कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि गांधी बाजार स्थित रेलवे फाटक पर एक 50 वर्षीय अधेड़ मृत पड़ा है। मौके पर जानकार पहचाना करने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है।