घंटों तक तड़पता रहा। इस मरीज को चकराता से देहरादून रेफर किया गया था लेकिन एम्बुलेंस लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते कई घंटो तक यहां फंसी रही। इस क्षेत्र के लोग इस बड़ी समस्या का कोई स्थाई समाधान चाहते हैं। लंबे समय से स्थानीय लोग इस लैंडस्लाइड जौन पर या तो टनल या फिर किसी पुल के निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। जिससे राहगीरों के सर से ये बड़ा खतरा टाला जा सके। फिलहाल पहाड़ों से बड़े पत्थर और मलवा लगातार आफत बनकर नीचे गिर रहा है... रास्ते को खोलने के लिए 24 घंटे लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मशीन यहां तैनात की गई है... जो लगातार मलवा हटाने के काम में जुटी नजर आ रही है। बाइट :-- राहगीर वॉक थ्रू On ग्राउंड जीरो... 1:51 मिनट वाली फाइल
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top