बिसवां सीतापुर में औषधि विक्रय को मात्र व्यापार नहीं, बल्कि मानवता से जुड़ा कार्य बताते हुए वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने औषधि विक्रेता संघ द्वारा आयोजित एक विशाल बैठक में विक्रेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि औषधि विक्रेताओं को अधोमानक औषधियों का विक्रय नहीं करना चाहिए और खरीद केवल स्वीकृत थोक विक्रेता से बिल पर ही करनी चाहिए। अनीता कुरील ने नारकोटिक्स औषधियों की बिक्री पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुए कहा कि इन्हें केवल रजिस्टर्ड चिकित्सक के पर्चे पर बेचा जा सकता है और चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन की फोटो कॉपी भी रखनी चाहिए।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हाथरस
युवक पर जानलेवा हमला
सिर को छू कर निकली गोली
गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
लव मैरिज को लेकर थी रंजिश
मोहल्ले की लड़की से की थी शादी
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
हाथरस में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ... कोतवाली सदर क्षेत्र के नाई का नगला मोहल्ले के 25 के जयप्रकाश पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी... जयप्रकाश ने मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था... लड़की के परिवार वाले इस शादी से नाराज थे....जयप्रकाश जब भट्टा वाली गली से काम कर घर लौट रहा था... तब हमलावरों ने पहले रोडवेज बस स्टैंड पर उसे घेरने की कोशिश की... जयप्रकाश वहां से भाग निकला... हमलावरों ने उसे नाई का नगला के पास पकड़ लिया... उन्होंने जयप्रकाश पर गोली चला दी...गोली उसके सिर को छूते हुए निकल गई...जिससे गम्भीर रूप से घायल जयप्रकाश वहीं गिर गया... स्थानीय लोगों ने घायल जयप्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया... उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए... उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया.. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.. और मामले की जांच कर रही है...
बाइट- जयप्रकाश, घायल
एंकर --यमुनानगर में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक 25 वर्षीय युवती ने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। युवती को डूबने से बचाने के लिए मौके पर मौजूद दो युवक—पारस और प्रमोद—भी नहर में कूद पड़े। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तीनों बह गए। हालांकि, तीनों में से एक युवक किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया, जबकि युवती और एक अन्य युवक नहर में बह गए।
वीओ -- घटना की सूचना मिलते ही हमीदा पुलिस चौकी से एसआई शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। युवती की पहचान छोटी लाइन क्षेत्र की निवासी मुस्कान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्कान मानसिक रूप से परेशान थी, हालांकि उसकी परेशानी का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है।हादसा बाड़ी माजरा पुल के पास स्थित यमुना मंदिर के निकट हुआ। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवती और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात के अंधेरे और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल सकी।
वीओ -- एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि रात के समय गोताखोरों को कार्य करने में कठिनाई हुई, इसलिए सुबह होते ही दोबारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही युवती के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
बाइट -- शमशेर सिंह जांच अधिकारी हमीदा चौकी
बाइट -- अशोक कुमार कॉलोनी वासी
फिलहाल, युवती और युवक के शवों की तलाश जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की मौत हो चुकी है और शवों को पानी बहा ले गया है। जैसे ही शव बरामद होते हैं, उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना जहां मानवीय साहस का परिचायक है, वहीं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं की ओर भी इशारा करती है, जिन्हें समय रहते समझना और संभालना जरूरी है।
दिल्ली कैंट नारायणा रिंग रोड पर जल बोर्ड पाइप लाइन फ़टी हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है
नारायणा रिग रोड पर जगह जगह पानी क़ी पाइप लाइन लिकीज
नारायणा गाँव मे पानी क़ी पाइप लाइन लिकीज होने मीठा नहीं पहुंच पा रहा है
लोकेशन.... नारायणा रिंग रोड
एंकर.... दिल्ली कैंट विधानसभा नारायणा रिंग रोड पर मीठे पानी क़ी पाइप लाइन फ़टी हजारों लीटर मीठा पानी बर्बाद हो रहा है जल बोर्ड ऑफिस ने नहीं ली पाइप लाइन फटने की शुद्ध नारायणा गाँव मे पानी क़ी परेशानी सामने आई पानी क़ी पाइप लाइन लिकीज होने से पानी के मोटर मे प्रेसर नहीं पहुँच पा रहा है कई कॉलोनी मे पानी पहुंचने मे दिक्क़त आ रही नारायणा रिंग रोड जगह जगह पानी पाइप लाइन लिकीज है दिल्ली सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए जहाँ जहाँ पानी की पाइप लाइन लिकीज उन लाइन को बदल देना चाहिए अब देखना दिल्ली सरकार और जल बोर्ड कितनी जल्दी नारायणा रिंग पर हजारों लीटर पानी की बर्बाद होने से रोकता है नारायणा गाँव की जनता को पानी नहीं आने से परेशानी का सामना कर पड रहा है
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
गुरुग्राम - कोरोना के मामलों में आई कमी
बीते दिन गुरुग्राम में आया कोरोना सिर्फ़ एक मामला
तो वही बदलते मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
एंकर...
जहा एक तरफ गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है वही बीते दिन गुरुग्राम कोरोना का एक मामला सामने आया है..दूसरी गुरुग्राम समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ नजर आ रहा है। दिन में उमस और रात को हल्की ठंडक के चलते वायरल बुखार, सर्दी-खांसी और सांस की तकलीफ जैसे मामलों में इजाफा हुआ है। सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
बाइट- डॉ. जयप्रकाश , डिप्टी सीएमओ गुरुग्राम
वीओ.1
बुखार, खांसी और स्किन इंफेक्शन के बढ़े केस
सिविल अस्पताल सेक्टर-10A के डॉक्टरों के मुताबिक, रोजाना 600-700 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या वायरल बुखार, खांसी, गले में खराश, एलर्जी और स्किन इंफेक्शन से पीड़ित हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मौसम में नमी बढ़ने से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से एक्टिव हो जाते हैं, जिससे ये बीमारियां फैल रही हैं।बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित मौसम बदलने का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। कमजोर इम्युनिटी के कारण इन वर्गों में सर्दी-जुकाम से लेकर फेफड़ों की दिक्कतें तक देखी जा रही हैं।
कुरुक्षेत्र :भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने लघु सचिवालय के समक्ष दिया धरना,कहा-डीसी ने की वादा खिलाफी और बतमीजी
कुरुक्षेत्र:- भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी आज लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के सामने धरने पर बैठ गए।राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज वह कुरुक्षेत्र डीसी से एक मामले को लेकर मिलने के लिए आए थे। लेकिन डीसी ने उनकी ना तो बात सुनी और उल्टा उनसे बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि इस डीसी से पहले जो डीसी यहां थे उन्होंने वादा करके हमारा धरना खत्म करवाया था। लेकिन अब यह डीसी उस मामले में कार्रवाई करने से मना कर गई है। और हमारी बात तक नहीं सुनी। उल्टा हमारे से बदतमीजी की है। उन्होंने कहा कि जब तक डीसी उनसे माफी नहीं मांगेगी। तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे।
बाईट:- भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव रुदायन के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गांव में चल रहे भंडारे की दावत खाने के बाद युवक जंगल की तरफ चला गया था। कुछ समय बाद लोगों को संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर युवक का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
विनीत शर्मा
मो. 9001316030
बांदीकुई (दौसा)
'बर्थ-डे' और जन्मदिन पार्टी के नाम पर टाइम पास !
सरकारी दफ्तर में ऑफिस टाइम में बर्थ-डे सेलिब्रेशन
बात चिकित्सा महकमे के BCMHO साहब के जन्मदिन की
पार्टी के चलते BCMHO ऑफिस खाली नजर आई कुर्सियां
कर्मचारी, अधिकारी बधाई देने और नाश्ता-पानी में दिखे व्यस्त
जरूरी फाइलें, फरियादी पार्टी खत्म होने का करते रहे इंतजार
मौज मस्ती, पार्टी के नाम पर फरियादियों की नहीं हुई सुनवाई
जबकि BCMHO ऑफिस में आज थी MO की समीक्षा बैठक
...लेकिन बैठक से पहले 'बर्थ-डे' पार्टी से नहीं नजर आई गंभीरता
पांच दिन पूर्व प्रशासनिक सुधार विभाग ने भी किया था की दफ्तरों का औचक निरीक्षण
जिसमें कुल 86 राजपत्रित सहित अराजपत्रित कर्मचारी मिले थे नदारद
इसके बावजूद अधिकारी कार्य को लेकर नहीं दिख रहे गंभीर
गुढ़ारोड स्थित मुकरपुरा चौराहे के पास स्थित है BCMHO ऑफिस
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
यूपी में 5000 स्कूलों के बंद किए जाने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समाजवादी शिक्षक सभा की मांग है कि सरकार तत्काल आदेश वापस ले। आदेश वापस न लेने पर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी समाजवादी शिक्षक सभा के तमाम कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समाजवादी शिक्षक सभा का कहना है कि सरकार ने 5000 स्कूलों को बंद करने का जो निर्णय लिया है। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ है जिसे सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार ने स्कूलों को बंद करने का अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वह सड़कों पर उतरकर भारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बाईट - विनोद सिंह यादव, अध्यक्ष, समाजवादी शिक्षक सभा
Slug : 0907ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वैराग्य लेने वाली परिवार की चौथी सदस्य • अदिति की अद्वितीय यात्रा : सबको में गुड़ बाय कहकर चली… में तो अपने गुरुवर के द्वार चली रे
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की अदिति चिप्पड़ ने सांसारिक जीवन से विदा लेकर संयम और साधना का मार्ग चुन लिया है। आधुनिक सुख-सुविधाओं के बीच पली-बढ़ी अदिति अब जीवन के उस मोड़ पर हैं, जहां दुनिया के आकर्षणों से मुंह मोड़कर वैराग्य को गले लगाया जा रहा है। अदिति ने बीसीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, क्योंकि उनके भीतर आत्मानुभूति और आत्मशोधन की ललक जाग चुकी थी। जैन स्थानकवासी परंपरा के अंतर्गत वे अब दीक्षा ले रही हैं। आज प्रतापगढ़ शहर के सालमपुरा स्थित निवास से दोपहर 1:15 बजे णमोकार मंत्र के जाप के साथ विदाई ली गई। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच वे बोहरा गली, महल दरवाजा, धमोतर दरवाजा होते हुए नई आबादी के रास्ते समता भवन तक पैदल चलीं।
विदाई का वह क्षण अत्यंत भावुक कर देने वाला था। जब अदिति ने दोनों हाथ जोड़कर कहा “सबको में गुड़ बाय कहकर चली… में तो अपने गुरुवर के द्वार चली रे तो माता अनिता, पिता आशीष सहित हर एक की आंखें नम हो गईं। प्रतापगढ़ ही नहीं, आसपास के कई शहरों से बड़ी संख्या में लोग इस विदाई यात्रा में शामिल हुए।
अदिति अब बीकानेर के देशनोक जा रही हैं, जहां 11 जुलाई को भव्यातिभव्य वरघोड़ा और चोबीसी का आयोजन होगा, और 12 जुलाई को आचार्य 1008 रामलाल म.सा. के सान्निध्य में वे संयम जीवन को अंगीकार करते हुए दीक्षा लेंगी। अदिति का परिवार प्रतापगढ़ का पहला ऐसा जैन परिवार है, जहां पहले ही तीन सदस्य दीक्षा ग्रहण कर चुके हैं। चाचा हर्षित, बुआ पूर्वी और मेघना पहले ही संयम मार्ग पर चल चुके हैं, और अब चौथी दीक्षा के रूप में अदिति की यात्रा इस विरासत को और भी गौरवपूर्ण बना रही है।
14 दिसंबर 2005 को जन्मी अदिति ने बीसीए प्रथम वर्ष की परीक्षा हाल ही में दी थी, लेकिन अगस्त 2023 में नीमच में आचार्य रामलाल के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई। वही सेवा, वही सान्निध्य उन्हें वैराग्य की ओर ले गया। यही वह गुरु हैं, जिनके चरणों में एक दशक पहले 31 अक्टूबर 2011 को उनके चाचा हर्षित और बुआ पूर्वी ने चेन्नई में दीक्षा ली थी। अब अदिति भी उसी पथ पर अग्रसर हैं, और 12 जुलाई को दीक्षा लेकर संयम, तपस्या और मौन का जीवन शुरू करेंगी। आचार्य रामलालजी म.सा. के सान्निध्य में अब तक 500 से अधिक दीक्षाएं हो चुकी हैं और अदिति अब इस पुण्य शृंखला की एक और प्रेरणादायी कड़ी बनने जा रही हैं।
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर दिल्ली हाईवे पर महिला ने हथियार के साथ बनाई रील
ख़ुद की जान जोखिम में डालकर बीच हाइवे पर बनाई रील
महिला ने ‘यूपी 78 कानपुर नगर में नाम चले ट्रेनिंग में’ लिखकर किया पोस्ट
महिला कल्याणपुर और कन्नौज की रहने वाली बताई जा रही
गाजीपुर
उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान
विपक्ष ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है।
राम मंदिर बना था तब भी विरोध किया।
एक्सप्रेसवे बना तब भी विरोध किया।
बिहार चुनाव पर बोले
बिहार में एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव।
पंचायत चुनाव पर बोले
पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़े जाते।
हम लोग बैठकर बात कर लेंगे।
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बोले-
ये हिन्दी का राग नहीं अलाप रहे हैं अपने वोट के लिए राग अलाप रहे हैं।
सरकार चली गयी है। पांच साल केवल राग अलापेंगे।
भारत की राष्ट्र भाषा हिन्दी है।
उत्तर भारतीय महाराष्ट्र छोड़ दें तब उनको दाना नहीं मिलेगा।
राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर बोले
विपक्ष के पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।
वो पटना में जाकर बोल देंगे। विदेश जाएंगे तो भारत को कठघरे में खड़ा कर देंगे।
कांग्रेस को कोई वोट नहीं देना चाहते।
पूरे देश पर उंगली उठा रहे हैं। चुनाव आयोग पर उठा रहे हैं तब कौन बड़ी बात है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं। 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर के नवीन स्टेडियम पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि "विपक्ष ने तो पाकिस्तान का पानी पी लिया है, राम मंदिर बना तो विरोध किया, एक्सप्रेसवे बना तो भी विरोध किया।"
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने साफ किया कि एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जबकि पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि "सिंबल पर नहीं लड़ा जाता, हम लोग बैठकर बात कर लेंगे।"
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर भी राजभर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, "ये हिन्दी का राग नहीं अलाप रहे, ये तो अपने वोट के लिए राग अलाप रहे हैं। सरकार गिर गई है, अब पांच साल तक बस राग ही अलापेंगे। भारत की राष्ट्र भाषा हिन्दी है। उत्तर भारतीय महाराष्ट्र छोड़ दें, तब उन्हें दाना भी नसीब नहीं होगा।"
वहीं राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, "विपक्ष के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। वो पटना में जाकर बोलते हैं और विदेश जाकर भारत को ही कठघरे में खड़ा करते हैं। कांग्रेस को अब कोई वोट नहीं देना चाहता। ये लोग पूरे देश और चुनाव आयोग तक पर सवाल उठाते हैं।"
इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक बेदी राम और वाराणसी मंडल के कमिश्नर एस. राजलिंगम समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजभर ने एक पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
बाइट- ओमप्रकाश राजभर- कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
Date....9.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर। आज राधा विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कॉलोनीवासियों ने मौके पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कॉलोनीवासियों ने जनप्रतिनिधियों से न मिलने की नाराज़गी जताई और कार्यक्रम पर ही धरने पर बैठ गए।स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि नगर निगम की ज़मीन पर भू-माफिया अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हालत में वे अवैध कब्जा नहीं होने देंगे। कुछ जनप्रतिनिधियों पर भू-माफिया से मिले होने के भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं
बाईट... कालोनी निवासी
बाईट.. कालोनी निवासी
09 जुलाई आगरा
स्लग
सपा सांसद
आगरा में रामजीलाल सुमन को एक बार फिर से हाउस अरेस्ट किया है। रामजीलाल सुमन अपने कार्यकर्ताओं के साथ में एटा जा रहे थे, उनको रोक दिया गया। एटा में भगवान बुद्ध और भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की लेकर सुमन कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने एटा जा रहे थे। हालांकि अब रामजीलाल सुमन ने पुलिस और प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है, अगर एक हफ्ते में मूर्ति तोड़े जाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुईं तो वह फिर से प्रदर्शन करेंगे और एटा जायेंगे।
VO/- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को आज एटा जाना था। एटा पुलिस से सूचना पर आगरा पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर दिया, और एटा नहीं जाने दिया। जिस तरह से करणी सेना के द्वारा रामजीलाल सुमन के घर पर हमला हुआ, उसके बाद से पुलिस लगातार रामजीलाल सुमन को नहीं जाने से रोक रही है। जब सुमन ने जाने का विरोध किया तो पुलिस से उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई, और कार्यकर्ताओं ने बैरियर तोड़ने का प्रयास भी किया। हालांकि आगरा पुलिस कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी से बात करने के बाद रामजीलाल सुमन ने सहमति दी है, कि एक हफ्ते तक अगर मूर्ति तोड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह फिर से एक हफ्ते के बाद एटा जायेंगे, और धरना प्रदर्शन करेंगे।
Byte/- रामजीलाल सुमन, राज्यसभा सांसद, सपा
कपिल अग्रवाल
आगरा
STORY DETAILS....
ब्रेकिंग......
मुरादाबाद पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री जे. पी. एस. राठौर ने किया पौधरोपण,
पौधरोपण कार्यक्रम मे राज्यमंत्री के साथ ही नोडल अधिकारी आईएएस अमित कुमार घोष एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद,
*कावड़ यात्रा पर विपक्ष के कटाक्ष पर राज्यमंत्री जे. पी. एस राठौर ने बड़ा निशाना साधते हुए दी चेतावनी,*
इनकी सरकारों मे इन्होने कावड़ यात्रा मे बाधा डालने का काम किया,
सरकार सरकार मे डीजे पर प्रतिबन्ध सहित तरह तरह के विघ्न डालने का काम किया,
हमारी सरकार मे कावड़ियों पर फूल बरसाने का काम मुख्यमंत्री जी कर रहे,
अगर कोई विघ्न डालने का काम करेगा तो प्रशासन और कावड़ यात्री मुहुतोड़ जवाब देंगे ,
कोई भी अगर हमारी धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो वो गलत होगा,
हम किसी की धार्मिक आस्था से खिलबाड़ नहीं करना चाहते,
हम चाहते है धूमधाम से हमारी कावड़ यात्रा उत्तर प्रदेश मे निकले।
*वहीँ अखिलेश यादव के कावड़ यात्रा कों सीओ और एसडीएम कों कावड़ियों के पैर दबाने और डीएम एसएसपी कों खाना परोसने के बयान पर राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव कों लिया आड़े हाथों,*
बोले ऐसी ओछी और छुद्र मानसिकता के लोग कभी राजनीति मे सफल नहीं हो सकते,
इस तरह बकबास करने वाले लोगो के मुहु पर ताला लग जायेगा जब जनता फैसला सुनाती है,
ये ओँची बाते करते है ये महाकुम्भ मे विवाद खड़ा करने का काम करते है,
प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन पर प्रश्न चिन्ह लगाएंगे,
हिन्दुओ के जब भी धार्मिक आयोजन होते है तो अपना वोट बैंक सीधा करने कों ये लोग ओंछी राजनीति कर रहे है,
इस औछी राजनीती से इनको बाज आना चाहिए वरना जनता 27 मे इनको जवाब देगी।
*तो वहीँ प्रधानमंत्री मोदी कों ब्राजील मे सर्वोच्च सम्मान मिलने पर दी बधाई,*
देश मे कोई ऐसा राजनेता नहीं रहा जिसको इतने देशो के सर्वोच्च सम्मान से नाबाजा गया हो,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के सबसे बड़े नेता है जिनको कई देशो ने सर्वोच्च सम्मान से नबजा है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कों 140 करोड़ जनता की तरफ से बधाई,
पीएम मोदी जो स्वयंम के लिए सम्मान अर्जित किया वो सभी भारत वासियों के लिए गौरव और सम्मान।
*छंगूर बाबा जैसे धर्मान्तरण का गोरख धंधा करने वालो पर बड़ा बयान,*
ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल मे भेजनें का काम उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी,
ताकि ऐसा कोई दुश्शाषिक कृत्य करने का कोइ सोच भी ना सके।
*तो वहीँ लखनऊ मे सपा के बंद करो पाठशाला खोलो मधुशाला के पोस्टर पर किया पलटवार.*
मधुशाला तो उनके समय मे खुलती थी यहाँ तो पाठशालाओ के कायाकल्प का काम कर रहे,
पाठशालाओ मे शिक्षा अच्छी ही रही और बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी कर रहे,
अब तो पूरी पारदर्शि तरीके से नौकरिया मिल रही,
इनके समय मे लोगो कों नकल कराकर फर्जी डिग्रीयाँ देकर पास कराया जाता था,
ताकि पुलिस मे भर्ती के लिए हाई स्कूल इंटर परीक्षा पास कर ले और बिना परीक्षा के पुलिस मे भर्ती कर लें,
ये अभियान समाजवादी सरकार ने छेड रखा था और ऐसे लोग आज भी यहाँ बोझ बने हुए है,
मुख्यमंत्री योगी जी ने 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों कों अभी भर्ती किया,
सबको पारदर्शिता से योग्यता के अनुसार भर्ती मिली है।
बाइट :- जे. पी. एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार।
स्लग 0907ZUP_AMR_PLANTATION
एंकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में उमड़ा उत्साह, अमरोहा जनपद के चोटीपुरा कन्या गुरुकुल में हुआ वृक्षारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे वृक्षारोपण व्रत अभियान को जनपद अमरोहा में ज़मीन पर उतारने का कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को चोटीपुरा कन्या गुरुकुल विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए "एक पेड़ मां के नाम" भावनात्मक अभियान की शुरुआत की गई। वक्ताओं ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि हर नागरिक को प्रकृति से भावनात्मक रूप से जोड़ना है। अभियान के तहत उपस्थित जनों से अपील की गई कि वे हर वर्ष अपनी आयु के अनुसार उतने ही पेड़ लगाएं और उनका पालन-पोषण भी करें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
बाइट सूर्यप्रकाश पाल - उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा