Sitapur - दो बाइकों में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित भारत पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के अनोगी निवासी नीरज 30 वर्ष व बच्चा सिंह उम्र 50 वर्ष मोटरसाइकिल से सिधौली के लिए जा रहे थे.इस दुर्घटना में बच्चा सिंह सहित एक अज्ञात अन्य व्यक्ति घायल हो गया। बच्चा सिंह के परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं दूसरे घायल को सीएचसी गोंदलामऊ में भर्ती कराया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|