रेउसा ब्लॉक कार्यालय पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम प्रधानों को पंचायत विकास सूचकांक और सतत विकास लक्ष्यों पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रायबरेली द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इसमें नेशनल ट्रेनर विदुषी, मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार, कोऑर्डिनेटर बबित मिश्रा, अर्पित शुक्ला और बिनीता देवी ने खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एडीओ पंचायत की मौजूदगी में 57 ग्राम प्रधानों के बैच को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षकों ने ग्राम प्रधानों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुशासन और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की जानकारी दी, ताकि गांवों का समग्र विकास किया जा सके।