Back
harsh agarwal
Hapur245304blurImage

Hapur - कमरे में मृत मिला मजदूर, हत्या की आशंका

harsh agarwalharsh agarwalApr 19, 2025 15:01:59
Pilkhuwa, Uttar Pradesh:

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद में शनिवार की सुबह एक मजदूर कमरे में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन को मौत की सूचना दी। फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही हैं। जिला संभल थाना बहजोई के गांव जेरोई निवासी 32 वर्षीय नन्हे गांव बदनौली में मजदूरी करने का काम करता था। शुक्रवार की रात को उसने अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। जिसके बाद अन्य मजदूरों ने गांव कस्तला कास्माबाद में रहने वाले उसके तहेरे भाई के घर छोड़ दिया और चले गए थे। शनिवार की सुबह नन्हे कमरे में मृत मिला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जांच जारी है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Hapur245304blurImage

Hapur - डेढ़ किलो गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

harsh agarwalharsh agarwalApr 19, 2025 13:15:11
Pilkhuwa, Uttar Pradesh:
पिलखुवा। कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार की रात को डूहरी कट से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को सूचना मिली कि गांव आजमपुर दहपा निवासी हिस्ट्रीशीटर परवेज गांजा की तस्करी करने के लिए आ रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी परवेज पर जिला गाजियाबाद व हापुड़ में हत्या का प्रयास, गोकशी समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में परवेज ने बताया कि बाहर से कम दामों पर गांजा को लाकर आस पास के क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेच देता है।
0
Report